RRB Group D Physics Question In Hindi 2022 : – दोस्तों अगर आप रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Railway Exam Physics Important Question 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB Group D
Physics Objective Questions and Answers RRB Group D
1. कार्य का मात्रक है [RRB 2005)
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जूल” ][/bg_collapse]2. प्रकाश वर्ष इकाई है [RRB 2005; SSC 2014
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दूरी की” ][/bg_collapse]3. ऐम्पियर मात्रक है
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत् आवेश का
(c) विद्युत् धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) विद्युत् धारा का” ][/bg_collapse]4. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) प्रकाश वर्ष” ][/bg_collapse]5. पारसेक (Parsec ) इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दूरी की” ][/bg_collapse]6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई” ][/bg_collapse]7. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ज्योति फ्लक्स का” ][/bg_collapse]8. पास्कल (Pa) इकाई है
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) दाब की” ][/bg_collapse]9. केन्डिला मात्रक है [RRB 2004]
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ज्योति तीव्रता” ][/bg_collapse]10. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है [RRB 2005]
(a) डाइन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी2
(d) मी2/से.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) न्यूटन/मी2″ ][/bg_collapse]11. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ? [RRB 2002]
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बल एवं दाब” ][/bg_collapse]12. अदिश राशि है [RRB 2002]
(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d) उपर्युक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊर्जा” ][/bg_collapse]13. निम्नलिखित में सदिश राशि है [RRB 2004]
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वेग” ][/bg_collapse]14. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) द्रव्यमान” ][/bg_collapse]15. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का [RRB 2002]
(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) समान त्वरण होता है” ][/bg_collapse]16. जब 2 kg वाले द्रव्यमान पर 5N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने वाला त्वरण होगा
(a) 2.5m/s2
(b) 2.5 m/s
(c) 25m/s
(d) 25m/s2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 2.5m/s2″ ][/bg_collapse]17. किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है—
(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(d) गैलीलियो का गति विषयक नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम” ][/bg_collapse]18. रॉकेट ………के सिद्धान्त पर कार्य करता है। (RRB 2002]
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) बर्नोली प्रमेय
(c) एवेगाड्रो परिकल्पना
(d) संवेग संरक्षण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) संवेग संरक्षण” ][/bg_collapse]19. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है
(a) जड़त्व आघूर्ण
(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(c) विश्राम जड़त्व
(d) गति का तीसरा नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) विश्राम जड़त्व” ][/bg_collapse]RRB Group D Physics Question Download 2022
20. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ? [RRB 2002]
(a) सापेक्षता सिद्धांत
(b) न्यूटन का पहला नियम
\(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(d) न्यूटन का तीसरा नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) न्यूटन का पहला नियम” ][/bg_collapse]21. बल का गुणनफल है
(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) द्रव्यमान और त्वरण का” ][/bg_collapse]22. शरीर का वजन- [RRB 2006)
(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।
(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(c) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है।
(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।” ][/bg_collapse]23. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ?
(a) 6000N
(b) 60N
(c) 1000 N
(d) 100N
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 100N” ][/bg_collapse]24. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है ? [RRB 2004]
(a) 2 किग्रा
(b) 3 किग्रा
(c) 4 किग्रा
(d) 29.4 किग्रा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 3 किग्रा” ][/bg_collapse]25. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि [RRB 2003]
(a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है।
(b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है।
(c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।
(d) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।” ][/bg_collapse]26. 1 किलोग्राम राशि का वजन है [RRB 20021]
(a) 1N
(b) 10 N
(c) 9.8N
(d) 9N
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 9.8N” ][/bg_collapse]27. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है— [RRB 2002]
(a) बल
(b) टॉर्क
(c) कार्य
(d) कोणीय संवेग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) टॉर्क” ][/bg_collapse]28. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है?
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(d) पानी जम जाएगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा” ][/bg_collapse]29. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल – (RRB 2004; MPPSC 2009]
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) उतना ही रहेगा” ][/bg_collapse]30. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि
(a) पानी जमने पर फैलता है।
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।
(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है।
(d) पानी गर्म करने पर फैलता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पानी जमने पर फैलता है।” ][/bg_collapse]31. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।” ][/bg_collapse]32. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज – [CDS 2004)
(a) का स्तर पहले जितना होगा
(b) थोड़ा ऊपर आएगा
(c) थोड़ा नीचे आएगा
(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) थोड़ा ऊपर आएगा” ][/bg_collapse]33. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है?
(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(d) पारा पानी से भारी है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम” ][/bg_collapse]34. पानी का घनत्व अधिकतम होता है— [ BPSC 1998 ]
(a) 100°C पर
(b) 4°C पर
(c) 0°C पर
(d) 4°C पर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 4°C पर” ][/bg_collapse]RRB Group D Physics Question Paper
35. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
(a) आयतन
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) घनत्व” ][/bg_collapse]36. समुद्र में प्लवन करते आइसवर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ?
(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 1/10″ ][/bg_collapse]37. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि [RRB 2004]
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।” ][/bg_collapse]38. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है
(a) वायुदाब में कमी के कारण
(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(d) अत्यधिक भार के कारण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वायुदाब में कमी के कारण” ][/bg_collapse]39. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।” ][/bg_collapse]40. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।
(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है।
(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।” ][/bg_collapse]41. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम –
(a) स्थिर तथा शांत होगा
(b) वर्षायुक्त होगा
(c) ठंडा होगा
(d) तूफानी होगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) तूफानी होगा” ][/bg_collapse]42. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि
(a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(c) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(d) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है” ][/bg_collapse]43. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि
(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।
(b) वायुदाब बढ़ जाता हैं।
(c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है।
(d) वायुदाब घट जाता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) वायुदाब घट जाता है।” ][/bg_collapse]44, सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) रेडियोसक्रियता
(d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नाभिकीय संलयन” ][/bg_collapse]45. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) संचित ऊर्जा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) स्थितिज ऊर्जा” ][/bg_collapse]46. जब हम रवड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) संचित ऊर्जा
(d) विखण्डन ऊर्जा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) स्थितिज ऊर्जा” ][/bg_collapse]47. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ? (RRB 2002)
(a) चली हुई गोली
(b) बहता हुआ पानी
(c) चलता हथौड़ा
(d) खींचा हुआ धनुष
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) खींचा हुआ धनुष” ][/bg_collapse]48. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – [RRB 2001]
(a) दुगुनी हो जाती है
(b) चौगुनी हो जाती है
(c) समान रहती है
(d) तीन गुनी बढ़ जाती
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) चौगुनी हो जाती है” ][/bg_collapse]49. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है, कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ? [SSC 2005]
(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शाटेलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम” ][/bg_collapse]50. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(a) वायु में
(b) निर्वात में
(c) जल में
(d) इस्पात में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इस्पात में” ][/bg_collapse]RRB Group D Physics Question Paper In Hindi 2022
RRB Group D – Science Practice Set | |
1 | Practice Set |
2 | Practice Set |
3 | Practice Set |
4 | Practice Set |
5 | Practice Set |
6 | Practice Set |
7 | Practice Set |
8 | Practice Set |
9 | Practice Set |
10 | Practice Set |
11 | Practice Set |
12 | Practice Set |
13 | Practice Set |
14 | Practice Set |
15 | Practice Set |
16 | Practice Set |
17 | Practice Set |
18 | Practice Set |
19 | Practice Set |
20 | Practice Set |
21 | Practice Set |
22 | Practice Set |
23 | Practice Set |
24 | Practice Set |
25 | Practice Set |
26 | Practice Set |
27 | Practice Set |
28 | Practice Set |
29 | Practice Set |
30 | Practice Set |