Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam 2023

Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी की तैयारी में कोई कमी ना रह जाए इसी को देखते हुए आपके बीच हम जीके जीएस का इंपोर्टेंट क्वेश्चन लेकर आए हैं जो कि आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इसे एक बार जरूर पढ़े।

Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam


1. ‘दक्कन एजूकेशन सोसाइटी’ का संस्थापक कौन था ?

(A) ज्योतिबा फुले

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) एम. जी. रानाडे

(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
(D) बाल गंगाधर तिलक


2. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ।

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) मेघालय

Show Answer
(A) उत्तराखंड


3. ” पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते, बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है और यही चीज थी, जिसे हम प्रकट करना चाहते थे ।” यह वाक्य निम्न स्वतंत्रता सेनानियों में से किसका है ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) भगत सिंह

Show Answer
(D) भगत सिंह


4. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन के उपकरणों में से एक नहीं है ?

(A) आटोमेशन एनीवेयर

(B) ब्लू प्रिन्म

(C) Ui पाथ

(D) पॉवर सेंटर

Show Answer
(D) पॉवर सेंटर


5. किस नदी की सहायक नदी बांग्लादेश में ‘पद्मा’ नाम से जानी जाती है ?

(A) झेलम

(B) गंगा

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) सिंधु

Show Answer
(B) गंगा 


6. कौन-सा पुरातात्त्विक स्थल मौर्य राजप्रासाद से सम्बद्ध है ?

(A) कौशाम्बी

(B) तक्षशिला

(C) हस्तिनापुर

(D) कुम्हरार

Show Answer
(D) कुम्हरार


7. सरकारी बैंकों में अनर्जक संपत्तियों (एनपीए) पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए किस समिति की नियुक्ति की गई थी ?

(A) श्रीकृष्ण समिति

(B) मालेगाम समिति 

(C) पन्नीरसेल्वम समिति

(D) मंडल समिति

Show Answer
(C) पन्नीरसेल्वम समिति


8. डोलोमाइट निम्नलिखित धातुओं में से किस धातु का अयस्क है ?

(A) कैल्शियम

(B) एल्युमीनियम

(C) स्ट्रोन्शियम

(D) पोटैशियम

Show Answer
(A) कैल्शियम


9. ‘दाग’ और ‘हुलिया’ की प्रथा प्रारम्भ की गई थी-

(A) इल्तुतमिश द्वारा

(B) बलबन द्वारा

(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

(D) फिरोजशाह तुगलक द्वारा

Show Answer
(B) बलबन द्वारा


10. भोजन के किस वर्ग में प्रति यूनिट भार कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है ?

(A) विटामिन

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) प्रोटीन

Show Answer
(B) वसा

Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam


11. ‘इक्तादारी’ प्रथा प्रारम्भ की गई थी-

(A) बलबन द्वारा

(B) इल्तुतमिश द्वारा

(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

(D) फिरोजशाह तुगलक द्वारा

Show Answer
(B) इल्तुतमिश द्वारा


12. ‘महाभारत’ के फारसी अनुवाद का क्या नाम था ?

(A) सकीनात-ए-औलिया

(B) सिरुल असरार

(C) अनवर-ए-सुहैल

(D) रज्मनामा

Show Answer
(D) रज्मनामा


13. विजयनगर साम्राज्य के राजा कृष्णदेव राय समकालीन थे-

(A) अकबर के

(B) फिरोज शाह तुगलक के

(C) बाबर के

(D) बलबन के

Show Answer
(C) बाबर के


14. ‘बाबरनामा’ की रचना किस भाषा में की गई थी ?

(A) तुर्की

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) उर्दू

Show Answer
(A) तुर्की


15. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डियन सोसाइटी’ की स्थापना की थी-

(A) गोपाल कृष्ण गोखले ने

(B) बाल गंगाधर तिलक ने

(C) महात्मा गाँधी ने

(D) गोविन्द रानाडे ने

Show Answer
(A) गोपाल कृष्ण गोखले ने


16. प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम, 1904 किस र-जनरल के समय में पारित हुआ था ?

(A) लॉर्ड मिन्टो

(B) लॉर्ड हार्डिंग

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड लिनलिथगो

Show Answer
(C) लॉर्ड कर्जन


17. ‘हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ का लेखक कौन था ?

(A) जेम्स मिल

(B) वी. ए. स्मिथ

(C) वी. डी. सावरकर

(D) आर. सी. मजुमदार

Show Answer
(A) जेम्स मिल


18. भारत में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार – पत्र कौन सा था ?

(A) बंगाल गजट

(B) कलकत्ता गजट 

(C) बम्बई हेराल्ड

(D) बंगाल जर्नल

Show Answer
(A) बंगाल गजट


19. निम्नलिखित अंगों में से किसमें पित्त का संचय होता है ?

(A) प्लीहा

(B) अग्न्याशय

(C) अपेन्डिक्स

(D) पित्ताशय

Show Answer
(D) पित्ताशय


20. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है ?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन D

(C) विटामिन E

(D) विटामिन K

Show Answer
(D) विटामिन K

Previous Year Important Question Bihar Police Constable Exam


21. भारत में अंग्रेजी शासनकाल का सबसे भयंकर अकाल निम्न में से किस दौरान पड़ा ?

(A) 1860 1861 ई०

(B) 1876 1878 ई०

(C) 1896-1897 ई०

(D) 1899 1900 ई०

Show Answer
(B) 1876 1878 ई०


22. इन महिलाओं में से कौन क्रान्तिकारी आन्दोलन से सम्बद्ध थी ?

(A) तोरु दत्त

(B) रमाबाई

(C) भीकाजी कामा

(D) गंगाबाई

Show Answer
(C) भीकाजी कामा


23. पिंगली वैंकैया को आज भी किस विशेष कारण से याद किया जाता है ?

(A) उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया

(B) उन्होंने हैदराबाद के विलय में मदद की

(C) उन्होंने गोवा के विलय में मदद की

(D) उन्होंने राष्ट्रगान के लिए संगीत तैयार किया

Show Answer
(A) उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया  


24. ब्रिटिश भारत में किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों को पृथक् निर्वाचन का अधिकार दिया गया ?

(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

(B) मोर्ले-मिंटो सुधार, 1909

(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

(D) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919

Show Answer
(B) मोर्ले-मिंटो सुधार, 1909


25. इनमें से किस महिला समाज सुधारक को ‘पंडित’ कहा गया था ?

(A) गंगाबाई

(B) रमाबाई

(C) ऐनी बेसेन्ट

(D) सिस्टर सुब्बालक्ष्मी

Show Answer
(B) रमाबाई


26. ‘नील विद्रोह’ कहाँ हुआ था ?

(A) उड़ीसा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बंगाल

(D) महाराष्ट्र

Show Answer
(C) बंगाल


27. महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किस वर्ष आया ?

(A) 1856 ई०

(B) 1858 ई०

(C) 1859 ई०

(D) 1860 ई०

Show Answer
(B) 1858 ई०


28. किस लेखक ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कहा है ?

(A) आर. सी. मजुमदार

(B) वी. डी. सावरकर

(C) एस. एन. सेन

(D) अशोक मेहता गुप्त संगठन

Show Answer
(B) वी. डी. सावरकर


29 . 1904 ई० में स्थापित ‘अभिनव भारत’ था-

(A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक

(B) एक समाचार-पत्र

(C) एक सांस्कृतिक संगठन

(D) एक मजदूर संघ आन्दोलन

Show Answer
(A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक


30. “इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अनंत वार्ता है ।” यह किसने कहा था ?

(A) ई. एच. कार

(B) चार्ल्स फर्थ

(C) कार्ल मार्क्स

(D) वी. ए. स्मिथ

Show Answer
(A) ई. एच. कार  


Bihar Police Constable Previous Year Practice Link

Previous Year Practice SetClick  Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *