Railway Science Practice Set Question In Hindi 2022 : – दोस्तों अगर आप Group D Science Question Paper 2022 Download में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB NTPC General Science Quiz in Hindi Download का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
रेलवे ग्रुप डी सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2022
1. गति का दूसरा समीकरण…………….और समय के बीच संबंध देता है
(a) संवेग
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) स्थिति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) स्थिति” ][/bg_collapse]2. चिमटा (फायर टॉग्स) किस प्रकार के उत्तोलक का उदाहरण है ?
(a) प्रथम प्रकार का
(b) द्वितीय प्रकार का
(c) तृतीय प्रकार का
(d) प्रथम एवं द्वितीय प्रकार के उत्तोलकों के संयोजन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) तृतीय प्रकार का” ][/bg_collapse]3. एक मोटर कार जिसका द्रव्यमान 1200 kg है 72 km/h के वेग से चल रही है उसे ब्रेक लगाकर 80 मिनट में विराम अवस्था में ला दिया जाता है। मंदन बल क्या होगा ?
(a) 200N
(b) 300 N
(c) 50N
(d) 5N
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 5N” ][/bg_collapse]4. दो वस्तुओं के बीच की दूरी को यदि दो गुना कर दिया जाए। तो इन दोनों के बीच बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) गुरुत्वीय बल 4 के गुणन में बढ़ेगा
(b) गुरुत्वीय बल 2 के गुणन में बढ़ेगा
(c) गुरुत्वीय बल 2 के गुणन में कम होगा
(d) गुरुत्वीय बल 4 के गुणन में कम होगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) गुरुत्वीय बल 4 के गुणन में कम होगा” ][/bg_collapse]5. m द्रव्यमान वाला कोई कण r त्रिज्या के वृत्त पर रैखिक संवेग p के साथ गति कर रहा है। उस पर कार्यरत् अभिकेंद्र बल है ?
(a) p²/2m
(b) p²/mr
(c) pr/m
(d) p²/2mr
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) p²/mr” ][/bg_collapse]6. एक आदर्श गैस में समतापीय प्रसार हो रहा है, इसका अर्थ है
(a) इसकी ऊष्मा स्थिर है
(b) इसकी ताप एवं ऊष्मा स्थिर होती है
(c) इसका ताप एवं दाब स्थिर होता है
(d) इसका ताप स्थिर होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इसका ताप स्थिर होता है।” ][/bg_collapse]7. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता हैं
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 100°C से कम” ][/bg_collapse]8. SONAR का पूरा नाम क्या है ?
(a) साउंड न्यूट्रलाइजेशन एंड रैंजिंग
(b) साउंड नेविगेटिंग एंड रीजिंग
(c) साउंड नेविगेशन एंड रैजिंग
(d) साउंड न्यूटलाइजेशन एंड रीचिंग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) साउंड नेविगेशन एंड रैजिंग” ][/bg_collapse]9. एक दर्पण के वक्रता की फोकल लंबाई और त्रिज्या के बीच संबंध है :
(a) R = f/2
(b) f= 2R
(c) R = 2f
(d) R = f
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) R = 2f” ][/bg_collapse]10. श्वेत प्रकाश के निम्न में से किस रंग की तरंग दैर्ध्य उच्चतम होती है ?
(a) बैंगनी
(b) नारंगी
(c) लाल
(d) हरा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लाल” ][/bg_collapse]11. संधारित्र कार्य करता है
(a) केवल A.C. पर
(b) केवल D.C. पर
(c) A.C. एवं D.C. दोनों पर
(d) ना ही A.C. पर तथा ना ही D.C. पर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) A.C. एवं D.C. दोनों पर” ][/bg_collapse]12. एक तत्व की परमाणु संख्या 13 है तो इस तत्व में कितने शेल होते हैं ?
(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 3″ ][/bg_collapse]13. NH4NO3 में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है ?
(a) 35%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 25%
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 35%” ][/bg_collapse]14. SnCl2 + 2HgCl2 → Hg2Cl2 + SnCl4 उपरोक्त अभिक्रिया में –
(a) HgCl2 ऑक्सीकृत हो जाता है
(b) SnCl2 ऑक्सीकृत हो जाता है।
(c) Hg2Cl2ऑक्सीकृत हो जाता है
(d) SnCl4 अपचयित हो जाता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) SnCl2 ऑक्सीकृत हो जाता है।” ][/bg_collapse]Science Objective Question Set Practice RRB 2022
15. यदि एक लवण का pH मान 12 हो तो यह……. का लवण हैं।
(a) दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षार
(b) प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षार
(c) दुर्बल अम्ल और प्रबल क्षार
(d) प्रबल अम्ल और प्रबल क्षार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दुर्बल अम्ल और प्रबल क्षार” ][/bg_collapse]16. आधुनिक सारणी की अवधि में निम्नलिखित में स कौन-सा निष्क्रिय गैस रखा गया है ?
(a) Ar
(b) Xe
(c) Rn
(d) Kr
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) Kr” ][/bg_collapse]17. तापीय अपघटन के दौरान अमोनियम नाइट्रेट उत्पन्न करता है
(a) N2 और H2O
(b) N2O और H2O
(c) NH3 और NO
(d) NH3 और NO2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) N2O और H2O” ][/bg_collapse]18. अनुबुझे चूने का आण्विक सूत्र …………है।
(a) Ca(OH)2
(b) CaCO3
(c) CaCl2
(d) CaO
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) CaO” ][/bg_collapse]19. मार्श गैस के प्रमुख घटक है
(a) मीथेन
(b) इथेन
(c) हाइड्रोजन
(d) आर्गन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मीथेन” ][/bg_collapse]20. इनमें से कौन-सा उपकरण रोगियों का हृदय नियंत्रित करता हैं ?
(a) श्वासयंत्र
(b) पेसमेकर
(c) कैट स्कैनर
(d) ईसीजी मशीन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) पेसमेकर” ][/bg_collapse]21. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती हैं ?
(a) 22
(b) 30
(c) 32
(d) 40
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 22″ ][/bg_collapse]22. अमीबा में प्रजनन कैसे होता है ?
(a) विखण्डन द्वारा
(b) काईक प्रजनन
(c) मुकुलन द्वारा
(d) लैंगिक प्रजनन द्वारा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) विखण्डन द्वारा” ][/bg_collapse]23. प्राथमिक उपभोक्ता कौन है ?
(a) मुर्दाखोर (स्केवेंजर)
(b) मृतजीवी (सेप्रोफाइट)
(c) माँसाहारी
(d) शाकाहारी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) शाकाहारी” ][/bg_collapse]24. मुकुलन के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन किसमें होता है ?
(a) प्लैनेरिया
(b) प्लाजमोडियम
(c) अमीबा
(d) यीस्ट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) यीस्ट” ][/bg_collapse]25. त्वचा के नीचे और आंतरिक अंगों के बीच………. ऊत्तक बनता है।
(a) तंत्रिका
(b) वसा
(c) मांसल
(d) एपिथिलियल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वसा” ][/bg_collapse]Railway Science Practice Set Question Paper 2022