railway-online-science-objective-question-in-hindi
Study Material

Railway Group D Set Practice Question Answer PDF in Hindi | Railway Online Science Objective Question in Hindi 2022

Railway Online Science Objective Question Paper In Hindi 2022 : – दोस्तों अगर आप Group D Science Question Paper 2022 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Railway Online Science Objective In Hindi 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam


Railway Online Science Objective Question Download 

1. जल की एक बूँद लाल-गर्म लोहे के तवे पर छिटकी जाती है तो बूँद गोलाकार हो जाती है परन्तु वाष्पित नहीं होती है, क्योंकि

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।

(b) इस स्थान पर तवे का ताप गिर जाता है।

(c) तवे तथा बूँद के बीच एक जलवाष्प की तह बन जाती है, जो उष्मा चालन को रोकती है।

(d) लाल-गर्म तवा ऊष्मा का कुचालक है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) तवे तथा बूँद के बीच एक जलवाष्प की तह बन जाती है, जो उष्मा चालन को रोकती है।” ][/bg_collapse]

2. एक सरल आवर्त गति संपन्न करने वाले कण का समय विस्थापन समीकरण दिया जाता है Y = 3sin 10t आवृत्ति बताइए?

(a) 2Π/10Hz

(b) Π/10Hz

(c)10/2ΠHz

(d)10/ΠHz

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c)10/2ΠHz” ][/bg_collapse]

3. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा

(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा” ][/bg_collapse]

4. गरम पानी में एक फॉरेनहाइट तापमापी का पठन सेल्यिस तापमापी के पठन का 4 गुना है, तो गरम पानी का ताप है

(a) 25°C

(b) 14.54°C

(c) 17.33°C

(d) 9.6°C

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 14.54°C” ][/bg_collapse]

5. गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र है

(a) MLT-2

(b) ML2T-2 )

(c) MoL2T-2

(d) ML2T-1

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) MoL2T-2″ ][/bg_collapse]

6. स्वतंत्रतापूर्वक गिराने पर एक कागज की पर्ची की अपेक्षा सिक्का अधिक तीव्रता से गिरता है, क्योंकि

(a) सिक्के पर वायु प्रतिरोध कम है।

(b) सिक्के का गुरुत्वीय त्वरण कम

(c) सिक्के पर वायु का प्रतिरोध अधिक है।

(d) सिक्के का गुरूत्वीय त्वरण अधिक है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सिक्के पर वायु प्रतिरोध कम है।” ][/bg_collapse]

7. प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड  15 ल्यूमैन प्रति वाट है।

(b) अमोनिया

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) निऑन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) निऑन” ][/bg_collapse]

8. एक 100 वॉट के लैम्प से निर्गत प्रकाश 15 ल्युमैन प्रति वाट है इसकी ज्योति तीव्रता क्या है ?

(a) 120 कैन्डेला

(b) 122 कैन्डेला

(c) 123 कैन्डेला

(d) 118 कैन्डेला

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 120 कैन्डेला” ][/bg_collapse]

9. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?

(a) जल में विलीन पदार्थ होते हैं।

(b) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है।

(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है।

(d) अग्नि के अंदर उच्च तापमान पर होती है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है।” ][/bg_collapse]

10. किसी कण पर किसी दिए गए समयान्तराल के दौरान कार्यशील बल के कारण उस कण पर आवेग

(a) उसके बल में परिवर्तन के बराबर होता है।

(b) उसके संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है।

(c) उसके किए गए कार्य में परिवर्तन के बराबर होता है।

(d) उसकी ऊर्जा में परिवर्तन के बराबर होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उसके संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है।” ][/bg_collapse]

11. एक कार सड़क के मोड़ को 8m/s की चाल से पार कर रही है। यदि घर्षण गुणांक 0.4 हो, तो कार के मुड़ने की त्रिज्या होगी ( g = 10m/s2 )

(a) 8m

(b) 16 m

(c) 4m

(d) 20m

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 16 m” ][/bg_collapse]

12. ऐरोसोल है

(a) गैस का गैस में विलयन

(b) द्रव या ठोस का गैस में विलयन

(c) द्रव या ठोस का गैस में विलयन

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) द्रव या ठोस का गैस में विलयन” ][/bg_collapse]

13. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?

(a) द्विध्रुवी रोधन

(b) वान्डर वाल्स आकर्षण

(c) ध्रुवीय सहसंयोजी आबन्ध

(d) हाइड्रोजन आबन्ध

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) हाइड्रोजन आबन्ध” ][/bg_collapse]

14. विषुवत रेखा (equator) पर किसी पिंड का रैखिक वेग (linear velocity) लगभग होगा

(a) शून्य

(b) 10 मील/घंटा

(c) 100 मील/घंटा

(d) 1000 मील/घंटा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 10 मील/घंटा” ][/bg_collapse]

15. इनमें से कौन धात्विक, खनिज नहीं है?

(a) कोयला

(b) बॉक्साइट

(c) टिन

(d) निकेल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कोयला” ][/bg_collapse]

16. एक अल्कोहल का क्वथनांक 78°C है। केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा?

(a) 78K

(b) 314K

(c) 373K

(d) 351K

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 351K” ][/bg_collapse]

17. चार तत्वों की इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दी गई है निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा

(a) S (2, 8, 6)

(b) P ( 2, 8, 5)

(c) C1 (2, 8, 7)

(d) Al ( 2, 8, 3)

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) C1 (2, 8, 7)” ][/bg_collapse]

18. किरचॉफ का प्रथम नियम आधारित है

(a) आवेश के संरक्षण नियम पर

(b) ऊर्जा के संरक्षण नियम पर

(c) संवेग के संरक्षण नियम पर

(d) कोणीय संवेग के संरक्षण नियम पर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) आवेश के संरक्षण नियम पर” ][/bg_collapse]

19. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है

(a) कैल्सियम क्लोराइड

(b) कैल्सियम नाइट्रेट

(c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट” ][/bg_collapse]

20. सभी कवक सदैव होते हैं?

(a) स्वपोषी

(b) विविध पोषी

(c) परजीवी

(d) मृतोपजीवी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) मृतोपजीवी” ][/bg_collapse]

21. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं?

(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में

(b) अनुमस्तिष्क (सेरेब्रम) में

(c) हाइपोथैलेमस में

(d) मेडुला ऑब्लोंगाटा में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) हाइपोथैलेमस में” ][/bg_collapse]

22. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है ?

(a) पेशीय ऊतक

(b) एपिथीलियम ऊतक

(c) संयोजी ऊतक

(d) तंत्रिका ऊतक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) तंत्रिका ऊतक” ][/bg_collapse]

23. तालाबों और कुआँ में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है ?

(a) केकड़ा

(b) डॉगफिश

(c) गैंबुसिया

(d) घोंघा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) गैंबुसिया” ][/bg_collapse]

24. फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दरों में कलियाँ पैदा होती है?

(a) गुलाब का फूल

(b) ब्रायोफाइलम

(c) केला

(d) ब्रायोफाइटा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ब्रायोफाइलम” ][/bg_collapse]

25. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म नियततापी प्राणियों का है ?

(a) मकर तथा शुतुरमुर्ग

(b) हैगाफिश तथा डॉगफिश

(c) मोर तथा ऊँट

(d) कछुआ तथा शुतुरमुर्ग

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) मोर तथा ऊँट” ][/bg_collapse]

26. समानांतर चतुर्भुज बल के नियम मूलतः कितने परिणाम की गणना के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं

(a) चार बल

(b) तीन बल

(c) दो बल

(d) पाँच बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दो बल” ][/bg_collapse]

27. जब एक पर्यवेक्षक के सापेक्ष समय के साथ वस्तु की स्थिति लगातार बदलती जा रही है, तो

(a) कहा जाता है कि वह शून्य वेग पर है

(b) कहा जाता है कि वह गतिशील है।

(c) कहा जाता है कि उसने कुछ दूरी तय की है

(d) कहा जाता है कि वह आराम की स्थिति में हैं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कहा जाता है कि वह गतिशील है।” ][/bg_collapse]

28. निम्न में से कौन-सा यांत्रिक लाभ के लिए सही है ?

(a) आयास/भार

(b) भार/आयास

(c) आयास भुजा/भार भुजा

(d) NOT

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) भार/आयास” ][/bg_collapse]

29. एक ट्रक तथा एक कार समान गतिज ऊर्जा के साथ गतिशील है,

उन्हें रोकने के लिए अगर बल प्रयुक्त किया जाता है, तो

(a) कार ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी ।

(b) ट्रक ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी ।

(c) दोनों ही ठहरने के पूर्व एकसमान दूरी तय करेंगे ।

(d) कुछ कहा नहीं जा सकता।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दोनों ही ठहरने के पूर्व एकसमान दूरी तय करेंगे ।” ][/bg_collapse]

Railway Online Science Objective Question In Hindi 2022

30. जब एक उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर 40,000 किलोमीटर त्रिज्या के ग्रहपथ में घूमता है तो गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किए गए कार्य की गणना कीजिए ।

(a) 0 J

(b) 4,000J

(c) 8,000 J

(d) 4,00,000 J

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 0 J” ][/bg_collapse]

31. समान वृत्तीय गति के लिए जो भौतिक राशियाँ स्थिर रहती है, वे हैं

(a) चाल

(b) गतिज ऊर्जा

(c) a और b

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) a और b” ][/bg_collapse]

32. जब सरल लोलक का आयाम बढ़ाया जाता है, तो उसका आवर्तकाल ?

(a) बढ़ता हैं

(b) घटता है।

(c) अपरिवर्तित रहता है।

(d) शून्य हो जाता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अपरिवर्तित रहता है।” ][/bg_collapse]

33. जल की गिरती हुई बूँद किस गुणधर्म कारण गोलाकार होती है

(a) जल का पृष्ठीय तनन

(b) जल की संपीड्नशीलता

(c) जल का केशिकत्व

(d) जल की श्यानता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जल का पृष्ठीय तनन” ][/bg_collapse]

34. उस तापमान को क्या कहते है जब वायुमंडलीय दाब पर द्रव उबलना शुरू कर देता है ?

(a) संलयन ऊष्मा

(b) उदासीनीकरण ऊष्मा

(c) क्वथनांक

(d) गलनांक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) क्वथनांक” ][/bg_collapse]

35. शब्द रडार किससे व्युत्पन्न है ?

(a) Retro Diagnosis and Recognition

(b) Radio Detection and Resolution

(c) Rapid Detection And Reaction

(d) Radio Detection And Ranging

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) Radio Detection And Ranging” ][/bg_collapse]

36. एक उत्तल लेंस की फोकस लंबाई…………….होती है।

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) शून्य

(d) अपरिमित

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) धनात्मक” ][/bg_collapse]

37. M कोश (Shell) में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनो की संख्या हैं

(a) 18

(b) 32

(c) 2

(d) 8

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 18″ ][/bg_collapse]

38. हाल ही में कौन-सी खोज विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के रूप में मानी जाती है ?

(a) प्रोटीन, रेजिसटिन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर के बीच लिंक।

(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।

(c) केरल में चार नई मछली की प्रजातियाँ ।

(d) भारत के पश्चिमी तट की दो लाभदायक काई (algy) प्रजातियाँ ।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।” ][/bg_collapse]

39. कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन

(a) लिटमस को प्रभावित नहीं करता है।

(b) नीले लिटमस को लाल कर देता है।

(c) दोनों लाल तथा नीले लिटमस को प्रभावित करता है

(d) लाल लिटमस को नीला कर देता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नीले लिटमस को लाल कर देता है।” ][/bg_collapse]

40. एक परमाणु की किसी अन्य तत्त्व के परमाणु से बंधे होने पर इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करने की सापेक्ष प्रवृत्ति को क्या कहा जाता है ?

(a) वैद्युतीय ऋणात्मकता

(b) एल्युमिनियम

(c) मैंगनीज

(d) मैग्नीशियम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वैद्युतीय ऋणात्मकता” ][/bg_collapse]

41. जिंक कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को अलग कर सकता क्योंकि जिंक-

(a) कॉपर की तुलना में कम अभिक्रियाशील होता है।

(b) कॉपर की तुलना में अधिक ऑक्सीकृत होता है।

(c) कॉपर की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है।

(d) कॉपर की तुलना में कम ऑक्सीकृत होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कॉपर की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है।” ][/bg_collapse]

42. नीचे दिए गए विकल्पों में गलत ‘आणविक सूत्र – आई.यू.पी.ए. सी. (IUPAC) नाम सामान्य नाम वाले विकल्प की पहचान करें।

(a) C4H9OH → ब्यूटेनॉल → ब्यूटाइल अल्कोहल

(b) C2H5OH → एथेनॉल → इथाइल अल्कोहल

(c) C3H7OH → प्रोपेनॉल → प्रोपाइल अल्कोहल

(d) C4H3OH → मिथेनॉल → मिथाइल अल्कोहल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) C4H3OH → मिथेनॉल → मिथाइल अल्कोहल” ][/bg_collapse]

43. साबुन लंबी श्रृंखला वाले के………. सोडियम या पोटैशियम लवण  होते हैं

(a) अल्कोहल

(b) एस्टर

(c) एल्डीहाइड

(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल” ][/bg_collapse]

44. ठोस CO2 को शुष्क बर्फ क्यों कहा  जाता है ?

(a) यह शुष्क है लेकिन ठंडी है।

(b) यह CO, का समस्थानिक है।

(c) जब दाब को 1 एटमॉस्फियर कम किया जाता है, तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

(d) यदि इसे ठंडा किया जाए तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जब दाब को 1 एटमॉस्फियर कम किया जाता है, तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।” ][/bg_collapse]

45. मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट हैं—

(a) क्लोरोफिल

(b) मेलेनिन

(c) रोडोप्सिन

(d) हीमोग्लोबिन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) हीमोग्लोबिन” ][/bg_collapse]

46. कौन-सी रक्त वाहिकाएँ शुद्ध रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती हैं ?

(a) फुप्फुस धमनी

(b) हृदय धमनी

(c) हृदय शिरा

(d) फुप्फुस शिरा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) फुप्फुस शिरा” ][/bg_collapse]

47. ………एक मानव हड्डी का जोड़ नहीं है।

(a) बॉल और सॉकेट

(b) ग्लाइडिंग

(c) मैक्रो

(d) सैडल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) मैक्रो” ][/bg_collapse]

48. मादा के अनिषेचित अंडे में होते हैं

(a) XX क्रोमोसोम

(b) एक X क्रोमोसोम

(c) XY क्रोमोसोम

(d) एक Y क्रोमोसोम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एक X क्रोमोसोम” ][/bg_collapse]

49. खाद्य श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता और माध्यमिक उपभोक्ता बीच अन्तर क्या है ?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे खाते हैं और अन्य उपभोक्ता माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और विघटित पदार्थ खाते हैं ।

(b) प्राथमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं, माध्यमिक उपभोक्ता प्राथमिक उपभोक्ताओं को खाते हैं।

(c) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे और विघटित पदार्थ खाते हैं माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ता को खाते हैं।

(d) प्राथमिक उपभोक्ता अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं, माध्यमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे खाते हैं और अन्य उपभोक्ता माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और विघटित पदार्थ खाते हैं ।” ][/bg_collapse]

50. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण से हटाती है ?

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) बायोडीग्रेडेशन

(c) विद्युत अपघटन

(d) गैल्वनीकरण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्रकाश संश्लेषण” ][/bg_collapse]

Railway Online Science Objective Question Paper 2022


Note – दोस्तों Science  का ज्यादा से ज्यादा Set Practice करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Science Set Practice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *