Previous Year Question Bihar Police Constable Exam PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Previous Year Question Bihar Police Constable Exam

Previous Year Question Bihar Police Constable Exam PDF Download : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रीवियस ईयर का सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। इसे सभी विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ ले परीक्षा में जी लेवल का प्रश्न पूछा जा रहा है इस लेवल का प्रश्न दिया गया है Join Telegram

Previous Year Question Bihar Police Constable Exam PDF Download


1. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1890 ई.

(b) 1990 ई.

(c) 1970 ई.

(d) 1899 ई. 

View Answer
(a) 1890 ई. 


2. अलियार, इसापुर और कंग्साबती जैसे ज्ञात स्थानों में क्या समानता है ?

(a) हाल ही में खोजे गए यूरेनियम निक्षेप

(b) उष्णकटिबंधीय वर्षावन

(c) जल भंडार

(d) भूमिगत गुफा तंत्र

View Answer
(c) जल भंडार


3. कपास तथा तंबाकू किस प्रकार की मौसमी फसलें हैं ?

(a) रबी फसल 

(b) खरीफ फसल

(c) जायद फसल

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) खरीफ फसल


4. भारत में परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना की गई-

(a) 1948 ई. में

(b) 1949 ई. में

(c) 1952 ई. में

(d) 1954 ई. में

View Answer
(d) 1954 ई. में 


5. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है ?

(a) भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान – कोलकाता

(b) जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान – हैदराबाद

(c) केन्द्रीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून

(d) पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र – बंगलुरू

View Answer
(b) जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान – हैदराबाद


6. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या (NW) – 68 किस नदी पर है ?.

(a) जुआरी नदी

(b) नर्मदा नदी

(c) माण्डवी नदी 

(d) तापी नदी

View Answer
(c) माण्डवी नदी 


7. 2011 के जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या संपूर्ण भारत का कितना प्रतिशत है ?

(a) 16.6%

(b) 14.6% 

(c) 9.6%

(d) 8.6%

View Answer
(d) 8.6%


8. ‘वाल्मिकी’ जनजाति का किस राज्य में निवास करती है?

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) लद्दाख

(d) मध्य प्रदेश अवस्थित है-

View Answer
(a) कर्नाटक


9. ‘नोंगरवाड़लेम’ अभ्यारण्य

(a) छत्तीसगढ़ में 

(b) अरूणाचल प्रदेश में

(c) मेघालय में

(d) हिमाचल प्रदेश में संबंध किस राज्य से है ?

View Answer
(c) मेघालय में


10. ‘पण्डवानी’ लोकनृत्य का

(a) झारखंड

(b) छत्तीसगढ 

(c) गुजरात

(d) गोवा

View Answer
(b) छत्तीसगढ


11. “ ब्रिटिश भारत और देशी रियासतों को मिलाकर एक भारतीय संघ का गठन किया जाएगा” यह किस अधिनियम की विशेषता है-

(a) भारत शासन अधिनियम 1935

(b) क्रिप्स मिशन 1942 

(c) कैबिनेट मिशन – 1946

(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 

View Answer
(c) कैबिनेट मिशन – 1946


12. ‘राष्ट्रपति के विचारार्थ राज्यपाल द्वारा विधेयक सुरक्षित रखना’ किस देश से ग्रहण किया गया है ?

(a) जापान 

(b) कनाडा

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) अमेरिका

View Answer
(b) कनाडा


13. प्रस्तावना में उल्लिखित ‘व्यक्ति की गरिमा’ को व्यापकताप्रदान किया गया है- 

(a) मूल कर्त्तव्य के माध्यम से

(b) नीति निदेशक तत्व के माध्यम से

(c) मौलिक अधिकार के माध्यम से

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) मौलिक अधिकार के माध्यम से


14. राज्यों में सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध किस अनुच्छेद में है ?

(a) अनु. – 340

(b) अनु. – 356

(c) अनु. – 355

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) अनु. – 356


15. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में उपाधियों को अंत का प्रावधान सन्निहित है ?

(a) स्वतंत्रता का अधिकार

(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(c) समता का अधिकार

(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

View Answer
(c) समता का अधिकार


16. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का नीति निदेशक तत्व, मूल संविधान में नहीं था ?

(a) ग्राम पंचायतों का गठन

(b) गोंवध निषेध

(c) समान नागरिक सहायता

(d) मुफ्त कानूनी सलाह

View Answer
(d) मुफ्त कानूनी सलाह  


17. अनुदान की मांग, निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश के बिना नहीं की जा सकती है ?

(a) संसद

(b) राष्ट्रपति

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) वित्त मंत्री

View Answer
(b) राष्ट्रपति


18. निम्नलिखित से किस अनुच्छेद के तहत राज्य का वार्षिक वित्तीय प्रस्तुत किया जाता है ?

(a) अनु. – 198

(b) अनु. – 200

(c) अनु. – 202

(d) अनु.  -199

View Answer
(c) अनु. – 202


19. उच्च न्यायालय के रिट  अधिकारिता को विस्तारित किया जा सकता है-

(a) संसद द्वारा

(b) राष्ट्रपति द्वारा  

(c) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) संसद द्वारा


20. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा में सबसे पहले विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया ?

(a) रामसुभग सिंह

(b) ए. के. चंदा

(c) श्यामनंदन मिश्रा

(d) रामनंदन पंडित

View Answer
(c) श्यामनंदन मिश्रा


21. संसद के सदन में विशेषाधिकार प्रस्ताव का उद्देश्य है-

(a) मंत्री के व्यवहार की निंदा करना

(b) मंत्री को विशेष सुविधा प्रदान करना

(c) मंत्रियों के नीतियों के प्रति असहमति व्यक्त करना

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) मंत्री के व्यवहार की निंदा करना


22. मांडवी नदी जल विवाद अधिकरण की स्थापना कब की गई

(a) 2004 ई.

(b) 2005 ई. 

(c) 2010 ई.

(d) 2014 ई.

View Answer
(c) 2010 ई. 


23. संविधान की छठी अनुसूची में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के लिए उपबंध अंतर्विष्ट है। निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा इस अनुसूची के अधीन नहीं आता है?

(a) असम

(b) मणिपुर 

(c) मेघालय

(d) त्रिपुरा

View Answer
(b) मणिपुर 


24. PESA अधिनियम पारित किया गया-

(a) 1992

(b) 1994 

(c) 1995

(d) 1996

View Answer
(d) 1996


25. किस संविधान संशोधन के तहत् अनुसूचित जाति तथा जनजाति का गठन किया गया ?

(a) 60वाँ

(b) 65वाँ

(c) 76वाँ

(d) 78वाँ

View Answer
(b) 65वाँ


26. ‘फेडरेशन कप’ का संबंध किस खेल से है ? 

(a) हॉकी

(b) शतरंज 

(c) कबड्डी

(d) नौका दौड़

View Answer
(c) कबड्डी


27. ‘विसर्जन’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है ?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) मैथिलीशरण गुप्त

(c) खुशवंत सिंह

(d) महादेवी वर्मा

View Answer
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर


Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper Practice Set

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *