RRB Group D GK Set Practice 1 MCQ Question Answer : – रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती लिए जा रही है तो जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं और तैयारी बेहतरीन करना चाहते हैं तो रेलवे ग्रुप डी में पूछे गए जीके का 25 प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसे पढ़कर रेलवे ग्रुप डी की लेवल ऊंचा कर सकते है
आप सभी को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा 17 अगस्त 2022 से आयोजित की जाएगी
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें ताकि रेलवे ग्रुप डी का कोई भी प्रश्न आंसर के साथ दिया जाए RRB Set Practice 2022
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Join | Click Here |
प्रश्न.. भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?
(a) चीन
(b) आयरलैंड
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
Answer ⇒ (d) इंग्लैंड
प्रश्न.. अरब सागर में गिरने वाली सबसे लम्बी भारतीय नदी है ?
(a) ताप्ती
(b) पेरियार
(c) साबरमती
(d) नर्मदा
Answer ⇒ (d) नर्मदा
प्रश्न.. कन्नौज की लड़ाई में शेर शाह सूरी द्वारा हुमायूं को………… में पराजित किया गया था।
(a) 1542
(b) 1544
(c) 1540
(d) 1539
Answer ⇒ (c) 1540
प्रश्न. भारत का सबसे लम्बा राजपथ है
(a) NH-7
(b) NH–27
(c) NH–44
(d) NH–2
Answer ⇒ (c) NH–44
प्रश्न. कान्ची का कैलाश नाथ मन्दिर का निर्माण करवाया ?
(a) नरसिंह वर्मन I
(b) नरसिंह वर्मन II
(c) महेन्द्र वर्मन
(d)राजशेखर
Answer ⇒ (b) नरसिंह वर्मन II
प्रश्न. निम्नलिखित देशों में से किसका राष्ट्रीय खेल तीरंदाजी है?
(a) भूटान
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
Answer ⇒ (a) भूटान
RRB Science Test 2022 PDF Download
प्रश्न.पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लिटिल मैजिशियन’ की शूटिंग किस भाषा में की गई थी ?
(a) मराठी
(b) हिंदी
(c) तमिल
(d) अंग्रेजी
Answer ⇒ (d) अंग्रेजी
प्रश्न.न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), जिस शब्द के बारे में अक्सर समाचार सुना जाता है, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) विद्युत सब्सिडी
(b) रक्षा
(c) कृषि एवं किसान कल्याण
(d) बैंक ऋण
Answer ⇒ (c) कृषि एवं किसान कल्याण
प्रश्न. भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड, झारसुगडा ……………है।
(a ) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) तेलंगाना
Answer ⇒ (c) ओडिशा
प्रश्न.भारत में गुजरात………… का सबसे बड़ा संसाधक है।
(a) गन्ना
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) दूध
Answer ⇒ (d) दूध
प्रश्न. एन. सी बोर्दोलोई इनडोर स्टेडियम किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ (a) असम
प्रश्न. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद 122
(b) अनुच्छेद 164
(c) अनुच्छेद 130
(d) अनुच्छेद 162
Answer ⇒ (b) अनुच्छेद 164
प्रश्न.’हाफ गर्ल फ्रेण्ड’ पुस्तिका के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) ट्विंकल खन्ना
(c) एम. एम. अग्रवाल
(d) के. नटवर सिंह
Answer ⇒ (a) चेतन भगत
प्रश्न. राजपूत राजवंश के अंगपाल तोमर ने …………..स्थापित किया था।
(a) मालवा
(b) गुजरात
(c) दिल्ली
(d) अजमेर
Answer ⇒ (c) दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजुरी दे दी है?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) झारखंड
(d) असम
Answer ⇒ (d) असम
प्रश्न. कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में निम्न में से कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है?
(a) दस प्रतिशत
(b) सात प्रतिशत
(c) दो प्रतिशत
(d) तीन प्रतिशत
Answer ⇒ (b) सात प्रतिशत
प्रश्न. हाल ही में भारतीय मूल की किस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है?
(a) प्रमिला जयपाल
(b) कमला हैरिस
(c) मेधा नार्वेकर
(d) माला अडिगा
Answer ⇒ (a) प्रमिला जयपाल
प्रश्न. हाल ही में Pagar Book ने 2022 तक किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) विराट कोहली
(b) वरुण धवण
(c) अक्षय कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (c) अक्षय कुमार
प्रश्न.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICCI) के नये अध्यक्ष कौन बने है ?
(a) ग्रेग – बार्कले
(b) कपिल देव
(c) ब्रेन लारा
(d) रिकी पोंटिंग
Answer ⇒ (a) ग्रेग – बार्कले
प्रश्न. 25 नवम्बर को बिहार विधानसभा के नए स्पीकर कौन नियुक्त हुए है?
(a) तेजस्वी यादव
(b) रजनीश कुमार
(c) विजय चौधरी
(d) विजय सिन्हा
Answer ⇒ (d) विजय सिन्हा
प्रश्न…………………….को कर्नाटक की पहली 3 डी एनीमेशन फिल्म के रूप में जाना जाता है।
(a) मैन ऑन मार्स
(b) छोटा चेतन
(c) रोडसाइड रोमियो
(d) स्लिक रिक
Answer ⇒ (d) स्लिक रिक
प्रश्न . गिर राष्ट्रीय उद्यान………में है।
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Answer ⇒ (b) गुजरात
प्रश्न. एन. ए. एल. एस. ए. (NALSA) का सही विस्तारित रूप है
(a) नेशनल लीगल सेफ्टी अथॉरिटी
(b) नेशनल लीगल सर्विसेस अफेयर्स
(c) नेशनल लीग सुप्रीम अथॉरिटी
(d) नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी
Answer ⇒ (d) नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी
प्रश्न.निम्नलिखित में से किस स्थान से इसरो (ISRO) एक मिशन में 31 उपग्रहों को लांच किया गया है?
(a) अहमदाबाद
(b) भोपाल
(c) श्रीहरिकोटा
(d) बेंगलुरू
Answer ⇒ (c) श्रीहरिकोटा
प्रश्न.. भारत की शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी आकर्शी कश्यप किस खेल से जुड़ी हुई है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) मुक्केबाजी
(d) बैडमिंटन
Answer ⇒ (d) बैडमिंटन
RRB Group D GK Set Practice 1 PDF Download
Read More…..