RRB Science Important Question In Hindi 2021 : – दोस्तों अगर आप RRB science objective question group D 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB science Quiz objective PDFIn Hindi Download 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Railway Special Science Objective Question In Hindi Download
1. एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक बस की गति………. गति का एक उदाहरण है
(a) असमान
(b) एकसमान
(c) वृत्तीय
(d) रेखीय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) असमान” ][/bg_collapse]2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन न्यूटन के गति से तीसरे नियम के लिए सही है ?
(a) बल एक ही निकाय पर लागू होता है।
(b) बल एक ही निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है।
(c) बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है ?
(d) बल दूरी पर निर्भर है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है ?” ][/bg_collapse]3. लकड़ी का एक टुकड़ा पानी की एक टब में तैर रहा है। यदि टब स्वतंत्र रूप से गिरती है तब लकड़ी के पिण्ड पर ऊपर की ओर बल होगा
(a) पहले के समान
(b) पहले से अधिक
(c) शून्य
(d) पिण्ड से वायु के भार के बराबर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) शून्य” ][/bg_collapse]4. ब्रह्माण्ड में प्रत्येक वस्तु एक अन्य वस्तु को एक बल के साथ आकर्षित करती है, जो…… .के वर्ग के विपरीत आनुपातिक है। है
(a) उनकी ऊर्जा
(b) उनके द्रव्यमानों
(c) उनके मध्य दूरी
(d) उनके वेगों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) उनके मध्य दूरी” ][/bg_collapse]5. निरंतर गुरुत्वाकर्षण का चिह्न…….. ..है
(a) CG
(b) G
(c) g
(d) Cg
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) G” ][/bg_collapse]6. वाशिंग मशीन की कार्य-प्रणाली निम्नलिखित सिद्धांत पर आधारित है ?
(a) अपकेंद्रण
(b) अपोष्पा
(c) विलोम परासरण
(d) विसरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अपकेंद्रण” ][/bg_collapse]7. …………में वृद्धि के साथ एक ठोस द्वारा डाले गये दबाव में कमी आती है ।
(a) वेग
(b) क्षेत्रफल
(c) संवेग
(d) बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) क्षेत्रफल” ][/bg_collapse]8. ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(a) ऊर्जा का केवल निर्माण किया जा सकता है।
(b) ऊर्जा को केवल नष्ट किया जा सकता
(c) ऊर्जा का निर्माण किया जाता है और इसे नष्ट भी किया जाता है।
(d) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जा सकता है और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जा सकता है और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है ।” ][/bg_collapse]9. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परंतु इसकी चौड़ाई
(a) अप्रभावित रहती है।
(b) घटती है।
(c) बढ़ती है।
(d) अव्यवस्थित होती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अव्यवस्थित होती है।” ][/bg_collapse]10. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिए जाएं तो
(a) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जाएगा।
(b) कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जाएगा।
(c) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा।
(d) कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा।” ][/bg_collapse]11. 20°C पर 25 gm बर्फ को 60°C वाले 200 gm पानी में मिलाया जाता है तो मिश्रण का तापमान क्या होगा?
(a) 43.33°C
(b) 42.34°C
(c) 40°C
(d) 44.34°C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 43.33°C” ][/bg_collapse]12. जलीय विलयन में किसी अम्ल या क्षार में क्या परिवर्तन होता है ?
(a) क्षार, जल में OH– आयन निर्मित करते हैं।
(b) क्षार, जल में H+ आयन निर्मित करते हैं।
(c) क्षार, जल में H3O+ आयन निर्मित करते हैं।
(d) अम्ल, जल में OH– आयन निर्मित करते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) क्षार, जल में OH- आयन निर्मित करते हैं।” ][/bg_collapse]13. O, S और Se तत्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है ?
(a) 0 > S > Se
(b) S e> 0 > S
(c) S > 0 > Se
(d) Se > S > 0
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) Se > S > 0″ ][/bg_collapse]14. फॉस्फोरिक एसिड का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) HPO4
(b) H3PO3
(c) H3PO4
(d) H2PO4
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) H3PO3″ ][/bg_collapse]RRB Science Important Question In PDF Download 2022
15. सोडियम कार्बोनेट की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया उत्पन्न गैस कौन सी होगी ?
(a) हाइड्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन क्लोराइड
(d) कार्बन डाईऑक्साइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कार्बन डाईऑक्साइड” ][/bg_collapse]16. उस यौगिक का नाम क्या है, जिसे सूत्र Al2(SO4)3 द्वारा व्यक्त किया जाता है
ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटाग्राफी में उपयोग किए जाने वाले दो रसायन कौन से हैं ?
(a) AgBr और Agl
(b) AgCI और AgBr
(c) AgNO3 और AgNO3
, (d) AgCI और AgNO3
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) AgCI और AgBr” ][/bg_collapse]17. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है ?
(a) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस
(b) संपीडित प्राकृतिक गैस
(c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
(d) संपीडित पेट्रोलियम गैस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस” ][/bg_collapse]18. इनमें से कौन सा एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(a) ब्यूटेन
(b) पेंटेन
(c) इथाइन
(d) प्रोपेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) इथाइन” ][/bg_collapse]19. ताँबा सल्फेट के विलयन में जस्ता मिलाये जाने पर….. विस्थापन होता है।
(a) जस्ता
(b) हाइड्रोजन
(c) सल्फेट
(d) तांबा (कॉपर)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) तांबा (कॉपर)” ][/bg_collapse]20. स्पर्मोलॉजी (Spermology) में किसका अध्ययन होता है ?
(a) बीज
(b) पत्ती
(c) फल
(d) परागकण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बीज” ][/bg_collapse]21. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?
(a) रेनिन
(b) टायलिन
(c) टेनिन
(d) रेजिन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) टायलिन” ][/bg_collapse]22. मानव शरीर के किस अंग पर एंजियोप्लास्टी की जाती है ?
(a) गुर्दा
(b) फेफड़े
(c) हृदय
(d) पेट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) हृदय” ][/bg_collapse]23. दो न्यूरॉन के बीच के जंक्शन को क्या कहा जाता है ?
(a) रैनवियर के नोड्स
(b) प्रेरक तंत्रिका अंत प्लेट
(c) सूत्रयुग्मन
(d) अंतराल जोड़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सूत्रयुग्मन” ][/bg_collapse]24. पीढ़ी (F1) में दिखाई देने वाला लक्षण हैं
(a) मिश्रित लक्षण
(b) प्रबलता
(c) प्रबल और परिसारी
(d) प्रतिसारी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रबलता” ][/bg_collapse]25. लाइकेन प्लांट……….. डिवीजन से संबंधित है।
(a) ब्रायोफाईटा
(b) थैलोफाइटा
(c) टेरीडोफाइटा
(d) अनावृतबीजी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) थैलोफाइटा” ][/bg_collapse]RRB Science Important Question Paper In Hindi
- Railway Group D Science Important Question in Hindi | RRB Group D science Objective Question in Hindi Download
- General Science Quiz Objective Question Group D | Quiz Objective General Science Railway
- Objective General Science Question Answer Group D | RRB General Objective Science Questions And Answers
- Railway Group D Model Paper Science Objective Question 2021 | Railway Science Most objective Question 2021