SSC GD Constable ka Practice Set 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD ka Model Practice Set 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें || SSC GD Previous Year Question Paper PDF
SSC GD Platform Question Answer 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Practice Set PDF Download || SSC GD Exam 2024 PDF Download
SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588 |
SSC GD Constable ka Practice Set 2024
1. एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक पद लुप्त है, दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा ‘करे
9, 17, 31, 57, ?, 205
(A) 102
(B) 104
(C) 107
(D) 109
2. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा ?
w-xw-x – Ax -A – wA-
(A) AxAwxA
(B) AAwA xx
(C) AAwwxx
(D) wAAwxx
3. निम्नलिखित आकृतियों में से कौन-सा भिण्डी, मछली, सब्जियों के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है ?
4. यदि P दर्शाता है, ÷ Q दर्शाता है x, R दर्शाता है + और S दर्शाता है, − तब
18Q12P4R5S6 = ?
(A) 36
(B) 53
(C) 59
(D) 65
5. एक वृत्ताकार कागज को दिए गए अनुसार मोड़ा जाता है जैसा कि दी गई आकृतियों में दिखाया गया है और उसको छिद्रित किया जाता है खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ?
निर्देश – (6-7) दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर / शब्द/संख्या/ आकृति को चुनिये ।
6. डॉक्टर : स्टेथोस्कोप : मूर्तिकार : ?
(A) निहाई
(B) गँडासा
(C) छेनी
(D) खुरपा
7. WRITE : JEVGR : : WRONG : ?
(A) JEBAT
(B) JECAT
(C) JEDAT
(D) JEDAD
8. कौन-सी उत्तर आकृति दी हुई प्रश्न आकृति को पूरा करेगी ?
9. किस उत्तर आकृति में प्रश्न आकृति निहित है ?
10. दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित आकृति को चुनिये ।
11. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और वह संख्या चुनें जो इसमें प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है?
(A) 55
(B) 40
(C) 45
(D) 50
12. वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक-दूसरे से संबंधित हैं।
(4, 10, 53)
(A) (8, 20, 103)
(B) (11, 31, 152)
(C) (5, 13, 62)
(D) (7, 19, 98)
निर्देश – (13-14) निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या / अक्षर/आकृति ज्ञात कीजिए ।
13. CGK, EJP, GMU, ?
(A) IRT
(B) IPZ
(C) FNV
(D) JLN
14. 7, 22, 37, ?, 67, 82
(A) 40
(B) 42
(C) 52
(D) 62
SSC GD Platform Question Answer 2024
15. जब MN रेखा पर दर्पण रखी जाती है तो निम्न आकृति के लिए दर्पण प्रतिबिम्ब चुनें।
16. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चुनें कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करते हैं ।
कथन: • सभी तरल पदार्थ द्रव
• सभी द्रव गाढे होते हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी गाढ़े द्रव होते.
II. सभी द्रव गाढ़े होते हैं।
(A) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता
17. आठ मित्र- रीता, प्रिया, सीता, आरती, साहिल, समीर, विश्वास और अनिल एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। उन सबका मुँह केन्द्र ही ओर है। रीता का पति मेज पर ठीक उसके सामने बैठा है। प्रिया का पति रीता के बगल में बैठे हैं। पर बैठा है। समीर अनिल के ठीक बाईं ओर तथा रीता के दाएँ से तीसरे स्थान आरती रीता के ठीक दाहिने और समीर की पत्नी के बाएँ बैठी है। इस समूह में केवल आरती और साहिल ही अविवाहित है। रीता का पति कौन है ?
(A) समीर
(B) साहिल
(C) विश्वास
(D) अनिल
18. नीचे एक प्रश्न और तीन कथन (1). (II) और (III) दिए गए हैं। आपको यह निर्णय लेना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन – सा / कौन-से कथन पर्याप्त है हैं।
प्रश्न : P, Q, R, S और T में सबसे छोटा कौन है?
कथन :
I. P. T से लंबा किन्तु 5 से छोटा है।
II. Q. R से छोटा किन्तु T से लंबा है।
III. S. R से लंबा है और P, Q से लंबा है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें।
(A) केवल कथन || पर्याप्त है।
(B) I और III दोनों पर्याप्त हैं।
(C) केवल कथन I पर्याप्त है।
(D) कथन II और या तो केवल I या केवल III पर्याप्त हैं।
19. यदि G = 7, EXCEL = 49, तो ACCEPT = ………….
(A) 58
(B) 48
(C) 343
(D) 49
20. दिनेश राकेश का भाई है। रेनु अजित की बहन है। राकेश रेनु का बेटा है। दिनेश रेनु का क्या है ?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) भाई
(D) बेटा
21. इण्डिया डिवाइडेड नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) लाला लाजपत राय
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम
22. राज्यसभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
23. सामान्य तौर पर जब एक विद्युत् संवाहक के तापमान में वृद्धि होती है, तो इसका प्रतिरोध-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) बराबर रहता है
(D) तेजी से घट जाता है
24. यदि दो प्रतिरोध समानान्तर जुड़े हुए हैं तब इनका संयुक्त प्रतिरोध-
(A) अधिक होगा
(B) कम होगा
(C) वोल्टेज पर निर्भर करेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
25. विद्युत मोटर रूपान्तरित करता है-
(A) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
(B) यान्त्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में,
(D) इनमें से कोई नहीं
26. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कोंकण तट
(B) मालाबार तट
(C) दीघा तट
(D) कोरोमण्डल तट
27. भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी है ?
(A) 3,000 किमी
(B) 2,900 किमी
(C) 2.700 किमी
(D) 2,800 किमी
28. भारत में बेरोजगारी की समस्या का कारण है-
(A) शिक्षा का अव्यवस्थित विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा का अभाव
(B) आर्थिक विकास की धीमी गति
(C) रोजगार सृजन के कार्यक्रमों की प्रभावहीनता
(D) उपर्युक्त सभी
29. किस घटक ने भारत के विदेशी मुद्रा भण्डार की वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया ?
(A) रुपए का अवमूल्यन
(B) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(C) रुपए की पूर्ण परिवर्तनीयता
(D) उपर्युक्त सभी
SSC GD ka Model Practice Set 2024
30. सिरका किसका जलीय विलयन है ?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नींबू का अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
31. महात्मा गांधी ने अपने ‘राजनीतिक गुरु’ के रूप में किसका उल्लेख किया था ?
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) गोपालकृष्ण गोखले
32. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बैडमिंटन के खेल में प्रयोग होता है ?
(A) हूप्स
(C) ड्रोपशॉट
(B) टी
(D) डबल ड्रॉप
33. महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) भीमदेव
(B) पराशरदेव
(C) उपेन्द्रदेव
(D) रतनदेव
34. नोबेल नोबेल पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार दोनों जीतनेवाले थे-
(A) जॉर्ज बर्नाडे शॉ
(B) बॉब डिलन
(C) A और B दोनों
(D) वाल्ट डिज्नी
35. सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया गया है?
(A) बांग्लादेश
(B) कनाडा
(C) ब्राजिल
(D) दक्षिण अफ्रीका
36. किस राज्य ने पर्यटन के लिए “Beach Vigil App” लॉन्च किया?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) ओडिशा
37. वर्ष 2024 से किस राज्य ने कृषि बजट पेश करने की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) राजस्थान
38. 100 अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बनी है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका
39. दुनिया के पहले क्लोन किए गए जंगली आर्कटिक वुल्फ का नाम क्या है?
(A) Dolly
(B) Mira
(C) Carrel
(D) Maya
40. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है ?
(A) गुवाहटी में
(B) बस्तर में
(C) भोपाल में
(D) चेन्नई में
41. एक विद्यार्थी जो कि 20% अंक प्राप्त कर 60 अंक से फेल होता है दूसरा विद्यार्थी जिसे 32% अंक प्राप्त होते हैं, आवश्यक अंकों से 84 अंक अधिक प्राप्त करता है। तो कुल अंकों की संख्या होगी-
(A) 1800
(B) 1500
(C) 1200
(D) 1000
42. विमाएँ 10 x 10 x 4 (मीटर में) के कमरे में अधिक-से-अधिक कितने लम्बे पोल को रखा जा सकता है ?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 12.8 मीटर
(D) 14.7 मीटर
43. किसी संख्या में 999 से भाग देने पर भागफल, 377 तथा शेषफल 105 है, तो यह संख्या होगी-
(A) 47627
(B) 376538
(C) 376728
(D) 359738
44. एक स्कूल में 40 छात्रों की औसत आयु 8 वर्ष है जब शिक्षक की आयु जोड़ दी जाती है, तो औसत आयु एक वर्ष बढ़ जाती है। शिक्षक की आयु क्या होगी ?
(A) 49 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 53 वर्ष
SSC GD Question Paper With Answer 2024
45. एक व्यक्ति A से B तक 60 किमी/घं० की गति से जाता है तथा B से A को 40 किमी/घं की गति से लौटता है सम्पूर्ण यात्रा के लिए उसकी औसत गति कितनी है ?
(A) 50 किमी /घं०
(B) 48 किमी /घं०
(C) 45 किमी/घं०
(D) 55 किमी/घं०
46. 12 पुरुष एक काम को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं 3 दिन काम करने के बाद तय हुआ कि शेष काम 4 दिन में पूरा करना है। कितने आदमी और बढ़ा दें ताकि शेष काम 4 दिन में पूरा हो जाए ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
47. दो नल A और B एक टंकी को क्रमश: 24 घंटे व 30 घण्टे में भर सकते हैं यदि दोनों नल एक साथ खोल दिए जाए तो टंकी कितने समय में भर जाएगी ?
(A) 27 घण्टे
(B) 40/3 घण्टे
(C) 41/3 घण्टे
(D) 44/3 घण्टे
48. यदि किसी त्रिभुज की दो बराबर भुजाएँ तीसरी भुजा के तीन गुणे से 4 मीटर कम हो और त्रिभुज की परिमाप 55 मीटर हो, तो त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ क्रमशः होंगी-
(A) 23 मीटर, 23 मीटर तथा 9 मीटर
(B) 22 मीटर, 23 मीटर तथा 24 मीटर
(C) 20 मीटर, 20 मीटर तथा 7 मीटर
(D) 23 मीटर, 24 मीटर तथा 23 मीटर
49. किसी संख्या में 8 से भाग देने पर शेष 6, 10 से भाग देने पर शेष 8, 12 से भाग देने पर शेष 10, 24 से भाग देने पर शेष 22 तथा 36 से भाग देने पर शेष 34 बचता है, तो संख्या क्या है ?
(A) 500
(B) 360
(C) 458
(D) 358
50. 5% वार्षिक ब्याज की दर से कितनी धनराशि 3 वर्षों में 60 रुपया ब्याज अर्जित कर लेती है ?
(A) 200 रुपया
(B) 300 रुपया
(C) 400 रुपया
(D) 450 रुपया
51. एक रेलगाड़ी 120 किमी प्रति घण्टा की गति से 100 मीटर लम्बे पुल को 12 सेकण्ड में पार कर लेती है। गाड़ी की लम्बाई है-
(A) 260 मीटर
(B) 300 मीटर
(C) 360 मीटर
(D) 400 मीटर
52. यदि चक्रवृद्धि ब्याज पर एक राशि 3 वर्ष में 210 रू तथा 2 वर्ष के बाद में 200 रु० होती है, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 6=2/3 प्रतिशत
(C) 5 प्रतिशत
(D) 3 =1/3 प्रतिशत
53. यदि 10 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 8 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर हो, तो कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि होगी ?
(A) 25 प्रतिशत लाभ
(B) 25 प्रतिशत हानि
(C) 20 प्रतिशत हानि
(D) 20 प्रतिशत लाभ
54. हल करें-
√(−8) + √284 + √13+√144 का मान ज्ञात करें।
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 5
55. हल करें-
(9.5×9.5-2.5×2.5) ÷ (1.52-0.25)=?
(A) 42
(B) 49
(C) 47
(D) 45
56. एक घोड़ा और एक गाय ₹12000 प्रत्येक में बेचे गए। घोड़ा 20% लाभ और गाय 10% की हानि पर बेची गई । घोड़े और गाय की कितने लाभ या हानि पर बेचा गया (2 दशमलव स्थान तक ) ।
(A) ₹1000 का लाभ
(B) कोई लाभ नहीं, कोई नुकसान नहीं
(C) ₹1000 का नुकसान
(D) ₹666.67 का लाभ
57. A और B ने क्रमशः ₹3,20,000 और ₹ 4,00,000 का निवेश कर साझेदारी में एक व्यापार शुरू किया। 4 महीनों बाद ₹1,08,000 के निवेश के साथ C ने इस व्यापार में साझेदारी की। एक वर्ष बाद ₹ 79200 के लाभ में A, B और C के हिस्सों की गणना कीजिए ।
(A) 35000, 42000, 8000
(B) 32000, 40000, 7200
(C) 30000, 40000, 7500
(D) 33000, 45000, 8500
58. यदि 3A = 6B= 7C : A : B: C. का मान बताएं।
(A) 12: 7:3
(B) 14:7:6
(C) 7:3:12
(D) 7:12:6
59. यदि 10, 4, 1, 15, 15, x, 12 और 14 का माध्य 10 है तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 8
(B) 7
(C) 9
(D) 10
SSC GD Practice Set PDF Download
60. किसी कम्पनी में श्रमिकों में से 2/3 लड़कियाँ हैं, लड़कियों में से 1/2 विवाहित हैं, जिनमें 1/3विवाहित लड़कियाँ छात्रावास में रहती हैं। यदि 3/4 लड़के विवाहित हैं 2/3और विवाहित लड़के छात्रवास में रहते हैं तो उन श्रमिकों की गणना करें जो छात्रावास में नहीं रहते हैं।
(A) 11/18
(B) 15/18
(C) 17/18
(D) 13/18
निर्देश (प्रश्न 61 से 63 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B) (C) में से उत्तर चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए
61. अरुणाचल प्रदेश में प्रात:काल /
(A) के समय का दृश्य /
(B) अत्यंत मनोरम होता है /
(C) त्रुटि रहित /
(D) ……..
62. यह ऐसी पहेली है /
(A) जिसे सुलझाना /
(B) सम्भव नहीं हो सकता है/
(C) त्रुटि रहित
(D) ……….
63. अंधेरी रात में /
(A) उसे सड़क
(B) नहीं लौकता /
(C) त्रुटि रहित
(D) …….
64. ‘जन्म’ का विलोम शब्द है-
(A) मरण
(B) अवसान
(C) अन्त
(D) प्राणान्त
65. ‘आवास’ का विलोम शब्द है-
(A) गृह
(B) प्रवास
(C) दिवास
(D) इनमें से कोई नहीं
66. ‘ब्यूह’ का संधि विच्छेद है-
(A) व्यू + ह
(B) वि + ओह
(C) वि + ऊह
(D) व्य + उह
67. ‘नाविक’ का संधि विच्छेद है-
(A) मै + ईक
(B) नो + इक
(C) नाव + इक
(D) नौ + इक
68. ‘अथम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं होगा-
(A) शांत
(B) पापी
(C) कुत्सित
(D) नीच
69. ‘अक्षि’ का पर्यायवाची शब्द नहीं होगा-
(A) घुरी
(B) चक्षु
(C) आँख
(D) लोचन
70. ‘वह खाना खाकर सो गया।’ इस वाक्य में ‘खाकर’ क्रिया का कौन-सा रूप हैं ?
(A) प्रेरणार्थक
(B) पूर्वकालिक
(C) संयुक्त
(D) नाम धातु
71. मैं खाना खा चुका हूँ’ वाक्य में कौन सा भूत है ?
(A) सामान्य
(B) आसन्न
(C) संदिग्ध
(D) अपूर्ण
72. ‘संभव है कि वह कल आ जाएगा।’ इस वाक्य में काल का कौन-सा रूप है ?
(A) सामान्य भविष्यत्
(B) संभाव्य भविष्यत्
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्
(D) उपर्युक्त सभी
73. ‘उल्टे उस्तरे से मूँडना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) नुकसान पहुँचना
(B) पूरी तरह ठगना
(C) बेइज्जती करना
(D) हर तरफ से फायदा उठाना
74. ‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) परम्पराओं के विपरीत कार्य करना
(B) अपनी बात से स्वयं को ही नुकसान पहुँचाना
(C) निश्चित चाल के विपरीत कार्य करना
(D) बिना सोचे- विचारे कार्य करना
75. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
धौलागिरी पर्वत ……… अनेक जड़ी बूटियाँ मिलती हैं।
(A) पर
(B) के ऊपर
(C) में
(D) के मध्य
76. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए खेत में भिन्न-भिन्न फसलों को बोना…….. कहलाता है।
(A) शस्योतपादन
(B) शस्य – रोपण
(C) शस्यश्यामलम्
(D) सस्यावर्तन
77. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम ……. विजयी दल को बुलाकर सत्ता सौंप दें जिससे लोकतंत्र बना रहे।
(A) ससम्मान
(B) आग्रहपूर्वक
(C) साधिकार
(D) नियमानुकूल
78. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें—
पुरानी पीढ़ी के व्यक्ति नई पीढ़ी की नित्य……….. वेशभूषा के प्रति क्षोभ प्रकट करते हैं।
(A) घटती
(B) परिवर्तनशील
(C) बढ़ती
(D) बदलती
79. शुद्ध वर्तनी का चयन करें-
(A) चीरजिवी
(B) चिरजिवी
(C) चिरंजीवी
(D) चीरजीवी
80. शुद्ध वर्तनी का चयन करें-
(A) निम्नलिखित
(B) निम्निलिखीत
(C) निम्नलिखीत
(D) निम्नलिखीत
SSC GD Constable ka Practice 2024 In Hindi
- SSC GD New Syllabus Modal Paper 2024
- SSC GD Exam Full Practice Set 2024
- SSC GD Exam Hindi Online free Test 2024
- SSC GD Current Affairs Objective Question Paper 2024