Previous Year Question Paper Solved Bihar Police Exam 2023 :- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यहां पर CSBC Constable Exam 2023 Previous Year Paper Solved दिया गया है। आपको बता दें, कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था। GK/GS Previous Year Question PDF Bihar Police उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। Bihar Police Online Live Class
बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 pdf: अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ने चाहिए जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिए गए हैं क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत कम है। इसलिए आप सभी के लिए Bihar Police Previous Year Question Answer Online Classes चालू कर दिया गया है जहां से आप Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF की तैयारी अच्छे से कर सकें। Bihar Police GK or GS Ka Question
Previous Year Question Paper Solved Bihar Police
1. निम्नलिखित में से किस एक जन्तु में त्वचा एक श्वसन अंग है ?
(A) कॉकरोच
(B) मेंढक
(C) शार्क
(D) व्हेल
2. जल में डूबी हुई सीधी छड़ मुड़ी हुई प्रतीत होती है। इसका कारण है-
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रकाश किरणों की उत्क्रमणीयता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. किसी ग्रह की सतह पर g का मान निर्भर करता है-
(A) केवल द्रव्यमान पर
(B) केवल ग्रह की त्रिज्या पर
(C) द्रव्यमान व त्रिज्या दोनों पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणुओं द्वारा उत्पन्न नहीं होता है ?
(A) पोलियो
(B) चेचक
(C) एड्स
(D) तपेदिक (TB)
5. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका म.स. 15 है, तो दोनों संख्याओं का ल.स. क्या होगा ?
(A) 180
(C) 60
(B) 360
(D) 84
6. 12 +32 + 52 +…….. + 252 का मान होगा-
(A) 2630
(B) 2925
(C) 3130
(D) 2875
7. साधारण ब्याज की वह दर ज्ञात कीजिए, जिस पर कोई धनराशि 8 वर्ष में 5 गुना हो जाती है।
(A) 40%
(B) 50%
(C) 55%
(D) 60%
8. 21 + 24 + 27 +…….. + 51 का मान क्या है ?
(A) 324
(B) 396
(C) 416
(D) 288
9. एक समचतुर्भुज, जिसकी भुजा 20 सेमी.तथा एक विकर्ण 24 सेमी. है, का क्षेत्रफल (सेमी. 2 में) क्या है ?
(A) 768
(B) 384
(C) 480
(D) 240
Previous Year Question Paper Solved Bihar Police Constable Exam 2023
10. एक दुकानदार क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित मूल्य वाली कमीजों पर 35% की छूट देता है। अजय ने 278 रु. में कमीज खरीदी। उस कमीज का क्रय मूल्य (रु. में) क्या था ?
(A) 520
(B) 700
(C) 480
(D) 680
11. वर्ष 1954 में निम्न में से किसे भारत रत्न सम्मान नहीं दिया गया ?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) चंद्रशेखर वेंकटरमन
(D) भगवान दास
12. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद के गठन का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 79
(B) अनुच्छेद 78
(C) अनुच्छेद 80
(D) अनुच्छेद 81
13. नर्मदा नदी निम्न में से किस राज्य से होकर नहीं बहती है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
14. सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन नगर हड़प्पा और खुदाई करने पर सामने आए।
(A) वाराणसी
(B) मोहनजोदड़ो
(C) सूरत
(D) हस्तिनापुर
15. करेवा भूआकृति कहाँ पाई जाती है ?
(A) उत्तरी-पूर्वी हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय
(D) कश्मीर हिमालय
16. वह राज्य जो ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहलाता है, है- ,
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
17. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
18. कुलिक पक्षी अभयारण्य स्थित है-.
(A) केरल में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
19. संविधान के अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?
(A) राष्ट्रपति में
(C) प्रधानमंत्री में
(B) उपराष्ट्रपति में
(D) संघीय मंत्रिपरिषद् में
Bihar Police Exam ke Liye Question paper 2023
20. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है-
(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा
(B) राज्यसभा के सभापति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा
21. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं-
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी
22. नासदाक किस देश के स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) हांगकांग
(D) सिंगापुर
23. रेल बजट……….
(A) राज्य के बजट का हिस्सा होता है।
(B) केन्द्र और राज्य के बजट से अलग होता है।
(C) केन्द्रीय बजट से अलग होता है।
(D) केन्द्रीय बजट का भाग होता है।
24. ‘मटकी’ किस राज्य की नृत्य शैली है ?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
25. निम्न में से कौन आर्थिक विषमता की माप करता है ?
(A) लॉरेंज वक्र
(B) फिलिप्स वक्र
(C) लाफर वक्र
(D) वेबरीज वक्र
26. वस्तु एवं सेवा कर लागू करने पर भारत बन गया है।
(A) भिन्न बाजारों का एक समूह
(B) एक पूर्वी एवं पश्चिमी बाजार
(C) एक दक्षिण एवं उत्तरी बाजार
(D) एक सामान्य बाजार
27. 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहरलाल नेहरू
28. एक व्यक्ति जो धार्मिक संस्थानों से राज्य को अलग करने की वकालत करता है, उसे……. कहा जाता है।
(A) साम्प्रदायिक
(B) समाजवादी
(C) नारीवादी
(D) धर्म निरपेक्षवादी
29. कम्प्यूटर शब्द जाल में, रैम (RAM) कासंदर्भ है-
(A) रीड ओनली मेनू
(B) रैन्डम ऐक्सेस मेमोरी
(C) रैन्डम ऐसेन्ट मेमोरी
(D) रीड ऐक्सेस मेमोरी
30. ‘हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ का लेखक कौन था ?
(A) जेम्स मिल
(B) वी.ए. स्मिथ
(C) वीडी सावरकर
(D) आर. सी. मजुमदार
Bihar Police Constable Question Paper 2023
- Bihar Police GK Mock Test Free
- Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF Download
- Bihar Police Exam 2023 Question Paper PDF Download
- Bihar Police Online Test 2023
- Download Bihar Police Question Bank Paper PDF 2023
- Bihar Police Question Bank Paper PDF Download
- Bihar Police Constable Exam Mock Test