SSC GD 2024 Hindi Paper Download
SSC GD

SSC GD 2024 Hindi Paper Download | Hindi Most VVI Question SSC GD Constable

SSC GD 2024 Hindi Paper Download : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए हिंदी का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Previous Year Question Paper PDF

Top SSC GD Hindi Question Paper 2024 : –  यहां पर ऐसे जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2024 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || Hindi Mock Test SSC GD Exam 2024 || SSC GD Hindi Simple Mock Test 2024 || SSC GD Admit Card 2024  || 

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD 2024 Hindi Paper Download

1. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो
‘पाँचों उँगलियाँ घी में होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) उँगलियाँ चाटना
(B) उँगलियाँ घी में डालकर बैठना
(C) सब प्रकार से लाभ ही लाभ
(D) हानि होना
View Answer
(C) सब प्रकार से लाभ ही लाभ 

2. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

चिड़िया पेड़……..बैठी है।
(A) पर
(B) बाहर
(C) भीतर
(D) अंदर
View Answer
(A) पर 

3. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

पर्वत
(A) शैल
(B) भुजंग
(C) पवन
(D) पावन
View Answer
(A) शैल 

4. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

हम जैसे बीज बोते हैं ऐसे ही पेड़ और फल होते हैं।
(A) वैसे ही पेड़ और फल
(B) वैसा ही पेड़ और फल
(C) उतना ही पेड़ और फल
(D) जैसे ही पेड़ ओर फल
View Answer
(A) वैसे ही पेड़ और फल 

5. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।

बहुत तीव्र चलने वाला
(A) आगामी
(B) प्रतिगामी
(C) अल्पगामी
(D) द्रुतगामी
View Answer
(D) द्रुतगामी 

6. दिए गए शब्द का विलोम चुनें

सर्वदा
(A) सरिता
(B) सदा
(C) यदा-कदा
(D) सब तरफ
View Answer
(C) यदा-कदा 

7. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

विकास वाहक उपकरणों ने अनेक प्रकार का समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं।
(A) उत्पन्न कर दी हैं
(B) का समस्याएं
(C) अनेक प्रकार
(D) विकास वाहक उपकरणों ने
View Answer
(B) का समस्याएं

निर्देश – ( प्रश्न 8-7) निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए ।
गद्यांश
आज के युवा कल के भविष्य हैं। देश की उन्नति का आधार युवा वर्ग को ही माना जाता है। युवाओं में इतना …………. (1) एवं शक्ति होती है कि वे किसी भी परेशानी का सामना कर सकते हैं इनके जीने की अपनी एक अलग ……….. (2) होती है। होती है। युवा वर्ग में हर समय कुछ नया करने का………… (3) होता है। आज इन्हीं सब की देन है कि हमारी सेना दिन-प्रतिदिन ……………..(4) होती जा रही हैं, परन्तु कई कारणों से युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव एवं आधुनिक रहन-सहन की धारणा उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण वे अपने नैतिक ………… . (5) की अवहेलना करने लगे हैं।

8. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 1 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) खुशी 
(B) साहस
(C) शांति
(D) पानी
View Answer
(B) का समस्याएं

9. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा- 

(A) शैली
(B) जिज्ञासा
(C) उत्साह
(D) तरीका
View Answer
(A) शैली 

Top SSC GD Hindi Question Paper 2024

10. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) ड़र
(B) प्रेम
(C) सपना
(D) आदर
View Answer
(C) सपना 

11. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) कमजोर
(B) मजबूत
(C) दुर्बल
(D) मलिन
View Answer
(B) मजबूत 

12. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) गानों
(B) कीमतों
 (C) मूल्यों
(D) फिल्मों
View Answer
(C) मूल्यों

13. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

हम घुमने ……… ।
(A) जाएंगे
(B) देखेंगे
(C) चाहेंगे
(D) गाएंगे
View Answer
(A) जाएंगे 

14. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) रूपवान
(B) रुपवान
(C) रूपवान
(D) रूपावन
View Answer
(A) रूपवान 

15. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

सौरभ अपनी नाक का ऊपर मक्खी भी नहीं बैठने देता।
(A) नहीं बैठने देता
(B) नाक का ऊपर
(C) सौरभ अपनी
(D) मक्खी भी
View Answer
(B) नाक का ऊपर

16. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

किनारा
(A) गंगा
(B) तट
(C) नदी
(D) संगम
View Answer
(B) तट  

17. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

अच्छे बालक …….करते हैं।
(A) गालीगलौज
(B) चोरी
(C) पढ़ाई
(D) लड़ाई
View Answer
(C) पढ़ाई 

18. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) पत्ररकार
(B) पत्राकर
(C) पत्रकार
(D) पत्रकर
View Answer
(C) पत्रकार 

19. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

अक्षरों से बनी लिपियों की महत्व है।
(A) लिपियों के महत्व है।
(B) लिपियों ने महत्व है।
(C) लिपियों को महत्व है।
(D) लिपियों का महत्व है।
View Answer
(D) लिपियों का महत्व है। 

Hindi Mock Test SSC GD Exam 2024

20. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

योग
(A) नीरोग
(B) संयोग
(C) आसन 
(D) वियोग
View Answer
(D) वियोग 

21. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।

सदा रहने वाला
(A) शाश्वत
(B) संविदा
(C) सदाचारी
(D) सदाशील
View Answer
(A) शाश्वत  

22. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो

पांव जमीन पर न पड़ना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) अत्यधिक खुश होना
(B) जमीन से ऊपर पाँव रखना
(C) आसमान में उड़ना
(D) कल्पना करना
View Answer
(A) अत्यधिक खुश होना 

23. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

वनों की अंधाधुंध कटाई से स्वच्छ वायु मिलनी कठिन हो गया है।
(A) वनों की अंधाधुंध
(B) मिलनी कठिन हो गया है।
(C) स्वच्छ वायु
(D) कटाई से
View Answer
(B) मिलनी कठिन हो गया है। 

24. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

वह आलमारी …….की बनी।
(A) रंग
(B) कपड़ा
(C) लोहे
(D) मिट्टी
View Answer
(C) लोहे 

25. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

दादाजी समाचार पत्र पढ़ रहे हैं और दादी जी पूजा कर रहे हैं।
(A) दादी जी पूजा कर रही थे ।
(B) दादी जी पूजा कर रही हैं।
(C) दादी जी पूजा कर रहा है।
(D) दादी जी पूजा कर रहे हैं।

View Answer
(B) दादी जी पूजा कर रही हैं।

Top Question Hindi PDF Download SSC GD Exam 2024


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *