SSC GD Constable GK & GS Question 2022-23
SSC GD Study Material

SSC GD Constable GK & GS Question 2022-23: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022-23 के लिए GK & GS का शानदार प्रैक्टिस सेट न्यू सिलेबस के अनुसार जरूर पढ़ें

SSC GD Constable GK & GS Question 2022-23 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | Free GK and GS SSC GD Exam 2022-23

SSC GD GK & GS Mock Test Series 2022 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD GK & GS 2022-23 Practice Set Online Test || SSC GD

SSC GD WhatsApp Join Click Here

SSC GD Constable GK & GS Question 2022

1 . रेडॉन (Radon) क्या है ?

(A) धातु

(B) अक्रिय गैस

(C) एक प्रकार का खनिज

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अक्रिय गैस

NOTE –  रेडॉन अक्रिय गैस है।

NOTE –भूकम्प के समय रेडॉन गैस निकलती है इसे primary gold भी कहा जाता है।

NOTE –Indoor प्रदूषण में सबसे जिम्मेवार गैस रेडॉन है ।

NOTE – He, Ne, Ar, Kr. Xe और Rn अक्रिय गैस है।

NOTE – रेडॉन एक रेडियोसक्रिय तत्व है।

2. शुद्ध सोना कितने कैरेट (Carat) का होता है ?

(A) 24

(B) 29

(C) 27

(D) 59

View Answer
(A) 24

NOTE – 24 कैरेट सोना 100% शुद्ध होता है, लेकिन उपयोग हम लोग 22 कैरेट ही करते हैं ।

NOTE – 24 कैरेट बहुत लचीला और तन्यता पूर्ण होता है। इसलिए 22 कैरेट उपयोग हम गहना एवं आभूषण के रूप में करते हैं।

NOTE – सोना (Au) सबसे नमनीय /तन्यशील धातु है।

NOTE – सोना काल्वेराइट और सिल्वेनाइट अयस्क से प्राप्त होता है ।

NOTE – सोना उष्मा एवं विद्युत का सुचालक होती है। सोना सबसे अक्रियाशील धातु अम्लराज में सोना घुलकर क्लोरोऑरिक अम्ल बनाता है।

3. आलू में वानस्पतिक उत्पादन किस भाग द्वारा होता है ?

(A) जड़ द्वारा

(B) पत्ती द्वारा

(C) बीज द्वारा

(D) तने द्वारा

View Answer
(D) तने द्वारा

4. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है?

(A) धर्म

(B) जाति

(C) रंग

(D) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात

View Answer
(D) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात

NOTE – भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात के आधार पर दी गई है।

5. नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है

(A) भारत सरकार के कैबिनेट मन्त्री के समान

(B) सुप्रीम कोर्ट के जज के समान

(C) संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान

(D) भारत सरकार के सचिव के समान

View Answer
(A) भारत सरकार के कैबिनेट मन्त्री के समान

NOTE – नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान महत्व का दर्जा दिया गया

6. पाकिस्तान का उदय किस वर्ष हुआ ?

(A) 1946

(B) 1948

(C) 1945

(D) 1947

View Answer
(D) 1947

NOTE – पाकिस्तान का उदय 1947 को हुआ ।

NOTE – 1971 में पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र हुआ।

NOTE – पाकिस्तान के प्रथम गवर्नर जनरल मुहम्मद अली जिन्ना थे।

NOTE –  पाकिस्तान को 1956 में पहला संविधान बनाया गया।  

7. निम्नलिखित कौन-सा देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस या सार्क) का सदस्य नहीं है ?

(A) अफगानिस्तान

(B) म्यान्मार

(C) मालदीव

(D) श्रीलंका

View Answer
(B) म्यान्मार

NOTE –  म्यान्मार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ का सदस्य नहीं है। 

NOTE –   सार्क (SAARC) की स्थापना 8 दिसम्बर, 1985 को हुआ था। 

NOTE –   सार्क का मुख्यालय काठमाण्डू में स्थित है। 

NOTE –  सार्क के संस्थापक सदस्य 7 और 8वाँ सदस्य अफगानिस्तान है।

8. बिहार केशरी उपनाम से किसे सम्बोधित किया जाता है ?

(A) वीरकुंवर सिंह

(B) अनुग्रह नारायण सिंह

(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह

(D) सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह

NOTE – डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को बिहार केसरी उपनाम से सम्बोधित किया जाता है। 

NOTE – बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह थे ।

NOTE – बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह थे। 

NOTE –श्री कृष्ण सिंह को श्रीबाबू के नाम से भी संबोधित करते है। 

NOTE – आजादी से पहले बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) मुहम्मद युनूस थे

9. गाँधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन कब शुरू किया था।

(A) 1940 में

(B) 1942 में

(C) 1945 में

(D) 1946 में

View Answer
(A) 1940 में

NOTE –  गाँधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह 1940 में शुरू किया था । 

SSC GD GK & GS Mock Test Series 2022

10. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो लॉन्च किया है?

(A) अमित शाह

(B) प्रहलाद सिंह पटेल

(C) किरन रिजीजू

(D) रविशंकर प्रसाद

View Answer
(C) किरन रिजीजू

11. Working for a world free of Poverty किसका मोटो है?

(A) RBI

(B) विश्व बैंक

(C) IMF

(D) IFC

View Answer
(B) विश्व बैंक

12. सितंबर, 2020 को जारी आईआईएफएल वेल्थहुरून इंडिया रिच लिस्ट में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ

(A) हिंदुजा परिवार

(B) अजीम प्रेमजी

(C) दिलीप सांघवी

(D) मुकेश अंबानी

View Answer
(D) मुकेश अंबानी

13. उत्तर भारत की दूसरी किसान स्पेशन ट्रेन का किन दो शहरों के बीच परिचालन प्रारम्भ किया गया ?

(A) देवलाली और दानापुर

(B) देवलाली और बरौनी

(C) बरौनी और टाटानगर

(D) टाटानगर और दानापुर

View Answer
(C) बरौनी और टाटानगर

14. नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2020 किन्हें दिया गया ?

(A) मोरिसाना कॉमेंट

(B) मॉरियाना बनिॉयसिस

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) A और B दोनों

15. असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लॉर्ड मिन्टो

(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड रोडिंग

View Answer
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

NOTE – लॉर्ड चेम्सफोर्ड के शासनकाल में असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था। लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-21) के समय महत्वपूर्ण घटना निम्न था जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड, रॉलैट एक्ट, असहयोग आंदोलन |

16. प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने निम्नलिखित में से किस प्रमुख राज्य को अपनी ओर मिलाया ?

(A) अवध

(B) उड़ीसा

(C) वर्मा

(D) संयुक्त प्रान्त

View Answer
(A) अवध

NOTE –  प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर अवध राज्य को डलहौजी ने अपने साम्राज्य में मिला लिया था।

17. IMF की स्थापना कब किया गया। 

(A) 1942

(B) 1943

(C) 1944

(D) 1945

View Answer
(D) 1945

NOTE – IMF की स्थापना 1945 ई० में किया गया। 

NOTE – विश्व बैंक की भी स्थापना 1945 ई. में किया गया।

NOTE – IFC की स्थापना 1956 में किया गया । 

NOTE – विदेशी मुद्रा कोष में सम्मिलित किया जाता है।

18. थीम आधारित करेंसी नोट के संबंध में नयी नीति के अनुसार 200 रुपए के नोट पर छपा भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

(A) लाल किला 

(B) सांची स्तूप

(C) आगरा का किला

(D) ताज महल

View Answer
(B) सांची स्तूप

NOTE – थीम पर आधारित करेंसी नोट के संबद्ध में नयी नीति के अनुसार 200 रुपए के नोट पर छपा सांची स्तूप भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है ।

NOTE –  25 अगस्त, 2017 को भारत में सर्वप्रथम 200 रुपए का नोट का प्रचालन प्रारंभ हुआ

NOTE – सांची का स्तूप मध्य प्रदेश के सागर जिला में है । 

19. ‘उर्वशी’ महाकाव्य किस महाकवि की रचना है ?

(A) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

View Answer
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

NOTE – रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना उर्वशी है।

NOTE – राष्ट्रकवि के रूप में ‘दिनकर’ को भी जाना जाता है। इ जन्म बिहार के बरौनी में हुआ था ।

NOTE – उर्वशी के रचना के कारण ही इन्हें 1972 में ज्ञानपीठ पुरस्कार, से नवाजा गया था ।


Free GK and GS SSC GD Exam 2022-23

20. रानी दुर्गावती सम्बन्धित है

(A) पन्ना से

(B) रीवा से

(C) ग्वालियर से

(D) जबलपुर से

View Answer
(D) जबलपुर से 

NOTE – रानी दुर्गावती जबलपुर से है ।

NOTE –  रानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीरत सिंह की पुत्री और गोंड राजा दलपत शाह की पत्नी थी ।

NOTE – रानी दुर्गावती का जन्म दुर्गा अष्टमी के दिन होने के कारण दुर्गावती रखा गया ।

NOTE – गोण्डवाना राज्य की राजधानी चौरागढ़ थी

NOTE – रानी दुर्गावती ने 1549 से 1564 ईस्वी तक सफलतापूर्वक वीर नारायण मरावी की संरक्षिका के रूप में कार्य की ।

21. भारतीय वन्य जीवन संस्थान (Wild Life Institute of India) स्थित है

(A) शिमला में

(B) भोपाल में

(C) देहरादून में

(D) नई दिल्ली में

View Answer
(C) देहरादून में

NOTE – भारतीय वन्य जीवन संस्थान (Wild life Institute of India) देहरादून में है । 

22. ‘पैक्स इण्डिका’ नामक पुस्तक के लेखक हैं

(A) सलमान रश्दी

(B) टी. एस. सुधीर

(C) चेतन भगत

(D) शशि थरूर

View Answer
(D) शशि थरूर

NOTE –  “पैक्स इंडिका” नामक पुस्तक के लेखक शशि थरूर है। 

NOTE –  सैदैनिक बसेंज, फ्यूरी सलमान रश्दी द्वारा लिखी गई।

23. विषुवत् रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण…….

(A) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है

(B) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है

(C) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है।

(D) पृथ्वी के अभिकेन्द्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता

View Answer
(A) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है

NOTE – विषुवत रेखा पर त्वरण गुरूत्व के कारण ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम होता है

NOTE – गुरुत्व जनित त्वरण (g) वस्तु के रूप, आकार, द्रव्यमान आदि पर निर्भर नहीं करता है।

NOTE –  G का मान विषुवत रेखा पर सबसे कम तथा ध्रुवों पर सबसे अधिक होता है।

NOTE – पृथ्वी की घूर्णन गति बढ़ने पर g का मान बढ़ जाता है। 

24. सबसे क्रियाशील है.

(A) N2

(B) O2

(C) H2

(D) S

View Answer
(B) O2

NOTE – सबसे क्रियाशील 02 है।

NOTE – आवर्त में बायें से दायें जाने पर विद्युत धनात्मक गुण घटता और विद्युत ऋणात्मक गुण बढ़ता  है। 

25. ऑक्सीकरण की अभिक्रिया में –

(A) इलेक्ट्रॉनों की वृद्धि होती है

(B) इलेक्ट्रॉनों की कमी होती है

(C) प्रोटॉनों की वृद्धि होती है

(D) प्रोटॉनों की कमी होती है।

View Answer
(A) इलेक्ट्रॉनों की वृद्धि होती है

NOTE –  वैसी अभिक्रिया जिसमें धन आवेश बढ़ता है और त्याग करता है, उसे ऑक्सीकरण कहते हैं। 

SSC GD Constable GK & GS Question 2022-23


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *