SSC GD Constable Exam Paper 2023
SSC GD

SSC GD Constable Exam Paper 2023 || SSC GD Exam Paper In Hindi 2023

SSC GD Constable Exam Paper 2023 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD Exam New Question Answer 2023 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD VVI Question Paper

SSC GD Exam Paper In Hindi 2023 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Constable Paper 2023 || SSC GD Exam

SSC GD Join GroupClick Here

SSC GD Constable Exam Paper 2023

 1. यदि किसी कूट भाषा में ‘ROSE’ को लिखा जाता है, तो इसी कूट भाषा में ‘HAND’ को क्या लिखा जाएगा?

(A) SZWM

(B) SZMW

(C) XQCW

(D) QXWC

View Answer
Answer ⇒ B


 2. निम्न को एक तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।

I. पुलिस अधीक्षक (SP)

II.थाना प्रभारी (SHO)

III. महानिरीक्षक (IG)

IV. पुलिस उपाधीक्षक (DSP)

(A) II, IV, I, III

(B) IV, III, II, I

(C) II, III, I, IV

 (D) III, IV, II, I

View Answer
Answer ⇒ A


 3. उस संख्या का चयन करें, जो दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ?

24, 60, 120, 210, 336,?

(A) 504

(B) 390

(C) 490

 (D) 428

View Answer
Answer ⇒ A


 4. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, इनमें से किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करना होगा?

7÷2×5-4+2 = 15

(A) – और +

(B) X और –

(C) + और –

(D) – और +

View Answer
Answer ⇒ A


 5. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘137’ का अर्थ ‘who are you’ है, ‘274’ का अर्थ ‘we are girls’ है और ‘893’ का अर्थ ‘you have toys’ है। इसी भाषा में निम्न में से किस संख्या का अर्थ ‘girls’ होगा?

(A) 8

(B) 3

(C) 4

(D) 7

View Answer
Answer ⇒ C


 6. यदि दर्पण को दी गई आकृति के दाईं ओर रखा जाए, तो आकृति के दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब का चयन कीजिए ।

View Answer
Answer ⇒ C


 7. एक कागज को बिंदीदार रेखाओं पर मोड़ा जाता है, जैसा ि पहली दो आकृतियों में दिखाया गया है। और इसे तीसरी आकृति के अनुसार काटा जाता है। जब इसे खोला जाएगा, तो दिखेगा? यह कैसा

View Answer
Answer ⇒ A


 8. अक्षरों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से दी गई अक्षर श्रेणी में रिक्त स्थानों पर रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।

P………N … OM…… ….MNP

(A) MONPNP

(B) NPOMPO

 (C) OMPNPO

(D) OPMNPO

View Answer
Answer ⇒ C


 9. गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से * चिह्नों के स्थान पर रखने पर समीकरण संतुलित हो जाएगा।

3*6*2*8*4*5*36

(A) +, x,-, X,, = X,

(B) x,++, X,, =

(C), x,+,+, X, =

(D) , ×, +, X, -, =

View Answer
Answer ⇒ B


 10. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है।

STRAW: HGIZD:: NORTH:?

(A) MLIGS

(B) CBISD

(C) CBISL

(D) MLGSI

View Answer
Answer ⇒ A


 11. यदि किसी कूट भाषा में ‘SOLO’ को ‘TMOK’ लिखा जाता है, तो इसी कूट भाषा में ‘ROSE’ को क्या लिखा जाएगा?

(A) SMTF

(B) SKTA

(C) SKTF

(D) SMVA

View Answer
Answer ⇒ D


 12. यदि PEDAGOGUE को DEPNFZEUG लिखा जाता है, तो HAMSTRING को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) ASRNGITMH

(B) MAHQSRGNI

(C) SMAHTGNIR

(D) MAHSUTGNI

View Answer
Answer ⇒ B


 13. उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति अन्तःस्थापित है । ( घुमाने की अनुमति नहीं है)

 

View Answer
Answer ⇒ D


 14. कौन-सा अक्षर समूह, निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?

CBD, XYW, FEG, UVT, IHJ, ?

(A) RSQ

(B) STR

(C) ORP

(D) RQS

View Answer
Answer ⇒ A


SSC GD Exam New Question Answer 2023

 15. कौन-सी विकल्प आकृति, निम्न आकृति श्रेणी में अगले स्थान पर आएगी?

View Answer
Answer ⇒ B


 16. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष I II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही ये सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्धारित करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/ करते हैं?

कथन :

(i) सभी इमारतें, दुकान हैं।

(ii) कुछ दुकानें, बुटीक हैं।

(iii) कोई भी रेस्टोरेंट, बुटीक नहीं है।

निष्कर्ष:

I. कुछ बुटीक इमारतें है।

II. कुछ रेस्टोरेंट्स की इमारत होने की संभावना है।

III. कोई भी रेस्टोरेंट, दुकान नहीं है।

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।

(C) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

View Answer
Answer ⇒ D


 17. जिस प्रकार ‘थका’, ‘श्रांत’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘दुःखी’……… से संबंधित है।

(A) भावना

(B) मूड

(C) खुश

(D) उदास

View Answer
Answer ⇒ D


 18. विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो दिए गए समुच्चय की संख्या के समान हो ।

(425, 902, 713)

(A) 218

(B) 555

(C) 319

(D) 624

View Answer
Answer ⇒ A


 19. उस वेन आरेख का चयन करें, जो निम्न वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम ढंग से निरूपित करता है।

सूर्य, ग्रह, बृहस्पति

View Answer
Answer ⇒ B


 20. उस विकल्प आकृति का चयन करें, जिसे आकृति के खाली स्थान में रखने से पैटर्न पूरा होगा।

View Answer
Answer ⇒ A


 21. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(A) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।

(B) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है।

(C) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं।

(D) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं।

View Answer
(A) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।


 22. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया, तरल को सीधे उसके वाष्प रूप में परिवर्तित करती है?

(A) भाप बनना

(B) उर्ध्वपातन

(C) संघनन

(D) वाष्पीकरण

View Answer
(D) वाष्पीकरण


 23. निम्नलिखित में से कौन-सा, ‘कुंभ मेले’ के चार आयोजन स्थलों में से एक नहीं है?

(A) उज्जैन

(C) प्रयागराज

(B) हरिद्वार

(D) वाराणसी

View Answer
(D) वाराणसी


 24. मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस भाग में मास्सेटर पेशी अवस्थित होती है?

(A) जांघ

(B) छाती

(C) हाथ

(D) जबड़ा

View Answer
(D) जबड़ा


 25. निम्नलिखित में से कौन सा रोगकारक ‘काला-अजार’ रोग का कारण बनता है?

(A) जीवाणु 

(B) कवक

(C) विषाणु

(D) प्रोटोजोआ

View Answer
(D) प्रोटोजोआ


 26. कहा जाता है कि प्रथम बौद्ध परिषद को द्वारा संरक्षण प्रदान किया गया था।

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) अजातशत्रु

(D) पोरस

View Answer
(C) अजातशत्रु


 27. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्रामक रोग का एक उदाहरण है?

(A) मनोभ्रंश

(B) फुफ्फुसीय उच्च रक्तचात

(C) मधुमेह

(D) तपेदिक

View Answer
(D) तपेदिक


 28. LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) भारत और के बीच प्रभावी सीमा है।

(A) अफगानिस्तान

(B) चीन

(C) म्यांमार

 (D) बांग्लादेश

View Answer
(B) चीन


 29.भगवान महावीर को मोक्ष निम्न में से किस स्थान पर प्राप्त हुआ था?

(A) पावापुरी

(B) श्रवणबेलगोला

 (C) सोनागिरि

(D) माउंट आबू

View Answer
(A) पावापुरी


SSC GD Exam New Question Answer 2023

 30. ब्रिटिश भारत की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी?

(A) 1911

(B) 1907

(C) 1905

(D) 1909

View Answer
(A) 1911


 31. महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त कौन थी ?

(A) नीला सत्यनारायण

(B) सुगत कुमारी

(C) मिनती बेहरा 

(D) रेखा शर्मा

View Answer
(A) नीला सत्यनारायण


 32. 1903 में दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी ने किस अखबार की स्थापना की थी?

(A) यंग इंडिया

(B) नवजीवन

(C) स्वराज हिंद

(D) इंडियन ओपिनियन

View Answer
(D) इंडियन ओपिनियन


 33. RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के केंद्रीय निदेशक मंडल को कितने वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त/नामित किया जाता है?

(A) पाँच

(B) छह

(C) चार

(D) तीन

View Answer
(C) चार


 34. भारत के संविधान का कौन-सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुकदमे (सूट) से संबंधित है?

(A) भाग IX

(B) भाग X

(C) भाग VIII

(D) भाग XII

View Answer
(D) भाग XII 


 35. ‘धनगरी गजा’ एक नृत्य शैली है जो मुख्य रूप से ………….. से संबंधित है।

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) छत्तीसगढ़

(C) महाराष्ट्र

(D) झारखंड

View Answer
(C) महाराष्ट्र 


 36. निम्नलिखित में से किस गैस का उपयोग बिजली के बल्बों में जाता है?

(A) हाइड्रोजन 

(B) हैलोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer
(C) नाइट्रोजन


 37. निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड (अम्ल), अमाशय में विद्यमान अमाशयी ग्रंथियों (गैस्ट्रिक ग्लैंड्स) द्वारा स्रावित किया जाता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

(B) साइट्रिक एसिड

(C) एसिटिक एसिड

(D) नाइट्रिक एसिड

View Answer
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड


 38. किस भारतीय मूल की महिला ने पहला महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार 2022 जीता है।

(A) सुएला ब्रेवरमैन

(B) कमलजीत संधू

(C) अरुंधती राय

(D) नैंसी पॉवेल

View Answer
(A) सुएला ब्रेवरमैन


 39. हॉकी इंडिया (HI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) दिलीप तिर्की

(B) बिमल कोठारी 

(C) प्रवीण डोंगरे

(D) विश्वजीत राणे

View Answer
(A) दिलीप तिर्की


 40. ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ‘ऋषि सुनक’ किस पार्टी के हैं ?

(A) डेमोक्रेटिक पार्टी

(B) कंजर्वेटिव पार्टी

(C) रिपब्लिकन पार्टी

(D) लेबर पार्टी

View Answer
(B) कंजर्वेटिव पार्टी


 41. सात वर्ष पहले, A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था। तीन वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 5 : 7 होगा। उनकी वर्तमान आयु का योगफल (वर्ष में) ज्ञात करें।

(A) 110

(B) 114

(C) 112

(D) 118

View Answer
(B) 114


 42. A किसी कार्य को 12 दिन में कर सकता है और B उसी कार्य को 18 दिन में कर सकता है। वे एक साथ 4 दिन तक कार्य करते हैं। अकेले C, शेष कार्य को 6 दिन में पूरा करता है। यदि उन्हें कार्य के लिए ₹ 3240 मिलते हैं, तो इस राशि में C का हिस्सा ज्ञात करें।

(A) ₹1170

(B) ₹1440

 (C) ₹1080

(D) ₹1260

View Answer
(B) ₹1440 


 43. पिछले वर्ष, किसी परीक्षा में विद्यालय A से 300 छात्र शामिल हुए और 33 = 1/2% छात्र अनुत्तीर्ण हुए। उसी वर्ष, परीक्षा में विद्यालय B से 480 छात्र शामिल हुए। विद्यालय A और B से कुल 60% छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय B से अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत ज्ञात करें।

(A) 44 = 1/6 %

(B) 42 = 1/3 %

(C) 40 = 2 /3%

(D) 43 = 3/4%

View Answer
(A) 44 = 1/6 %


 44. X और Y की आय का अनुपात 2 : 3 है और उनके व्ययों का अनुपात 45 है। यदि X और Y क्रमश: ₹5000 और ₹ 17500 बचाते हैं, तो X की आय (₹ में) ज्ञात करें।

(A) 55000 

(B) 60000

(C) 50000

(D) 45000

View Answer
(D) 45000


SSC GD Constable Paper 2023

45. किसी बेलन की त्रिज्या में उसकी वास्तविक त्रिज्या से 50% की कमी की जाती है। यदि इसका आयतन पहले की तरह समान रहता है, तो इसकी ऊँचाई मूल ऊँचाई से k गुना हो जाती है। k का मान ज्ञात करें।

(A) 2
(B) 16
(C) 8
(D) 4

View Answer
(D) 4


 46. पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।

(A) 1500
(B) 1875
(C) 2000
(D) 1375

View Answer
(B) 1875


View Answer
Answer⇒ 25/12


 48. कोई व्यक्ति, बिंदु A से बिंदु B तक 10 मी० / से० की चाल से यात्रा करता है और बिंदु B से बिंदु A तक x किमी० / घंटा की चाल से वापस आता है। यदि औसत चाल 45 किमी/घंटा है, तो x का मान ज्ञात करें।

(A) 50
(B) 60
(C) 56
(D) 54

View Answer
(B) 60


 49 तीन धनात्मक पूर्णांक हैं। यदि उनमें से किन्ही भी दो पूर्णांकों का औसत, तीसरे पूर्णांक में जोड़ा जाता है, तो परिणामी योगफल 181, 172 और 160 होता है। दिए गए पूर्णांकों का औसत ज्ञात करें।

(A) 78.5
(B) 84
(C) 86
(D) 85.5

View Answer
(D) 85.5


 50. कोई व्यक्ति, धारा की दिशा में 78 किमी० और धारा की विपरीत दिशा में 42 किमी की दूरी नाव द्वारा 6 घंटे में तय कर सकता है। धारा की चाल 6 किमी० / घंटा है। नाव द्वारा कितने समय में वह शांत जल में 100 किमी० की दूरी तय कर सकता है?

(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 8

View Answer
(C) 5


 51. ₹16200 की राशि को A, B और C के बीच विभाजित किया गया। यदि A को ₹1200 कम प्राप्त हो, तो हिस्सों का अनुपात 3 : 4 :  5 होगा। आरंभ में A का हिस्सा ज्ञात करें। :

(A) ₹4950 
(B) ₹6250
(C) ₹3750
(D) ₹6050

View Answer
(A) ₹4950 


 52.  A, B और C बक्सों में 2 3 4 के अनुपात में कंचे रखे हुए हैं। बक्सों में कंचों की कुल संख्या 360 है। निम्न में से किसके द्वारा उपरोक्त अनुपात को 3 : 8: 7 के अनुपात में बदला जा सकता है ?

(i) A से B में 20 कंचे और C से B में 20 कंचे स्थानांतरित करके ।
(ii) A से B में 20 कंचे और C से B में 10 कंचे स्थानांतरित करके।
(iii) A से B में 40 कंचे और C से B में 20 कंचे स्थानांतरित करके ।
(iv) A से B में 30 कंचे और C से B में 30 कंचे स्थानांतरित करके ।
(A) (II)
(B) (ill)
(C) (iv)
(D) (i)

View Answer
(D) (i)


 53 यदि माध्यिका और बहुलक का अंतर 38 है, तो माध्यिका और माध्य का अंतर है-

(A) 24

(B) 18

(C) 19

(D) 22

View Answer
(C) 19


 54. 30 लड़कों का औसत भार, 20 लड़कियों के औसत भार से 5 किग्रा० अधिक है। यदि 30 लड़कों का कुल भार 1050 किग्रा. है, तो 20 लड़कियों का कुल भार ज्ञात करें।

(A) 400 किग्रा०

(B) 600 किग्रा०

(C) 650 किग्रा ०

(D) 550 किग्रा०

View Answer
(B) 600 किग्रा०


 55. ₹119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और ₹ 41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

(A) 40%

(B) 50%

(C) 45%

(D) 60%

View Answer
(B) 50%


 56. किसी घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई का योगफल 28 सेमी० है यदि घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 588 सेमी ०2 है, तो इसका विकर्ण ज्ञात करें।

(A) 12 सेमी० 

(B) 16 सेमी०

(C) 14 सेमी०

(D) 15 सेमी०

View Answer
(C) 14 सेमी०


 57. किसी वस्तु का अंकित मूल्य ₹5800 है। यदि 20% छूट देने के बाद, रवि को 25% लाभ प्राप्त होता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करें।

(A) ₹3720

(B) ₹3625

(C) ₹3712

 (D) ₹3724

View Answer
(C) ₹3712


 58. कोई व्यक्ति, दो TV सेट प्रत्येक ₹ 7200 में बेचता है, तो उसे न तो लाभ होता है और न ही हानि होती है। यदि वह एक TV सेट 12½% के लाभ पर बेचता है, तो दूसरे TV सेट को बेचने पर हुई हानि ज्ञात करें।

(A) 8.5%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 9%

View Answer
(C) 10%


 59. दिया गया पाई चार्ट किसी विशेष वर्ष के दौरान किसी देश द्वारा विभिन्न खेलों पर किए गए व्यय को दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें ।

यदि वर्ष में खेलों पर खर्च की गई कुल राशि ₹2.4 करोड़ थी, तो एक साथ टेनिस और बास्केटबॉल पर खर्च की गई राशि, एक साथ और फुटबॉल पर खर्च की गई राशि से कितने प्रतिशत कम है?

(A) 12%

(B) 15% 

(D) 10%

(C) 8%

View Answer
(C) 8%


SSC GD VVI Question Paper 2023

 60. यदि 4A = 5B = 8C है, तो A: B: C ज्ञात करें।

(A) 12 : 8 : 7 
(B) 12 : 7: 5
(C) 10 : 8 : 5
(D) 10 : 8 : 7

View Answer
(C) 10 : 8 : 5


 61. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

आहार
(A) निराहार
(B) विहार
(C) उपहार
(D) निरहार

View Answer
(A) निराहार


 62. रिक्त स्थान भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

हमने कभी ऐसी……… नहीं देखी थी।
(A) युद्ध
(B) संग्राम
(C) रक्तपात
(D) लड़ाई

View Answer
(D) लड़ाई


 63. दिये गये वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ?

उसने अपना पौरुषत्व प्रमाणित कर दिया।
(A) प्रमाणित
(B) कर दिया।
 (C) पौरुषत्व
(D) उसने अपना

View Answer
(C) पौरुषत्व


 64. कौन – सा शब्द ‘परिणय’ का समानार्थी शब्द नहीं है?

(A) शादी
(B) विवाह
(C) पाणिग्रहीता
(D) पाणिग्रहण

View Answer
(C) पाणिग्रहीता


SSC GD Constable Exam In Hindi 2023

65.  दिये गये वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का करें। इस पुस्तक का छपित मूल्य कितना है ?

(A) मौखिक
(B) प्रकाशित
(C) मुद्रित
(D) लिखित

View Answer
(C) मुद्रित 


 66. दिए गए वाक्य का वो भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। कपिल देव ने (1)\पहले ओवर की पहले गेंद पर ( 2 ) रिचर्डसन को आउट कर दिया। ( 3 ) कोई त्रुटि नहीं हैं (4)

(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3

View Answer
(A) 2


 67. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।

जिसे त्याग देना उचित हो
(A) त्याग
(B) त्याज्य
(C) त्यागपत्र
(D) त्राता

View Answer
(B) त्याज्य 


 68. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

भाई की शादी पर दीपक ………से भरकर नाचने लगा।
(A) प्रकाश
(B) उल्लास
(C) हर्ष
(D) उन्माद

View Answer
(B) उल्लास


 69. दिए गए शब्द का विलोम शब्द चुनिए ।

मुनाफा
(A) नुकसान
(B) बढ़ावा
(C) बढ़ोत्तरी
(D) लाभ

View Answer
(A) नुकसान


 70. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

नदी 
(A) चंचला
(B) तरिणी
(C) लहरी
(D) सरिता

View Answer
(D) सरिता


 71. ‘स्थावर’ शब्द का विलोम कौन-सा है?

(A) चंचल
(B) जड़
(C) स्थिर
(D) जंगम

View Answer
(D) जंगम


 72. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। छात्र ने अपने (1)/अध्यापक को ( 2 ) /अभिनंदन-पत्र प्रदान किया। (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4) 

(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1

View Answer
(C) 3


 73. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) पौराणिक
(B) पुराणिक
(C) पूराणिक
(D) पौरानिक

View Answer
(A) पौराणिक


 74. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

पृथ्वी

(A) धराधर
(B) अटवी
(C) भार्गवी
(D) धरित्री

View Answer
(D) धरित्री


 75. ‘लुप्त’ का विलोम शब्द होगा—

(A) जाग्रत
(B) सुप्त
(C) व्यक्त
(D) लिप्त

View Answer
(C) व्यक्त


 76. दिए गए वाक्य काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें।

यह भोजन दस आदमी के लिए है।
(A) दस आदमी का
(B) दस आदमियों का
(C) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
(D) दस आदमियों के

View Answer
(A) दस आदमी का 


 77. ‘दृग’ किसका पर्यायवाची है?

(A) अश्व
(B) आकाश
(C) अमृत
(D) आँख

View Answer
(D) आँख


 78. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ?

मंत्री जी हमारे मुख्य अतिथी थे।
(A) मुख्य 
(B) अतिथी थे
(C) मंत्री जी
(D) हमारे

View Answer
(B) अतिथी थे 


 79. “घूस तय करना कौन-सा है ? इस अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा

(A) दरबार बाँधना
(B) दरबार बंद होना
(C) दरबार लगाना
(D) होना

View Answer
(A) दरबार बाँधना


 80. “विनायक” किसका पर्यायवाची है ?

(A) विष्णु
(B) गणेश
(C) महेश
(D) ब्रह्मा
View Answer
(B) गणेश 

SSC GD Constable Exam 2023 Question Paper


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *