Railway Chemistry Objective Question In Hindi 2022 : – दोस्तों अगर आप रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Railway Exam Chemistry model Question paper 2022 का 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी Science महत्वपूर्ण होगा RRB Group D
Chemistry Objective Question Paper RRB Group D 2022
1. दो तत्व कैल्सियम (परमाणु क्रमांक 20) और ऑर्गन (परमाणु क्रमांक 18) है। दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है। ऐसे तत्वों को क्या कहा जाता है ?
(a) समन्यूट्रॉनिक
(b) समआयतनिक
(c) समभारिक
(d) समस्थानिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) समभारिक” ][/bg_collapse]2. किसी परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर में स्थित इलेक्ट्रॉनों की कहा जाता है।
(a) संयोजकता प्रोटोंस
(b) कक्षीय इलेक्ट्रोन्स
(c) संयोजकता इलेक्ट्रोन्स
(d) कक्षीय प्रोटोंस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) संयोजकता इलेक्ट्रोन्स” ][/bg_collapse]3. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं?
(a) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(b) तत्व के समस्थानिकों की संख्या
(c) तत्व की द्रव्यमान संख्या
(d) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या” ][/bg_collapse]4. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?
(a) मेरी क्यूरी
(b) पियरे क्यूरी
(c) हेनरी बेकेरल
(d) जे.जे. थॉमसन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) हेनरी बेकेरल” ][/bg_collapse]5. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है ? RRB NTPC 2016]
(a) एंग्स्ट्रम
(b) कैंडेला
(c) फर्मी
(d) क्यूरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) क्यूरी” ][/bg_collapse]6. रेडियोधर्मिता नापी जाती है—
(a) गिगर मूलर काउण्टर
(b) पोलरीमीटर
(c) कैलोरीमीटर
(d) बैरोमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) गिगर मूलर काउण्टर” ][/bg_collapse]7. रेडियोधर्मी वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए?
(a) सीसा
(b) इस्पात
(c) लोहा
(d) ऐलुमिनियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सीसा” ][/bg_collapse]8. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं ?
(a) पराबैंगनी किरणों का
(b) α, β तथा γ का विकिरण
(c) रेडियो तरंगें
(d) अवरक्त तरंगें
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) α, β तथा γ का विकिरण” ][/bg_collapse]9. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बीटा किरण” ][/bg_collapse]10. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बीटा किरण” ][/bg_collapse]11. रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता ?
(a) β -उत्सर्जन
(b) γ -उत्सर्जन
(c) ऑक्सीकरण
(d) α -उत्सर्जन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) γ -उत्सर्जन” ][/bg_collapse]12. α ,β तथा γ की वेधन शक्तियों अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती हैं ?
(a) α, β , γ
(b) γ, β, α
(c) β, α, γ
(d) γ, α, β
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) γ, β, α” ][/bg_collapse]13. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन सी है? [SSC 2015]
(a) α – किरण
(b) x – किरण
(c) γ – किरण
(d) β – किरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) α – किरण” ][/bg_collapse]14. अल्फा कण में क्या होते हैं ?
(a) 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन
(b) 1 प्रोटॉन व 4 इलेक्ट्रॉन
(c) 2 प्रोटॉन व 4 न्यूट्रॉन
(d) 1 प्रोटॉन व 1 न्यूट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन” ][/bg_collapse]Railway Chemistry Objective Question In Hindi PDF Download
15. ‘आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे माना जाता है ? (RRB NTPC 2016]
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(b) ओटो हॉन
(c) मेंडलीफ
(d) एंटोनी लवोइसिएर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) एंटोनी लवोइसिएर” ][/bg_collapse]16. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है ? [CDS 2017]
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) परिवर्तनशील
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पाँच” ][/bg_collapse]17. सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में …………अवस्था शामिल नहीं होती है।[RRB NTPC 2017]
(a) कोलाइडल
(b) गैसीय
(c) द्रव
(d) ठोस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कोलाइडल” ][/bg_collapse]18. पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है, जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है। [RRB NTPC 2016]
(a) प्लाज्मा घनीभूत
(b) प्लाज्मा
(c) बोस आईस्टीन घनीभूत
(d) गैस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बोस आईस्टीन घनीभूत” ][/bg_collapse]19. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ? [RRB NTPC 2017]
(a) इसकी संरचना नियत होती है।
(b) यह दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है।
(c) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है।
(d) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) इसकी संरचना नियत होती है।” ][/bg_collapse]20. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ? [RRB NTPC 2016]
(a) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है।
(b) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है।
(c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है।
(d) पानी एक मूल तत्व है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है।” ][/bg_collapse]21. हवा एक……….. है। [RRB NTPC 2016]
(a) शुद्ध मिश्रण
(b) केवल यौगिकों का मिश्रण
(c) केवल तत्वों का मिश्रण
(d) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण” ][/bg_collapse]22. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ? [RRB NTPC 2016]
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) कार्बन” ][/bg_collapse]23. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।” यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
(a) डाल्टन ने
(b) कणाद ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) एवोगाड़ो ने ?
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कणाद ने” ][/bg_collapse]24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है [ NDA 2011]
(a) ग्रेफाइट
(b) काँच
(c) पीतल
(d) इस्पात
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ग्रेफाइट” ][/bg_collapse]25. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन सा है ?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) अमोनिया
(d) पारा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अमोनिया” ][/bg_collapse]26. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ? [RRB 2005]
(a) जॉन डाल्टन
(b) रदरफोर्ड
(c) जे. जे. थॉमसन
(d) नील्स बोर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जॉन डाल्टन” ][/bg_collapse]27. किसी परमाणु के लिए ‘प्लम पुडिंग मॉडल’ किसके द्वारा दिया गया था ?
(a) एन्टोनी लवोइसिएर
(b) जे.जे. थॉमसन
(c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(d) रॉबर्ट बॉयल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जे.जे. थॉमसन” ][/bg_collapse]28. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से हैं ?
(a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रिनो तथा आयन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन” ][/bg_collapse]29. द्रव्यमान संख्या’ किसका योग है ?
(a) केवल प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन” ][/bg_collapse]30. निम्नलिखित में से कौन सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ? [SSC 2010]
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) पोजिट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) इलेक्ट्रॉन” ][/bg_collapse]31. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? [RRB NTPC 2017]
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(b) नील्स बोहर
(c) अल्बर्ट
(d) जे.जे. थॉमसन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) जे.जे. थॉमसन” ][/bg_collapse]32. एक इलेक्ट्रॉन क्या है ? [RRB NTPC 2016)
(a) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो उदासीन है
(b) आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है।
(c) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है
(d) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है” ][/bg_collapse]33. जिन एक परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है ? [RRB NTPC 2016]
(a) पोजिट्रान
(b) प्रतिकण
(c) फोटोन
(d) न्यूट्रिनो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रतिकण” ][/bg_collapse]34. इलेक्ट्रॉन का एन्टी पार्टिकल क्या है ?
(a) पॉजिट्रान
(b) प्रोटोन
(c) एल्फा-पार्टिकल
(d) बीटा पार्टिकल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पॉजिट्रान” ][/bg_collapse]Railway Chemistry Objective Question Paper Download 2022
35. किसी पदार्थ में मुक्त…………… की उपस्थिति उसे विद्युत का सुचालक बनाती है—
(a) पॉजिट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) इलेक्ट्रॉन” ][/bg_collapse]36. न्यूट्रॉन की खोज की थी— [RRB NTPC 2017]
(a) चैडविक ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) नील्स बोहर ने
(d) न्यूटन ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चैडविक ने” ][/bg_collapse]37. कण ‘बोसॉन’ नाम का संबंध किस नाम से है ? (UPPCS 1996]
(a) जे. सी. बोस
(b) एस. एन. बोस
(c) आइजेक न्यूटन
(d) अल्बर्ट आइंस्टीन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एस. एन. बोस” ][/bg_collapse]38. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? [NDA 2010]
(a) एक परमाणु के नाभिक में केवल इलेक्ट्रॉन विद्यमान रहते हैं।
(b) एक परमाणु के नाभिक में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन दोनों विद्यमान रहते हैं।
(c) एक परमाणु के नाभिक में केवल न्यूट्रॉन विद्यमान रहते हैं।
(d) एक परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों विद्यमान रहते हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) एक परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों विद्यमान रहते हैं।” ][/bg_collapse]39. निम्नलिखित कथनों से कौन-सा एक सही नहीं है ? [CDS 2016]
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती हैं।
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न-भिन्न हो सकती हैं।
(c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी।” ][/bg_collapse]40. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रोटॉन” ][/bg_collapse]41. किसी तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) घनत्व
(b) क्वथनांक
(c) द्रव्यमान
(d) परमाणु क्रमांक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) परमाणु क्रमांक” ][/bg_collapse]42. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फॉस्फोरस की तुलना में अधिक है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) सिलिकॉन
(c) क्लोरीन
(d) मैग्नीशियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) क्लोरीन” ][/bg_collapse]43. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या नियॉन की तुलना में अधिक है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) मैग्नीशियम
(c) नाइट्रोजन
(d) बोरॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मैग्नीशियम” ][/bg_collapse]44. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या आयरन की तुलना में अधिक है ?
(a) मैंगनीज
(b) कोबाल्ट
(c) कैल्सियम
(d) क्रोमियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कोबाल्ट” ][/bg_collapse]45. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या क्लोरीन की तुलना में अधिक है ?
(a) पोटेशियम
(b) सल्फर
(c) ऐलुमिनियम
(d) फॉस्फोरस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पोटेशियम” ][/bg_collapse]46. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है ?
(a) नियॉन
(b) फ्लोरीन
(c) सोडियम
(d) ऐलुमिनियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ऐलुमिनियम” ][/bg_collapse]47. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है ?
(a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक
(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम
(c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक
(d) परमाणु में इलेक्ट्रानों की संख्या से कम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम” ][/bg_collapse]48. किसी तत्व के एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 एवं परमाण्विक संख्या 11 है, तो उसमें होंगे | [RRB NTPC 2016]
(a) 11 न्यूट्रॉन, 12 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(b) 11 प्रोटॉन, 12 न्यूट्रॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(c) 11 न्यूट्रॉन, 11 प्रोटॉन एवं 12 इलेक्ट्रॉन
(d) 23 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 11 प्रोटॉन, 12 न्यूट्रॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन” ][/bg_collapse]49. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं ?
(a) 1
(b) 10
(c) 11
(d) 21
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 10″ ][/bg_collapse]50. कार्बन के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है। कार्बन के एक परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं?
(a) 12
(b) 6
(c) 10
(d) 14
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 6″ ][/bg_collapse]Railway Chemistry Objective Question Download 2022
- Railway Latest GK Objective Question Paper
- Top 40 GK Objective Question Paper In Hindi
- Railway GK Model Paper Objective Question Paper
- Top Static GK Objective Question Paper
- Physics Important Questions for RRB Group D