SSC GD 2022 Hindi Question Download
SSC GD Study Material

SSC GD 2022 Hindi Question Download: आ गया एसएससी जीडी एग्जाम 2022 के लिए हिंदी का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें

SSC GD 2022 Hindi Question Download : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD 2022 Hindi Mock Test In Hindi

SSC GD Exam 2022-23 Hindi PDF Download यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Constable 2022 In Hindi Question || SSC GD

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD 2022 Hindi Question Download

1.’चैन की वंशी बजाना’ का अर्थ है

(a) साइकिल की चैन की बाँसुरी बनाकर बजाना

(b) मोज करना

(c) फुर्सत में वंशी बजाना

(d) बेरोजगार होना

View Answer
  (b) मोज करना

NOTE –  मोज करना या आराम से रहना 


2. ‘सिर उठाना’ मुहावरे का सही अर्थ

(a) रंग उतर जाना

(b) भेद प्रकट करना

(c) बहुत पछताना

(d) विद्रोह करना

View Answer
  (d) विद्रोह करना


3. ‘कान भरना’ मुहावरे का अर्थ है।

(a) धोखा देना

(b) चाणक्य होना

(c) चुगली करना

(d) असर न होना

View Answer
  (c) चुगली करना

NOTE चुगली करना या किसी के मन में किसी के लिए गलत बात कहना


4. ‘नई जमीन तोड़ना’ के चार अर्थ दिये गये हैं, सही का चयन कीजिए

(a) पुराने को मिटाना

(b) लिखे हुए को काटना

(c) अनूठा प्रयोग

(d) बड़ी लकीर खींचना

View Answer
  (c) अनूठा प्रयोग


5. ‘सोने में सुगन्ध’ मुहावरा का सही अर्थ है –

(a) सुन्दर वस्तु में और गुण होना

(b) सुगन्ध से युक्त आभूषण

(c) सुन्दर आभूषण होना

(d) सुगन्धित सोना

View Answer
  (a) सुन्दर वस्तु में और गुण होना

NOTE – किसी बहुत अच्छी चीज में और भी कोई ऐसा गुण या विशेषता होना जिससे कि उसका महत्व या मूल्य और भी बढ़ जाय


6. ‘भई गति साँप छछून्दर करी’ लोकोक्ति का अर्थ है –

(a) साँप और छछून्दर जैसा होना

(b) साँप का छछून्दर जैसा होना

(c) दुविधा में पड़ जाना

(d) छछून्दर का साँप हो जाना

View Answer
  (c) दुविधा में पड़ जाना


7. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ से तात्पर्य है।-

(a) नौ दिन में अढ़ाई कोस चलना

(b) धीरे-धीरे चलना (बहुत सुस्त होना)

(c) चलने की कोशिश करना

(d) अधिक परिश्रम का थोड़ा फल मिलना

View Answer
  (d) अधिक परिश्रम का थोड़ा फल मिलना


8. ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्त है –

(a) बहती गंगा में हाथ धोना

(b) आकाश-पाताल एक करना

(c) फूलों न समाना

(d) अंगारों पर पैर रखना

View Answer
  (a) बहती गंगा में हाथ धोना


9. ‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है।

(a) पाला पड़ना

(b) रोड़ा अटकाना

(c) बरस पड़ना

(d) दाँतों में जीभ होना

View Answer
  (b) रोड़ा अटकाना


SSC GD 2022 Hindi Mock Test In Hindi

10. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है

(a) मनमानी करना

(b) अपना हाथ पूजनीय होता है

(c) अपने आप से काम करना ही उपयुक्त होता है।

(d) अपने हाथ से दान करना

View Answer
  (c) अपने आप से काम करना ही उपयुक्त होता है।

NOTE – स्वयं का काम स्वयं करना अच्छा होता हैं


11. मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्त हैं

(a) चोर-चोर मौसेरे भाई

(b) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

(c) केर-बेर का संग

(d) जैसे नागनाथ वैसे साँपनाथ

View Answer
  (b) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे


12. ‘भीगी बिल्ली होना’ का अभिप्राय है

(a) भीग जाना

(b) बिल्ली की आवाज निकालना

(c) डर जाना

(d) सर्दी लग जाना 

View Answer
  (c) डर जाना


13. कौन मुहावरा नहीं है।

(a) लाल पीला होना

(b) सब्जबाग दिखाना

(c) पीला मुँह करना

(d) हरा ही हरा सूझना

View Answer
  (c) पीला मुँह करना


14. ‘गड़े मुर्दे उखाड़ना’ का अभिप्राय है – 

(a) व्यर्थ श्रम करना

(b) कब्रिस्तान में शरारत करना

(c) अंतिम संस्कार करना

(d) पुरानी बातों को दुहराना

View Answer
  (d) पुरानी बातों को दुहराना


15. कान का कच्चा होने का अर्थ है.

(a) कम सुनना

(b) सुनी बात पर विश्वास करना

(c) दूसरे की बात मानना

(d) कान का कमजोर होना

View Answer
  (b) सुनी बात पर विश्वास करना


16. निम्नलिखित में लोकोक्ति कौन है ?

(a) आसमान पर थूकना

(b) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे 

(c) गूलर का फूल होना

(d) कोढ़ में खाज होना

View Answer
  (b) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे 


17. ‘न नौ मन तेल होना न राधा नाचेगी’ का भाव है

(a) काम न करने का बहाना बनाना

(b) खूब काम करना

(c) काम से दिल ऊबना

(d) काम में आलस्य करना (न पूरी होने वाली शर्त)

View Answer
  (d) काम में आलस्य करना (न पूरी होने वाली शर्त)


18. ‘कलेजे पर साँप लोटना’ मुहावरे का अर्थ है :

(a) दुःखी होना

(b) ईर्ष्या से जल उठना 

(c) दुश्मनी निकालना

(d) दीनता प्रकट करना

View Answer
  (b) ईर्ष्या से जल उठना 


19. ‘आँधी खोपड़ी’ मुहावरे का अर्थ है

(a) मूर्ख होना

(b) कुछ निर्णय न कर पाना

(c) किंकर्तव्यविमूढ़ होना

(d) झगड़ालू होना

View Answer
  (a) मूर्ख होना


SSC GD Exam 2022-23 Hindi PDF Download

20. ‘आँखे फेर लेना’ का अर्थ है

(a) दूसरी तरफ देखना

(b) किसी और की चाहत

(c) उदासीन हो जाना (प्रतिकूल हो जाना)

(d) नाराज हो जाना

View Answer
  (c) उदासीन हो जाना (प्रतिकूल हो जाना)


21. ‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ का अर्थ है –

(a) कोयले का व्यापार मत करो

(b) कोयले की दलाली में हाथ गंदे हो जाते हैं.

(c) दलाली नहीं करनी

(d) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है।

View Answer
  (d) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है।


22. ‘पारा उतरना’ मुहावरे का अर्थ है।

(a) तापमान कम होना

(b) क्रोध कम होना

(c) बुखार उतरना

(d) सर्दी पड़ना

View Answer
  (b) क्रोध कम होना


23. ‘कार्य करने के बाद उसके बारे में जाँच करना’ अर्थ वाली कहावत है

(a) साँप निकलने पर लकीर पीटते रहना

(b) पानी पीकर जाति पूछना

(c) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (b) पानी पीकर जाति पूछना


24. ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ है

(a) अधिक समीप होना

(b) कष्ट देना

(c) अधिक प्रिय होना

(d) पालतू होना

View Answer
  (c) अधिक प्रिय होना


25. मुहावरे, लोकोक्ति का प्रयोग

(a) भाषा को अलंकृत करता है।

(b) भाषिक अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाता है

(c) भाषा-शिक्षण का एकमात्र उद्देश्य है

(d) दूसरों को प्रभावित करने का सरल तरीका है 

View Answer
  (b) भाषिक अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाता है

SSC GD Constable 2022 In Hindi Question 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *