SSC GD Current Affair Objective Question Paper 2023
SSC GD Study Material

SSC GD Current Affairs Objective Question Paper 2023: आ गया एसएससी जीडी एग्जाम 2023 के लिए है Current Affairs का महत्वपूर्ण 50 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इसे सभी उम्मीदवार एक बार अध्ययन जरूर करें

SSC GD Current Affairs Objective Question Paper 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए Current Affairs का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Current Affairs Important Question 2023

 SSC GD Exam Current Affairs 2023 :- यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD Current Affairs Ka PDF Download || SSC GD Exam 2023

SSC GD WhatsApp JoinClick Here
SSC GD For More Practice SetClick Here

SSC GD Current Affairs Objective Question Paper 2023
1. हाल ही में, नेत्रहीनों के लिए टी-20 विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) युवराज सिंह
(D) वीरेन्द्र सहवाग
View Answer
(C) युवराज सिंह

2. हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने है?

(A) अमन पांडा
(B) दिलिप बोलैंड
(C) राजेश डेविड
(D) ऋषि सुनक
View Answer
(D) ऋषि सुनक

3. हाल ही में ‘उल्फ क्रिस्टर्सन’ किस यूरोपीय देश के नए प्रधानंत्री बने है ?

(A) स्वीडन
(B) पोलैंड
(C) हंगरी
(D) इटली
View Answer
(A) स्वीडन

4. हाल ही में जारी हुई हरून इंडिया की वर्ष 2022 की दानदाताओं की सूची में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) शिव नादर
(C) गौतम अडानी
(D) मुकेश अंबानी
View Answer
(B) शिव नादर

5. हाल ही में FATF द्वारा उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में किस देश को जोड़ा गया है?

(A) डीआर कांगो
(B) फ्रांस
(C) म्यांमार
(D) सिंगापुर
View Answer
(C) म्यांमार

6. अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन बने हैं?

(A) साजन भनवाला
(B) अमन सेहरावत
(C) नितेश
(D) विकास
View Answer
(B) अमन सेहरावत

7. पुरुषों की 2022 विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के लिए 12 शीर्ष शतरंज खेलने वाले देशों में किस देश को शामिल किया गया है?

(A) रूस
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) भारत
View Answer
(D) भारत

8. इसरो के सबसे भारी रॉकेट LVM3 M2 ने कितने उपग्रहों को ऑर्बिट में स्थापित किया है?

(A) 35
(B) 36
(C) 31
(D) 32
View Answer
(B) 36

9. हाल ही में तरुण बजाज के स्थान पर भारत के नए राजस्व सचिव कौन बने है?

(A) संजय मल्होत्रा 
(B) गोपाल वोहरा
(C) गुरमीत सिंह
(D) ऋषि सोनी
View Answer
(A) संजय मल्होत्रा 

10. हाल ही में किसे BCCI के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(A) कपिल देव
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) रोजर बिन्नी
(D) जहीर खान
View Answer
(C) रोजर बिन्नी

11. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ भारत के कौन-से नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) बने है?

(A) 45वें
(B) 50वें
(D) 55वें
(C) 52वें 
View Answer
(B) 50वें

12. भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एलिजाबेथ जोन्स
(B) अतुल केशापी
(C) पेट्रीसिया ए. लैसिना
(D) केनेसिस जेस्टर
View Answer
(A) एलिजाबेथ जोन्स

13. किस राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U) पुरस्कार 2021 में पहला स्थान प्राप्त किया है?

(A) तमितनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
View Answer
(C) उत्तर प्रदेश

14. हाल ही में किस पुरुष फुटबालर को वर्ष 2022 का बैलन डी’ओर पुरस्कार मिला है?

(A) रॉबर्ट लेव्नदोवस्की
(B) केविन डी ब्रायन
(C) करीम बेंजेमा
(D) मोहम्मद सलाह
View Answer
(C) करीम बेंजेमा

SSC GD Current Affairs Important Question 2023

15. इसरो किस वर्ष ‘चंद्रयान-3’ लॉन्च करने की योजना बना रहा है?

(A) 2022
(B) 2024
(C) 2023
(D) 2025
View Answer
(C) 2023

16. पांचवें खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
View Answer
(B) मध्य प्रदेश

17. ग्लोबल मल्टीडाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स 2022 के अनुसार, 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब लोग किस देश में थे?

(A) कांगो
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भारत
View Answer
(D) भारत

18. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस शहर ने वर्ष 2023 से दिवाली पर पब्लिक स्कूल हॉलिडे की घोषणा की है?

(A) लॉस एंजिल्स
(B) शिकागो.
(C) न्यूयॉर्क
(D) बोस्टन
View Answer
(C) न्यूयॉर्क

19. बंधन बैंक के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन नियुक्त किए गए है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) सौरव गांगुली
View Answer
(D) सौरव गांगुली

20. प्रतिवर्ष ‘विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 16 अक्टूबर को
(B) 18 अक्टूबर को
(C) 15 अक्टूबर को
(D) 20 अक्टूबर को
View Answer
(A) 16 अक्टूबर को 

21. ‘अब्दुल लतीफ रशीद’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?

(A) ईरान
(B) इराक
(C) अजरबैजान
(D) सीरिया
View Answer
(B) इराक

22. किस कार निर्माता कम्पनी ने भारत की पहली फ्यूल फ्लेक्स इंजन कार लांच की है?

(A) Tata
(B) Jaguar
(C) Valkswagen
(D) Toyota
View Answer
(D) Toyota

23. हाल ही में कौन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गाँव बना है?

(A) खुडी (राजस्थान)
(B) मोढेरा (गुजरात)
(C) नोखा (महाराष्ट्र)
(D) मिन्गरी (कर्नाटक) 
View Answer
(B) मोढेरा (गुजरात)

24. किस राज्य ने सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों को सूचीबद्ध करने वाली वेबसाइट शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
View Answer
(D) झारखंड

25. विश्व साख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 22 अक्टूबर
(D) 20 अक्टूबर 
View Answer
(D) 20 अक्टूबर 

26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) सोनिया गांधी
(C) शशि थरूर
(D) प्रियंगा गांधी
View Answer
(A) मल्लिकार्जुन खड़गे

27. हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को सितम्बर- 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान मिला है?

(A) शशिकला श्रीवर्धन (श्रीलंका)
(B) हरमनप्रीत कौर ( भारत )
(C) सना मीर ( पाकिस्तान)
(D) शेफाली वर्मा (भारत)
View Answer
(B) हरमनप्रीत कौर ( भारत )

28. हाल ही में किस पुरुष क्रिकेटर को सितम्बर 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान मिला है?

(A) बाबर आजम (पाकिस्तान)
(B) सूर्यकुमार यादव (भारत)
(C) डेविड मिलर (द० अफ्रीका)
(D) मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
View Answer
(D) मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

29. हाल ही में, कितने लोगों को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 2022 का नोबेल पुरस्कार मिला है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ:
View Answer
(B) तीन

 SSC GD Exam Current Affairs 2023

30. प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘मिशन लाइफ’ लॉन्च किया है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
View Answer
(C) गुजरात

31. एशिया के सबसे बड़े कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
View Answer
(B) पंजाब

32. भारत सरकार द्वारा किसे नया रक्षा सचिव नामित किया गया है?

(A) अरमाने गिरिधर
(B) अमरेंद्र तिवारी
(C) अजय भट्ट
(D) राधा श्रीधरन
View Answer
(A) अरमाने गिरिधर

33. सार्वजनिक परामर्श के लिए राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क का मसौदा किस मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया है?

(A) आवास और शहरी कार्य मंत्रालय
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
View Answer
(D) शिक्षा मंत्रालय

34. 8 अक्टूबर, 2022 को भारतीय वायुसेना ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया ?

(A) 88वां
(B) 89वां
(C) 90वां
(D) 93वां
View Answer
(C) 90वां

35. हाल ही में ‘एलेस बियालियात्स्की’ और मानवाधिकार संगठनों को किस क्षेत्र में वर्ष 2022 का नोबेल पुरस्कार मिला है?

(A) साहित्य
(B) शांति
(C) अर्थशास्त्र
(D) चिकित्सा
View Answer
(B) शांति

36. हाल ही में, किसे वर्ष 2022 का साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला है?

(A) मेक्स फोर्ड
(B) मिनी चार्ल्स
(C) एनी एनक्स
(D) डेमी जुल
View Answer
(C) एनी एनक्स 

 37. केंद्र सरकार ने किसे नए उपचुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है?

(A) भूपेंद्र बेनीवाल
(B) राकेश शर्मा
(C) अजय भादु
(D) सुनील गढ़वाल
View Answer
(C) अजय भादु

38. कितने वैज्ञानिकों को भौतिकी के लिए वर्ष 2022 नोबेल पुरस्कार मिला है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
View Answer
(B) तीन

39. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(A) भारत और फ्रांस
(B) यूएई और नीदरलैंड
(C) स्वीडन और जर्मनी
(D) इटली और नॉर्वे
View Answer
(A) भारत और फ्रांस

40. नए लेखा महानियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सोनाली सिंह
(B) भारती दास
(C) शकुंतला देवी
(D) पी.एल. साहू
View Answer
(B) भारती दास

41. नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स किस राज्य में बनाया जा रहा है?

(A) महाराष्ट्र 
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) गोवा
View Answer
(C) गुजरात

42. अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में भारत का पहला ग्रीको-रोमन पदक किसने जीता है?

(A) साजन भनवाला
(B) अंतिम पंघाल
(C) अमन सेहरावत
(D) सागर जगलां
View Answer
(A) साजन भनवाला

43. केंद्र सरकार द्वारा लांच पेंशनभोगियों के लिए एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल का नाम क्या है?

(A) कल्याण
(B) संकल्प
(C) जीवन
(D) भविष्य
View Answer
(D) भविष्य

44. वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन लगातार भारत का 6वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है?

(A) लखनऊ 
(B) सूरत
(C) इंदौर
(D) पणजी
View Answer
(C) इंदौर

SSC GD Current Affairs Ka PDF Download

45. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक कौन बने हैं?

(A) सुजॉय लाल धाउसेन
(B) राकेश कुमार अस्ताना
(C) अनीश दयाल सिंह
(D) मनोज कुमार मागो
View Answer
(A) सुजॉय लाल धाउसेन

46. हाल ही में किसे चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2022 का नोबल पुरस्कार मिला है? 

(A) एले जोज्स
(B) जोर्ज मैथ्युज
(C) स्वांते पाबो
(D) एंडी बुकर
View Answer
(C) स्वांते पाबो

47. हाल ही में दिए गए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला है?

(A) दीपिका पादुकोण
(B) सोनम कपूर
(C) श्रद्धा कपूर
(D) अपर्णा बालमुरली
View Answer
(D) अपर्णा बालमुरली

48. हाल ही में जारी वर्ष 2022 के ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला है? 

(A) 45वां
(B) 40वां
(C) 49वां
(D) 53वां
View Answer
(B) 40वां

49. हाल ही में ‘चंडीगढ़ हवाई अड्डे’ का नाम बदलकर किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है?

(A) तात्या टोपे
(B) मंगल पांडे
(C) भगत सिंह
(D) कुंवर सिंह
View Answer
(C) भगत सिंह

50. हाल ही में कौन भारत के दूसरे चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बने है ?

(A) ले. ज. अनिल चौहान
(B) ले. ज. मनीष चौधरी
(C) ले. ज. मोहन चावला
(D) ले. ज. गोपाल प्रताप

View Answer
(A) ले. ज. अनिल चौहान

SSC GD Current Affairs Objective Question Paper 2023 PDF Download


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *