RRB NTPC Science Objective Question Paper In Hindi : – दोस्तों अगर आप Group D NTPC Science Question Paper In Hindi 2022 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB Group D NTPC General Science Questions PDF in Hindi 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Top Most Group D science Objective question In Hindi 2022
1. शून्य से स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की –
(a) एक समान गति होती है।
(b) समान वेग होती है।
(c) समान त्वरण होती है।
(d) समान बल होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) समान त्वरण होती है।” ][/bg_collapse]2. स्थिर या गतिज अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रवृत्ति को ……….कहा जाता है—
(a) संवेग
(b) बल
(c) वेग
(d) जड़त्व
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) जड़त्व” ][/bg_collapse]3. ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु दूसरी वस्तु को एक बल द्वारा आकर्षित करती है जो…के समानुपाती होती है ।
(a) उनकी ऊँचाइयों के गुणक
(b) उनके आयतनों के गुणक
(c) उनके द्रव्यमानों के गुणक
(d) उनकी ऊर्जाओं के गुणक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) उनके द्रव्यमानों के गुणक” ][/bg_collapse]4. एक वृत्ताकार मार्ग पर घूमती हुई वस्तु की कक्षीय चाल v, दोगुनी तथा कोणीय वेग ω आधा कर दिया जाए, तो इसका अभिकेंद्र त्वरण कितना हो जाएगा ?
(a) अभिकेंद्र त्वरण अपरिवर्तित रहेगा।
(b) अभिकेंद्र त्वरण आधा हो जाएगा।
(c) अभिकेंद्र बल दोगुना हो जाएगा।
(d) इनमें से कोई नहीं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अभिकेंद्र त्वरण अपरिवर्तित रहेगा।” ][/bg_collapse]5. यदि कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप बल……. होगा।
(a) वस्तु के भार से कम
(b) शून्य
(c) वस्तु के भार के बराबर
(d) वस्तु के भार से अधिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वस्तु के भार के बराबर” ][/bg_collapse]6. गाड़ी के रेडिएटर में जल का प्रयोग किस कारण से किया जाता है ?
(a) इसका निम्न घनत्व
(b) उच्च विशिष्ट ऊष्मा धारिता
(c) निम्न क्वथनांक
(d) आसानी से उपलब्धता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उच्च विशिष्ट ऊष्मा धारिता” ][/bg_collapse]7. इनमें से कौन विद्युत का काफी अच्छा चालक है ?
(a) माइका
(b) बैकेलाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) इनमें कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ग्रेफाइट” ][/bg_collapse]8. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है
(a) 536 Cal/gm
(b) 336 Cal/gm
(c) 542 Cal/gm
(d) 340Cal/gm
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 536 Cal/gm” ][/bg_collapse]9. प्रति सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?
(a) तीव्रता
(b) नोट
(c) पिच
(d) संगीत
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) तीव्रता” ][/bg_collapse]10. किसी एकल आवृत्ति की आवाज को क्या कहा जाता है
(a) नोट
(b) पिच
(c) टोन
(d) हर्ट्ज
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) टोन” ][/bg_collapse]11. जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है, तो…….
(a) इसकी गति पहले कम होती है फिर बढ़ती है।
(b) इसकी गति बढ़ती हैं
(c) इसकी गति कम हो जाती है।
(d) इसकी गति पूर्ववत रहती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) इसकी गति कम हो जाती है।” ][/bg_collapse]12. विज्ञान में कौन-सा नियम मिश्रण के गुणों का पालन नहीं करता है।
(a) मिश्रण के घटक उनके गुणों को बरकरार रखते हैं।
(b) मिश्रण अलग-अलग पदार्थ के हो सकते हैं।
(c) इसे भौतिक विधि से अलग किया जाता हैं।
(d) इसकी संरचना तय हैं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इसकी संरचना तय हैं” ][/bg_collapse]13. निम्न में से किसका वजन सबसे ज्यादा है ?
(a) H2 के 1023 मोल का
(b) H2O के 1 मोल का
(c) N के 1 मोल का
(d) O2 के 1 मोल का
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) H2 के 1023 मोल का” ][/bg_collapse]14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन क्षार के संबंध में सही नहीं है ?
(a) स्वाद में खट्ट
(b) संक्षारक
(c) स्वाद में कसैले
(d) स्पर्श करने में साबुन जैसे
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) स्वाद में खट्ट” ][/bg_collapse]RRB NTPC Science Objective Question In Hindi
15. आधुनिक आवर्त सारणी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) इसमें 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ होते हैं, जिन्हें समूह कहा जाता है
(b) इसमें 7 क्षैतिज पंक्तियाँ होती है, जिन्हें समूह कहा जाता है
(c) इसमें 7 ऊर्ध्वाधर स्तंभाकार पंक्तियाँ होती है, जिन्हें आवर्त कहा जाता है
(d) इसमें 18 क्षैतिज पंक्तियाँ होती हैं, जिन्हें आवर्त कहा जाता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) इसमें 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ होते हैं, जिन्हें समूह कहा जाता है” ][/bg_collapse]16. ……….की प्रक्रिया में लोहे को जस्ता की एक कोटिंग द्वारा संरक्षित किया जाता है।
(a) चिकनाई
(b) मिश्रधातुकरण
(c) गैल्वेनाइजेशन
(d) एनोडाईजिंग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) गैल्वेनाइजेशन” ][/bg_collapse]17. सिरके (Vinegar) का इनमें से कौन एक प्रमुख संघटक अम्ल है?
(a) नाइट्रिक
(b) एसीटिक
(c) ह्यूमिक
(d) ऑक्जैलिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एसीटिक” ][/bg_collapse]18. निम्न में से क्या अधातुओं का भौतिक गुण नहीं है
(a) केवल ठोस अवस्था में होते हैं।
(b) आघातवर्द्धनीय न होना और तन्यता
(c) ऊष्मा और विद्युत के कुचालक
(d) निम्न गलनांक और क्वथनांक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) केवल ठोस अवस्था में होते हैं।” ][/bg_collapse]19. नाइक्रोम की संरचना क्या है, जो कि एक मिश्र धातु है?
(a) क्रोमियम, लोहा, जर्मेनियम
(b) लोहा, निकेल, क्रोमियम
(c) क्रोमियम, लोहा, कोबाल्ट
(d) निकेल, क्रोमियम, सिलिकॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) लोहा, निकेल, क्रोमियम” ][/bg_collapse]20. ………..रक्त का वह भाग है जिसमें 92% जल होता है और शेष 8% में प्रोटीन, खनिज, हॉर्मोन, एंजाइम तथा अन्य पदार्थ होते है?
(a) लाल रक्त कणिकाएँ
(b) सफेद रक्त कणिकाएँ
(c) रक्त प्लेटलेट्स
(d) प्लाज्मा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) प्लाज्मा” ][/bg_collapse]21. बोगनविलिया पौधे अपनी शाखों पर आकर्षक रंग लिए होते हैं, यह किसके विकास को प्रदर्शित करता है?
(a) पुष्पीय अक्ष
(b) नई पत्तियाँ
(c) सहायक पंखुड़ियाँ
(d) पुष्प कलियाँ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सहायक पंखुड़ियाँ” ][/bg_collapse]22. मानव शरीर का कौन-सा अंग अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक ले जाता है ?
(a) अंडाशय
(b) फैलोपियन ट्यूब
(c) योनि
(d) लिंग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) फैलोपियन ट्यूब” ][/bg_collapse]23. ‘ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ (प्रजाति की उत्पत्ति) नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
(a) लैमार्क
(b) बीजमैन
(c) डार्विन
(d) ओपरिन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) डार्विन” ][/bg_collapse]24. केले का खाने योग्य हिस्सा क्या कहलाता है ?
(a) फलभित्ति (Percarp)
(b) अंतः फलभित्ति और मध्य फलभित्ति (Endocarp and mesocarp)
(c) बाह्य फलभित्ति (Epicarp)
(d) बाह्य फलभित्ति और मध्य फलभित्ति (Epicarp and mesocarp)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अंतः फलभित्ति और मध्य फलभित्ति (Endocarp and mesocarp)” ][/bg_collapse]25. ……….. पौधों में कोशिका वृद्धि और कोशिका विभेदीकरण को बढ़ावा देता है ।
(a) साइटोकाइनिन्स
(b) एब्सीसिक अम्ल
(c) जिबरेलिन
(d) ऑक्सिन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) साइटोकाइनिन्स” ][/bg_collapse]26. एक साइकिल, स्थिर त्वरण से चलायमान है। पीछे के पहिए पर घर्षण बल है ……….
(a) शून्य
(b) अग्र दिशा में
(c) पश्च दिशा में
(d) ये सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पश्च दिशा में” ][/bg_collapse]27. एक बन्दुक से एक गोली 196 m/s के वेग से ऊपर की ओर दागी जाती है। 20 sec में गोली द्वारा तय की गयी दूरी क्या होगी ?
(a) 1940m
(b) 1935m
(c) 1960m
(d) 1955m
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 1960m” ][/bg_collapse]28. जड़त्व (इनशिया) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(a) आइजैक न्यूटन
(b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) जॉन डाल्टन
(d) स्टीफन हॉकिंग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) आइजैक न्यूटन” ][/bg_collapse]29. गति का तीसरा नियम……….. और वेग के बीच संबंध प्रदान करता है
(a) स्थिति
(b) बल
(c) संवेग
(d) समय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) स्थिति” ][/bg_collapse]RRB NTPC Science Objective Question PDF Download 2022
30. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है
(a) आधी
(b) दोगुनी
(c) चौगुनी
(d) चौथाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) चौथाई” ][/bg_collapse]31. दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल F है। यदि दोनों वस्तुओं के बीच की दूरी को परिवर्तित किए बिना उनके द्रव्यमान को आधा कर दिया जाए, तो गुरुत्वाकर्षण बल हो जाएगा।
(a) 2F
(b) F
(c) F/2
(d) F/4
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) F/4″ ][/bg_collapse]32. रेल पटरी वक्र पर झुकी रहती है, क्योंकि
(a) आवश्यक अपकेंद्र बल के लिए।
(b) आवश्यक घर्षण बल के लिए।
(c) आवश्यक अभिकेंद्री बल के लिए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आवश्यक अभिकेंद्री बल के लिए।” ][/bg_collapse]33. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से कम हो, तो वस्तु डूब जाती है ।
(b) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से अधिक हो, तो वस्तु तैरती है।
(c) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से कम हो तो वस्तु तैरती है।
(d) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार के बराबर हो, तो वस्तु तरल के अंदर तैरती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से कम हो तो वस्तु तैरती है।” ][/bg_collapse]34. निम्न में से किसका घनत्व जल के घनत्व से अधिक होता है ?
(a) कॉक
(b) बर्फ
(c) लोहे की कील
(d) थर्मोकोल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लोहे की कील” ][/bg_collapse]35. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह में शामिल सर्वाधिक ऊष्मारोधी है ?
(a) रबड़, काँच, प्लास्टिक, एबोनाइट, कपास, ताँबा।
(b) प्लास्टिक, एबोनाइट, कागज, कपास, बैकलाइट, शुष्क हवा, रबड़ ।
(c) चाँदी, ताँबा, सोना, लोहा ।
(d) बैकेलाइट, शुष्क हवा, कागज, एबोनाइट, एल्युमीनियम।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्लास्टिक, एबोनाइट, कागज, कपास, बैकलाइट, शुष्क हवा, रबड़ ।” ][/bg_collapse]36. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है
(a) अधिक पसीना आना।
(b) कम पसीना आना।
(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना।” ][/bg_collapse]37. निम्नलिखित में से कौन-सा अवलोकन हमें यह निर्धारित करने में मदद करता है कि रासायनिक अभिक्रिया हुई है या नहीं ?
(a) अवस्था में परिवर्तन
(b) गैस का उत्सर्जन
(c) रंग बदलना
(d) ये सभी विकल्प
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ये सभी विकल्प” ][/bg_collapse]38. अमोनिया में N और H के द्रव्यमान हमेशा……….अनुपात में होते हैं ।
(a) 3:14
(b) 8:3
(c) 14:3
(d) 3:8
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 14:3″ ][/bg_collapse]39. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है।
(b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है।
(c) प्रोटॉन में वृद्धि होती है।
(d) प्रोटॉन में कमी होती हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है।” ][/bg_collapse]40. शुष्क HCI गैस के संपर्क में लाए जाने पर सूखे नीले लिटमस पेपर के रंग पर क्या असर होगा
(a) वह बेरंग हो जाएगा।
(b) उसका रंग लाल हो जाएगा।
(c) उसका रंग नहीं बदलेगा।
(d) उसका रंग गुलाबी हो जाएगा।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) उसका रंग नहीं बदलेगा।” ][/bg_collapse]41. ऐक्टिनाइडों की परमाणिक संख्या………..है।
(a) 89-102
(b) 58-71
(c) 57-70
(d) 90-103
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 90-103″ ][/bg_collapse]42. कार्बन के……… अपरूप में, कार्बन परमाणुओं को फुटबॉल के आकार में व्यवस्थित किया जाता है।
(a) C-50
(b) C-40
(c) C-60
(d) C-30
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) C-60″ ][/bg_collapse]43. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य/लचीली है ?
(a) Ag
(b) Al
(c) Na
(d) Zn
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) Ag” ][/bg_collapse]44. जब लोहे को ………… और……….. के साथ मिश्रित किया जाता है तब हमें स्टेनलेस स्टील प्राप्त होता है
(a) Ni, Cr
(c) Ni, Ca
(b) Ni, Co
(d) Ni, Cu
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) Ni, Cr” ][/bg_collapse]45. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं ?
(a) संवेदिक अभिग्राहक
(b) रासायनिक अभिग्राहक
(c) घ्राण अभिग्राहक
(d) रसवेदी अभिग्राहक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) रसवेदी अभिग्राहक” ][/bg_collapse]RRB NTPC science objective question paper46. मानव शरीर की पल्स दर की जाँच क्यों की जाती है
(a) दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
(b) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
(c) रक्त की मात्रा जाँचने के लिए
(d) फेफड़ों की स्थिति जाँचने के लिए
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए” ][/bg_collapse]47. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(a) खोपड़ी
(b) टाँग
(c) भुजा
(d) मुँह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) टाँग” ][/bg_collapse]48. शुक्राणुओं का निर्माण में होता है
(a) मूत्रवाहिनी
(b) वृषण
(c) प्रोस्टेट ग्रंथि
(d) अंडकोश की थैली
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वृषण” ][/bg_collapse]49. वन द्वारा वातावरण में नमी को बढ़ाते हैं ।
(a) ऑक्सीजन
(b) अंतः श्वसन
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) उच्छवसन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वाष्पोत्सर्जन” ][/bg_collapse]50. किस प्रकार के ऊत्तक में एकसमान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं ?
(a) एपिडर्मल ऊत्तक
(b) जटिल ऊत्तक
(c) मरिस्टेमैटिक ऊत्तक
(d) तंत्रिकीय ऊत्तक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) मरिस्टेमैटिक ऊत्तक” ][/bg_collapse]RRB NTPC Science Objective Question Paper Download
- Science Set Practice Group D Railway 2022
- RRB Science Important Question and Answer
- Science Group D set Practice Question Answer 2022
- Railway Group D Set Practice Question Answer PDF in Hindi
- RRB Group D Exam 2022 Science Practice Set Question PDF Download
Note – दोस्तों Science का ज्यादा से ज्यादा Set Practice करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Education Ki Duniya