science-full-practice-set-question-answer
Railway Group - D Study Material

Science Full Practice Set Question Answer | Science Full Practice set Question Answer RRB Group D

Science Full Practice Set Question Paper PDF In Hindi : – दोस्तों अगर आप Group D Science Question Paper 2022 In Hindi Download  में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB NTPC General Science Quiz in Hindi 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है    Group D Exam


Science Gk Practice Questions 2022 Download

1. पारसेक (Parsec) इकाई है

(a) दूरी की

(b) चन्द्रमा की

(c) प्रकाश की चमक की

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दूरी की” ][/bg_collapse]

2. अदिश x अदिश = ?

(a) सदिश

(b) अदिश

(c) (a) या (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अदिश” ][/bg_collapse]

3. निम्न परिस्थितियों में से किसमें कार्य नकारात्मक बल द्वारा कार्य किया गया है ?

(a) जब कोई वस्तु की दिशा के लंबवत दिशा में स्थानांतरित होती है

(b) जब वस्तु बल की दिशा में किसी कोण पर स्थानांतरित होती है।

(c) जब कोई वस्तु बल की विपरीत दिशा में स्थानांतरित होती है।

(d) जब कोई वस्तु बल की दिशा में स्थानांतरित होती हैं।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जब कोई वस्तु बल की विपरीत दिशा में स्थानांतरित होती है।” ][/bg_collapse]

4. एक मोटर कार जिसका द्रव्यमान 1200 kg है 72 km/h के वेग से चल रही है उसे ब्रेक लगाकर 80 मिनट में विराम अवस्था में ला दिया जाता है। मंदन बल क्या होगा ?

(a) 200N

(b) 300N

(c) 50 N

(d) 5 N

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 5 N” ][/bg_collapse]

5. गुरुत्वाकर्षण द्वारा किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है ?

(a) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं की ऊर्ध्वाधर ऊँचाईयों के अंतर पर

(b) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं में परिवर्तन के अंतर पर

(c) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं की ऊर्ध्वाधर ऊँचाईयों के योग पर

(d) वस्तु की क्षैतिज अवस्था में अंतर पर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं की ऊर्ध्वाधर ऊँचाईयों के अंतर पर” ][/bg_collapse]

6. एक वस्तु स्थिर चाल से एक वृत्त पर चल रही है

(a) इसका वेग स्थिर है।

(b) इसमें त्वरण नहीं है।

(c) इसमें अंदर की ओर त्रिज्य त्वरण है।

(d) इसमें बाहर की ओर त्रिज्य त्वरण है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) इसमें अंदर की ओर त्रिज्य त्वरण है।” ][/bg_collapse]

7. यदि आप एक गलास को पानी और बर्फ से पूरी तरह भरते हैं और बर्फ पूरी तरह गल जाती है, तो क्या होगा ?

(a) जल बाहर बहने लगेगा।

(b) सारी बर्फ तली में बैठ जाएगी।

(c) जलस्तर पूर्ववत रहेगा।

(d) बर्फ गलने साथ-साथ जलस्तर कम होता जाएगा।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जलस्तर पूर्ववत रहेगा।” ][/bg_collapse]

8. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।

अभिकथन (A) : लोहे की पटरियों के बीच एक छोटा-सा अंतराल छोड़ दिया जाता है।

कारण (R) : लोहा गर्मियों में फैलता है। सही विकल्प चुनें ।

(a) A सही है, लेकिन R गलत है ।

(b) A गलत है, लेकिन R सही है।

(c) A और R दोनों सही हैं, और R. A की उचित व्याख्या है।

(d) A और R दोनों सही है लेकिन R. A की उचित व्याख्या नहीं है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) A और R दोनों सही हैं, और R. A की उचित व्याख्या है।” ][/bg_collapse]

9. गैस तापमापी, द्रव तापमापी की अपेक्षा अधिक सुग्राही होती है, क्योंकि –

(a) गैस सरलता से उपलब्ध होती हैं।

(b) द्रवों की अपेक्षा, गैसों में प्रसार अधिक होता है।

(c) गैस-पर्याप्त हल्की होती है।

(d) गैसें, सरलता से अपनी अवस्था परिवर्तन नहीं करती।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) द्रवों की अपेक्षा, गैसों में प्रसार अधिक होता है।” ][/bg_collapse]

10. 25°C वाले किसी माध्यम में ध्वनि की गति परिवर्तित हो जाती है । इस कथन के संबंध में निम्न में से कौन सा /से कथन सही/ गलत है हैं ?

.A. ऑक्सीजन गैस में ध्वनि की गति 316 m/sec होती है।

B. आसुत जल में ध्वनि की गति 1498m/sec होती है ।

(a) A और B दोनों सही हैं।

(b) केवल A सही है

(c) न तो A सही हैं, न ही B सही है।

(d) केवल B सही है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) A और B दोनों सही हैं।” ][/bg_collapse]

11. परिपथ में विद्युत शक्ति को……….. के रूप में व्यक्त किया जा सकता है

(a) वोल्टता को धारा से गुणा करके

(b) वोल्टता के वर्ग को प्रतिरोध से विभाजित करके

(c) धारा के वर्ग को प्रतिरोध से गुणा करको

(d) ये सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ये सभी” ][/bg_collapse]

12. …………..एक सतह की घटना हैं

(a) स्वेद

(b) क्वथन

(c) भाप

(d) उत्सादन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) भाप” ][/bg_collapse]

13. कार्बन परमाणु के बारे में 6C12 से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?

(a) इसमें 12 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन हैं।

(b) इसमें 12 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन हैं

(c) इसमें 6 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं

(d) इसमें 6 न्यूट्रॉन और 6 प्रोटॉन हैं।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इसमें 6 न्यूट्रॉन और 6 प्रोटॉन हैं।” ][/bg_collapse]

14. सहसंयोजक बंध दो परमाणुओं के बीच………. द्वारा बनते हैं।

(a) प्रोटॉनों की साझेदारी

(b) प्रोटॉनों की अंतरण

(c) इलेक्ट्रॉनों की अंतरण

(d) इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी” ][/bg_collapse]

15. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट

(b) सोडियम क्लोराइड

(c) सोडियम सैलिसिलेट

(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सोडियम क्लोराइड” ][/bg_collapse]

16. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?

I. चौथे और पाँचवें आवर्त में 18 तत्त्व हैं।

II. सातवाँ आवर्त अपूर्ण है जिसमें 33 तत्त्व हैं।

III. छठे आवर्त में 32 तत्त्व हैं।

(a) I और III

(b) I, II और III

(c) II और III

(d) I और II

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) I और III” ][/bg_collapse]

17. हाइड्रोकार्बन के पूर्ण दहन के परिणाम स्वरूप निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है ?

(a) CO+ OH

(b) CO2 + H2O

(c) CO + H2O

(d) CO2 + OH

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) CO2 + H2O” ][/bg_collapse]

18. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे कि

(a) पेलाडियम और रेडियम

(b) निकेल और हाइड्रोजन

(c) निकेल और कैडमियम

(d) निकेल और पेलाडियम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) निकेल और पेलाडियम” ][/bg_collapse]

19. कठोर एवं मृदु साबुनों के विषय में असत्य कथन की पहचान कीजिए

(a) कठोर साबुन वसीय अम्लों के सोडियम लवणों से निर्मित होते हैं।

(b) मृदु साबुन वसीय अम्लों के पोटैशियम लवणों से निर्मित होते हैं।

(c) कठोर साबुन जल में अधिक विलेय होते हैं, जबकि मृदु साबुन जल में कम विलेय होते हैं।

(d) जन्तु वसाएँ कठोर साबुन के लिए, जबकि वनस्पति तेल मृदु साबुन के निर्माण के लिए उपयुक्त होती हैं।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कठोर साबुन जल में अधिक विलेय होते हैं, जबकि मृदु साबुन जल में कम विलेय होते हैं।” ][/bg_collapse]

20. अन्तः प्रद्रव्ययी जालिका की खोज किसने की थी ?

(a) रॉबर्ट

(b) के. आर. पोर्टर

(c) जे. सी. बोस

(d) जी. ई. पोलेड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) के. आर. पोर्टर” ][/bg_collapse]

21. ‘लब-डब’ ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है ?

(a) बड़ी आँत

(b) फेफड़े

(c) हृदय

(d) ग्रासनली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) हृदय” ][/bg_collapse]

22. निम्नलिखित में से कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दाँतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है ?

(a) कैल्सियम

(b) फॉस्फोरस

(c) फ्लोरीन

(d) आयोडीन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) आयोडीन” ][/bg_collapse]

23. एक कोशिका के दो समान संतति कोशिकाओं में विभाजन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

(a) बहु विखंडन

(b) द्विखण्डन

(c) पुनरुद्धभवन

(d) बीजाणु का बनना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) द्विखण्डन” ][/bg_collapse]

24. लाखों वर्षों से आदिम जीवों में क्रमिक परिवर्तनों का अनुक्रम है, जिसके परिणामस्वरूप नई प्रजातियों का गठन होता है

(a) एनालॉग्स ऑर्गन

(b) होमोलोगस ऑर्गन

(c) जीवाश्म

(d) क्रमागत उन्नति

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) क्रमागत उन्नति” ][/bg_collapse]

Railway science Quiz objective question Answer Download 2022

25. कोशिका विभाजन से सम्बन्धित है।

(a) मैलेकहाइड्राइज

(b) जिबरेलिन

(c) ऑक्सिन

(d) साइटोकाइनिन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) साइटोकाइनिन” ][/bg_collapse]

26.एक पिकोमीटर…………के बराबर है

(a) 10-11m

(b) 1012m

(c) 10-12m

(d) 1011m

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 10-12m” ][/bg_collapse]

27. दो सदिशों के गुणनफल से प्राप्त राशि होता है

(a) सदिश

(b) अदिश

(c) (a) या (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) (a) या (b)” ][/bg_collapse]

28. शून्य त्वरण का अर्थ,………… हैं

(a) वस्तु का वेग स्थिर होता है।

(b) वस्तु का वेग कम होता है।

(c) वस्तु का वेग शून्य है।

(d) वस्तु का वेग बढ़ जाता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वस्तु का वेग स्थिर होता है।” ][/bg_collapse]

29. निम्न में से किस सिद्धांत के अनुसार कोई रॉकेट अंतरिक्ष में कार्य करता है ?

(a) संवेग-संरक्षण का सिद्धांत ।

(b) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धान्त ।

(c) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत

(d) गति संरक्षण का सिद्धांत

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) संवेग-संरक्षण का सिद्धांत ।” ][/bg_collapse]

30. यदि किसी गतिमान वस्तु का संवेग p एवं द्रव्यमान m हो तो p एवं m पदों में गतिज ऊर्जा का मान होता है

(a) p2 x m

(b) p2/m2

(c) p2/m

(d) p2/2m

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) p2/2m” ][/bg_collapse]

31. किसी निकाय को एक समान वृत्तीय गति में चलाने में लगने वाले आवश्यक नियत बल को……… कहा जाता है।

(a) अपकेन्द्री बल

(b) गुरुत्वाकर्षण बल

(c) अभिकेन्द्री बल

(d) यांत्रिक बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अभिकेन्द्री बल” ][/bg_collapse]

32. जब एक सरल लोलक का गोलक खोखला है एवं पानी भरा है। इसमें एक छोटा बारीक छेद करके इसे झुला दिया जाता इसका आवर्तकाल

(a) बढ़ते जाएगा ।

(b) घटते जाएगा।

(c) हमेशा समान रहेगा।

(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा  उसके बाद पुनः पूर्व के मान पर आ जाएगा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा  उसके बाद पुनः पूर्व के मान पर आ जाएगा” ][/bg_collapse]

33. एक दीवार द्वारा उत्पन्न बल क्या होगा जिस पर सामान्य रूप से 10 m/s की गति से पानी गिर रहा हो और निस्सरण 0.0001m3/s हो ?

(a) 1N

(b) 0.1 N

(c) 10N

(d) 100N

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1N” ][/bg_collapse]

34. निम्न में से कौन सही है ?

 

 

 

 

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) w/Q = J” ][/bg_collapse]

35. एक SONAR में मौजूद मुख्य उपकरण क्या हैं, जिसका उपयोग पानी के नीचे की दूरी दिशा और गति का पता लगाने के लिए किया जाता है ?

(a) एम्पलीफायर और स्पीकर

(b) स्पीकर और माइक्रोफोन

(c) ट्रांसमीटर और डिटेक्टर

(d) एम्पलीफायर और माइक्रोफोन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ट्रांसमीटर और डिटेक्टर” ][/bg_collapse]

36. निर्वात से एक माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को क्या कहा जाता है ?

(a) रिफ्लेक्टिव इंडेक्स

(b) रिफ्रेक्टिव इंडेक्स

(c) मेडिवेक इंडेक्स

(d) एयर क्वालिटी इंडेक्स

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) रिफ्रेक्टिव इंडेक्स” ][/bg_collapse]

37. निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है ?

(a) पानी का बर्फ में परिवर्तन

(b) मानव में श्वसन

(c) मानव में पाचन

(d) दूध से दही बनना।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पानी का बर्फ में परिवर्तन” ][/bg_collapse]

38. रदरफोर्ड परमाणु मॉडल में अल्फा कण……….पर प्रक्षेपित किए जाते हैं ?

(a) स्वर्ण

(b) चाँदी

(c) टाइटेनियम

(d) एल्युमिनियम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) स्वर्ण” ][/bg_collapse]

39. क्यूप्रस ऑक्साइड में कॉपर की संयोजकता क्या होती है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1″ ][/bg_collapse]

40. एक सान्द्र अम्ल को तनु करने के लिए, हमें क्या करना चाहिए

(a) तनु अम्ल में पानी

(b) सान्द्र अम्ल में पानी

(c) सबसे पहले अम्ल में पानी और फिर पानी में अम्ल

(d) पानी में सान्द्र अम्ल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) पानी में सान्द्र अम्ल” ][/bg_collapse]

41. एक्टिनियम की परमाणु संख्या है

(a) 91

(b) 90

(c) 88

(d) 89

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 89″ ][/bg_collapse]

42. का उपयोग मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में बढ़ रहा है।

(a) कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सी.एन.जी.)

(b) कार्बन नैचुरल गैस (सी.एन.जी.)

(c) सेन्ट्रल नैचुरल गैस (सी.एन.जी.)

(d) कॉमन नैचुरल गैस (सी.एन.जी.)

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सी.एन.जी.)” ][/bg_collapse]

43. एल्कीन, असंतृप्त हाइड्रोकार्बन, जिसमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच एक दोहरा आबंध होता है, का एक सामान्य सूत्र होता है, जो हैं

(a) CnH2n+2

(b) CnH2n-2

(c) CnH2n+1

(d) CnH2n

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) CnH2n” ][/bg_collapse]

44. निम्न में कौन सी क्रिया अत्यधिक ऊष्माक्षेपी होती है ?

(a) ब्लीचिंग पाउडर का जल में घुलना ।

(b) धावन सोडा का जल में घुलना ।

(c) कॉपर सल्फेट का जल में घुलना ।

(d) सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में घुलना ।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में घुलना ।” ][/bg_collapse]

45. ‘कोशिका का रसोई घर’ किसे कहा जाता है ?

(a) लिकोप्लास्ट

(b) क्रोमोप्लास्ट

(c) रिक्तिका

(d) क्लोरोप्लास्ट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) क्लोरोप्लास्ट” ][/bg_collapse]

46. बंद खानों (mines) में दुर्घटना का कारण है।

(a) CH4

(b) CO

(c) CO2

(d) SO2

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) CO” ][/bg_collapse]

47. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजन अपशिष्ट कौन-सा होता है ?

(a) यूरिया

(b) अमोनिया

(c) यूरिक अम्ल

(d) अमोनियम नाइट्रेट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) यूरिया” ][/bg_collapse]

48. ‘परखनली शिशु (टेस्ट ट्यूब बेबी)’ क्या है ?

(a) डिंब का निषेचन गर्भाशय में होता है लेकिन परखनली में विकसित होता है

(b) गर्भाशय में निषेचन होता है और गर्भाशय में ही भ्रूण विकसित होता है।

(c) डिंब का निषेचन परखनली में होता है और परखनली में ही विकसित होता है

(d) डिंब का निषेचन परखनली में होता है लेकिन यह गर्भाशय में विकसित होता है ।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) डिंब का निषेचन परखनली में होता है लेकिन यह गर्भाशय में विकसित होता है ।” ][/bg_collapse]

49. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था—

(a) हक्सले ने

(b) डार्विन ने

(c) लैमार्क ने

(d) ह्यूगो डी ब्रीज ने

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ह्यूगो डी ब्रीज ने” ][/bg_collapse]

50. निम्नलिखित में से कौन सा एक कोशिकीय हरित शैवाल है ?

(a) कारा

(b) यूलोथ्रिक्स

(c) स्पाइरोगायरा

(d) क्लेमाइडोमोनस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) क्लेमाइडोमोनस” ][/bg_collapse]

Science Full Practice Set Question PDF Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *