RRB Science Question Paper PDF In Hindi Download 2021 : – दोस्तों अगर आप Railway Science practice set PDF Download 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को science question RRB Paper download 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
RRB Science Question Download In Hindi 2021
1. मुक्तावस्था में गिरते हुए एक पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है
(a) पिंड की मात्रा की
(b) गिरने के समय का
(c) गिरने के समय के वर्ग का
(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के वर्ग का
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) गिरने के समय के वर्ग का” ][/bg_collapse]2. विकल्पों में उल्लिखित तथ्य में से कौन-सा गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम द्वारा समझाया नहीं गया है ?
(a) वह बल जो हमें धरती से बाँधे रखता है।
(b) ग्रहों के चारों ओर सूर्य की गति ।
(c) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति ।
(d) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार-भाटा।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ग्रहों के चारों ओर सूर्य की गति ।” ][/bg_collapse]3. एक घूमती हुई वस्तु का कोणीय वेग निम्न के संदर्भ में व्यक्त किया जाता है ?
(a) चक्रण / मिनट
(b) रेडियन/सेकेंड
(c) दोनों में से एक
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) रेडियन/सेकेंड” ][/bg_collapse]4. दबाव को………….से मापा जाता है
(a) द्रव्यमान एवं घनत्व
(b) किये गए कार्य
(c) बल एवं क्षेत्रफल
(d) बल एवं दूरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बल एवं क्षेत्रफल” ][/bg_collapse]5. दो गोले समान आकार के तथा समान धातु के बनाए गए हैं, परंतु एक खोखला है तथा दूसरा ठोस है। दोनों का समान ताप पर गर्म किया जाता है, तो
(a) खोखला गोला अधिक फैल जाएगा।
(b) ठोस गोला अधिक फैल जाएगा ।
(c) दोनों गोला समान फैलेंगे ।
(d) केवल ठोस गोला ही फैलेगा ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दोनों गोला समान फैलेंगे ।” ][/bg_collapse]6. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है ?
(a) बर्फ ऊष्मा का कुचालक है।
(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है ।
(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है
(d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है” ][/bg_collapse]7. मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है, क्योंकि
(a) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है।
(b) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है।
(c) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है।
(d) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है।” ][/bg_collapse]8. 1°C ताप में परिवर्तन से ठोस की लम्बाई में हुए भिन्नात्मक परिवर्तन को कहा जाता है ?
(a) रेखीय प्रसार गुणांक
(b) क्षेत्रीय प्रसार गुणांक
(c) आयतन प्रसार गुणांक
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) रेखीय प्रसार गुणांक” ][/bg_collapse]9. किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है ?
(a) 100° C
(b) 0°C
(c) -1°C
(d) -100° C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 0°C” ][/bg_collapse]RRB Science Question Paper 2021
10. ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है
(a) तीव्रता
(b) आयाम
(c) आवृत्ति
(d) लय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आवृत्ति” ][/bg_collapse]11. 20.0cm की वक्रता के त्रिज्या वाले एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी :
(a) 1.5 सेमी.
(b) 20 सेमी.
(c) 5 सेमी.
(d) 10 सेमी.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 10 सेमी.” ][/bg_collapse]12. निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते हैं ?
(a) HNO2
(b) H2SO4
(c) CO2
(d) Ca(OH)2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) H2SO4″ ][/bg_collapse]13. चार्ल्स का नियम गैसों के किन दो गुणों के मध्य सम्बंध स्थापित करता है ?
(a) दाब एवं ताप
(b) दाब एवं आयतन
(c) आयतन एवं ताप
(d) आयतन एवं गैस की मात्रा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) दाब एवं आयतन” ][/bg_collapse]14. लिटमस विलयन एक बैंगनी डाई है, जिसे ……..से निकाला जाता है।
(a) हरित (मॉस)
(b) स्पाइगोइरा
(c) काई (लाइकेन)
(d) रिक्सिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) काई (लाइकेन)” ][/bg_collapse]अधिक सेट प्रैक्टिस – Railway Group Exam
15. तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्रमशः (2, 8, 7), (2, 8, 2) और (2, 8, 8) हैं, तो तत्व Z एक…….. है।
(a) अधातु
(b) उपधातु
(c) निष्क्रिय गैस
(d) धातु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) निष्क्रिय गैस” ][/bg_collapse]16. पारा एकमात्र ऐसी धातु हैं, जो 0°C पर तरल रहती है। इसका कारण है……..
(a) इसकी निम्न आयनीकरण क्षमता
(b) इसकी अत्युच्च आयनीकरण ऊर्जा और ढीला धात्विकबंध
(c) इसका उच्च वाष्प-दाब
(d) इसकी उच्च आण्विक त्रिज्या
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) इसकी अत्युच्च आयनीकरण ऊर्जा और ढीला धात्विकबंध” ][/bg_collapse]17. लोहे को कठोर और मजबूत बनाने के लिए निम्न में से क्या मिलाया जाता है ?
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) कार्बन
(d) सोडियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कार्बन” ][/bg_collapse]18. रंजकों के प्रयोग के समय इनमें रंगबंधक (Mordant) क्यों मिलाया जाता है?
(a) रंगबंधक रंजकों को जमने नहीं देते हैं।
(b) रंगबंधक मिलाने से रंजक की कम मात्रा खर्च होती है।
(c) रंगबंधक रंजक को सम्बंधित पदार्थ की सतह पर शीघ्र एवं स्थायी रूप से जमाने में सहायक होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) रंगबंधक रंजक को सम्बंधित पदार्थ की सतह पर शीघ्र एवं स्थायी रूप से जमाने में सहायक होते हैं।” ][/bg_collapse]19. निम्न में से किस तत्व को ‘वंडर एलिमेंट’ (Wonder Element) के नाम से जाना जाता है ?
(a) सोना (Au)
(b) लीथियम (Li)
(c) टाइटेनियम (Ti)
(d) पारा (Hg )
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) टाइटेनियम (Ti)” ][/bg_collapse]20. ‘विटिकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है
(a) सिल्क
(b) केंचुए
(c) शहद
(d) अंगूर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अंगूर” ][/bg_collapse]21. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है
(a) ल्यूकोप्लास्ट
(b) क्रोमोप्लास्ट
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) टोनोप्लास्ट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) क्रोमोप्लास्ट” ][/bg_collapse]22. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
(a) 4%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 16%
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 4%” ][/bg_collapse]23. मनुष्यों में अनैच्छिक क्रियाएँ जैसे कि रक्त दबाव, लार और उल्टी को इसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है—
(a) मेड्यूला
(b) स्पाइनल कॉर्ड
(c) पोन्स
(d) हाइपोथैलमस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मेड्यूला” ][/bg_collapse]24. मानवीय विकास के संबंध में हाल ही में खोज की गई कड़ी, कौन से जीवाश्म की खोज है ?
(a) लूसी
(b) होमो नलेडी
(c) होमो सैपियन्स
(d) ऑस्टियोपिथोलीन्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) होमो नलेडी” ][/bg_collapse]25. ऐसे कवक, जो अपने भोजन के लिए विशेषकर कीड़ों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है ?
(a) मृतजीवी
(b) पैरासाइटॉइड
(c) कीट
(d) एंटोमोपैथोजेनिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) एंटोमोपैथोजेनिक” ][/bg_collapse]RRB Science Question Paper PDF In Hindi 2021
- Group D Practice Set Question Download PDF in Hindi : ग्रुप डी साइंस ऑब्जेक्टिव प्रश्न इसे जरूर पढ़ें
- Group D Current Affair Objective Question 2021 | Railway Group D Current Affairs PDF Download
- Group D Science Most Important Question Download | Group D Set Practice Question Answer Science Quiz 2021
- RRB Group D Science Objective Question 2021 | Group D Previous Year Science Question in Hindi 2021
- Group D Practice Set VVI Objective Question 2021 | RRB Group D Set Practice Science Objective 2021