Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 4 : – आप सभी को पता है रेलवे बोर्ड ने परीक्षा जो 17 अगस्त 2022 को होने वाला था उसका तिथि बढ़ाकर अक्टूबर में एग्जाम लेगा यदि आप सभी लोग अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 कर रहे हैं तो आप सभी को नीचे करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें Railway NTPC Exam Current Affairs
रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है जहां आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर वह अपडेट सबसे पहले देखने को मिलेगा Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 4
Railway Group D GK PDF Download
Telegram Join | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 4
1. नासा का आर्टेमिस 1 मिशन किस ग्रह / उपग्रह से संबंधित है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) चंद्रमा
(D) बृहस्पति
उत्तर ⇒ (C) चंद्रमा
2. बिहार दिवस के अवसर पर हार्पर कॉलिंस इंडिया द्वारा किस पुस्तक की घोषणा की गई?
(A) The book of Bihari literature
(B) Bihari language
(C) Culture of Bihar
(D) Folk tales of Bihar
उत्तर ⇒ (A) The book of Bihari literature
3. निम्नलिखित में से पहली भारतीय कंपनी कौन बनी जिसने कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप 2022 की स्पॉनसरशिप हासिल की है?
(A) Unacademy
(B) Byju’s
(C) DLF
(D) TATA
उत्तर ⇒ (B) Byju’s
4. किस राज्य सरकार ने अपना 24×7 व्हाट्सएप चैटबॉट ‘माया’ लॉन्च किया, ताकि पर्यटकों को राज्य में पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में सभी जानकारी और अपडेट प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (C) केरल
5. Polar Science and Cryosphere Research (PACER) योजना को हाल ही में 2021-2026 के दौरान जारी रखने के लिए अनुमोदित किया गया है, यह किस मंत्रालय की योजना है?
(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर ⇒ (B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
6. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुबई एक्सपो 2022 में प्रवासी भारतीयों को प्रशिक्षित करने के लिए किस परियोजना की शुरुआत की?
(A) TEJAS
(B) YUVA…
(C) SARTHAK
(D) PRAYASH
उत्तर ⇒ (A) TEJAS
7. 94 अकादमी पुरस्कारों के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(A) बेस्ट फिल्म का पुरस्कार CODA को दिया गया
(B) बेस्ट एक्टर का पुरस्कार विल स्मिथ को दिया गया
(C) बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जेसिका चैस्टेन को दिया गया।
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
8. किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के तीन मूर्ति भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्रियों पर आधारित संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) पुडुचेरी
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर ⇒ (A) नई दिल्ली
9. किस भारतीय महिला खिलाड़ी को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2021 का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) पीवी सिंधु
(B) मिताली राज
(C) मीराबाई चानू
(D) मैरी कॉम
उत्तर ⇒ (C) मीराबाई चानू
एनटीपीसी सीबीटी 2 करंट अफेयर्स 2022
10. अप्रैल 2022 में भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) न्यूजीलैंड
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर ⇒ (D) ऑस्ट्रेलिया
11. भारत का पहला स्त्रो मैराथन हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर आयोजित किया गया?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) धर्मशाला
(C) कुफरी
(D) शिमला
उत्तर ⇒ (A) लाहौल-स्पीति
12. केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा किस वेबसाइट को लांच किया गया जिसके माध्यम से कोई भी किसी भी स्थान से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम के दर्शन कर सकता है?
(A) Temple 12
(B) Temple 360
(C) Temple anytime
(D) Temple info
उत्तर ⇒ (B) Temple 360
13. निम्नलिखित में से किस उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी को 2021 के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) श्वेता मिश्रा
(B) स्वाति चौधरी
(C) रश्मि कुमारी
(D) आरेफा जोहरी
उत्तर ⇒ (D) आरेफा जोहरी
14. नीदरलैंड की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा नए ट्यूलिप के किस्म को क्या नाम दिया गया?
(A) साक्षी
(B) स्नेह
(C) मैत्री
(D) मित्रा
उत्तर ⇒ (C) मैत्री
15. केके बिरला फाउंडेशन की घोषणा के अनुसार किस प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार को उनके कविता संग्रह ‘ मैं तो यहां हूं’ के लिए “सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा?
(A) रामदरश मिश्रा
(B) सुशांत कुमार
(C) चंद्रनाथ कुमार
(D) प्रमोद कुमार
उत्तर ⇒ (A) रामदरश मिश्रा
16. बेरोजगार नागरिको को रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के उद्देश्य किस राज्य ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर ⇒ (D) मध्य प्रदेश
17. भारत और किस देश के बीच हिमाचल के बकलोह में सैन्य अभ्यास खंजर का 9वा संस्करण आयोजित किया गया?
(A) कजाकिस्तान
(B) ताजिकिस्तान
(C) किर्गिस्तान
(D) तुर्कमेनिस्तान
उत्तर ⇒ (C) किर्गिस्तान
18. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वैक्सीन अनुसंधान और विकास केंद्र शुरू किया गया है?
(A) BRICS
(B) G20
(C) SAARC
(D) BIMSTEC
उत्तर ⇒ (A) BRICS
19. किस इंजीनियरिंग संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा ‘कदम’ नामक भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटने का अनावरण किया गया?
(A) आईआईटी हैदराबाद
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी मुंबई
उत्तर ⇒ (C) आईआईटी मद्रास
20. खगोलविदों द्वारा अब तक की सबसे दूर की देखी गई आकाशगंगा का नाम क्या है?
(A) CH1
(B) HD1
(C) GM1
(D) TR1
उत्तर ⇒ (B) HD1
21. खाद्य और कृषि संगठन द्वारा भारत के किस शहर को ‘2021 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड के रूप में मान्यता दी गई है?
(A) मुंबई
(B) हैदराबाद
(C) सूरत
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर ⇒ (D) (A) और (B) दोनों
22. मध्यस्थता और सूचना प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर ⇒ (A) गुजरात
23. रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने जीता?
(A) डी गुकेश
(B) आर प्रज्ञानानंद
(C) अभिमन्यु मिश्रा
(D) सौरभ कुमार
उत्तर ⇒ (B) आर प्रज्ञानानंद
24. ग्लोबल नेटवर्क ऑफ सिल्क सिटीज में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर कौन बन गया है?
(A) कोलकाता
(B) इंदौर
(C) नासिक
(D) बेंगलुरु
उत्तर ⇒ (D) बेंगलुरु
25. किस रेलवे द्वारा अपने 6 मंडलों के 6 मुख्य स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट अभियान की शुरुआत की गई ?
(A) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
(B) दक्षिण मध्य रेलवे
(C) पश्चिमी रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे
उत्तर ⇒ (B) दक्षिण मध्य रेलवे
26. केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय एवं भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा 11-12 अप्रैल को जलमार्ग सम्मेलन 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) सूरत (गुजरात)
(B) पणजी (गोवा)
(C) कोचीन (केरल)
(D) डिब्रूगढ़ (असम)
उत्तर ⇒ (D) डिब्रूगढ़ (असम)
27. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीपीय देश चक्रवाती तूफान मेगी ते प्रभावित हुआ?
(A) फिलीपींस
(B) श्रीलंका
(C) मेडागास्कर
(D) साइप्रस
उत्तर ⇒ (A) फिलीपींस
28. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2022 का खिताब किस देश ने जीता?
(A) स्पेन
(B) नीदरलैंड
(C) पुर्तगाल
(D) डेनमार्क
उत्तर ⇒ (B) नीदरलैंड
29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (C) गुजरात
Railway NTPC Exam Current Affairs 2022
30. पूर्वोत्तर भारत की पहली फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर ⇒ (A) असम
31. वर्ष 2023 में FIH पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन भारत के किन दो शहरों में किया जाएगा?
(A) भुवनेश्वर राउरकेला
(B) हैदराबाद, सिकंदराबाद
(C) मुंबई, पुणे
(D) वाराणसी, लखनऊ
उत्तर ⇒ (A) भुवनेश्वर राउरकेला
32. निम्नलिखित में से किस राज्य ने 2500 साल पुरानी साइक्लोपिन वॉल के लिए यूनेस्को के हेरिटेज स्थल की मांग के लिए प्रस्ताव भेजा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर ⇒ (B) बिहार
33. इनमें से किस मंत्रालय द्वारा डिजिटल पहल ‘उत्सव पोर्टल’ की शुरुआत गई है ?
(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर ⇒ (A) पर्यटन मंत्रालय
34. 17-21 अप्रैल, 2022 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2022 का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) भारत
(B) सिंगापुर
(C) स्विट्जरलैंड
(D) फ्रांस
उत्तर ⇒ (B) सिंगापुर
35. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1 जुलाई से सभी घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) हरियाणा
उत्तर ⇒ (A) पंजाब
36. हाल ही में डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर ⇒ (A) महाराष्ट्र
37. इनविक्टस गेम्स 2022 का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) नीदरलैंड
(B) डेनमार्क
(C) स्पेन
(D) इटली
उत्तर ⇒ (A) नीदरलैंड
38. T-इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा किस राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर फैक्ट्री स्थापित की जाएगी?
(A) राजस्थान
(B) तेलंगाना
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (B) तेलंगाना
39. विश्व पृथ्वी दिवस 2022 का थीम क्या है?
(A) Save our earth
(B) Invest in the future
(C) Invest in our planet
(D) Climate change
उत्तर ⇒(C) Invest in our planet
Railway NTPC Exam Current Affairs 2022 PDF In Hindi
40. अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ द्वारा विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) डेनमार्क
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) भारत
उत्तर ⇒ (D) भारत
41. हाल ही में गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कितने रुपए का सिक्का जारी किया गया?
(A) ₹200
(B) ₹300
(C) ₹400
(D) ₹500
उत्तर ⇒ (C) ₹400
42. 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक रायसीना डायलॉग 2022 के सातवें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया गया जिसके मुख्य अतिथि यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष थे?
(A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(B) मोहम्मद नशीद
(C) अब्दुल्ला शाहिद
(D) एंथनी एबॉट
उत्तर ⇒ (A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
43. किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थित पल्ली पंचायत भारत की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बन गई है?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू कश्मीर
(C) चंडीगढ़
(D) पुडुचेरी
उत्तर ⇒ (B) जम्मू कश्मीर
44. अप्रैल 2022 में भारत ने किस देश के साथ दिव्यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं?
(A) अर्जेंटीना
(B) ‘चिली
(C) ब्राज़ील
(D) उलवे
उत्तर ⇒ (B) ‘चिली
45. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जम्मू कश्मीर के किश्तवार जिले में किस नदी पर 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है?
(A) चिनाब
(B) सिंधु
(C) झेलम
(D) रावी
उत्तर ⇒ (A) चिनाब
46. पश्चिम बंगाल को हराकर किस राज्य ने संतोष ट्रॉफी 2022 का खिताब जीता?
(A) उड़ीसा
(B) केरल
(c) गोवा
(D) कर्नाटक
उत्तर ⇒ (B) केरल
47. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध शराब / एफआईसीएन / अवैध तंबाकू उत्पादों / बेहिसाब सोने / नकदी के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से किस पहल की शुरुआत की गई ?
(A) ऑपरेशन तहकीकात
(B) ऑपरेशन सतर्क
(C) ऑपरेशन सार्थक
(D) ऑपरेशन प्रहार
उत्तर ⇒ (B) ऑपरेशन सतर्क
48. विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(A) 2022 का विश्व खाद्य पुरस्कार नासा की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक ‘सिंथिया रोसेनज़वेग’ को प्रदान किया गया।
(B) 2021 का यह पुरस्कार भारतीय मूल की प्रसिद्व पोषण वैज्ञानिक डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड को प्रदान किया गया था।
(C) पहला विश्व खाद्य पुरस्कार वर्ष 1987 में भारत में हरित क्रांति के जर्नक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को प्रदान किया गया था।
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
49. हाल ही में चर्चा में रहा ज्ञानवापी मस्जिद कहां स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) कोलकाता
(c) कानपुर
(D) लखनऊ
उत्तर ⇒ (A) वाराणसी
50. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(A) लेवेंडर फेस्टिवल – जम्मू & कश्मीर
(B) त्रिशूर पूरम उत्सव – केरल
(C) शिरूई लिली फेस्टिवल – मणिपुर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒
Railway Group D Exam 2022 Current Affairs SET- 4
- प्रश्न संख्या 50 का उत्तर क्या होगा आप सभी को बताना है नीचे कमेंट बॉक्स में
- दोस्तों यदि आप सभी लोग इसी तरह का प्रतिदिन करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं तो आप सभी लोग एजुकेशन की दुनिया टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें जहां पर डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन पेपर का लिंक शेयर किया जाएगा
Telegram Join | Click Here |
Read More….