SSC GD Constable Practice Set 2023 PDF Download : – दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Model Paper Hindi Question Answer 2023 PDF Download महात्वपूर्ण प्रश्न: दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam Hindi Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD Exam 2023
1. ‘नाको चने चबाना’ का अर्थ है।
(a) इज्जत उतार देना
(b) असम्भव कार्य करना
(c) बहुत तंग होना
(d) घृणा प्रकट करना
Answer ⇒ C |
2. ‘पाँचों अँगुलियाँ घी में होना लोकोक्ति का अर्थ है
(a) बहुत कठिन कार्य होना
(b) असम्भव बड़ी शर्त रखना
(c) छोटे या कमजोर व्यक्ति की बात को कोई नहीं मानता है
(d) खूब फायदा होना
Answer ⇒ D |
निर्देश (प्र.सं. 78-79) निम्नलिखित में से वाक्य पहचानिए । शुद्ध वाक्य पहचानिए
3.
(a) मैं! पूरी रात में जागता रहा।.
(b) मैं सारी रात जागता रहा
(c) मैं सारी रात भर जागता रहा
(d) मैं पूरी रात भर जागता रहा
Answer ⇒ B |
4. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानिए
(a) मन्त्री ने आज सभा में बोले
(b) मन्त्री ने आज सभा से बोले
(c) मन्त्री आज सभा में बोले
(d) मन्त्री ने आज सभा में बोला
Answer ⇒ C |
निर्देश (प्र. सं. 80 और 81) निम्न में से किसकी वर्तनी शुद्ध है?
5.
(a) प्रार्थ्य
(b) वर्ण
(c) पूज्यनीय
(d) अनुगृहीत
Answer ⇒ D |
6.
(a) उपरोक्त
(b) उपर्युक्त
(c) उपरियुक्त
(d) ऊपरियुक्त
Answer ⇒ B |
निर्देश (प्र. सं. 32-33) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/संख्या को चुनिए ।
7. रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान
(a) पृष्ठमंच
(b) दर्शकदीर्घा
(c) नाट्यस्थल
(d) नेपथ्य
Answer ⇒ D |
8. जिसके सिर पर चन्द्रमा हो
(a) चन्द्रवदन
(b) चन्द्रहास
(c) चन्द्रशेखर
(d) सिरमौर
Answer ⇒ C |
निर्देश (प्र.सं. 84-88) नीचे दिए गए अनुच्छेद में कुछ रिक्त स्थान दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों से उस शब्द को चुनें जो उन रिक्त स्थानों पर आएगा। शरद ऋतु के बाद सर्दी का (84) बढ़ने लगता है तथा (85) होता है (86) ऋतु का। सूर्य दक्षिणायन की ओर अपनी यात्रा आरम्भ कर देता है। वायु में ठण्ड बढ़ जाती है, जिससे लोग (87) लगते हैं। यह ऋतु स्वास्थ्य के लिए बहुत (88) है। इस ऋतु में पाचन शक्ति के बढ़ने से खाया-पिया हजम हो जाता है।
9.
(a) तीव्रता
(b) प्रकोप
(c) भीषणता
(d) असर
Answer ⇒ B |
10.
(a) प्रारम्भ
(b) आरम्भ
(C) आगमन
(d) शुरू
Answer ⇒ C |
11.
(a) बसन्त
(b) शिशिर
(c) हेमन्त
(d) ग्रीष्म
Answer ⇒ B |
12.
(a) ठिठुरने
(b) काँपने
(c) हिलने
(d) तड़पने
Answer ⇒ A |
13.
(a) हानिदायक
(b) लाभदायक
(c) अच्छी
(d) सुखदायक
Answer ⇒ B |
निर्देश (प्र.सं. 89 और 90) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसे चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो (d) चुनिए।
14.
(a) योगी ने
(b) समाधि लगाई और
(c) अन्तर्ध्यान भी गया
(d) कोई त्रुटि नहीं
Answer ⇒ C |
15.
(a) हरिश्चन्द्र के सदृश्य
(b) कोई सत्यवादी
(c) नहीं हुआ
(d) कोई त्रुटि नहीं
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र. सं. 41-42) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
16. अंतरंग
(a) बाहरी
(b) बहिरंग
(c) ऊपरी
(d) बाह्यरंग
Answer ⇒ B |
17. उद्घाटन
(a) समाप्ति
(b) लोकार्पण
(C) विमोचन
(d) समापन
Answer ⇒ D |
निर्देश (प्र.सं. 93-100) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए ।
18. अतिथि
(a) दिनाँक
(b) पाहुन
(c) अटवी
(d) अगोचर
Answer ⇒ B |
19. बुद्धि
(a) मस्तिष्क
(b) दिमाग
(c) मनीषा
(d) विचार
Answer ⇒ C |
20. संज्ञा एवं सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द क्या कहलाते है?
(a) विशेष्य
(b) उपसर्ग
(c) विशेषण
(d) अव्यय
Answer ⇒ C |
21. कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) पैर
(b) नर्क
(c) पाणि
(d) चन्द्र
Answer ⇒ A |
22. जहाँ पूर्व पद प्रधान होता है, वहाँ कौन-सा समास होता है?
(a) द्वन्द्व
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु
Answer ⇒ B |
23. निम्न में से कौन-सा शब्द प्रत्यययुक्त नहीं है?
(a) सम्मानित
(b) अनुकरणीय
(c) दैहिक
(d) अचानक
Answer ⇒ D |
24. ‘अत्युत्तम’ का सन्धि विच्छेद होगा
(a) अति + युत्तमं
(b) अत्य + उत्तम
(c) अत्यु + उत्तम
(d) अति + उत्तम
Answer ⇒ D |
25. ‘निष्कपट’ शब्द में उपसर्ग है।
(a) निष
(b) निष्
(c) निस्
(d) निस
Answer ⇒ C |
SSC GD Constable Practice Set PDF in Hindi 2023
- SSC GD Set Practice General Knowledge PDF in Hindi 2023
- SSC GD Hindi Online Practice Set PDF Download 2023
- SSC GD Hindi Model Question Paper 2023 PDF Download
- SSC GD Model Paper GK Objective Question 2023
- Daily Current Affairs PDF in Hindi Download 2023