Rukmini Bihar Police GK or GS Question 2023:– दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर शानदार प्रैक्टिस सेट किया गया है जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न रहेगा Bihar Police Practice Set Rukmini Book 2023 | Telegram Channel Link
Rukmini Prakashan Bihar Police Ka Question Paper यदि आप बिहार पुलिस में रिजल्ट पाना चाहते हैं तो इसी तरह का प्रैक्टिस सेट आपको प्रतिदिन करना है दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ कर इसे याद करें Bihar Police Mock Test Free | CSBC
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Online Test | Click Here |
All Competition Exam Practice Set | Click Here |
Rukmini Bihar Police GK or GS Question 2023
1. सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 4, 8, 2, 6 और 12 से विभाज्य है।
(A) 36
(B) 24
(C) 48
(D) 144
2. दो संख्याएं a2 और 9 हैं। यदि उनका माध्य अनुपात b है तो (a2 + b2) : (a2 – b2) = ?
(A) 3 : 4
(B) 5 : 4
(C) 3 : 2
(D) 1 : 1
3. एक विक्रेता कुछ नींबू 10 रु. में 11 के हिसाब से खरीदता है और 5 रु. में 4 के हिसाब से बेच देता है। इसका क्या परिणाम होगा?
(A) 37.5 प्रतिशत हानि
(B) 27.27 प्रतिशत लाभ
(C) 37.5 प्रतिशत लाभ
(D) 27.2 प्रतिशत हानि
4. मानसून का कारण है-
(A) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) बादलों की गतिं
(D) तापमान में वृद्धि
5. सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ ?
(A) 10वीं शताब्दी
(B) 15वीं शताब्दी
(C) 300 ईसा पूर्व में
(D) 14वीं शताब्दी
6. “द लैंड ऑफ गोल्ड” (स्वर्ण प्रदेश) के नाम से प्रसिद्ध अफ्रीकी राज्य था-
(A) अंगोला
(B) घाना
(C) जाम्बिया
(D) नाइजीरिया
7. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) आई.एम.एफ. से
(B) आई.बी.आर.डी. से
(C) आई.डी.ए. से
(D) ए.डी.बी. से
8. अहिंसा का चरम स्वरूप सर्वाधिक पालन किया जाता है-
(A) बौद्ध धर्म में
(B) हिन्दू धर्म में
(C) जैन धर्म में
(D) यहूदी धर्म में
9. निम्नलिखित में से वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था ?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) हर्षवर्धन
Bihar Police Practice Set Rukmini Book 2023
10. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे उत्तरदायी सरकार बनाने की है। द्वारा-
(A) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट 1773 ई.
(B) भारत सरकार कानून, 1858 ई.
(C) क्रिप्स सुझाव, 1942 ई.
(D) अगस्त, 1917 ई. घोषणा
11. विजयनगर निम्नलिखित में से किस नदी तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) वाणगंगा
(D) तुंगभद्रा
12. यदि ग्रीनविच पर समय मध्याह्न 12 बजे हैं, तो 50° पूर्व देशान्तर पर स्थित एक जगह पर समय क्या होगा ?
(A) प्रात: 8:40
(B) सायं 3 : 20
(C) प्रातः 5:00
(D) मध्यरात्रि
13. गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ स्थित है ?
(A) प. बंगाल में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) ओडिशा में
14. ‘गीतांजलि’ पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) जवाहरलाल नेहरू
15. चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग ने भारत का भ्रमण किया-
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
(C) हर्षवर्धन के शासनकाल में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
16. सौरमंडल की खोज किसने की थी ?
(A) कॉपरनिकस
(B) केपलर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन
17. निम्नलिखित में किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ?
(A) ब्राजील, जॉबिया तथा मलेशिया
(B) कोलंबिया, केन्या तथा इंडोनेशिया
(C) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
(D) वेनेजुएला, इथोपिया तथा इंडोनेशिया
18. किस अधिनियम द्वारा कम्पनी अधिनियम समाप्त किया गया ?
(A) 1776 ई. के अधिनियम द्वारा
(B) 1858 ई. के अधिनियम द्वारा
(C) 1935 ई. के अधिनियम द्वारा
(D) 1947 ई. के अधिनियम द्वारा
19. बांग्लादेश से भारत का कौन-सा राज्य सटा नहीं है ?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) प. बंगाल
Rukmini Prakashan Bihar Police Ka Question Paper
20. लोक लेखा समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे पेश करती है ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) राज्यसभा को
(D) लोकसभा अध्यक्ष का
21. निम्नलिखित में से संसद का अंग है-
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) लोकसभा, विधानसभा
(D) लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति
22. जनजातियों को इंगित करने के लिए पहली बार ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किया गया था ?
(A) महात्मा गाँधी द्वारा
(B) बी. आर. अम्बेदकर द्वारा
(C) ज्योतिबा फूले द्वारा
(D) ठक्कर बापा द्वारा
23. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना पहले घटी थी ?
(A) अल्बर्ट आइन्स्टीन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(B) मैक्स प्लांक ने क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(C) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(D) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी
24. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) का पूर्व नाम क्या था ?
(A) UNCTAD
(B) GATT
(C) UNIDO
(D) OECD
25. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के झींगा (Shrimp ) मछली का आयात सबसे अधिक करता है ?
(A) चीन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) यू. एस. ए.
26. अकबर के शासनकाल में केन्द्रीय मशीनरी द्वारा मान्यता प्राप्त मिलिट्री विभाग का प्रधान कौन था ?
(A) दीवान
(B) मीर बक्शी
(C) बक्शी
(D) मीर समन
27. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष
28. ‘वन्दे मातरम्’ गीत की रचना निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बकिमचन्द्र चटर्जी
(D) शरतचन्द्र चटर्जी
29. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?
(A) 10 मई
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
30. पं. रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य वादन से रहा है?
(A) सितार
(B) शहनाई
(C) तबला
(D) वायलिन
Bihar Police Mock Test Free
- Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi
- Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer
- Bihar Police Practice Set Pdf Download
- Bihar Police Constable Exam Question Answer
- Bihar Police 21391 Post Exam Date 2023