SSC GD Current Affairs Important Question 2024
SSC GD

SSC GD Current Affairs Important Question 2024 | GD Constable Current Affairs Question

SSC GD Current Affairs Important Question 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं Important Current Affairs SSC GD Exam 2024 तो उन सभी छात्र छात्राओं के लिए करंट अफेयर का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे आप लोग ध्यानपूर्वक पढ़ें SSC GD Previous Year Question Paper PDF
SSC GD Exam Current Affairs 2024 : – एसएससी जीडी तैयारी के लिए आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप फॉर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जहां से ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट और टेस्ट भी दे सकते हैं || SSC GD Constable 2024 Current Affairs || Latest Job, Admit Card & Result  के लिए – 
SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD Current Affairs Important Question 2024

1.29 मई, 2024 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में IPL 2024 के 15वें संस्करण का खिताब किसने जीता?
(A) गुजरात टाइटन्स
(B) राजस्थान रॉयल्स
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स
View Answer
  (A) गुजरात टाइटन्स

2. हाल ही में किस राज्य ने फैसला लिया है कि उसकी सभी स्टेट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री चांसलर होगा ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
View Answer
  (D) पश्चिम बंगाल

3. हाल ही में कहाँ में भारत का पहला ‘ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम’ शुरू किया गया है?

(A) ओडिसा
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) त्रिपुरा
View Answer
  (A) ओडिसा

4. अपना जैव विविधता पाने वाला पहला मैट्रो शहर कौन बन गया है?

(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
View Answer
  (C) कोलकाता

5. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की थीम क्या है?

(A) Waste to wealth
(B) Grey water management
(C) Jana Movement
(D) Public Participation
View Answer
  (A) Waste to wealth

6. हाल ही में किस संस्थान ने ‘परम पोरूल’ नाम से एक सुपर कंप्यूटर स्थापित किया है?

(A) IIT मद्रास
(B) NIT कालीकट
(C) NIT वारंगल
(D) NIT तिरूचीपल्ली
View Answer
  (D) NIT तिरूचीपल्ली

7. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 25 मई 2024 को घोषणा की कि उन्होंनें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है?

(A) कपिल सिब्बल
(B) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(C) मनीष तिवारी
(D) आनंद शर्मा
View Answer
  (A) कपिल सिब्बल

8. हाल ही में कौन-सा देश मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है?

(A) कुवैत
(B) ओमान
(C) कतर
(D) यूएई
View Answer
  (D) यूएई

9. हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख किसे चुना गया है?

(A) टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस
(B) मारिया वान केरखोव
(C) सौम्या स्वामीनाथनी
(D) राहुल सचदेवा
View Answer
  (A) टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस

Important Current Affairs SSC GD Exam 2024

10. 29 मई, 2024 को फ्रांस के पेरिस में सम्पन्न 75वें कान फिल्म फैस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?

(A) जार अमीर इब्राहमी
(B) सॉंग कांग हो
(C) पार्क चान-बुक
(D) शालोंट वेंडरमेर्श
View Answer
  (B) सॉंग कांग हो

11. भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है?

(A) 60
(B) 54
(C) 52
(D) 48
View Answer
  (B) 54

12. किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में जापान में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) बनाने की घोषणा की?

(A) नेपाल
(B) रूस
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
View Answer
  (D) अमेरिका

13. वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किस संगठन ने भारत के दस लाख आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है?

(A) डब्ल्यूएचओ
(B) यूनिसेफ
(C) यूएनएचआरसी
(D) यूएनईपी
View Answer
  (A) डब्ल्यूएचओ

14. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कितने अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थाई न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है?

(A) 10
(B) 12
(C) 20
(D) 15
View Answer
  (A) 10

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया। इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है?

(A) 220 करोड़ रुपये
(B) 320 करोड़ रुपये
(C) 290 करोड़ रुपये
(D) 140 करोड़ रुपये
View Answer
  (A) 220 करोड़ रुपये

16. भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है। यह दिन किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है?

(A) राजीव गांधी
(B) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) इंदिरा गांधी
View Answer
  (A) राजीव गांधी

17. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 10 अप्रैल
(B) 18 जुलाई
(C) 21 मई
(D) 30 नवम्बर
View Answer
  (C) 21 मई

18.  भारतीय मूल के किस बिजनेसमैन को दूसरी बार ‘लंदन बरो ऑफ साउथवार्क’ का मेयर चुना गया है?

(A) सुनील चोपड़ा
(B) रतन टाटा 
(C) गौतम अडानी
(D) मुकेश अंबानी
View Answer
  (A) सुनील चोपड़ा

19. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में किस देश को रीप्लेस करने के लिए चुना है?

(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) रूस
View Answer
(D) रूस

SSC GD Exam Current Affairs 2024

20. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) मई के तीसरे गुरुवार
(B) जनवरी के तीसरे सोमवार
(C) मार्च के तीसरे शुक्रवार
(D) अगस्त के तीसरे मंगलवार
View Answer
  (A) मई के तीसरे गुरुवार

21.  हाईकोर्ट ने किस राज्य सरकार की बहुचर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है?

(A) दिल्ली
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) असम
View Answer
  (A) दिल्ली

22. किस संस्थान ने खाद्य सुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की?

(A) आईएमएफ
(B) विश्व बैंक
(C) डब्ल्यूटीओ
(D) डब्ल्यूएचओ
View Answer
  (B) विश्व बैंक

23. सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के किस नेता को एक साल कैद की सजा सुनाई है?

(A) नवजोत सिंह सिद्धू
(B) आरपीएन सिंह
(C) पी. चिदंबरम
(D) अजय माकन
View Answer
  (A) नवजोत सिंह सिद्धू

24 हाल ही में किस देश ने डेफलिपिक्स 2021 की मेजबानी की?

(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) ब्राजील
(D) कनाडा
View Answer
  (C) ब्राजील

25. किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली
View Answer
  (D) दिल्ली

26. पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये करने की घोषणा किया है?

(A) 60 लाख रुपए
(B) 70 लाख रुपए
(C) 80 लाख रुपए
(D) 1 करोड़ रुपए
View Answer
  (D) 1 करोड़ रुपए

27. इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(A) ब्रायन लारा
(B) रिकी पोंटिंग
(C) मैथ्यू मॉट
(D) वीवीएस लक्ष्मण
View Answer
  (C) मैथ्यू मॉट

28. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने किस देश को बांग्लादेश में चटगाँव बंदरगाह के उपयोग की पेशकश की?

(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भूटान
(D) भारत
View Answer
  (D) भारत

29. ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2024’ की थीम क्या है?

(A) संग्रहालय की शक्ति
(B) संग्रहालयों का भविष्य पुनर्प्राप्त करें और पुन: कल्पना करें
(C) समानता : विविधता और समावेश
(D) धारणीय सोसायटी के लिए संग्रहालय
View Answer
  (A) संग्रहालय की शक्ति

30. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 19 नवम्बर
(D) 18 मई
View Answer
  (D) 18 मई

SSC GD Current Affairs Important Question 2024


  1. SSC GD 2024 Hindi Paper Download
  2. SSC GD New Syllabus Modal Paper 2024 
  3. GK GS important question SSC GD 2024 
  4. SSC GD Reasoning Objective Question Paper 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *