RRB Group D Science Question Download In Hindi : – दोस्तों अगर आप Science Model Set Practice 2022 Group D के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को General Science Quiz In Hindi Objective RRB 2022 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Set Practice Science Question download Group D 2022
1. एक समान तल वाली सीधी सड़क पर नियत त्वरण पर दौड़ने वाली कार के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) कार का त्वरण शून्य है।
(b) कार का वेग शून्य है।
(c) कार का त्वरण निरन्तर बदल रहा है।
(d) कार का वेग निरन्तर बदल रहा है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कार का वेग निरन्तर बदल रहा है” ][/bg_collapse]2. क्षैतिज से 45° पर फेंकी गई एक वस्तु के लिए अधिकतम ऊँचाई (H) तथा क्षैतिज परास (R) परस्पर सम्बन्धित होंगे ?
(a) R = 16H
(b) R = 8H
(c) R = 4H
(d) R = 2H
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) R = 4H” ][/bg_collapse]3. ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु एक बल के साथ प्रत्येक अन्य वस्तु को आकर्षित करती है, जो होता है
(a) उनके द्रव्यमान के गुणन के अनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है।
(b) उनके द्रव्यमान के गुणन के अनुपातिक और उनके बीच की दूरी के क्युब के व्युत्क्रमानुपाती है।
(c) उनके द्रव्यमान के योग के अनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है।
(d) उनके द्रव्यमान के गुणन के व्युत्क्रमानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग के अनुपातिक है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) उनके द्रव्यमान के गुणन के अनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है।” ][/bg_collapse]4. वृत्ताकार पथ पर गतिमान यंत्र में एक यात्री
(a) अपकेंद्र बल का अनुभव करता 1
(b) अपकेंद्र बल का अनुभव नहीं करता है।
(c) निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अपकेंद्र बल का अनुभव करता 1″ ][/bg_collapse]5. SHM से गुजरने वाले कण के लिए वेग को विस्थापन के मुकाबले में आलेखित किया जाता है। वक्र होगा ?
(a) एक दीर्घवृत्त
(b) एक सीधी रेखा
(c) एक परवलय
(d) एक वृत्त
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) एक परवलय” ][/bg_collapse]6. वह स्थिति जिसमें अणुवीय आकर्षण अत्यधिक दृढ़ होती है
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) वाष्प
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ठोस” ][/bg_collapse]7. अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है
(a) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से
(b) ताप युग्म तापमापी से
(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से” ][/bg_collapse]8. बैरोमीटर में पारे के ऊपर के स्थान में थोड़ी आर्द्रता प्रवेश कराने पर क्या होगा ?
(a) पारे का स्तंभ गिर जाएगा।
(b) पारे का स्तंभ ऊँचा उठेगा।
(c) पारे का स्तंभ गायब हो जाएगा।
(d) पारे का स्तंभ अपरिवर्तित रहेगा।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पारे का स्तंभ गिर जाएगा।” ][/bg_collapse]9. ध्वनि………. का एक रूप है जो सुनने की अनुभूति पैदा करती है।
(a) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) अनुगूंज
(d) कंपन ऊर्जा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) यांत्रिक ऊर्जा” ][/bg_collapse]10. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर मिलती हुई प्रतीत होने वाली प्रकाश किरण, अपवर्तन के बाद निकलेगी
(a) मुख्य अक्ष के समानांतर
(b) मुख्य फोकस से होकर
(c) बिना किसी विचलन के
(d) वक्रता केन्द्र से होकर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मुख्य अक्ष के समानांतर” ][/bg_collapse]11. एक विद्युत गैजेंट द्वारा 10 मिनट में 0.6A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 6C
(b) 36C
(c) 360C
(d) 60C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 360C” ][/bg_collapse]12. कौन-सा गैसीय नियम स्थिर ताप पर गैस के दाब एवं आयतन के मध्य सम्बंध को प्रदर्शित करता है ?
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) गे-लुसाक का नियम
(d) अवोगाद्रो का नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) चार्ल्स का नियम” ][/bg_collapse]13. एक मिश्रण, नीले लिट्मस को लाल में बदल देता है, उसका pH.. …होने की संभावना है।
(a) 6
(b) 9
(c) 7
(d) 8
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 6″ ][/bg_collapse]14. ………..तत्त्व में दो कक्ष होते हैं जो पूर्ण रूप से भरे होते हैं।
(a) He
(b) Hr
(c) Kr
(d) Ne
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) Ne” ][/bg_collapse]Science Question Paper Group D RRB 2022
15. मॅडलीफ की आवर्त सारणी में, तत्त्वों के गुणों को उनके ………..का आवधिक स्वभाव माना जाता है। 1
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु के आकार
(d) आयनीकरण इंथेल्पी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) परमाणु द्रव्यमान” ][/bg_collapse]16. चूने के पानी का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(b) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड” ][/bg_collapse]17 . नीला थोथा का दूसरा नाम है
(a) ताम्र सल्फेट
(b) लेड सल्फाइड
(c) लौह सल्फेट
(d) रजत नाइट्रेट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ताम्र सल्फेट” ][/bg_collapse]18. असंतृप्त कार्बन यौगिक अत्यधिक काले धुएँ के साथ………. ज्वाला प्रदान करते हुए ऑक्सीजन में जलते हैं
(a) पीला
(b) लाल
(c) कत्थई
(d) नीली
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पीला” ][/bg_collapse]19. उत्प्रेरक वे पदार्थ है, जो
(a) अभिकारकों को मुक्त करते हैं।
(b) अभिक्रियाओं को तीव्र कर देते हैं।
(c) अभिक्रियाओं को निष्क्रिय कर देते हैं।
(d) अभिक्रियाओं को उत्क्रमणीय कर देते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अभिक्रियाओं को तीव्र कर देते हैं।” ][/bg_collapse]20. ऊर्जा उत्पादन के दौरान ग्लूकोज का पायरूवेट में विघटित कहाँ होता है ?
(a) केन्द्रक
(b) एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलम
(c) कोशिकाद्रव्य
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कोशिकाद्रव्य” ][/bg_collapse]21. एक मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्ताधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्त समूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है ?
(a) O+
(b) O–
(c) AB+
(d) AB–
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) O-” ][/bg_collapse]22. नोवेयर के नोड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं, जो ……..में पाया जाता है
(a) मायेलिनकृत एक्सोन
(b) ऑस्टिओब्लास्ट्स
(c) ग्रंथि कोशिकाओं
(d) कोन्ड्रोब्लास्ट्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मायेलिनकृत एक्सोन” ][/bg_collapse]23. वनस्पति भागों या बीज के बजाय कोशिकाओं के माध्यम से नए पौधों को उगाना कहा जाता है
(a) टिशू कल्चर
(b) पुनःनिर्माण
(c) बहु विखंडन
(d) द्विविचर विखंडन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) टिशू कल्चर” ][/bg_collapse]24. निम्न में से कौन-सा समूह अनावृत्त बीज उत्पन्न करता है ?
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) आवृतबीजी
(d) अनावृतबीजी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अनावृतबीजी” ][/bg_collapse]25. फूल के हिस्से जिस आधार पर उपस्थित होते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(a) बाह्यदल पुंज
(b) पुष्पासन
(c) बीजांडासन
(d) अंडवाहिनी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) पुष्पासन” ][/bg_collapse]RRB Group D Science Question In Hindi 2022
- RRB Group D General Science Questions PDF in Hindi
- Group D Practice Set Question Download PDF in Hindi
- Group D Set practice Question download Answer 2021
- RRB Mock Test VVi Objective Science Question 2021
- Group D Science Most Important Question Download
Note – दोस्तों Science का ज्यादा से ज्यादा Set Practice करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Science Set Practice