Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6
Current Affair Railway Group - D Study Material

Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करंट अफेयर्स 50 महत्वपूर्ण प्रश्न, परीक्षा से पहले पढ़ ले इसी तरह का प्रश्न आएगा

Table of Contents

Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6 : –  रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राएं को पता है 17 अगस्त 2022 से परीक्षा शुरू होने वाला है यदि आप सभी लोग अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 कर रहे हैं तो आप सभी को नीचे करंट अफेयर्स का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है जहां आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर वह अपडेट सबसे पहले देखने को मिलेगा

RRB GK Practice SET 2022

Telegram Join Click Here
WhatsApp Group Click Here

Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6

प्रश्न. हाल ही में नियुक्त किए गए ब्रांड एंबेस्डर के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) तनिष्का कोटिया और रितिका कोटिया – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के  लिए गुरुग्राम से ब्रांड एंबेसडर

(B) ऋषभ पंत – डिश टीवी के ब्रांड एंबेसडर

(C) शाहरुख खान – थम्स अप के ब्रांड एंबेसडर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर⇒ (D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न.गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के लिए सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “केसीआर किट योजना” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?

(A) उत्तराखंड

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर⇒ (C) तेलंगाना

प्रश्न. यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले के बाद किस बाल्टिक देश ने अपने देश में आपातकाल की घोषणा की है?

(A) लिथुआनिया

(B) लातविया

(C) इस्टोनिया

(D) बेलारूस

उत्तर⇒ (A) लिथुआनिया

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन हो गया है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश

(C) झारखंड

(D) उड़ीसा

उत्तर⇒ (D) उड़ीसा

प्रश्न.हाल ही में प्रकाशित पुस्तक The great take game: shap ing geopolitics and the destinies of nations किसके द्वारा लिखी गई है।

(A) अनिरुद्ध सूरी

(B) शशि थरूर

(C) चेतन भगत

(D) अनिरुद्ध कश्यप

उत्तर⇒ (A) अनिरुद्ध सूरी

प्रश्न. निम्नलिखित नियुक्तियों में कौन सुमेलित है?

(A) सेबी की पहली महिला प्रमुख – माधवी पुरी बुच

(B) IKEA इंडिया के पहली महिला CEO – सुजैन पुलवेरर

(C) डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ  – चन्नीरा बंसी पोनप्पा

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर⇒ (D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न.भारत के बाहर किस देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) अपनी शाखा स्थापित करेगा?

(A) यूएई

(B) इजरायल

(C) जापान

(D) फ्रांस

उत्तर⇒ (A) यूएई

प्रश्न. हाल ही में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?

(A) दिनेश कार्तिक

(B) रोहित शर्मा

(C) ऋषभ पंत

(D) विराट कोहली

उत्तर⇒ (B) रोहित शर्मा

प्रश्न.हाल ही में कुंबलंगी गांव देश का पहला सेनेटरी पैड मुक्त गांव बना, यह किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्रप्रदेश

(C) केरल

(D) कर्नाटक

उत्तर⇒ (C) केरल

प्रश्न.हाल ही में भारत के लिए वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं?

(A) ऋचा घोष

(B) स्मृति मंधाना

(C) दीप्ति शर्मा

(D) शेफाली वर्मा

उत्तर⇒ (A) ऋचा घोष

प्रश्न. 27 फरवरी से 10 मार्च के बीच बेलगाम (कर्नाटक) में भारत और किस देश के बीच तीसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास ” धर्म गार्जियन 2022″ का आयोजन किया जा रहा है?

(A) जापान

(B) इंडोनेशिया

(C) थाईलैंड

(D) सिंगापुर

उत्तर⇒ (A) जापान

प्रश्न. भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क कहां बनाया जा रहा है?

(A) गुजरात

(B) हरियाणा

(C) दिल्ली

(D) पंजाब

उत्तर⇒ (C) दिल्ली

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022 में भारत को कौन स्थान प्राप्त हुआ?

(A) 40

(B) 43

(C) 46

(D) 49

उत्तर⇒ (B) 43

प्रश्न.फरवरी 2022 में सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?

(A) मीराबाई चानू

(B) स्वाति सिंह

(C) कर्णम मल्लेश्वरी

(D) मनु भाकर

उत्तर⇒ (A) मीराबाई चानू

प्रश्न. यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया गया है?

(A) ऑपरेशन गंगा

(B) ऑपरेशन ब्रह्मपुत्र

(C) ऑपरेशन यमुना

(D) ऑपरेशन यूक्रेन

उत्तर⇒ (A) ऑपरेशन गंगा

प्रश्न. 18-19 जनवरी, 2022 को आयोजित वर्ष 2022 की पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की?

(A) चीन

(B) भारत

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) ब्राजील 

उत्तर⇒ (A) चीन

प्रश्न. ग्रेविटी फाउंडेशन के URJA अवार्ड्स 2022 के पांचवे संस्करण में ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?

(A) दिलीप कुरियर

(B) योहन पूनावाला

(C) आदर पूनावाला

(D) आदेश चंद्र

उत्तर⇒ (B) योहन पूनावाला

प्रश्न. हाल ही में खगोलविदों द्वारा अब तक की खोजी गई सबसे बड़ी रेडियो गैलेक्सी का नाम क्या रखा गया है?

(A) Amyloid.

(B) Auranos

(C) Alcyoneus

(D) Pinwheel Galaxy

उत्तर⇒ (C) Alcyoneus

प्रश्न. बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन किया गया?

(A) चेन्नई

(B) बंगाल की खाड़ी

(C) विशाखापट्टनम

(D) B एवं C दोनों

उत्तर⇒ (C) विशाखापट्टनम

प्रश्न. रमेशबाबू प्रज्ञानानदं किस विश्व चैंपियन को हराने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं?

(A) मैगनस कार्लसन

(B)’ फैबियानी करुआना

(C) लिरेन डिंग

(D) लेवोन एरोनियन

उत्तर⇒ (A) मैगनस कार्लसन

प्रश्न. हाल ही में IIT रुड़की के द्वारा “किसान मोबाइल ऐप “किस राज्य में लांच किया गया है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) उत्तराखंड

(D) गुजरात

उत्तर⇒ (C) उत्तराखंड

प्रश्न. प्राइमरी और प्री-प्राइमरी छात्रों को खुले में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किस राज्य में परय शिक्षालय” नामक ओपन एयर क्लासरूम प्रोग्राम शुरू किया गया है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) बिहार

(C) झारखंड

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर⇒ (D) पश्चिम बंगाल

प्रश्न. मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान “ऑपरेशन आहट (operation AAHT ) ” शुरू किया गया है?

(A) SSB

(B) ITBP

(C) RPF

(D) CRPF

उत्तर⇒ (C) RPF

प्रश्न. फरवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व बैंक के सहयोग से किस देश द्वारा “One Ocean Summit ” का आयोजन किया गया?

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) इटली

(D) पुर्तगाल

उत्तर⇒ (B) फ्रांस

प्रश्न. हाल ही में हिलाल ए पाकिस्तान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) बिल गेट्स

(B) सत्या नडेला

(C) सुंदर पिचाई

(D) पराग अग्रवाल

उत्तर⇒ (A) बिल गेट्स

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रशासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ की शुरुआत की गई है?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

उत्तर⇒ (B) असम

प्रश्न. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती वाहन (CGOPV) परियोजना का 5वां और अंतिम पोत वितरित किया जिसका नाम है?

(A) ICGS सक्षम

(B) ICGS ध्रुव

(C) ICGS सिद्धार्थ

(D) ICGS संध्याक

उत्तर⇒ (A) ICGS सक्षम

प्रश्न. हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में बनाए जा रहे लखवार बांध परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिली है यह किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा नदी

(B) गोमती नदी

(C) यमुना नदी

(D) सतलज नदी

उत्तर⇒ (C) यमुना नदी

प्रश्न. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 उर्दू भाषा के लिए किसे प्रदान किया गया?

(A) चंद्रभान ख्याल

(B) हुसैन उल हक

(C) श्री रहमान अब्बास

(D) अरुंधति सुब्रमण्यम

उत्तर⇒ (A) चंद्रभान ख्याल

प्रश्न. जनवरी 2021 में हुए नियुक्तियों को सुमेलित करें। सूची

   (व्यक्ति)                     सूची -II (पद)

a. विक्रम मिश्री              1. ICHR के अध्यक्ष

b. दिलीप संघानी            2. HPCL के नए अध्यक्ष

c.पुष्प कुमार जोशी         3.. इफको के अध्यक्ष

d. रघुवेंद्र तंवर               4. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

कूट    A                B             C             D

(A)     4                3             2              1

(B)     3                4             1               2

(C)     4                3             1               2

(D)     3                4              2              1

उत्तर⇒  (A)     4                3             2              1

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक सड़क ‘नरेंद्र मोदी मार्ग का उद्घाटन किया गया है?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) गुजरात

उत्तर⇒ (C) सिक्किम

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में सुराई ईकीटूरिज्म जोन और काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल का उद्घाटन किया गया?

(4) हिमाचल प्रदेश 

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उत्तराखंड

उत्तर⇒ (D) उत्तराखंड

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य योजनाओं की निगरानी के लिए एक स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन केंद्र (HSMC) और राज्य में अस्पताल के बिस्तरों की दैनिक उपलब्धता की निगरानी के लिए GERMIS नामक एक वेबसाइट लॉन्च किया है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब 

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर⇒ (C) गुजरात

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस संस्थान को अटल रैकिंग ऑफ इंस्टिट्यूट इनोवेशन अचीवमेंट 2021 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?

(A) आईआईटी मद्रास 

(B) आईआईटी बॉम्बे

(C) आईआईटी हैदराबाद

(D) आईआईटी दिल्ली

उत्तर⇒ (A) आईआईटी मद्रास 

प्रश्न. पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली शुरू करने वाला पहला राज्य हाल ही में कौन बना?

(A) ओडिशा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर⇒ (A) ओडिशा

प्रश्न. डिजिटल किताबें इनोवेशन फॉर यू और द इनजेनियस टकर्स किस संगठन द्वारा जारी की गई है?

(A) नीति आयोग

(B) वित्त मंत्रालय

(C) विस बैंक

(D) RBI

उत्तर⇒ (A) नीति आयोग

प्रश्न. हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों में कौन सुमेलित है?

(A) द टर्नओवर विजार्ड सेवियरऑफ़ थाउसेन्डस – डॉ० अरूप राय चौधरी 

(B) इंडिया, दैट इज भारत     –  जे साई दीपक

(C) अटल बिहारी बाजपेई    – सागरिका घोष

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर⇒ (D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न. किस राज्य सरकार द्वारा भागवत गीता और रामायण अनुसंधान केंद्र विकसित किया जा रहा है?

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान

उत्तर⇒ (B) पंजाब

प्रश्न. 16 अक्टूबर 2021 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों के अध्ययन हेतु ‘लूसी मिशन को लांच किया?

(A) शुक्र 

(B) मंगल

(C) शनि

(D) वृहस्पति

उत्तर⇒ (D) वृहस्पति

प्रश्न. संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत के गांवों का पहला सांस्कृतिक सर्वेक्षण कराने के लिए किस ऐप को लांच किया गया?

(A) मेरा गांव, मेरी संस्कृति

(B) मेरा गांव, मेरी धरोहर

(C) सांस्कृतिक धरोहर

(D) अमृत महोत्सव

उत्तर⇒ (B) मेरा गांव, मेरी धरोहर

प्रश्न. भारत ने किस देश के साथ त्रिंकोमाली ऑयल टैंक फार्म विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) इंडोनेशिया

(B) श्रीलंका

(C) मालदीव

(D) बांग्लादेश

उत्तर⇒ (B) श्रीलंका

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2022 को किस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है?

(A) मोटे अनाजों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष

(B) कारीगर मत्स्य पालन और जलीय कृषि

(C) कृषि एवं पशुपालन

(D) सतत विकास एवं बुनियादी संरचना

उत्तर⇒ (B) कारीगर मत्स्य पालन और जलीय कृषि

प्रश्न. स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टुवर्डस एक्शन एंड रिसर्च (SAAR) कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?

(A) संस्कृति मंत्रालय

(B) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

(C) खेल और युवा मामले मंत्रालय

(D) शिक्षा मंत्रालय

उत्तर⇒ (B) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

प्रश्न. केंद्रीय बजट 2022-23 में कितने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है?

(A) 4

(B) 7

(C) 10

(D) 11

उत्तर⇒ (A) 4

प्रश्न. दुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला हाल ही में कौन बनी?

(A) जारा रदरफोर्ड

(B) कैली पूरी

(C) एमी जैक्सन

(D) सैली राइड

उत्तर⇒ (A) जारा रदरफोर्ड

प्रश्न. गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मरणोपरांत किसे अशोक चक्र से सम्मानित किया गया?

(A) कैपिटल रितिक अग्रवाल

(B) अल्ताफ हुसैन

(C) संतोष बाबू

(D) एसआई बाबू राम

उत्तर⇒ (D) एसआई बाबू राम

प्रश्न. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक एंजेल्स ऑफ कैलाश के लेखक कौन है?

(A) सुबीरा प्रसाद 

(B) अशोक कुमार

(C) रितेश कुमार

(D) अमित कुमार

उत्तर⇒ (A) सुबीरा प्रसाद 

प्रश्न. भारत डिजिटलीकरण कोष के लिए किस कंपनी ने भारती एयरटेल में एक बिलियन डॉलर तक निवेश करने की घोषणा की है?

(A) फ्लिपकार्ट

(B) अमेजॉन

(C) गूगल

(D) एप्पल

उत्तर⇒ (C) गूगल

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले 5 वर्षों में 15 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मिशन नामक कार्यक्रम शुरू किया है?

(A) हरियाणा

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

उत्तर⇒ (B) छत्तीसगढ़

प्रश्न. किस मंत्रालय द्वारा पोषण सुरक्षा के उद्देश्य से ‘आहार क्रान्ति मिशन’ की शुरूआत की गई?

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

(D) उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

उत्तर⇒ 

Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 6


  • प्रश्न संख्या 50 का उत्तर क्या होगा आप सभी को बताना है नीचे कमेंट बॉक्स में
  • दोस्तों यदि आप सभी लोग इसी तरह का प्रतिदिन करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं तो आप सभी लोग एजुकेशन की दुनिया टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें जहां पर डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन पेपर का लिंक शेयर किया जाएगा
Telegram Join Click Here

Read More….

  1. RRB Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 5
  2. Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 4 :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *