Railway Science Most objective Question 2021 Download
Railway Group - D Study Material

Railway Group D Model Paper Science Objective Question 2021 | Railway Science Most objective Question 2021

Railway Science Most objective Question Paper PDF In Hindi : – दोस्तों अगर आप Group D Railway Science Most objective practice set 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को general science important question Answer 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण हैGroup D Exam


science set practice 2021 PDF In Hindi Group D

1. फ्रेम के संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है उसे क्या कहा जाता है ?

(a) यांत्रिकी

(b) वेक्टर

(c) वेग

(d) परिमाण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वेग” ][/bg_collapse]

2. किसी वस्तु को पृथ्वी से ऊपर 100m/sec के वेग से फेंकने पर उसके वापस आने में लगा समय क्या होगा ।

(a) 20 sec

(b) 10 sec

(c) 15 sec

(d) 25 sec

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 20 sec” ][/bg_collapse]

3. अविचलित वस्तुओं के आराम में रहने या समान वेग से चलने की प्रवृत्ति को कहते हैं

(a) बल

(b) जड़त्व

(c) संवेग

(d) ऊर्जा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जड़त्व” ][/bg_collapse]

4. न्यूटन का गति का दूसरा नियम —

(a) दो परस्पर प्रभावी वस्तुओं पर बलों के बीच सम्बन्धों की व्याख्या करता है।

(b) जड़त्व के नियम से भी जाना जाता है।

(c) बल के प्रभावों को समझने में सहायक है।

(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम से भी जाना जाता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बल के प्रभावों को समझने में सहायक है।” ][/bg_collapse]

5. पृथ्वी की सतह के नीचे फंसी गर्मी को कहते हैं।

(a) ज्वारीय (टाइडल) ऊर्जा

(b) परमाणु ऊर्जा

(c) जीवाश्म (फॉसिल) ऊर्जा

(d) भू-तापीय ऊर्जा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) भू-तापीय ऊर्जा” ][/bg_collapse]

6. किसी पिण्ड का भार न्यूनतम कहाँ पर होता है ?

(a) भूमध्य रेखा पर

(b) उष्णकटिबंधों पर

(c) उपोष्णकटिबंधों पर

(d) ध्रुवों पर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) भूमध्य रेखा पर” ][/bg_collapse]

7. ‘g’ की इकाई, त्वरण की इकाई के समान, अर्थात…,,… है ?

(a) ms2

(b) ms1

(c) ms-2

(d) ms-1

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ms-2″ ][/bg_collapse]

8. लट्टू को घुमाना किसका एक उदाहरण है ?

(a) केन्द्राभिमुख बल

(b) अपकेंद्री बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) घर्षण बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) केन्द्राभिमुख बल” ][/bg_collapse]

9. निम्नलिखित कारणों में से किसके कारण, बादल आकाश में तैरते हैं ?

(a) निम्न तापमान

(b) निम्न गति

(c) निम्न दाब

(d) निम्न घनत्व

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) निम्न घनत्व” ][/bg_collapse]

10. निम्न में से कौन-सी एक सतहीय घटना है

(a) उबलना

(b) पिघलना

(c) वाष्पीकरण

(d) जमना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वाष्पीकरण” ][/bg_collapse]

11. ठंड़े क्षेत्रों में जहाँ ताप 0°C से नीचे जा सकता है, किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं, क्योंकि

(a) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है।

(b) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।

(c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता कम है।

(d) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।” ][/bg_collapse]

12. इनमें से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन है ?

(a) मक्खन का खट्टा होना

(b) CO, से सूखी बर्फ बनाना

(c) एक प्लैटिनम तार का गर्म होना

(d) लोहे का चुंबकीयकरण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मक्खन का खट्टा होना” ][/bg_collapse]

13. CO2 में C और O2 , द्रव्यमान द्वारा अनुपात …… में मौजूद हैं।

(a) 3:8

(b) 8:3

(c) 14:3

(d) 3:14

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 3:8″ ][/bg_collapse]

14. परमाणु के भीतर न्यूट्रॉन प्रोटॉन पर आरोपित बल कहलाता है।

(a) नाभिकीय बल

(b) विद्युत-स्थैतिक बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) ज्वारीय बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नाभिकीय बल” ][/bg_collapse]

15. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण अम्लीय है ?

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) सोडियम एसीटेट फॉस्फेट

(c) अमोनियम

(d) मैग्नीशियम सल्फेट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) मैग्नीशियम सल्फेट” ][/bg_collapse]

16. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में, तालिका………. निकेल सेपहले दिखाई देती हैं।

(a) Mo

(b) Sr

(c) Co

(d) Rb

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) Co” ][/bg_collapse]

17. एक डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु से बंधे होते हैं ।

(a) पाँच अन्य कार्बन परमाणुओं

(b) तीन अन्य कार्बन परमाणुओं

(c) दो अन्य कार्बन परमाणुओं

(d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं” ][/bg_collapse]

18. धातुओं की पतली चादरों के रूप में परिवर्तित किए जाने की क्षमता को क्या कहा जाता है ?

(a) तननशिलता (Ductility)

(b) सुरीला (Sonorous )

(c) चालकता (Conductivity)

(d) आघातवर्द्धनीयता (Malleability)

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) आघातवर्द्धनीयता (Malleability)” ][/bg_collapse]

19. बैकेलाइट प्लास्टिक के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रसायन हैं

(a) विनाइल क्लोराइड

(b) फॉर्मेल्डिहाइड एवं फीनॉल

(c) मेलामाइन

(d) एथिलीन ग्लाइकॉल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) फॉर्मेल्डिहाइड एवं फीनॉल” ][/bg_collapse]

20. जंतु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है ?

(a) सेलुलोस की कोशिकाभित्ति

(b) केंद्रक

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सेलुलोस की कोशिकाभित्ति” ][/bg_collapse]

21. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊत्तकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ?

(a) फल

(b) सब्जियाँ

(c) पनीर

(d) मिठाई

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पनीर” ][/bg_collapse]

22. हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है

(a) कान में

(b) नाक में

(c) आँख में

(d) पैर के अंगूठे में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कान में” ][/bg_collapse]

23. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के लिए सही नहीं है ?

(a) यह शरीर का संतुलन बनाएँ रखता है ।

(b) यह बोलने, देखने, सूंघने, स्वाद लेने, सुनने, बुद्धिमता इत्यादि जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।

(c) यह मस्तिष्क के बाद पश्च क्षेत्र में स्थित है।

(d) यह पश्चमस्तिष्क का एक भाग होता है ।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) यह बोलने, देखने, सूंघने, स्वाद लेने, सुनने, बुद्धिमता इत्यादि जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।” ][/bg_collapse]

24. द्वि- निषेचन का गुण है

(a) अनावृतबीजी

(b) ब्रायोफाइटा

(c) आवृतबीजी

(d) एकबीजपत्री

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आवृतबीजी” ][/bg_collapse]

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरल स्थायी ऊत्तक नहीं है ?

(a) जाइलम

(b) पैरेनकाइमा

(c) स्क्लेरेनकाइमा

(d) कॉलेनकाइमा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जाइलम” ][/bg_collapse]

Railway Science Most objective Question Answer 2021


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *