Railway Science Practice Set Practice In Hindi Download : – दोस्तों अगर आप Group D Science VVI Question Paper In Hindi 2022 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB Group D General Science Questions PDF in Hindi 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
General Science PDF in Hindi Group D
1. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसीबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – नौसंचालन में दूरी की इकाई
(d) डॉबसन – ऊष्मा की इकाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) डॉबसन – ऊष्मा की इकाई” ][/bg_collapse]2. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक इकाई एक वस्तु की स्थिर या एकसमान गतिशील स्थिति को बदलती है या बदलने का प्रयास करती है ?
(a) संवेग
(b) द्रव्यमान
(c) बल
(d) जड़त्व
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बल” ][/bg_collapse]3. जब एक पिंड किसी अनंत तल पर लुढ़कता है, तो इसके पास रहती है ?
(a) केवल गतिज ऊर्जा
(b) केवल स्थितिज ऊर्जा
(c) दोनों गतिज एवं स्थितिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दोनों गतिज एवं स्थितिज ऊर्जा” ][/bg_collapse]4. दिए गए दो कथनों A और B में से कौन-सा/से सत्य हैं ? गुरुत्वाकर्षण बल क्या है ?
A. दो वस्तुओं के द्रव्यमान के गुणन का सीधा आनुपातिक
B. दो वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग के सीधे आनुपातिक
(a) केवल B सत्य है जबकि A असत्य हैं
(b) A और B दोनों असत्य हैं।
(c) केवल A सत्य है जबकि B असत्य है।
(d) A और B दोनों सत्य हैं ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) केवल A सत्य है जबकि B असत्य है।” ][/bg_collapse]5. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केन्द्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है
(a) कोणीय बल
(b) साधारण बल
(c) अभिकेन्द्रीय बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अभिकेन्द्रीय बल” ][/bg_collapse]6. एक टैंक को एक समान क्षैतिज त्वरण से एक द्रव द्वारा आंशिक टैंक में द्रव की रूप से भरा गया है। निम्नलिखित में से एक सतह के लिए कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) द्रव की सतह गति की दिशा में गिरता है और टैंक के पीछे की ओर उठता है।
(b) द्रव की सतह केवल टैंक के केन्द्र पर गिरता है।
(c) द्रव की सतह क्षैतिज पर नियत है।
(d) द्रव की सतह गति की दिशा में उठती है और टैंक के पीछे की ओर गिरता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) द्रव की सतह गति की दिशा में गिरता है और टैंक के पीछे की ओर उठता है।” ][/bg_collapse]7. ऊष्मागतिकी का कौन-सा नियम एन्ट्रॉपी को परिभाषित करता है।
(a) शून्यवाँ
(b) प्रथम
(c) द्वितीय
(d) तृतीय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) द्वितीय” ][/bg_collapse]8. आर्द्रतामापी वह उपकरण है, जिसका प्रयोग होता
(a) वायु में ऑक्सीजन की मात्रा के मापन में
(b) वायु में घनत्व के मापन में
(c) जलवाष्प के ताप प्रसार में
(d) वातावरण में जलवाष्प की मात्रा के मापन में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) वातावरण में जलवाष्प की मात्रा के मापन में” ][/bg_collapse]9. यदि 90°C तापमान वाले आधा लीटर गर्म पानी को 10°C तापमान वाले साढ़े तीन लीटर ठंडे पानी के साथ मिलाया जाता है तो कोई ताप हानि न होने पर अंतिम संतुलन तापमान (°C में) ज्ञात कीजिए ।
(a) 50
(b) 30
(c) 20
(d) 40
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 20″ ][/bg_collapse]10. डॉक्टरों द्वारा ठोस वस्तुओं को भेदने हेतु एवं हवाई अड्डों में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
(a) ध्वनि तरंग
(b) एक्स-रे
(c) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(d) यांत्रिकी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एक्स-रे” ][/bg_collapse]11. जिस बिन्दु पर सभी किरणें मिलती हैं, को कहते हैं।
(a) एपर्चर
(b) मुख्य धुरी
(c) पोल
(d) फोकस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) फोकस” ][/bg_collapse]12. किसी परमाणु के M कोश में समायोजित किए जा सकने वाले अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती हैं ?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 18
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 18″ ][/bg_collapse]13. परमाणु संलयन प्रतिक्रियाएँ स्वचालित रूप से होती हैं।
(a) सूर्य में
(b) परमाणु रिएक्टर में
(c) सागर की लहरें
(d) धरती के क्रोड में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सूर्य में” ][/bg_collapse]14. यदि किसी लवण का pH मान, शून्य है तो वह का लवण होता है।
(a) सशक्त एसिड और कमजोर बेस
(b) कमजोर एसिड और सशक्त बेस
(c) सशक्त एसिड और सशक्त बेस
(d) कमजोर एसिड और कमजोर बेस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सशक्त एसिड और कमजोर बेस” ][/bg_collapse]15. मिथाइल ऑरेंज…… . होता है।
(a) अम्लीय माध्यम में गुलाबी, क्षारीय माध्यम में बैंगनी
(b) अम्लीय माध्यम में रंगहीन, क्षारीय माध्यम में गुलाबी
(c) अम्लीय माध्यम में पीला, क्षारीय माध्यम में रंगहीन
(d) अम्लीय माध्यम में लाल, क्षारीय माध्यम में पीला गुलाबी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अम्लीय माध्यम में लाल, क्षारीय माध्यम में पीला गुलाबी” ][/bg_collapse]16. जब सोडियम क्लोराइड के जलीय (नमकीन) घोल के बीच में बिजली पारित की जाती है तो निम्न में से किस रूप में विघटित हो जाती हैं
(a) NaOH + H2 + Cl2
(b) NaOH + H2 + O2
(c) NaOH + HCl + H2
(d) NaOH + H2 + N2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) NaOH + H2 + Cl2″ ][/bg_collapse]17. भोजन के बर्तनों पर टिन की परत लगाई जाती है जिंक की नहीं, क्योंकि
(a) जिंक, टिन से महंगा होता है।
(b) जिंक का क्वथनांक, टिन से अधिक होता है
(c) जिंक, टिन से अधिक प्रतिक्रियाशील होता है।
(d) जिंक, टिन से कम प्रतिक्रियाशील होता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जिंक, टिन से अधिक प्रतिक्रियाशील होता है।” ][/bg_collapse]18. कोयला के किस किस्म में कार्बन की सर्वाधिक मात्रा उपस्थित होती है ?
(a) एन्थ्रेसाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एन्थ्रेसाइट” ][/bg_collapse]19. हाइड्रोकार्बन जिनमें आण्विक सूत्र समान होता है लेकिन संरचनात्मक सूत्र अलग-अलग होता है, को …………कहा जाता है।
(a) समस्थानिक
(b) समावयवी
(c) विकृत अल्कोहल
(d) आइसोबार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) समावयवी” ][/bg_collapse]20. निम्नलिखित में से अर्द्धसूत्रण के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) अर्द्धसूत्रण दो चरणों में होता है।
(b) अर्द्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है।
(c) अर्द्धसूत्रण के दौरान, जनन कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते हैं ।
(d) जनन ग्रंथि (गोनॉड) में अर्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अर्द्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है।” ][/bg_collapse]21. स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज (Hydrolysis Starch) बनाने वाला एंजाइम है
(a) इनवर्टेज
(b) एमिलेज
(c) डीहाइड्रोजिनेज
(d) एनहाइड्रेज
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एमिलेज” ][/bg_collapse]22. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्वत्रिक रक्त आदाता कहा जाता है, क्योंकि
(a) उसके रक्त में प्रतिजन (एंटीजन) का अभाव हो जाता है।
(b) उसके रक्त में प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) का अभाव होता है।
(c) उसके रक्त में प्रतिजन और प्रतिपिंड दोनों का अभाव होता है।
(d) उसके रक्त में प्रतिपिंड उपस्थित होते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उसके रक्त में प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) का अभाव होता है।” ][/bg_collapse]23. मानव मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केन्द्र होता है ?
(a) हाइपोथेलम्स
(b) सेरीब्रम
(c) कार्पस
(d) मिड ब्रेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सेरीब्रम” ][/bg_collapse]24. एक नवजात बालिका की कोशिकाओं में गुणसूत्र का कौन-सा संयोजन होता है ?
(a) 44 गुणसूत्र + XX
(b) 22 गुणसूत्र + XX
(c) 44 गुणसूत्र + XY
(d) 22 गुणसूत्र + XY
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 44 गुणसूत्र + XX” ][/bg_collapse]Railway General Science Question Answer in Hindi Download
25. डाइनोसौर (Dinosaurs) रहे –
(a) पेलियोजोइक युग
(b) सेनोजोइक में युग
(d) प्लाइस्टोसीन युग में
(c) मेसोजोइक युग में में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) प्लाइस्टोसीन युग में” ][/bg_collapse]26. विस्थापन की परिवर्तन के दर को ……… कहा जाता है
(a) दूरी
(b) वेग
(c) गति
(d) त्वरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वेग” ][/bg_collapse]27. यदि एक m द्रव्यमान वाली वस्तु को जमीन से h ऊँचाई तक उठाया जाता है, तो इस क्रिया के लिए बल की आवश्यकता होती है। वस्तु को उठाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बल………… के समान होता है।
(a) जमीन से होने वाली दूरी
(b) वस्तु का वजन
(c) प्रयुक्त बल
(d) वस्तु की ऊँचाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वस्तु का वजन” ][/bg_collapse]28. जब आप एक कॉइल स्प्रिंग को कॉम्प्रेस करते हैं, तो आप उस पर काम करते हैं। प्रत्यास्थ स्थितिज ………ऊर्जा है
(a) शून्य
(b) अपरिवर्तित
(c) बढ़ती
(d) घटती
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बढ़ती” ][/bg_collapse]29. एक पत्थर किसी स्प्रिंग तुला पर बंधा हुआ है । निम्नलिखित स्थितियों में से कौन-सी स्प्रिंग तुला के रीडिंग में सबसे कम भार दिखाएगी ?
(a) जब वह पत्थर हवा में लटका हुआ हो।
(b) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी के सतह पर हो ।
(c) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में पूरी तरह से निमज्जित हो ।
(d) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में आंशिक रूप से निमज्जित हो ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में पूरी तरह से निमज्जित हो ।” ][/bg_collapse]30. सोडा वाटर की एक बोतल को गर्दन से पकड़कर तेजी से ऊर्ध्वाधर में घुमाया जाता है, बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्रित होंगे ?
(a) तली के पास
(b) गर्दन के निकट
(c) मध्य में
(d) इनमें से कहीं नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) गर्दन के निकट” ][/bg_collapse]31. उत्प्लावन (buoyancy) का केंद्र हमेशा –
(a) गुरुत्व केन्द्र के संपाती होता
(b) विस्थापित द्रव के आयतन के केन्द्रक के संपाती होता है ।
(c) गुरुत्व केन्द्र के ऊपर स्थित होता है।
(d) गुरुत्व केन्द्र के नीचे स्थित होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) विस्थापित द्रव के आयतन के केन्द्रक के संपाती होता है ।” ][/bg_collapse]32. जिसका तापमान लिया जाना है उसे स्पर्श किए बिना जिस उपकरण से उसका तापमान मापा जा सकता है वह है
(a) विकिरण/अवरक्त पायरोमीटर
(b) भरण प्रणाली (Filled system) तापमापी
(c) पारद वाली ग्लास तापमापी
(d) ऊष्मा-विद्युत पायरोमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) विकिरण/अवरक्त पायरोमीटर” ][/bg_collapse]33. प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
(a) उच्च दाब चावल के दानों की कड़ी परत का गलन कर देता है।
(b) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है।
(c) इसमें भाप निकल जाती है।
(d) यह ऊष्मा ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है।” ][/bg_collapse]34. 80°C पर 2 Litre पानी को प्लास्टिक की एक बाल्टी में डाला गया जिसमें पहले ही 1 लीटर पानी 20°C पर था। पानी का अंतिम ताप क्या होगा
(a) 20°C
(b) 40°C
(c) 30°C
(d) 60°C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 60°C” ][/bg_collapse]35. यदि एक श्रृंग और इसके क्रमागत गर्त के मध्य दूरी L है, तो तरंगदैर्ध्य होगी
(a) L
(b) 2L
(c) 3L
(d) L/2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 2L” ][/bg_collapse]36. आवर्द्धक शीशा (Magnifying glass) होता है
(a) उत्तल लेंस
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेंस
(d) अवतल दर्पण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) उत्तल लेंस” ][/bg_collapse]37. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सुझाव दिया था कि तत्वों के प्रतीकों का निर्माण तत्व के नाम के एक या दो अक्षरों से किया जा सकता है ?
(a) बर्जीलियस
(b) डॉल्टन
(c) डेमोक्रिटस
(d) लेवोइजियर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बर्जीलियस” ][/bg_collapse]38. हाल ही में कौन-सी खोज विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के रूप में मानी जाती है ?
(a) प्रोटीन, रेजिसटिन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर के बीच लिंक।
(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।
(c) केरल में चार नई मछली की प्रजातियाँ ।
(d) भारत के पश्चिमी तट की दो लाभदायक काई (algy) प्रजातियाँ ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।” ][/bg_collapse]39. किसी विलयन का pH उसकी.. ..की सान्द्रता पर निर्भर करता हैं।
(a) हाइड्राइड आयन
(b) हाइड्रॉक्सिन आयन
(c) ऑक्साइड आयन
(d) हाइड्रोनियम आयन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) हाइड्रोनियम आयन” ][/bg_collapse]40. आधुनिक आवर्त सारणी के निम्नलिखित समूहों में से किसमें नोबेल गैसों को रखा गया है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 17
(d) 15
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 18″ ][/bg_collapse]41. क्या बेकिंग सोडा रासायनिक रूप से बेकिंग पाउडर से अलग होता है ?
(a) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट हैं जबकि बेकिंग पाउडर सोडियम बाइकार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल का मिश्रण होता है।
(b) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट है जबकि बेकिंग पाउडर कैल्सियम कार्बोनेट है।
(c) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम कार्बोनेट है, जबकि बेकिंग पाउडर सोडियम बाइकार्बोनेट है।
(d) नहीं, वे रासायनिक रूप से समान होते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) हाँ, बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट हैं जबकि बेकिंग पाउडर सोडियम बाइकार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल का मिश्रण होता है।” ][/bg_collapse]42. जब लेड नाइट्रेट का एक अणु गरम किया जाता है, तब –
(a) O2 गैस के 2 मोल उत्पन्न होते हैं।
(b) NO2 गैस के 1 मोल उत्पन्न होते हैं।
(c)NO2 गैस के 2 मोल उत्पन्न होते हैं
(d) NO2 गैस के 3 मोल उत्पन्न होते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c)NO2 गैस के 2 मोल उत्पन्न होते हैं” ][/bg_collapse]43. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें।
(a) C2H5COH → प्रोपेनॉल → प्रोपेल्डिहाइड
(b) CH3COH → एथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड
(c) CHCOH →मेथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड
(d) C3H7COH → ब्यूटेनॉल → ब्यूटेल्डिहाइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) CHCOH →मेथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड” ][/bg_collapse]44. P4O10 + H2O →4H3PO4 समीकरण पर ध्यान दें। इस अभिक्रिया में जल के आवश्यक कण…….होगें।
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 4
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 6″ ][/bg_collapse]45. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक मुख्य रूप से पाचक एंजाइमों के संग्रहाकार की तरह कार्य करती है ?
(a) डेस्मोसोम
(b) राइबोसोम
(c) धानी
(d) लाइसोसोम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) लाइसोसोम” ][/bg_collapse]46. अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है
(a) CO, तथा जल
(b) फ्यूमेरिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) पाइरूविक अम्ल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लैक्टिक अम्ल” ][/bg_collapse]47. लाल रक्त कणिकाओं (R.B.Cs.) का रंग लाल होता है—
(a) क्यूटिन के कारण
(b) क्लोरोफिल के कारण
(c) हीमोसायनिन के कारण
(d) हीमोग्लोबिन के कारण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) हीमोग्लोबिन के कारण” ][/bg_collapse]48. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है ?
(a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है
(b) यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग, लगभग 80% है।
(c) यह मस्तिष्क का अग्र, शीर्ष और पाश्र्व भाग बनाता
(d) प्रमस्तिष्क माँसपेशियों की गतिविधि का समन्वय करता है ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) प्रमस्तिष्क माँसपेशियों की गतिविधि का समन्वय करता है ।” ][/bg_collapse]49. पुनर्जनन का अर्थ है।
(a) खोए हिस्से का प्रतिस्थापन
(b) छोटे खण्ड से जीव के पूरे शरीर का निर्माण
(c) कलियों का निर्माण
(d) उपरोक्त सभी विकल्प
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) छोटे खण्ड से जीव के पूरे शरीर का निर्माण” ][/bg_collapse]50. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है-
(a) जावा मनुष्य
(b) क्रो-मैगनॉन मनुष्य
(c) नियंडरथल मनुष्य
(d) पेकिंग मनुष्य
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) क्रो-मैगनॉन मनुष्य” ][/bg_collapse]Railway Science Practice Set In Hindi PDF Download 2022
- Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022
- Railway Exam Science Important Question 2022
- RRB Group D Science Question Paper PDF Download in Hindi 2022
- Most Science Group D Question and Answer
Note – दोस्तों Science का ज्यादा से ज्यादा Set Practice करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Education Ki Duniya