SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer
SSC GD Study Material

SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer: एसएससी जीडी एग्जाम 2022-23 के लिए GK/GS शानदार प्रैक्टिस सेट आ गया है , इसे एक बार जरूर पढ़ें फुल डिस्क्रिप्शन के साथ

SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Model Set GK GS 2022-23

GD Exam Important GK GS Question Paper 2022-23  यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Constable GK GS Download 2022-23 || SSC GD

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer

1. आयोडीन की कमी से मनुष्य में कौन-सा रोग होता है ?

(A) रिकेट

(B) स्कर्वी 

(C) बेरी-बेरी

(D) गॉइटर

View Answer
  (D) गॉइटर

  • आयोडीन की कमी से मनुष्य को घेंघा रोग या गॉइटर रोग होता है।
  • रिकेट्स विटामिन D की कमी से होती है और यह बच्चों में होती है। (बड़ों में ऑस्टियोमलेसिस)
  • इसका स्रोत सूर्य का प्रकाश है।
  • विटामिन B की कमी से बेरी-बेरी होता है
  • स्कर्वी विटामिन C की कमी से होती है।

2. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं ?

(A) पूर्वी घाट

(B) पश्चिमी घाट

(C) थार मरुस्थल

(D) सतपुड़ा पर्वतमाला

View Answer
(C) थार मरुस्थल 

  •  भारत में छत्रक शैल थार मरुस्थल में पाया जाता है ।
  • धार भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल है।
  • पूर्वी घाटी को सहयाद्री के नाम से भी जाना जाता है ।

3. उत्खात भूमि (Bad Land Topography) स्थलाकृति कहाँ की विशिष्ठता है ?

(A) चंबल घाटी

(B) तटीय क्षेत्र

(C) सुंदरवन डेल्टा

(D) कच्छ की खाड़ी

View Answer
  (A) चंबल घाटी

  • उत्खात भूमि (Bad Land Topography) स्थलाकृति चंबल घाटी की विशिष्ठता है ।

4. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष थी ?

(A) 1948

(B) 1954

(C) 1942

(D) 1952

View Answer
  ((D) 1952

  • राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना 1952 में हुई थी। इस पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना 6 अगस्त, 1952 को हुआ था। ,
  • योजनाओं का अंतिम अनुमोदन राष्ट्रीय विकास परिषद् करता है।
  • के० सन्धानम ने राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दिया। 
  • 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ हुआ तथा क्रिप्स मिशन आया था।
  • 1952 में बंबई में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया था।
  • 30 जनवरी, 1948 में गाँधीजी की हत्या कर दिया गया।

5. भारतीय चित्रकला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हमें प्राप्त होते हैं-

(A) मेहरौली स्तम्भ लेख से

(C) मुगलकालीन शैली में

(B) राजगृह शैली में

(D) अजन्ता, एलोरा की गुफाओं से

View Answer
  (D) अजन्ता, एलोरा की गुफाओं से

  • भारतीय चित्रकला के सर्वोत्कृष्ट नमूने अजन्ता, एलोरा गुफाओं से हमें प्राप्त होते है। 

6. सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है-

(A) भारत

(B) चीन

(C) अमेरीका

(D) ब्रिटेन

View Answer
  (A) भारत

  • सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश भारत है।
  • भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है।
  • विश्व का प्रथम लोकतंत्र देश यू०एस०ए० है ।
  • विश्व में जनसंख्या सबसे ज्यादा चीन में है
  • भारत जनसंख्या में विश्व का दूसरा बड़ा देश है।
  • भारत क्षेत्रफल में विश्व का 7वाँ बड़ा देश है।

7. तिरुपति मंदिर किस राज्य में हैं ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
  (D) आंध्र प्रदेश

  • तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है।

8. ‘देशप्रिय’ किनका उपनाम है?

(A) अनुग्रह नारायण सिंह

(B) चित्तरंजन दास 

(C) यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता

(D) नेपोलियन

View Answer
  (C) यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता

  • देशप्रिय उपनाम से यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता को जाना जाता है।

9. जाटों ने किसके नेतृत्व में औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया ?

(A) रामकृष्ण

(B) गोकुल

(C) चूड़ामन

(D) सूरजमल

View Answer
  (B) गोकुल

  • औरंगजेब के समय हुए जाट विद्रोह का नेतृत्व गोकुल ने किया ।
  •  गोकूल का विद्रोह – 1688 ई० में प्रारंभ हुआ।


SSC GD Model Set GK GS 2022-23

10. भारतीय नव जागरण के अग्रदूत थे

(A) स्वामी विवेकानन्द

(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) राजा राममोहन राय

View Answer
  (D) राजा राममोहन राय

  • राजा राममोहन राय के सहयोग से ही लॉर्ड बेंटिक ने 1829 में सती प्रथा को समाप्त कर दिया। राजा राममोहन राय को “राजा” की उपाधि अकबर द्वितीय ने दिया।
  • राजा राममोहन राय भारतीय नवजागरण के जनक है 
  • इन्हें पुनर्जागरण का पिता कहा जाता है 

11. पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था।

(A) 26/1/1947

(B) 15/8/1947

(C) 26/1/1930

(D) 15/8/1948

View Answer
  (C) 26/1/1930

  • पहला स्वतंत्रता दिवस 26/1/1930 को मनाया गया था । 
  • 1929 ई० में लाहौर में काँग्रेस का अधिवेशन पं. जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ ।

12. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के नए प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) अरुंधती भट्टाचार्य

(B) रजनीश कुमार

(C) ए. के. दीक्षित

(D) दिनेश कुमार

View Answer
  (C) ए. के. दीक्षित


13. पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) डॉ. नरेश शर्मा

(B) प्रो. मनोज मेहता

(C) डॉ. अंजनी कुमार धूमल

(D) डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर

View Answer
(D) डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर  


14. दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य उपग्रह है-

(A) ANASIS II

(B) नूर

(C) मियानी

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ANASIS II 


15. भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट- 17A नीलगिरि क्लास स्टील्थ फ्रिगेट्स के तहत बनने वाले तीन फ्रिगेट्स में से पहला फ्रिगेट GRSF द्वारा हाल ही में लांच किया गया जिसका नाम है 

(A) INS उदयगिरि

(B) INS तारागिरी

(C) INS कवरती

(D) INS हिमगिरी

View Answer
  (D) INS हिमगिरी


16. भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) फिलिप बार्टन

(B) एलेक्स एलिस

(C) रीड हेस्टिंग्स

(D) क्रिस डेनियल्स

View Answer
  (A) फिलिप बार्टन


17. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि

(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है

(B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है।

(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती हैं

(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं

View Answer
  (B) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है।

  • अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है, इसलिए प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बन जाता है

GD Exam Important GK GS Question Paper 2022-23

18. अरुंधती रॉय के उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ का रूपान्तरण किसने कराया ?

(A) बी० बी० सी०

(B) ए० आई० आर०

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) बी० बी० सी०

  • अरुंधती राय के उपन्यास ” द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स का रूपान्तरण बी०बी०सी० ने कराया था (2 अक्टूबर, 2011 को ।

19. द्वैधात्मक अर्थव्यवस्था का लक्षण है

(A) निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का होना

(B) परम्परा और आधुनिकता का एक साथ होना

(C) लघु एवं भारी उद्योग का एक साथ होना

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (B) परम्परा और आधुनिकता का एक साथ होना


20. GDP में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है ?

(A) निजी उपभोग व्यय

(B) सकल घरेलू निजी निवेश

(C) वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकारी व्यय

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (D) उपर्युक्त सभी


21. ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय हैं—

(A) दिलीप कुमार 

(B) भानु अथैया

(C) लता मंगेशकर

(D) सत्यजीत रे

View Answer
  (B) भानु अथैया

  • ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय भानु अथैया हैं 
  •  भानु अथैया को वर्ष 1983 में गाँधी फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए यह पुरस्कार मिला था ।

22. किस तापमान पर सेण्टीग्रेड और फारेनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है ?

(A) 0°

(B) – 273°

(C) – 40°

(D) ±

View Answer
  (C) – 40°

  •  (-40° ) तापमान पर सेण्टीग्रेड और फरिनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है ।

23. अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?

(A) चार

(B) छः

(C) आठ

(D) पाँच

View Answer
  (C) आठ

  • अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन रहता है सिवाय हीलियम के
  • प्रत्येक आवर्त के अंत में उत्कृष्ट गैस वर्ग 18 में उपस्थित है।
  • अक्रिय गैस अत्यधिक स्थायी होते है तथा सामान्य स्थिति में रासायनिक रूप से अक्रिय होते हैं।

24. कौन-सा रोग मच्छर द्वारा नहीं फैलता है ? 

(A) मलेरिया

(B) फाइलेरिया

(C) डेंगू ज्वर

(D) रेबीज

View Answer
  (D) रेबीज

  •  रेबीज मच्छर द्वारा नहीं फैलता है।
  •   संक्रमित कुत्ता, बंदर नेवला आदि जन्तु भी रेबीज फैलाते है।
  • रेबीज में पानी से भय (hydrophobia) हो जाता है।

25. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रक्तहीनता होती है ?

(A) कैल्शियम

(B) मैग्नीशियम

(C) प्रोटीन

(D) आयरन

View Answer
  (D) आयरन

  •  आयरन की कमी से रक्तहीनता होती है।
  • आयरन की कमी से होने वाले रक्तहीनता को एनीमिया रोग कहते है।
  • आयरन का स्रोत हरी पत्तीदार सब्जियाँ, माँस, यकृत सलाद, किशमिश आदि है।

SSC GD Exam 2022-23 GK GS Question Answer


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *