RRB Group D Exam Latest Current affairs : – आप सभी को पता है रेलवे बोर्ड ने परीक्षा जो 17 अगस्त 2022 को होने वाला था उसका तिथि बढ़ाकर अक्टूबर में एग्जाम लेगा यदि आप सभी लोग अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 कर रहे हैं तो आप सभी को नीचे करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें RRB Group D Exam Latest Current affairs
रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है जहां आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर वह अपडेट सबसे पहले देखने को मिलेगा
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
1. माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य हाल ही में कौन बना ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर ⇒ (B) महाराष्ट्र
2. स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन कंपनी कौन बनी है ?
(A) इंडिगो
(B) एयर इंडिया
(C) स्पाइसजेट
(D) जेट एयरवेज
उत्तर ⇒ (A) इंडिगो
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी तरह की पहली जीन बैंक परियोजना को मंजूरी दी है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर ⇒ (C) महाराष्ट्र
4. हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की क्रू में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बन गई है?
(A) केजेल वॉटकिस
(B) मारिया वॉटकिंस
(C) जेसिका वॉटकिंस
(D) रॉबर्ट हाइन्स
उत्तर ⇒ (C) जेसिका वॉटकिंस
5. 28 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार किस संरचना को प्रदान किया गया?
(A) अटल टनल
(B) सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
(C) महात्मा गांधी सेतु
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग
उत्तर ⇒ (A) अटल टनल
6. देश का पहला क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड कैफे कहां खोला गया है?
(A) वाराणसी
(B) रायपुर
(C) पुणे
(D) भोपाल
उत्तर ⇒ (D) भोपाल
7. यूनान के हेराकलियोन में आयोजित IWF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक हाल ही में कौन बनी?
(A) अचिंता शिउली
(B) हर्षदा शरद गरुड
(C) ज्ञानेश्वरी यादव
(D) वी. रितिका
उत्तर ⇒ (B) हर्षदा शरद गरुड
8. दुनिया का सबसे लंबा कांच ब्रिज (632m) कहाँ बनाया गया है ?
(A) सिंगापुर
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर ⇒ (C) वियतनाम
9. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
1. यह टूर्नामेंट 24 अप्रैल से 3 मई तक बेंगलुरु में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया।
II. पदक तालिका में जैन यूनिवर्सिटी ने 20 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
III. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 17 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।
(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है।
(C) कथन I एवं II दोनों सही है।
(D) तीनों कथन सही है।
उत्तर ⇒ (D) तीनों कथन सही है।
10. देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ बिहार के किस जिले में किया गया है?
(A) बांका
(B) भागलपुर
(C) पूर्णिया
(D) पटना
उत्तर ⇒ (C) पूर्णिया
11. हाल ही में WTO के 12 वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) पेरिस (फ्रांस)
(B) जेनेवा (स्वीट्जरलैंड)
(C) मेड्रिड (स्पेन)
(D) रोम (इटली)
उत्तर ⇒ (B) जेनेवा (स्वीट्जरलैंड)
12. हाल ही में क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) टोकियो
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) नई दिल्ली
(D) कैनबरा
उत्तर ⇒ (A) टोकियो
13. हाल ही में हुए नियुक्तियों में कौन सुमेलित है?
व्यक्ति संबंधित क्षेत्र
(A) माणिक साहा -त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री
(B) राजीव कुमार – भारत के 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) मार्कोस जूनियर – फिलीपींस के नए राष्ट्रपति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
14. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक एवं लेखक के संबंध में कौन सुमेलित है
लेखक पुस्तक
(A) राकेश मारिया – Let Me Say it Now
(B) राशीद किदवई – Leaders, Politicians, Citizens
(C) प्रकाश सिंह – The Struggle for Police Reforms in India
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
15. हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स संस्था द्वारा यह सूचकांक जारी किया जाता है।
II. इस सूचकांक में नॉर्वे, डेनमार्क एवं स्वीडन क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
III इस सूचकांक में भारत की रैंकिंग पिछले साल के 142वें स्थान से गिरकर 150वें स्थान पर आ गई है।
(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I एवं II दोनों सही है ।
(D) I II तथा III तीनों कथन सही है
उत्तर ⇒ (D) I II तथा III तीनों कथन सही है
16. हाल ही में प्रारम्भ की गई योजनाओं में कौन सुमेलित है ?
योजनाएं राज्य
(A) मुख्यमंत्री मितान – छत्तीसगढ़
(B) ई- अधिगम योजना – हरियाणा
(C) लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 – मध्य प्रदेश
(D) चारा-बिजाई योजना – हरियाणा
(E) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (E) उपर्युक्त सभी
17. हरियाणा सरकार ने किस खिलाड़ी के नाम पर पानीपत में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) सुमित अंतिल
(C) नीरज चोपड़ा
(D) मिताली राज
उत्तर ⇒ (C) नीरज चोपड़ा
18. कंचनजंघा पर्वत की चढ़ाई करने के बाद 8,000 मीटर से ज्यादा ऊंची पांच चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है?
(A) प्रिंयका मोहिते
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) बछेंद्री पाल
(D) मालवध पूर्णा
उत्तर ⇒ (A) प्रिंयका मोहिते
19. भारत की पहली आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला (TriHOb) बनाने की घोषणा किस राज्य के ST और SC विकास विभाग ने की है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) गोवा
(D) ओडिशा
उत्तर ⇒ (D) ओडिशा
RRB Latest Current affairs Objective Question 2022
20. कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival 2022) के 75वें संस्करण में किस देश को “कंट्री ऑफ ऑनर ” का दर्जा दिया गया?
(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका
उत्तर ⇒ (C) भारत
21. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया?
(A) सायरस पूनावाला
(B) डॉ शकुंतला हरक सिंह
(C) अश्विनी भट्टाचार्य
(D) डॉo सिंथिया रोसेनज़वेग
उत्तर ⇒ (D) डॉo सिंथिया रोसेनज़वेग
22. भारत का पहला फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब (FCT हब) कहां खोला गया है?
(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) बेंगलुरु
उत्तर ⇒ (A) हैदराबाद
23. ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में हुए 24 वें मुक बधिर ओलंपिक (Deaflympics) के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I. भारत ने 8 गोल्ड, 1 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज समेत कुल 16 मेडल जीते 11. हरियाणा की दीक्षा डांगर ने गोल्फ में स्वर्ण पदक जीता।
III. सुमित दाहिया ने कुश्ती में एवं धनुष श्रीकांत ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता।
(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I एवं II दोनों सही है।
(D) तीनों कथन सही है
उत्तर ⇒ (D) तीनों कथन सही है
24. दूसरे भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। यह शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
(A) हेलसिंकी (फिनलैंड)
(B) कोपनहेगन (डेनमार्क)
(C) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(D) ओस्लो (नॉर्वे)
उत्तर ⇒ (B) कोपनहेगन (डेनमार्क)
25. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत के तहत 100 प्रतिशत घरों को कवर करने वाला सांचा जिला किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) नई दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर ⇒ (A) जम्मू कश्मीर
26. दिवंगत फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी सहित किन भारतीयों पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize 2022 ) से सम्मानित किया गया?
(A) सना इरशाद मट्ट
(B) अदनान आबिदी
(C) अमित दवे
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
27. 100 अरब डॉलर सालाना आय प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी निम्न में से कौन बन गई है?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(B) स्पाइसजेट
(C) इंफोसिस
(D) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
उत्तर ⇒ (A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
28. किस केंद्रीय मंत्री ने मई 2022 में उत्तर प्रदेश के रामपुर के पटवाई में देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया?
(A) पीयूष गोयल
(B) अनुराग ठाकुर
(C) मुख्तार अब्बास नकवी
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर ⇒ (C) मुख्तार अब्बास नकवी
29. हाल ही में किसे टेंपलटन फाउण्डेशन द्वारा टेम्पलटन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
(A) फ्रैंक विल्जेक
(B) डॉ. जेन गुडाल
(C) बिल गेट्स
(D) फ्रेडरिक रैली
उत्तर ⇒ (A) फ्रैंक विल्जेक
RRB Group D Exam Latest Current affairs 2022
30. हाल ही में हुए निधन एवं उनके संबंधित क्षेत्र के संबंध में कौन सुमेलित है:
व्यक्ति संबंधित क्षेत्र
(A) शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान – UAE के राष्ट्रपति
(B) पंडित शिवकुमार शर्मा – संतूर वादक
(C) टोनी ब्रुक्स -फॉर्मूला वन ड्राइवर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
31. बायो गैस से चलने वाले भारत के पहले ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर ⇒ (D) मुंबई
32. हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा 2022 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(A) रियल मैड्रिड
(B) चेल्सी
(C) स्पेन योल
(D) लिवरपूल
उत्तर ⇒ (A) रियल मैड्रिड
33. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म पुनरोद्वार परियोजना शुरू की है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) सहकारिता मंत्रालय
(C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(D) खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय
उत्तर ⇒ (C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
34. निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा भारत का पहला हाइड्रोजन ईंधन पर आधारित पहला स्वदेशी इलेक्ट्रिक पोत का विकास एवं निर्माण किया जाएगा?
(A) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(B) मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड
(C) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर ⇒ (A) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
35. मई 2022 में बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफ़ान का नाम “असानी “किस देश ने रखा है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
उत्तर ⇒ (B) श्रीलंका
36. फाइजर कंपनी ने एशिया के पहले वैश्विक दवा विकास केंद्र की स्थापना भारत के किस शहर में की है ?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) कोयंबटूर
(D) कोच्चि
उत्तर ⇒ (A) चेन्नई
37. किस राज्य में स्थित मांघर गांव भारत का पहला शहद वाला गांव बन गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर ⇒ (A) महाराष्ट्र
38. वास्तु कला के क्षेत्र में रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स द्वारा रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) मधुकर दोशी
(B) कमला पारेख
(C) नवीन कुमार
(D) बालकृष्ण विठ्ठलदास दोशी
उत्तर ⇒ (D) बालकृष्ण विठ्ठलदास दोशी
39. मई 2022 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को किस पदक से सम्मानित किया गया है ?
(A) पद्म श्री
(B) परम विशिष्ट सेवा पदक
(C) पद्म विभूषण
(D) पदम भूषण
उत्तर ⇒ (B) परम विशिष्ट सेवा पदक
RRB Group D Exam Latest Current affairs 2022
40. हाल ही में किसे विशेष बांग्ला अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) चेतन भगत
(B) ममता बनर्जी
(C) अभिजीत बनर्जी
(D) राजीव बनर्जी
उत्तर ⇒ (B) ममता बनर्जी
41. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा कहां खुदाई के दौरान 5000 साल पुरानी आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री की खोज़ की गई है?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) राखीगढ़ी
(D) कालीबंगन
उत्तर ⇒ (C) राखीगढ़ी
42. मई 2022 में एप्पल कंपनी को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है?
(A) वॉलमार्ट
(B) अमेजॉन
(C) सऊदी अरामको
(D) टेस्ला
उत्तर ⇒ (C) सऊदी अरामको
43. मई 2022 में बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित थॉमस कप 2022 का खिताब किस देश ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार जीता ?
(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) डेनमार्क
(D) जापान
उत्तर ⇒ (A) भारत
44. फोर्ब्स (Forbes) द्वारा मई 2022 में जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में किस खिलाड़ी ने पहलास्थान हासिल किया ?
(A) विराट कोहली
(B) लियोन मेसी
(C) यूरोजेट्ल
(D) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
उत्तर ⇒ (B) लियोन मेसी
45. किस देश को वर्ष 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उत्तर ⇒ (A) भारत
46. मई 2022 में कर्मचारियों को सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली को अधिसूचित करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) झारखंड
उत्तर ⇒ (A) छत्तीसगढ़
47. हाल ही में जारी घोषणा के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से किस खेल को हटा दिया गया है?
(A) तीरंदाजी
(B) निशानेबाजी
(C) कुश्ती
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
48. निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रसिद्ध संगीत वाद्य यंत्र नरसिंग नागस्वरम को जीआई टैग दिया गया है?
(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर ⇒ (C) तमिलनाडु
49. पहली बार किस टीम ने इंडियन सुपर लीग ट्रॉफी का खिताब जीता है?
(A) हैदराबाद एफसी
(B) गोवा एफसी
(C) केरल एफसी
(D) मुंबई सिटी एफसी
उत्तर ⇒ (A) हैदराबाद एफसी
50. विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 का आयोजन कहां किया गया, जिसमें भारत आठवें स्थान पर रहा?
(A) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
(B) दुबई, यूएई
(C) पेरिस, फ्रांस
(D) बीजिंग, चीन
उत्तर ⇒ (B) दुबई, यूएई
RRB Group D Exam Latest Current affairs 2022
Monthly Current Affairs Questions | ||
1 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
2 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
3 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
4 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
5 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
6 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
7 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
8 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
9 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
10 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |