SSC GD Exam 2022-23 Reasoning Practice Set : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Exam Reasoning Question PDF Download
Reasoning Important Question SSC GD Exam 2022-23 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Reasoning का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे Reasoning ka Question GD Exam 2022-23 || SSC GD
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD Exam 2022-23 Reasoning Practice Set
निर्देश (1-2) कौन-सा शब्द शेष तीन से भिन्न हैं ?
1.(A) YVX (B) EBD (C) QNO (D) IFH
2.(A) बुध (B) शुक्र (C) चन्द्रमा (D) बृहस्पति
निर्देश: निम्न विकल्पों में से कौन सा विकल्प दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?
3. 1. अध्ययन 2. काम 3. परीक्षा 4. उपार्जन 5. नियुक्ति
(A) 1,3,5,2,4
(B) 1, 2, 3, 4, 5
(C) 1,3,2,5, 4
(D) 1, 3, 5, 4, 2
4. यदि किसी कूटभाषा में ‘SYSTEM’ को ‘SYSMET’ के रूप में तथा ‘NEARER’ को ‘AENRER’ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कूटभाषा में ‘FRACTION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) FRACNOIT
(B) CARFTION
(C) NOITFRAC
(D) CARFNOIT
5. ‘बंदूक’, ‘गोली’ से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे ‘चिमनी’ सम्बन्धित है ………. से |
(A) घर
(B) छत
(C) धुआँ
(D) धरती
6. अनुक्रम का एक समूह दिया गया है। उस विकल्प का चयन करें जो इस प्रकार के सम्बन्ध को दर्शाता है।
43BC: 44DE, 56LM: 57NO, 62PQ: ?
(A) 63SR
(B) 64RS
(C) 64SR
(D) 63RS
निर्देश: कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से सही निष्कर्ष को चूनें :-
7. कथन: कुछ फोन घडियाँ होते हैं
सभी घड़ियाँ बंदूके होती हैं
निष्कर्ष : 1. सभी बन्दुकें घड़ियाँ होती हैं
II. कुछ बन्दुकें फोन होती हैं
(A) केवल निष्कर्ष निकलता है
(B) केवल निष्कर्ष || निकलता है
(C) या तो निष्कर्ष निकलता है या निष्कर्ष II
(D) न तो निष्कर्ष निकलता है और न ही निष्कर्ष II
8. दिए गए विकल्पों में से उस सेट को चुनिए जो दिए गए सेट के प्रायः समान है ।
(7, 11, 13)
(A) (17, 22, 29)
(B) (31, 37, 49)
(C) (17, 19, 23)
(D) (17, 41, 45 )
9. जीवाणु : मोतीझरा : : ? : मलेरिया
(A) विषाणु
(B) मच्छर
(C) कीट
(D) मक्खियाँ
SSC GD Exam Reasoning Question PDF Download
10. उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति छिपी हुई है।
( आकृति को घूमाने की अनुमति नहीं है। )
11. निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए |
निर्देश (12-13) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा-
12. 3, ?, 15, 31, 63, 127
(A) 5
(B) 7
(C) 14
(D) 8
13. DE, GHI, KLMN, ?
(A) QRSTU
(B) RSTUV
(C) OPQRS
(D) PQRST
14. अगर BILL को 2466 लिखा जाए, DIG को 345 लिखा जाए तथा NUT को 798 तो BUILDING को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 29467435
(B) 29463475
(C) 92464753
(D) 92643574
15. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A नदी B से छोटी हैं, परंतु E से लम्बी है, C सबसे लम्बी है, D, B से थोड़ी छोटी और A से थोड़ी लम्बी है, सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?
(A) E
(B) A
(C) D
(D) B
16. नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
54 | 16 | 54 |
11 | 17 | ? |
22 | 35 | 30 |
18 | 49 | 16 |
(A) 27
(B) 29
(C) 22
(D) 17
17. निम्नलिखित में कौन भिन्न है ?
(A) DGJ
(B) PSV
(C) QUY
(D) BEH
Reasoning Important Question SSC GD Exam 2022-23
18. यदि ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘- ‘ का अर्थ ‘÷’ तथा ‘÷’ का अर्थ ‘x’ हो तो 12×6÷3+6−2 का मान कितना होगा ?
(A) 37
(B) 27
(C) 24
(D) 12
निर्देश (19) निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें।
सात छात्र S, Y, O, R, H, T व I एक कतार में अव्यवस्थित क्रम में खड़े हैं।
1. T के बाएँ से दूसरे और Y से बाएँ से पाँचवें पर I खड़ा है।
2. S के दाएँ से तीसरे R है तथा R के तुरंत बाएँ 0 है।
3. दाएँ सिरे पर Y है।
19. कतार के बीच में जो व्यक्ति खड़ा है, उसके तुरंत बाद दाई ओर कौन खड़ा है? \
(A) S
(B) R
(C) I
(D) O
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि दोनों वक्तव्य I सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, आपको निर्णय करना है कि दिए कथन में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए ?
20. कथन कुछ लीची आम है।
कुछ आम खेत हैं।
निष्कर्ष: I कुछ खेत लीची हैं।
II. कुछ खेत आम हैं।
(A) केवल ही निष्कर्ष है
(B) केवल II ही निष्कर्ष है
(C) I और II दोनों निष्कर्ष हैं
(D) न तो I और न ही II निष्कर्ष है।
21. कौन-सी उत्तर-आकृति दी हुई प्रश्न आकृति को पूरा करेंगी ?
22. लुप्त संख्याओं को चुनकर संख्या श्रृंखला को पूरा करें।
155, 217, 279,………… 403
(A) 349
(B) 310
(C) 398
(D) 341
23. दिए गए संबंधित संख्याओं के जोड़ों के आधार पर अनुपस्थित संख्या चुनें।
1990 : 1394 : : ……… : 2017
(A) 2361
(B) 2613
(C) 2163
(D) 2631
24. उस विकल्प का चयन करें जो नीचे दी गई पारदर्शी शीट (प्रश्न चित्र) को दिखाई गई बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर दिखता है।
25. उस चित्र का चयन करें जो निम्न समूह से संबंधित नहीं है।
Reasoning ka Question GD Exam 2022-23
Reasoning Practice Set Full Solution – PDF Download