RRB Mock Test VVi Objective Question Answer PDF In Hindi 2021 : – दोस्तों अगर आप Group D exam science practice set 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी कोof general science important question 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
RRB Mock Test VVi Objective Question Download 2021
1. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?
(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत्
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वेग, त्वरण, बल” ][/bg_collapse]2. ठोस सतह द्वारा किसी भी वस्तु पर सामान्य दिशा में लगाए गए बल को क्या कहते हैं ?
(a) सामान्य बल
(b) घर्षण बल
(c) संपर्क बल
(d) क्षेत्र बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सामान्य बल” ][/bg_collapse]3. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 120 J है और इसका द्रव्यमान 15kg है । वस्तु का वेग ज्ञात करें ।
(a) 4 ms1
(b) 4ms-1
(c) 4ms-2
(d) 4ms2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 4ms-1″ ][/bg_collapse]4. पृथ्वी की सतह से h गहराई पर तथा पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर गुरुत्वाकर्षण का अनुपात क्या होगा, जहाँ Re पृथ्वी की त्रिज्या, h<< Re है
(a) नियत रहेगा
(b) घटेगा
(c) h के साथ परवलयिक ढंग से बढ़ता 1
(d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा” ][/bg_collapse]5. यदि एक साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्तकाल
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) बदलता रहेगा
(d) समान रहेगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बढ़ेगा” ][/bg_collapse]6. स्थिर ताप पर गैस का आयतन कम करने से उसका दाब
(a) कम होता है।
(b) पहले बढ़ता है, फिर कम होता है।
(c) बढ़ जाता हैं
(d) सभी असत्य है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बढ़ जाता हैं” ][/bg_collapse]7. “अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं”। यह नियम है
(a) किरचॉफ का नियम
(b) स्टीफन का नियम
(c) न्यूटन का शीतलन का नियम
(d) ऊष्मागतिकी का नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) किरचॉफ का नियम” ][/bg_collapse]8. निम्नलिखित में से किसे SONAR की मदद से मापा जा सकता है ?
(a) हवाई जहाजों की दूरी
(b) जंगल में जानवरों द्वारा उत्पन्न ध्वनि
(c) वायुयानों की ध्वनि पिच
(d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी दिशा और गति ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी दिशा और गति ।” ][/bg_collapse]9. सितारों के चमकने के पीछे क्या सिद्धांत है ?
(a) पृथ्वी के वायुमंडल की विभिन्न परतों का अपवर्तनांक लगातार बदलता है, इसके फलस्वरूप सितारे की छवि की स्थिति समय के साथ बदलती है।
(b) उनके द्वारा उत्सर्जित प्रकाश की तीव्रता समय के साथ बदलती है।
(c) पृथ्वी के वायुमंडल में धूल और वायु कण के द्वारा सितारे से प्रकाश फैलता है।
(d) पृथ्वी से सितारों की दूरी समय के साथ बदलती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पृथ्वी के वायुमंडल की विभिन्न परतों का अपवर्तनांक लगातार बदलता है, इसके फलस्वरूप सितारे की छवि की स्थिति समय के साथ बदलती है।” ][/bg_collapse]10. आने वाली और जाने वाली करंट का गणितीय योग
(a) आने वाली करंट शून्य होती है।
(b) जाने वाली करंट शून्य होती है।
(c) आने वाले करंट और जाने वाले करंट का बीजगणितीय योग शून्य होता है।
(d) आने वाली करंट और जाने वाली करंट, शून्य होती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आने वाले करंट और जाने वाले करंट का बीजगणितीय योग शून्य होता है।” ][/bg_collapse]11. डायोड (diode) को एक…….. के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(a) रेक्टीफायर
(b) एम्पलीफायर
(c) मैग्नीफायर
(d) प्यूरीफायर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) रेक्टीफायर” ][/bg_collapse]12. कार्बन डाईऑक्साइड के सभी नमूनों में 3:8 के द्रव्यमान अनुपात में कार्बन और ऑक्सीजन होती है। यह,…………. के नियम के साथ सहमति में है
(a) द्रव्यमान का संरक्षण
(b) लगातार समानुपात
(c) पारस्परिक समानुपात
(d) ऊर्जा का संरक्षण.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) लगातार समानुपात” ][/bg_collapse]13. आयनिक यौगिकों में, आयन एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और मजबूत…. …… द्वारा जुड़े होते हैं ।
(a) विद्युतस्थैतिक बलों
(b) चुंबकीय बलों
(c) गुरुत्वाकर्षण बलों
(d) विद्युत बलों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) विद्युतस्थैतिक बलों” ][/bg_collapse]14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अम्ल का गुण नहीं है ?
(a) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।
(b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है।
(c) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है
(d) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है।” ][/bg_collapse]Railway Group D Mock Test Important Question Science 2021 Download
15. आधुनिक आवर्त सारणी में, अंतिम उपधातु है।
(a) आर्सेनिक
(b) टेलूरियम
(c) पोलोनियम
(d) एन्टिमोनी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पोलोनियम” ][/bg_collapse]16. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि
(a) खराब होने से बचे।
(b) आग पकड़ने से बचे।
(c) स्थायित्व सुनिश्चित हो ।
(d) बच्चों की पहुँच से दूर रहे |
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) आग पकड़ने से बचे।” ][/bg_collapse]17. प्रकृति में एक मुक्त तत्व के रूप में कभी नहीं पाया जाता है।
(a) Ca
(b) Cu
(c) Au
(d) Ag
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) Ca” ][/bg_collapse]18. नीचे दिये गये आई०यू०पी० ए०सी० नामों में से जो एक अलग उसका चयन करें।
(a) C3H9OH → प्रोपेनॉल प्रोपाइल अल्कोहल
(b) CH3OH → मेथेनॉल मिथाइल अल्कोहल
(c) C2H5OH → इथेनॉल एथाइल अल्कोहल
(d) C4H9OH → ब्यूटेनॉल ब्यूटाइल अल्कोहल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) C3H9OH → प्रोपेनॉल प्रोपाइल अल्कोहल” ][/bg_collapse]19. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों में मौजूद नहीं जबकि है, पौधों में यह है?
(a) सेलुलोस
(b) प्रोटीन्स
(c) वसा
(d) स्टार्च
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) स्टार्च” ][/bg_collapse]20. कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहाँ पर होता है ?
(a) ग्रासनली में
(b) पेट में
(c) छोटी आंत में
(d) बड़ी आंत में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) छोटी आंत में” ][/bg_collapse]21. श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को …….कहा जाता है—
(a) ब्रोंकाइटिस
(b) हेपेटाइटिस
(c) आइरायटिस
(d) गैस्ट्राइटिस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ब्रोंकाइटिस” ][/bg_collapse]22. Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के–
(a) कपि से
(b) मानव से
(c) बंदर से
(d) चूहा से
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बंदर से” ][/bg_collapse]23. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है ?
(a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है ।
(b) यह मस्तिष्क के पिछले क्षेत्र में स्थित होता है ।
(c) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है ।
(d) यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 12% है ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है ।” ][/bg_collapse]24. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मटर के एक पौधे में अप्रभावी होती है ?
(a) हरी फली
(b) झुर्रीदार बीज
(c) गोल बीज
(d) पीले बीज
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) झुर्रीदार बीज” ][/bg_collapse]25. समूह के पौधों को सामान्यतः शैवाल कहा जाता है
(a) जिम्नोस्पर्म
(b) थैलोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) ब्रायोफाइटा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) थैलोफाइटा” ][/bg_collapse]RRB Mock Test VVi Objective Question Download In Hindi
- Group D Practice Set VVI Objective Question 2021 | RRB Group D Set Practice Science Objective 2021
- Current Affairs Mock Test VVI Questions and Answers PDF In Hindi | GK Current Affairs 2021 VVI Objective Questions and Answers
- SSC GD General Science GK And GS Objective Question | SSC GD General Knowledge Objective Question 2021
- 50 Most VVI Current Affair Objective Question | 2021 ka New Pattern Current Affair Objective Question Answer
- SSC GD Set Practice General Knowledge PDF in Hindi 2021 | SSC GD Set Practice GK & GS PDF in Hindi 2021