Railway Exam Science Important Question In Hindi 2022 : – दोस्तों अगर आप Group D Exam Science Question Paper In Hindi 2022 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Online Set Practice Science Objective In Hindi 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Railway Exam Science Important Question Paper Download
1. किसी पिंड का विस्थापन समय के समानुपाती पाया जाता है।
(a) वेग समरूप है।
(b) त्वरण समरूप हैं
(c) वेग शून्य है।
(d) त्वरण ऋणात्मक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) त्वरण समरूप हैं” ][/bg_collapse]2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) जब एक बस अचानक रूकती है, तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है।
(b) एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है।
(c) जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है तो यह कुछ समय तक घूमता रहता है।
(d) जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जब एक बस अचानक रूकती है, तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है।” ][/bg_collapse]3. यदि साइकिल की गति दोगुनी हो जाए, तो गतिज ऊर्जा,…………हो जाती है ।
(a) 16 गुना
(b) 8 गुना
(c) 4 गुना
(d) 2 गुना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 4 गुना” ][/bg_collapse]4. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(a) ‘g’ का मान ऊँचाई के साथ परिवर्तित होता है।
(b) ‘g’ का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(c) ‘g’ का मान पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
(d) पृथ्वी की गहराई में जाने पर ‘g’ के मान में परिवर्तन होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ‘g’ का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है” ][/bg_collapse]5. एक द्रव की बूँद संयोजित होती है क्योंकि इसके कणों का आकर्षण इसका सम्भव क्षेत्रफल न्यूनतम करता है, इस परिघटना को कहा जाता है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) आधिक्य
(c) गुहिकायन
(d) श्यानता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पृष्ठ तनाव” ][/bg_collapse]6. यदि किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा अनंत है, तब इसका तात्पर्य है ?
(a) ऊष्मा बाहर दी जाती है
(b) ऊष्मा अंदर ली जाती है ।
(c) ऊष्मा अंदर लेने अथवा बाहर देने से ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ऊष्मा अंदर लेने अथवा बाहर देने से ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।” ][/bg_collapse]7. रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में-
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती हैं।
(b) ताप अपरिवर्तित रहती हैं।
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती हैं।” ][/bg_collapse]8. प्रति सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?
(a) तीव्रता
(b) नोट
(c) पिच
(d) संगीत
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) तीव्रता” ][/bg_collapse]9. जब प्रकाश एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है, तो इसकी गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) बढ़ती है ।
(b) घटती है और फिर बढ़ती है।
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) कम हो जाती है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बढ़ती है ।” ][/bg_collapse]10. 12V की सप्लाई के साथ 14Ω और 6Ω के दो प्रतिरोधों समांतर जोड़ा जाता है, परिपथ का कुल प्रतिरोध……..होगा
(a) 10Ω
(b) 4.2Ω
(c) 6.8Ω
(d) 24Ω
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 4.22″ ][/bg_collapse]11. MOS का पूर्ण रूप है
(a) Metal Oxide Semiconductor
(b) Most often Store
(c) Method organized Stack
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) Metal Oxide Semiconductor” ][/bg_collapse]12. 919F में न्यूट्रॉनों, प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या लिखें।
(a) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन
(b) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन
(c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन
(d) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन” ][/bg_collapse]13. ईका-सिलिकॉन जाना जाता है
(a) सिलिकॉन
(b) गैलियम
(c) जर्मेनियम
(d) एल्युमिनियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जर्मेनियम” ][/bg_collapse]14. उस विलयन का pH मान क्या होगा, जो लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
(a) 5
(b) 4 से कम
(c) 6
(d) 7 से अधिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 7 से अधिक” ][/bg_collapse]Railway Exam Science Important Question Paper PDF Download
15. ‘निष्क्रिय गैसें………….समूह में होती हैं ।
(a) VIll A
(b) Ill A
(c) IVA
(d) IA
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) VIll A” ][/bg_collapse]16. निम्नलिखित में से किस हैलोजन का क्वथनांक उच्चतम होता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरीन
(d) आयोडीन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) आयोडीन” ][/bg_collapse]17. ………..को पानी में घोलने पर यह जिप्सम में परिवर्तित हो जाता है
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम फॉस्फेट हमीहाइड्रेट
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट” ][/bg_collapse]18. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें
(a) C3H7COH→ब्यूटेनॉल → ब्यूटेल्डिहाइड
(b) CH2COH → इथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड
(c) HCOH → मिथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड
(d) C2H5COH → प्रोपेनॉल → प्रोपेल्डिहाइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) CH2COH → इथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड” ][/bg_collapse]19. धातुओं के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) सभी धातुएँ चमकती हैं और उन्हें पॉलिश किया जा सकता है।
(b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम हैं
(c) सभी धातुओं के गलनांक और क्वथनांक उच्च हैं।
(d) सभी धातु आघातवर्द्धनीय और नमनीय हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम हैं” ][/bg_collapse]20. एजाइम है
(a) वसा
(b) आर.एन.ए.
(c) प्रोटीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) प्रोटीन” ][/bg_collapse]21. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है ?
(a) सीरम एमाइलेज
(b) एक ग्लोब्युलिन
(c) फैब्रिनोजेन
(d) एक अल्बुमिन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) फैब्रिनोजेन” ][/bg_collapse]22. …….एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे….. कहा जाता मूत्र ले जाती है ।
(a) अंडकोश की थैली में
(b) मूत्रमार्ग
(c) लिंग
(d) वृषण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मूत्रमार्ग” ][/bg_collapse]23. शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से है।
(a) शुक्रवाहिका
(b) मूत्रमार्ग
(c) वृषण
(d) मूत्रवाहिनी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मूत्रमार्ग” ][/bg_collapse]24 आर्कियोप्टेरिक्स है—
(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(b) जुरैसिक काल का सरीसृप
(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(d) ट्राइसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी” ][/bg_collapse]25. पौधों में, गैसों का आदान-प्रदान के माध्यम से होता है।
(a) रंध्र
(b) कोलेनकाइमा
(c) स्क्लेरेनकाइमा
(d) पैरेनकाइमा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) रंध्र” ][/bg_collapse]26.एक समान त्वरित गति के लिए वेग समय-ग्राफ होता है ?
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) सर्पिलाकार रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सरल रेखा” ][/bg_collapse]27. एक प्रयुक्त बल तथा पिंड का विस्थापन एक-दूसरे से 90° पर बनता हो, तो किया गया कार्य है
(a) अनंत
(b) अधिकतम
(c) शून्य
(d) दिए आंकड़ों से निर्धारित नहीं किया जा सकता है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) शून्य” ][/bg_collapse]28. 0.1 किलोग्राम वजन की एक गेंद को स्थिर स्थिति से गिराया जाता है। जब यह 2 मीटर की दूरी से गिरती है, तो गुरुत्वाकर्षण के बल से लगने वाला कार्य कितना होगा ? (g = 9.8m/s2)
(a) 1.96 जूल
(b) – 1.96 जूल
(c) -0.98 जूल
(d) 0.98 जूल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1.96 जूल” ][/bg_collapse]29. कभी-कभी मोड़ पर मुड़ते समय कार पलट जाती है। जिस समय कार पलटती है
(a) अंदर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता
(b) बाहर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।
(c) दोनों पहिये एक साथ पृथ्वी से उठते हैं।
(d) दोनों में से कोई भी पहिया पृथ्वी से पहले उठ सकता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अंदर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता” ][/bg_collapse]30. सापेक्ष घनत्व ………. के बराबर है।
(a) पानी का घनत्व / पदार्थ का घनत्व
(b) पदार्थ के घटकों का घनत्व / पूर्ण पदार्थ का घनत्व
(c) पदार्थ का घनत्व / पानी का घनत्व
(d) पदार्थ का घनत्व / तेल का घनत्व
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पदार्थ का घनत्व / पानी का घनत्व” ][/bg_collapse]31. यदि T1 दिल्ली में पानी का क्वथनांक है और T2 शिमला में पानी का क्वथनांक है तो T1 और T2 के बीच सही संबंध है ?
(a) T1 = T2
(b) T1 > T2
(c) T1 < T2
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) T1 > T2″ ][/bg_collapse]32. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है क्योंकि वायुदाब में वृद्धि
(a) विशिष्ट ऊष्मा को बढ़ा देती है।
(b) विशिष्ट ऊष्मा को घटा देती है।
(c) क्वथनांक को घटा देती है।
(d) क्वथनांक को बढ़ा देती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) क्वथनांक को बढ़ा देती है।” ][/bg_collapse]33. निम्नलिखित का मिलान करें
विद्युत चुम्बकीय तरंगे प्रयोग
(P) रेडियो तरंगे (i) घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स के रिमोट स्विच
(Q) सूक्ष्म तरंगे (ii) विमान नेविगेशन में इस्तेमाल रडार प्रणाली
(R) अवरक्त किरणें (iii) सेलुलर फोन
(S) गामा किरणें (iv) कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवा में
(a) P-i, Q-iii. R-ii, S-iv
(b) P-ii, Q-iii, R-i, S-iv
(c) P-iii, Q-ii, R-i, S-iv
(d) P-iii, Q-iv, R-ii, S-i
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) P-iii, Q-ii, R-i, S-iv” ][/bg_collapse]34. लेंस में नाभीय बिंदु अथवा फोकस प्वाइंट और दृष्टि केन्द्र या ऑप्टिक सेंटर के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
(a) वक्रता त्रिज्या या रेडियस ऑफ कर्वेचर
(b) मुख्य रेखा या प्रिंसिपल लाइन
(c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई
(d) नाभि या फोकस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई” ][/bg_collapse]Railway Exam Science Important Question Paper 2022
35. एक चुम्बक के ध्रुव (poles) –
(a) अलग नहीं किये जा सकते हैं।
(b) अलग किये जा सकते हैं।
(c) अलग-अलग प्रयोग में लाये जा सकते हैं।
(d) चुम्बक को तोड़ कर अलग अलग किये जा सकते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अलग नहीं किये जा सकते हैं।” ][/bg_collapse]36. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रयोग किया जाता है, जैसे टेलीविजन छोड़ती है
(a) पराबैंगनी किरणे
(b) एक्स-रे
(c) रेडियो तरंगे
(d) दृश्य प्रकाश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) रेडियो तरंगे” ][/bg_collapse]37. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या इसके ……..के बराबर होती है।
(a) परमाणु क्रमांक
(b) इलेक्ट्रॉन बंधुता
(c) परमाणु भार
(d) समतुल्य भार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) परमाणु क्रमांक” ][/bg_collapse]38. α , B तथा γ किरणों की भेदन क्षमता का अवरोही क्रम है
(a) α, β, γ
(b) γ, β, α
(c) β, α, γ
(d) γ, α, β
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) γ, β, α” ][/bg_collapse]39. विरंजक चूर्ण के सम्बंध में कौन सा कथन असत्य है
(a) जल में पूर्णत: विलेय होता है।
(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।
(c) यह ऑक्सीकारक होता है।
(d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन उत्पन्न करता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।” ][/bg_collapse]40. अमोनिया का व्यवसायिक निर्माण किस प्रक्रिया से होता है ?
(a) ओसवाल्ड प्रक्रिया
(b) हॉल प्रक्रिया
(c) कॉन्टेक्ट प्रक्रिया
(d) हैबर प्रक्रिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) हैबर प्रक्रिया” ][/bg_collapse]41. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है ?
(a) 1st
(b) 18th
(c) 17th
(d) 16th
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 17th” ][/bg_collapse]42. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का उपयोग किया जाता है
(a) खाना पकाने में
(b) वाहन के ईंधन के रूप में।
(c) केवल a
(d) a तथा b दोनों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) a तथा b दोनों” ][/bg_collapse]43. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें।
(a) जैविक अम्ल रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है।
(b) प्रबल अम्ल जलीय विलयन में पूर्ण रूप से अपने आयनों में विभाजित हो जाता है।
(c) खनिज अम्ल यह खतरनाक होता है।
(d) तनु अम्ल इसके जलीय विलयन में अम्ल का निम्न सांद्रण होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जैविक अम्ल रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है।” ][/bg_collapse]44. साबुन निर्माण की प्रक्रिया में साबुन के साथ उपउत्पाद के रूप किस पदार्थ का निर्माण होता है?
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
(c) ग्लिसरॉल
(d) स्टिएरिक अम्ल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ग्लिसरॉल” ][/bg_collapse]45. पाचन के बाद, कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित कर दिया जाता है?
(a) ग्लाइकोजन
(b) ग्लूकोज
(c) अमीनो अम्ल
(d) वसायुक्त अम्ल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ग्लूकोज” ][/bg_collapse]46. मनुष्य के शरीर में उपस्थित निम्न में से किस कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है ?
(a) एरिथ्रोसाइट्स
(b) तंत्रिका कोशिका
(c) अरेखित स्नायु तंतु
(d) श्वेत कोशिका
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एरिथ्रोसाइट्स” ][/bg_collapse]47. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है ?
(a) सोडियम और पोटैशियम
(b) लौह और कैल्सियम
(c) सोडियम और कैल्सियम
(d) कैल्सियम और फॉस्फोरस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कैल्सियम और फॉस्फोरस” ][/bg_collapse]48. यौन प्रजनन में, अभिभावक का योगदान ……. होता है ।
(a) उसके वंशाणु (जीन) का तीन-चौथाई भाग
(b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग
(c) उसके वंशाणु (जीन) का एक-चौथाई भाग
(d) उसके सभी वंशाणु (जीन)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग” ][/bg_collapse]49. विकास का मुख्य कारक है –
(a) उत्परिवर्तन
(b) हासिल किए हुए गुण
(c) लैंगिक जनन
(d) प्राकृतिक वरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) प्राकृतिक वरण” ][/bg_collapse]50. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (rhizome) है जो ………….. है –
(a) भूमिगत तना
(b) भूमिगत जड़
(c) भूमि के ऊपर (एरियल) तना
(d) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) भूमिगत तना” ][/bg_collapse]Railway Exam Science Important Question In Hindi Download
- Railway Group D Set Practice Question Answer PDF in Hindi
- Railway Group D Most Important Science Question in Hindi
- Science Group D set Practice Question Answer 2022
- RRB Group D Science Question Paper PDF Download in Hindi 2022
- Railway Group D Science Important Question in Hindi
Note – दोस्तों Science का ज्यादा से ज्यादा Set Practice करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Science Set Practice