RRB Group D Exam 2022 Current Affairs:- आप सभी को पता है रेलवे बोर्ड ने परीक्षा जो 17 अगस्त 2022 को होने वाला था उसका तिथि बढ़ाकर अक्टूबर में एग्जाम लेगा यदि आप सभी लोग अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 कर रहे हैं तो आप सभी को नीचे करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें RRB Group D Exam 2022 Current Affairs
रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है जहां आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर वह अपडेट सबसे पहले देखने को मिलेगा
- RRB Group D 100 GK Question In Hindi
- RRB Current Affairs Set Practice – 2
- RRB Exam Current Affairs Set Practice – 3
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
RRB Group D Exam 2022 Current Affairs
1. भारत के किस शहर में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर विकसित करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और यूएई के डीपी वर्ल्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया?
A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) अहमदाबाद
(D) सूरत
उत्तर ⇒ (B) वाराणसी
2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में रूस की जगह किस देश को शामिल किया है?
(A) चेक गणराज्य
(B) यूक्रेन
(C) सूडान
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर ⇒ (A) चेक गणराज्य
3. मई 2022 में हुए नियुक्तियों में कौन सुमेलित है?
(A) एलिजाबेथ बोर्न- फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री
(B) एंथनी अल्बनीज -ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री
(C) विनय कुमार सक्सेना- दिल्ली के नए उप-राज्यपाल
(D) हसन शेख महमूद -सोमालिया के राष्ट्रपति
(E) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (E) उपर्युक्त सभी
4. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक एवं लेखकों में कौन सुमेलित है ?
(A) रस्किन बॉन्ड – Listen to Your Heart: The Lon don Adventure
(B) प्रीति शेनॉय – A Place Called Home
(C) बिमल जालान – The India Story
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
5. हाल ही में हुए निधन एवं संबंधित क्षेत्र में कौन सुमेलित है?
व्यक्ति – संबंधित क्षेत्र
(A) लियोनिद क्रावचुक -यूक्रेन के राष्ट्रपत
(B) अब्दुल गफ्फार चौधरी – बांग्लादेश के क्रांतिकारी भाषा आंदोलन गीत के गीतकार
(C) एंड्रयू साइमंड्स -ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
6. किस मंत्रालय द्वारा केंद्रीकृत अधिकार अनुमोदन के लिए गतिशक्ति संचार पोर्टल का विमोचन किया गया?
(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(B) गृह मंत्रालय द्वारा
(C) संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा
(D) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा
उत्तर ⇒ (C) संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा
7. बैंकॉक में आयोजित उबेर कप 2022 किस देश ने जीता ?
(A) भारत
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
उत्तर ⇒ (B) दक्षिण कोरिया
8. देवसहायम पिल्लई को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस (कैथोलिक चर्च) द्वारा संत घोषित किया गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने, उनका जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
उत्तर ⇒ (A) तमिलनाडु
9. मई 2022 में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस देश की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) सूडान
(C) जमैका
(D) रवांडा
उत्तर ⇒ (C) जमैका
10. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला (NCFL) का उद्घाटन कहां किया गया ?
(A) रायपुर
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
उत्तर ⇒ (B) हैदराबाद
11. 26 मई 2022 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस शहर में पहले राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022 का उद्घाटन किया?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) नासिक
उत्तर ⇒ (A) तिरुवनंतपुरम
current affairs railway group d in hindi
12. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्वदेश निर्मित दो युद्धपोतों ‘सूरत’ और ‘उदयगिरी’ को कहां लान्च किया गया?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) कोचीन
(D) बंगलुरु
उत्तर ⇒ (B) मुंबई
13. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को मानद कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (CBE) से सम्मानित किया गया है?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) मुकेश अंबानी
(C) अजय पीरामल
(D) सुधीर कुमार
उत्तर ⇒ (C) अजय पीरामल
14. इस्तांबुल में आयोजित विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 52 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(A) लवलीना बोरगोहेन
(B) सरिता देवी
(C) निकहत जरीन
(D) मैरी कॉम
उत्तर ⇒ (C) निकहत जरीन
15. मई 2022 में आयोजित12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 का खिताब किस राज्य ने अपने नाम किया?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
उत्तर ⇒ (A) उड़ीसा
16. हाल ही में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस शैक्षणिक संस्थान में भारत में 5G कॉल का पहला सफल परीक्षण किया है ?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी बेंगलुरु
(C) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी हैदराबाद
उत्तर ⇒ (A) आईआईटी मद्रास
17. नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी के विशेषज्ञों की एक टीम ने 8.830 मीटर की ऊंचाई पर किस पर्वत पर दुनिया का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र स्थापित किया है?
(A) कंचनजंगा
(B) गॉडविन ऑस्टिन
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) आल्प्स पर्वत
उत्तर ⇒ (C) माउंट एवरेस्ट
18. निम्नलिखित में से किस देश ने अंतरिक्ष टेलीस्कोप की सहायता से दुनिया के पहले रहने योग्य ग्रह की खोज की योजना बनाई है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) चीन
उत्तर ⇒ (D) चीन
19. किस भारतीय कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख T20 लीग में एक फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया है?
(A) अडानी स्पोर्ट्सलाइन
(B) Tata group
(C) Reliance group
(D) Byju’s
उत्तर ⇒ (A) अडानी स्पोर्ट्सलाइन
20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपना पहला सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (B) केरल
21. किस संस्था द्वारा 10 लाख महिला आशा कार्यकर्ताओं को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) UNESCO
(B) WHO
(C) FAO
(D) UNICEF
उत्तर ⇒ (B) WHO
22. इंग्लिश प्रीमीयर लीग फुटबॉल 2021-22 का खिताब निम्नलिखित में से किस टीम ने जीता है?
(A) लिवरपूल
(B) मैनचेस्टर सिटी
(C) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(D) रियल मेड्रिड
उत्तर ⇒ (B) मैनचेस्टर सिटी
23. निम्नलिखित में से किस देश ने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीजों के लिए 21 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है तथा ऐसा करने वाला पहला वह देश बन गया है?
(A) बेल्जियम
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) वेनेजुएला
उत्तर ⇒ (A) बेल्जियम
RRB Group D Exam 2022 Current Affairs pdf download
24. भारतीय मूल के किस बिज़नेसमैन को दूसरी बार ‘लंदन बरो ऑफ साउथवार्क के मेयर के रूप में चुना गया है?
(A) मुकेश अंबानी
(B) अदार पूनावाला
(C) गौतम अडानी
(D) सुनील चोपड़ा
उत्तर ⇒ (D) सुनील चोपड़ा
25. निम्नलिखित में से किसे भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है?
(A) कैप्टन अभिलाषा बराक
(B) कैप्टन भावना कंठ
(C) कैन मोहना सिंह
(D) कैप्टन रंजीता सिंह
उत्तर ⇒ (A) कैप्टन अभिलाषा बराक
26. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर के प्रगति मैदान में 27 मई को देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया?
(A) चे
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
उत्तर ⇒ (D) नई दिल्ली
27. निम्नलिखित में से किस हिंदी लेखिका को उनके उपन्यास रेत समाधि (Tomb of Sand) के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया, जिसे डेजी रॉकवेल ने ट्रांसलेट किया है?
(A) गीतांजलि श्री
(B) अरुंधति राय
(C) उषा प्रियंवदा
(D) सुधा मूर्ति
उत्तर ⇒ (A) गीतांजलि श्री
28. किसानों को आवश्यक वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में दूधवाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
उत्तर ⇒ (A) गुजरात
29. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार 2022’ के लिए चुना है?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
उत्तर ⇒ (A) झारखंड
30. भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय खनिज कांग्रेस में कोयला मंत्रालय द्वारा किस वर्ष तक 100 मिलियन टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2030
(D) 2040
उत्तर ⇒ (C) 2030
31. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) शौर्य चक्र
(B) कीर्ति चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) वीर चक्र
उत्तर ⇒ (A) शौर्य चक्र
32. ग्रीनको कंपनी द्वारा किस राज्य में 1500 करोड़ की 5,230 मेगावाट की एकीकृत अक्षय ऊर्जा भंडारण परियोजना (आईआरईएसपी) की नींव रखी गई?
(A) कर्नूल (आंध्र प्रदेश)
(B) हैदराबाद (तेलंगाना)
(C) पूर्णिया (बिहार)
(D) पुणे (महाराष्ट्र)
उत्तर ⇒ (A) कर्नूल (आंध्र प्रदेश)
33. किस देश में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है?
(A) नॉर्वे
(B) चेक गणराज्य
(C) इटली
(D) स्विजरलैंड
उत्तर ⇒ (B) चेक गणराज्य
34. ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में ‘क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की है। यह किस राज्य में खोला जाएगा?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (A) आंध्रप्रदेश
35. किस केंद्रीय मंत्री ने दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) अबिनी वैष्णव
उत्तर ⇒ (B) पीयूष गोयल
rrb group d exam 2022 monthly current affairs pdf
36. हाल ही में आयोजित महिला टी-20 चैलेंज 2022 का किताब किस टीम ने जीत लिया?
(A) सुपरनोवाज
(B) ट्रेलब्लेजर्स
(C) वेलोसिटी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A) सुपरनोवाज
37. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) ने बिहार के किस जिले में भारत के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार का पता लगाया है?
(A) मुगेर
(B) बांका
(C) गया
(D) जमुई
उत्तर ⇒ (D) जमुई
38. जर्मनी के सुहल में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF जूनियर विश्व कप 2022 में भारत ने कुल कितने पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) 30 पदक (गोल्ड 10. सिल्वर 16 कांस्य- 4)
(B) 32 पदक (गोल्ड 12, सिल्वर 14 कांस्य – 6)
(C) 33 पदक (गोल्ड- 13, सिल्वर- 15, कांस्य- 5)
(D) 32 पदक (गोल्ड 13. सिल्वर 14 कांस्य 5)
उत्तर ⇒ (C) 33 पदक (गोल्ड- 13, सिल्वर- 15, कांस्य- 5)
39. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई अडाणी हाइब्रिड एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के किस शहर में भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का परिचालन शुरू किया है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) कोटा
उत्तर ⇒ (B) जैसलमेर
40. जैव विविधता का विस्तृत रजिस्टर तैयार करने वाला पहला मेट्रो शहर हाल ही में कौन बन गया है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) लखनऊ
उत्तर ⇒ (C) कोलकाता
41. हाल ही में किस देश की नर्स अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) नाइजर
(B) माली
(C) केन्या
(D) सेनेगल
उत्तर ⇒ (C) केन्या
42. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा “बालिका सशक्तिकरण मिशन” की शुरुआत की गई है ?
(A) IOCL
(B) NTPC
(C) ONGC
(D) HPCL
उत्तर ⇒ (B) NTPC
43. हाल ही में NATO साइबर रक्षा समूह में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश कौन बना?
(A) उत्तर कोरिया
(B) फिलीपींस
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम
उत्तर ⇒ (C) दक्षिण कोरिया
44. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने किसे ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है?
(A) डेविड एटनबरो
(B) डेविड कैमरन
(C) फिलिप ह्यूज
(D) मार्टिन बुक्स
उत्तर ⇒ (A) डेविड एटनबरो
45. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के संबंध में कौन सा कथन सही है?
I. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
II. भारत के लक्ष्य सेन ने रजत पदक जीता।
(A) केवल कथन सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही है
(D) दोनों कथन गलत है
उत्तर ⇒ (C) दोनों कथन सही है
46. शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के किस शहर में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) वाराणसी
(D) कोलकाता
उत्तर ⇒ (D) कोलकाता
47. चयनित स्थानों पर बेहतर मृदा स्वास्थ्य के लिए कार्बन न्यूट्रल खेती शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर ⇒ (C) केरल
railway group d current affairs pdf download
48. अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास के लिए शुरू की गई योजना ‘नई रोशनी’ का संबंध किस मंत्रालय से है?
(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(B) आयुष मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
उत्तर ⇒ (D) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
49. नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किस अमेरिकी गणितज्ञ को टोपोलॉजी में उनके व्यापक योगदान के लिए वर्ष 2022 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) डेनिस पार्नेल सुलिवन
(B) एडवर्ड विटेन
(C) एण्ड्रयु वॉइस
(D) डेनिम सुलिवन
उत्तर ⇒ (A) डेनिस पार्नेल सुलिवन
50. फिलीपींस में आयोजित एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में पीवी सिंधु ने कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) इनमें सभी
उत्तर ⇒ (C) कांस्य
RRB Group D Exam 2022 Current Affairs
Monthly Current Affairs Questions | ||
1 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
2 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
3 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
4 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
5 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
6 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
7 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
8 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
9 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |
10 | Monthly Current Affairs SET | Click Here |