SSC GD Constable Exam 2021
Study Material

SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set | GD Constable Exam 2023 Set PDF Download

SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set :- दोस्तों यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट का  ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इस प्रैक्टिस सेट का सामान्य ज्ञान, समाज विज्ञान हिंदी का GD Constable Exam 2023 Set PDF Download महत्वपूर्ण  प्रश्न दिया गया है | SSC GD Constable Exam 2023 | SSC GD Exam 2023 GK Practice Set PDF Download

NOTE : – जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं उन सभी छात्र-छात्राओं प्रैक्टिस सेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

Telegram groupJoin now
WhatsApp groupJoin now

SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set

1 . सर्वाधिक द्वीपों वाला देश के रूप में जाना जाता है

(a) मॉरीशस

(b) इण्डोनेशिया

(c) भारत

(d) जापान

Answer ⇒ B

2 . जैन परम्परा के अनुसार, कौन अंतिम से एक पूर्व तीर्थंकर माने जाते है

(a) पार्श्वनाथ

(b) महावीर

(c) ऋषभदेव

(d) भद्रबाहु

Answer ⇒ A

3 . राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 24 फरवरी

(b) 28 फरवरी

(c) 26 जनवरी

(d) 25 जनवरी

Answer ⇒ B

4 . ‘लेप्चा’ जनजाति मुख्यतः कहाँ निवास करती है ?

(a) मेघालय में

(b) मिजोरम में

(c) सिक्किम में

(d) अरुणाचल प्रदेश में

Answer ⇒ C

5 . गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(a) रेटिनॉल

(b) कैरोटीन

(c) राइबोफलेविन

(d) थियामीन

Answer ⇒ B

6 . सिक्के बनाने में किस धातु का उपयोग होता है ?

(a) pb

(b) sn

(c) cu

(d) Zn

Answer ⇒ C

7 . छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(a) 1997 ई० में

(b) 1999 ई० में

(c) 2000 ई० में

(d) 1998 ई० में

Answer ⇒ C

8 . एल्केनों का प्रतिनिधित्व करनेवाला सामान्य सूत्र है

(a) CnH2n

(b) CnH2n-1

(c) CnH2n + 2

(d) CnH2n + 1

Answer ⇒ C

9 . भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 42वाँ

(b) 45वाँ

(c) 51वाँ

(d) 43वाँ

Answer ⇒ A

GD Constable Exam 2023 Set PDF Download

10 . ‘एग्मार्क’ क्या है?

(a) यह श्रेणीकृत कृषिपण्यों के लिए जारी की एक ‘विपणन सोल’ होता है

(b) इसका अर्थ कृषि विपणन से है

(c) यह कृषि प्रबंध तथा विनियमन का प्रतिनिधित्व करता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

11.भौगोलिक विस्तार के दृष्टिकोण से कौन सबसे बड़ा नेटवर्क है?

(a) LAN

(b) MAN

(c) WAN

 (d) Internet 

Answer ⇒ D

12 . कौन-सी ग्रैंड स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप घास के मैदान पर खेली जाती है?

(a) फ्रेंच ओपन

(b) विम्बलड’

(c) यू० एस० ओपन

(d) आस्ट्रेलियन ओपन

Answer ⇒ B

13 . भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?

(a) अनुच्छेद 40

(b) अनुच्छेद 32

(c) अनुच्छेद 48

(d) अनुच्छेद 78

Answer ⇒ A

14 . भारत के संविधान निर्माताओं ने निम्न में से कौन-सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है?

(a) न्यायिक समीक्षा

(b) मौलिक अधिकार

(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की प्रक्रिया

(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

15 . ग्रहों को उसकी कक्षा में बाँधे रखने वाले बल को क्या कहते हैं?

(a) स्थिर वैद्युत बल

(b) चुम्बकीय बल

(c) गुरूत्वीय बल

(d) नाभिकीय बल

Answer ⇒ C

16 . निम्नलिखित किस अर्थशास्त्री को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ?

(a) जगदीश भगवती

(b) प्रो० अमर्त्य सेन

(c) वी० के० आर० वी० राव

 (d) एम० एल० सेठ

Answer ⇒ B

17 . वर्तमान में कौन-सी पंचवर्षीय योजना लागू है?

(a) 10 वीं

(b) 8 वीं

(c) 11 वीं

(d) 12 वीं

Answer ⇒ D

18 . विश्व के प्रथम धर्म महासम्मेलन में किस भारतीय ने भाग लिया था ?

(a) दयानंद सरस्वती

(b) राजा राम मोहन राय

(c) स्वामी विवेकानन्द

(d) रामकृष्ण परमहंस

Answer ⇒ C

19 . 2020 का ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किये जाएँगे ?

(a) बर्लिन (जर्मनी)

(b) टोक्यो (जापान)

(c) गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)

 (d) रियो डि जेनेरो (ब्राजील)

Answer ⇒ 

ssc gd question paper 2023 in hindi pdf

20 . कम्प्यूटर की संचय की क्षमता का पैमाना क्या है?

(a) गीगा बाईट

(b) गीगाहर्ट्ज

(c) मीअर

(d) कैडुला

Answer ⇒ A

21 . पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) दैनिक अम्ल

(c) अमीनो अम्ल

 (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Answer ⇒ D

22 . प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ।

(a) धर्मपाल

(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(c) समुद्रगुप्त

(d) कुमार गुप्त

Answer ⇒ D

23 . बक्सर का युद्ध किस किस के बीच हुआ था ?

(a) मीर कासिम और अंग्रेज

(b) अंग्रेज और सिराजुदौला

(c) अंग्रेज और कुंवर सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

 24 . निम्नलिखित में से कौन सी धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है।

(a) स्वर्ण

(b) चाँदी

(c) सोडियम

(d) ताँबा

Answer ⇒ A

25 . निम्नलिखित में से किस प्रकाश घटना के कारण हीरे जगमगाते हैं और आकर्षक होते हैं?

(a) उच्चतम अपवर्तन

(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(c) पूर्ण पृष्ठ तनाव

(d) शत प्रतिशत संचरण

Answer ⇒ B

निर्देश (76-85) – नीचे A, B, C, D, E, F और G में सात वाक्य दिए गए हैं। A को पहला वाक्य रखते हुए बाकी छह वाक्यों B, C, D, E, F और G को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए कि सातों वाक्यों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए |

  1. दरवाजे की घंटी बजी तो अमन तेजी से उठे, उधर रजिया भी किचन से तुरंत बाहर निकल आई।
  2. कुरियर से मिले लिफाफे पर उन्होंने एक नजर डाली।
  3. वे कुरियर वाले को निपटाने में लग गए और रजिया किचन में घुस गई।
  4. “आसिफ ही होगा”, कहते हुए उन्होंने दरवाजा खोला, पर सामने कुरियर वाले को खड़ा देख उनके सारे उत्साह पर पानी फिर गया।
  5. बैंक ने अपना खाता विवरण भेजा था ।
  6. तभी रजिया उन खूबसूरत प्यालों में चाय लेकर आ गई जो उन्होंने विदेश से खरीदे थे।
  7. उसे बिना खोले ही उन्होंने सोफे के पास रखी तिपाई पर रख दिया और फिर से अखबार पढ़ने लगे।

 26 . परिच्छेद का दूसरा वाक्य कौन-सा होगा ?

(a) E

(b) C

(c) D

(d) B

Answer ⇒ C

27 . परिच्छेद का तीसरा वाक्य कौन-सा होगा?

(a) B

(b) C

(c) D

(d) F

Answer ⇒ B

28 . परिच्छेद का छठा वाक्य कौन-सा होगा?

(a) C

(b) D

(c) E

(d) F

Answer ⇒ D

29 . परिच्छेद का चौथा वाक्य कौन-सा होगा ?

(a) B

(b) F

(c) D

(d) C

Answer ⇒ A

practice set SSC GD constable exam 2023

30 . परिच्छेद का पाँचवाँ वाक्य कौन-सा होगा ?

(a) D

(b) C

(c) E  

(d) B

Answer ⇒ C

31 . शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए

(a) ब्रतन

(b) वरतन      

(c) बर्तन

(d) बरतन

Answer ⇒ D

32 . महोष्ण का सही संधि विच्छेद है

(a) महु + उष्ण

(b) महा + ऊष्ण

(c) महो + उष्ण

 (d) महा + उष्ण 

Answer ⇒ D

33 . कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है?

(a) निशिदिन

(b) त्रिभुवन

 (c) पंचानन

(d) पुरुषसिंह

Answer ⇒ C

34 . ‘योगरूढ़’ शब्द कौन-सा है ?

(a) पीला

(b) घुड़सवार

(c) लम्बोदर

(d) नाक

Answer ⇒C

35 . कौन-सा शब्द बहुवचन है ?

(a) माता

(b) प्राण

(c) लड़का

(d) किताब

Answer ⇒ B

36 . विभावरी का पर्यायवाची शब्द है

(a) चन्द्रिका

(b) तपसा

(c) क्षणदा

(d) तरणि

Answer ⇒ C

37 . सकारात्मक का विलोम शब्द है

(a) नकारात्मक

(b) आशात्मक

(c) संभावात्मक

(d) निराशात्मक

Answer ⇒ A 

38 . वह स्त्री जिसकी कोई संतान न हो

(a) कुलटा 

(b) बाँझ

(c) अप्रसूता

(d) विधवा

Answer ⇒ A

39 . अनथक परिश्रम और सतत से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।

(a) व्यवसाय

(b) अध्यवसाय

(c) समवाय

(d) संकाय

Answer ⇒ B

ssc gd practice set book 2023

40 . वाक्य के अशुद्ध भाग (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिए :

राजा दशरथ को

(a) / चार पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ् 

(b) /पैदा हुए थे।

(c) / कोई त्रुटि नहीं

(d) निर्देश (91-95) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पाँच शब्द दिए गए हैं जिनमें से चार समानार्थी / पर्याय हैं। जो समानार्थी नहीं है वही आपका उत्तर है।

Answer ⇒  A

41 . (a) चुस्त 

      (b) स्फूर्त

       (c) सजग                                  

        (d) सतत

Answer ⇒  D

 42 . (a) ध्वंस 

        (b) नशा

          (c) क्षय

          (d) हानि   

Answer ⇒ D

43 . (a) परित्राण

       (b) छुटकारा

       (c) बंधन  

       (d) स्वातंत्र्य

Answer ⇒  C

44 . (a) घृणा

       (b) प्रीति

       (c) नफरत

       (d) विरक्ति

Answer ⇒ B

45 . (a) आगाह

       (b) निगाह

       (c) नजर

       (d) दृष्टि

Answer ⇒ A

निर्देश (96-100) : नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है जिन्हें (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (d) अर्थात् ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।

46 . महँगाई विरोधी/

(a) आंदोलन में

(b) लिए टीकीट लेने बहुत से लोग कतार में खड़े थे।/

(c)त्रुटिरहित/

(d) अर्थात् ‘त्रुटिरहित

Answer ⇒  D

47 . पहले ही दिन

(a ) नयी फिल्म देखने के

(b) हजारों लोग शामिल हुआ थे।/

(c)त्रुटिरहित/

Answer ⇒ C

48 . औद्योगिक उत्पादन/

(a)सूचक गिरने के कारण शेयर बाजार में

(b)/भी गिरावट देखी गई। /

(c)त्रुटिरहित/

Answer ⇒ B

49 . खेल-खेल में /

(a) बच्चे लड़ पड़े और एक बच्चे को

(b)/बहुत-सी चोट लगी /

(c)त्रुटिरहित/

Answer ⇒ C

50 . कृषकों की सुधा के लिए बैंकों /

(a) में कई विशेष योजनाएँ /

(b) लागू की गई हैं। /

(c) त्रुटिरहित/

Answer ⇒ A

SSC GD Constable Exam 2023


Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *