Railway Exam 2022 set Practice Question In Hindi : – दोस्तों यदि आप रेलवे एग्जाम की तैयारी बेहतर करना चाहते हैं General Science MCQ Questions with Answers तो यहां पर विज्ञान का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB
General Science for Indian Railways RRB Exam 2022
1. 1 जूल = ……………….
(a) 1N x 1m
(b) 1W x 1m
(c) 1N x 1cm
(d) 1Pa x 1m
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1N x 1m” ][/bg_collapse]2. एक वस्तु, स्थिर स्थिति से आरंभ होकर 4 मीटर प्रति वर्ग सेकण्ड के निरंतर त्वरण से स्थानांतरित होती है। 8 सेकण्ड के बाद इसकी गति कितनी होगी ?
(a) 16 मीटर प्रति सेकण्ड
(b) 8 मीटर प्रति सेकण्ड
(c) 32 मीटर प्रति सेकण्ड
(d) 4 मीटर प्रति सेकण्ड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 32 मीटर प्रति सेकण्ड” ][/bg_collapse]3. 15 kg द्रव्यमान का पिण्ड 5ms की त्वरण से गतिमान है तो उस पर कार्यान्वित बल……………….. होगा
(a) 75 J
(b) -75 N
(c) -75 J
(d) 75N
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 75N” ][/bg_collapse]4. 1kg की एक वस्तु को 10m की ऊँचाई तक उठाया जाता है। गुरुत्व बल द्वारा किया गया कार्य………. होगा। (मान लीजिए g = 9.8m/s2 है।)
(a) 98 J
(b) – 9.8 J
(c) 9.8 J
(d) -98 J
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) -98 J” ][/bg_collapse]5. जब पिंड वृत्ताकार मार्ग पर स्थिर कोणीय वेग से गतिमान है, तब कोणीय त्वरण का मान है
(a) 0
(b) π2/r
(c) π2r
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 0″ ][/bg_collapse]6. न्यूनतम सम्भव ताप है
(a) – 273°C
(b) 0°C
(c) – 300°C
(d) 1°C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) – 273°C” ][/bg_collapse]7. ताप का SI मात्रक है
(a) केल्विन
(b) सेल्सियस
(c) सेंटीग्रेड
(d) फारेनहाइट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) केल्विन” ][/bg_collapse]8. अल्ट्रासोनिक तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ?
(a) 20 हर्ट्ज से 20 किलोहर्ट्ज
(b) 20 हर्ट्ज से कम
(c) 20 किलोहर्ट्ज से ज्यादा
(d) कोई भी बैंडविड्थ निर्धारित नहीं है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 20 किलोहर्ट्ज से ज्यादा” ][/bg_collapse]9. निम्न में से कौन सही है ?
(a) W/Q= J
(b) W×Q =J
(c) Q/W = J
(d) J/Q = W
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) W/Q= J” ][/bg_collapse]10. आभासी और सीधी छवि के लिए दर्पण का आवर्धन होना चाहिए
(a) अनंत
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक
(d) शून्य
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) धनात्मक” ][/bg_collapse]11. सही संबंध बतायें
(a) धारिता = आवेश / विभव
(b) धारिता = आवेश x विभव
(c) विभव = आवेश x धारिता
(d) आवेश = धारिता / विभव
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) धारिता = आवेश / विभव” ][/bg_collapse]12. हीलियम को छोड़कर सभी नोबल गैसों में सबसे बाहरी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन हैं ?
(a) 10
(b) 6
(c) 4
(d) 8
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 8″ ][/bg_collapse]13. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24g में अणुओं की संख्या होगी
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 2″ ][/bg_collapse]14. एक सान्द्र अम्ल को तनु करने के लिए, हमें क्या करना चाहिए ?
(a) तनु अम्ल में पानी
(b) सान्द्र अम्ल में पानी
(c) सबसे पहले अम्ल में पानी और फिर पानी में अम्ल
(d) पानी में सान्द्र अम्ल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) पानी में सान्द्र अम्ल” ][/bg_collapse]15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है ?
(a) CO2
(b) SO2
(c) AL2O2
(d) Cuo
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) AL2O2″ ][/bg_collapse]16. आवर्त तालिका में किसी तत्त्व के गुणधर्म …………पर निर्भर करते हैं ।
(a) परमाणु भार
(b) प्रोटॉनों की संख्या
(c) परमाणु संख्या
(d) परमाण्विक आकार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) परमाणु संख्या” ][/bg_collapse]17. ऑक्सीजन के संबंध में हैलोजन समूह की अधिकतम…………. संयोजकता है
(a) 10
(b) 7
(c) 8
(d) 2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 7″ ][/bg_collapse]18. आयरन के वायु की उपस्थिति में जलने पर किसका निर्माण होता है ?
(a) Fe3O2
(b) FeO3
(c) Fe2O3
(d) Fe2O
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) Fe2O3″ ][/bg_collapse]19. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किया था ?
(a) सी. वी. रमन
(b) एच. खुराना
(c) सी. बी. देसाई
(d) जे. सी. बोस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सी. बी. देसाई” ][/bg_collapse]20. ………….ऊत्तक ग्रंथियों का निर्माण करते हैं। ?
(a) ट्रेकिड्स
(b) सिव ट्यूब
(c) जाइलम फाइबर्स
(d) नलिकाएँ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सिव ट्यूब” ][/bg_collapse]21. निम्न में से कौन जाइलम का प्रकार नहीं है
(a) मांसपेशी
(b) उपकला
(c) संयोजी
(d) तंत्रिका
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उपकला” ][/bg_collapse]22. सजीव जीवों के वर्गीकरण की मूल इकाई
(a) जगत्
(b) जाति
(c) वंश
(d) कुल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जाति” ][/bg_collapse]23. ‘एक कूबड़ वाले ऊँट’ को क्या कहते हैं ?
(a) ओकापी
(b) आईबेक्स
(c) ड्रोमडेरी
(d) एल्क
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ड्रोमडेरी” ][/bg_collapse]24. मधुमक्खी की भाषा है।
(a) गंध
(b) नृत्य
(c) खेल
(d) सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नृत्य” ][/bg_collapse]25. काली खाँसी को ……….भी कहा जाता है।
(a) पर्टुसिस
(b) कण्टमाला
(c) वैरियोला
(d) रुबेला
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पर्टुसिस” ][/bg_collapse]Railway Exam 2022 set Practice Question Paper