SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Model Set GK GS 2022-23
GD Exam Important GK GS Question Paper 2022-23 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Constable GK GS Download 2022-23 || SSC GD
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer
1. आयोडीन की कमी से मनुष्य में कौन-सा रोग होता है ?
(A) रिकेट
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) गॉइटर
2. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) थार मरुस्थल
(D) सतपुड़ा पर्वतमाला
3. उत्खात भूमि (Bad Land Topography) स्थलाकृति कहाँ की विशिष्ठता है ?
(A) चंबल घाटी
(B) तटीय क्षेत्र
(C) सुंदरवन डेल्टा
(D) कच्छ की खाड़ी
4. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष थी ?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1942
(D) 1952
5. भारतीय चित्रकला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हमें प्राप्त होते हैं-
(A) मेहरौली स्तम्भ लेख से
(C) मुगलकालीन शैली में
(B) राजगृह शैली में
(D) अजन्ता, एलोरा की गुफाओं से
6. सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है-
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरीका
(D) ब्रिटेन
7. तिरुपति मंदिर किस राज्य में हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
8. ‘देशप्रिय’ किनका उपनाम है?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) चित्तरंजन दास
(C) यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता
(D) नेपोलियन
9. जाटों ने किसके नेतृत्व में औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया ?
(A) रामकृष्ण
(B) गोकुल
(C) चूड़ामन
(D) सूरजमल
SSC GD Model Set GK GS 2022-23
10. भारतीय नव जागरण के अग्रदूत थे
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) राजा राममोहन राय
11. पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था।
(A) 26/1/1947
(B) 15/8/1947
(C) 26/1/1930
(D) 15/8/1948
12. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के नए प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) रजनीश कुमार
(C) ए. के. दीक्षित
(D) दिनेश कुमार
13. पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ. नरेश शर्मा
(B) प्रो. मनोज मेहता
(C) डॉ. अंजनी कुमार धूमल
(D) डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर
14. दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य उपग्रह है-
(A) ANASIS II
(B) नूर
(C) मियानी
(D) इनमें से कोई नहीं
15. भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट- 17A नीलगिरि क्लास स्टील्थ फ्रिगेट्स के तहत बनने वाले तीन फ्रिगेट्स में से पहला फ्रिगेट GRSF द्वारा हाल ही में लांच किया गया जिसका नाम है
(A) INS उदयगिरि
(B) INS तारागिरी
(C) INS कवरती
(D) INS हिमगिरी
16. भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) फिलिप बार्टन
(B) एलेक्स एलिस
(C) रीड हेस्टिंग्स
(D) क्रिस डेनियल्स
17. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि
(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है।
(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती हैं
(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
GD Exam Important GK GS Question Paper 2022-23
18. अरुंधती रॉय के उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ का रूपान्तरण किसने कराया ?
(A) बी० बी० सी०
(B) ए० आई० आर०
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
19. द्वैधात्मक अर्थव्यवस्था का लक्षण है
(A) निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का होना
(B) परम्परा और आधुनिकता का एक साथ होना
(C) लघु एवं भारी उद्योग का एक साथ होना
(D) उपर्युक्त सभी
20. GDP में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है ?
(A) निजी उपभोग व्यय
(B) सकल घरेलू निजी निवेश
(C) वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकारी व्यय
(D) उपर्युक्त सभी
21. ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय हैं—
(A) दिलीप कुमार
(B) भानु अथैया
(C) लता मंगेशकर
(D) सत्यजीत रे
22. किस तापमान पर सेण्टीग्रेड और फारेनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है ?
(A) 0°
(B) – 273°
(C) – 40°
(D) ± 4°
23. अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) चार
(B) छः
(C) आठ
(D) पाँच
24. कौन-सा रोग मच्छर द्वारा नहीं फैलता है ?
(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) डेंगू ज्वर
(D) रेबीज
25. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रक्तहीनता होती है ?
(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम
(C) प्रोटीन
(D) आयरन
SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer