SSC GD Constable Special Hindi Download 2023
SSC GD

SSC GD Constable Special Hindi Download 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 टेस्ट के लिए हिंदी का शानदार प्रैक्टिस सेट ,यहां से पढ़ें

SSC GD Constable Special Hindi Download 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है SSC GD Special Hindi Download 2023

SSC GD Previous Year Hindi Question Paper यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD Special Hindi Practices PDF Download 2023 || SSC GD

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD Constable Special Hindi Download 2023

1. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

जीवन में उन्नति चाहते हो तो परिश्रम करो।

(a) अग्रसर

(b) उच्चता

(c) विकास

(d) अग्रगण्य

View Answer
  (c) विकास


2. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

रास्ता दिखाने वाला

(a) राहपथिक

(b) मार्गदर्शक

(c) दूरदर्शी

(d) समदर्शी

View Answer
  (a) राहपथिक


3. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

यदि आप अपनी और अपनी परिवार की भलाई चाहते हों तो यहाँ से चले जाओ।

(a) तो यहाँ से चले जाओ।

(b) और अपनी परिवार की

(c) भलाई चाहते हो

(d) यदि आप अपनी

View Answer
  (b) और अपनी परिवार की


4. ‘अठखेलियाँ सूझना’ मुहावरे का अर्थ है-

(a) व्यंग्य करना

(b) दिल्लगी करना

(c) मजाक उड़ाना

(d) ईर्ष्या करना

View Answer
  (a) व्यंग्य करना


5. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

मांसाहारी

(a) बलिहारी

(b) शाकाहारी

(c) निरंकारी

(d) निराहार

View Answer
  (b) शाकाहारी


6. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) साक्षार

(b) शाक्षर

(c) साक्षर

(d) सक्षर

View Answer
  (c) साक्षर


7. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

तीव्र बुद्धि वाला

(a) अल्पबुद्धि

(b) दुर्बुद्धि

(c) मंदबुद्धि

(d) कुशाग्रबुद्धि

View Answer
  (d) कुशाग्रबुद्धि


8. ‘शाश्वत’ का विलोम शब्द है-

(a) क्षणिक

(b) स्वस्थ

(c) चिरंतन

(d) अस्थायी

View Answer
  (a) क्षणिक


9. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। 

मैं पौधे———–रहा हूँ।

(a) खा

(b) जगा

(c) लगा

(d) भगा

View Answer
  (c) लगा


SSC GD Special Hindi Download 2023

10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

जिसने मन रूपी मतवाले हाथी को वश में कर लिया वही सच्चा शूरवीर है।

(a) उद्विग्न

(b) व्याकुल

(c) मदमस्त

(d) आकुल

View Answer
  (c) मदमस्त


11. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

लगता है आज ———— होगी।

(a) दिन

(b) वर्षा

(c) बादल

(d) सूर्य

View Answer
  (b) वर्षा


12. ‘डकार जाना’ मुहावरे का अर्थ है-

(a) कठिन काम 

(b) हानि उठाना

(c) हड़प लेना

(d) खुलेआम कहना

View Answer
  (c) हड़प लेना


13. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

आजकल चोरों————–गिरोह सक्रिय है।

(a) को

(b) से

(c) पर

(d) का

View Answer
  (d) का


14. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

खग

(a) पशु

(b) कबूतर

(c) तोता

(d) पक्षी

View Answer
  (d) पक्षी


15. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

उसकी शिकायत पूर्णतया सही थी।

(a) प्रतिशब्द

(b) अधिकतम

(c) अक्षरश:

(d) लगभग

View Answer
  (d) लगभग


16. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

श्याम की खराब स्थिति को देखकर मुझे दुःख और क्षोभ हुए।

(a) मुझे दुःख

(b) खराब स्थिति को देखकर

(c) और क्षोभ हुए

(d) श्याम की

View Answer
  (c) और क्षोभ हुए


17. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

एक विद्वान ने परीक्षा की—————– आग से की है।

(a) तुल्य

(b) अपेक्षा

(c) उपेक्षा

(d) तुलना

View Answer
  (d) तुलना


SSC GD Previous Year Hindi Question Paper

18. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

विपत्ति

(a) मुसीबत

(b) जटा

(c) कष्ट

(d) जटिल

View Answer
  (a) मुसीबत


19. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

कक्षा दो सभी छात्र गुरु जी की आदर करते हैं।

(a) कक्षा के

(b) गुरु जी की आदर

(c) सभी छात्र

(d) करते हैं।

View Answer
  (b) गुरु जी की आदर


निर्देश (20-24) : निम्नलिखीत गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-

किताबें हमारी सबसे अच्छी ——–(1) हैं। किताबें आत्मा और मन के लिए भोजन हैं। पुस्तकें हमारे दुखों में हमें ————(2) दे सकती हैं और जीवन की चिंताओं को भूलने में मदद कर सकती हैं। ये जीवन में ———–(3) का रहस्य सिखाती हैं। ये जीवन के अंधेरे में——(4) दिखाती ये हमें सिखाती है कि बुराई पर अच्छाई की ————-(5) होती है। हैं। 


20. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) सहकर्मी

(b) दुश्मन

(c) सहपाठी

(d) दोस्त

View Answer
  (a) सहकर्मी


21. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) वेदना

(b) अशांति

(c) सांत्वना

(d) तकलीफ

View Answer
  (c) सांत्वना


22. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) दरिद्रता

(b) विफलता

(c) निष्फलता

(d) सफलता

View Answer
  (d) सफलता


23. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) रोशनी

(b) भ्रम

(c) भय

(d) आशंका

View Answer
  (a) रोशनी


24. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) विजय

(b) विजेता

(c) अजय

(d) पराजय

View Answer
  (a) विजय


25. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) दीवास

(b) दिवश

(c) दीवस

(d) दिवस

View Answer
  (d) दिवस

GD Special Hindi Practices PDF Download 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *