Previous Year GK Question Bihar Police
Bihar Police Mock Test 2023 CBSE Study Material

Previous Year GK Question Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल GK Previous Year सभी प्रश्न को याद करें इसी तरह आएगा

Previous Year GK Question Bihar Police Exam 2023: – बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 के लिए जितने भी विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं उन सभी को यहां पर सामान्य ज्ञान ( GK ) का important gk questions दिया गया है Bihar Police Constable GK Previous Year Mock Test | livehindustantv

Bihar Police GK Mock Test यदि आप बिहार पुलिस में इस बार सलेक्शन पाना चाहते हैं तो आपको दिए गए सामान्य ज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न को जरूर याद करें Previous Year GK Question Bihar Police


Previous Year GK Question Bihar Police Exam 2023

1. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया ?

(A) ब्रिटिश और हैदर अली

(B) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान

(C) अंग्रेजों और मीर जाफर

(D) अंग्रेजों व नवाब सिराजुद्दौला

View Answer
(A) ब्रिटिश और हैदर अली


2. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) बाबर

(B) फिरोजशाह तुगलक

(C) गुलामउद्दीन

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक गवर्नर जनरल

View Answer
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक गवर्नर जनरल


3. भारत की स्वतंत्रता के समय कौन था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड क्रिप्स

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

View Answer
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन


4. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक हैं-

(A) अनवारे सुहेली

(B) रज्मनामा

(C) हश्तबहिश्त

(D) अयार दानिश

View Answer
(B) रज्मनामा


5.अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे-

(A) दीवान चमनलाल

(B) आचार्य एन. जी. रंगा

(C) स्वामी सहजानन्द

(D) लाला लाजपत राय

View Answer
(D) लाला लाजपत राय


6.अमीर खुसरो का जन्म हुआ था-

(A) आगरा में

(B) बाराबंकी में

(C) एटा में

 (D) इटावा में

View Answer
(C) एटा में 


7.गांधी के नाम के आगे ‘महात्मा’ जोड़ा गया-

(A) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान

(B) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान

(C) 1919 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में

(D) खिलाफत आन्दोलन के आरम्भ के समय

View Answer
(A) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान


8. निम्नलिखित में से किन सिख गुरुओं को तत्कालीन शासकों के द्वारा मृत्यु दण्ड दिया गया था?

(1) गुरु अंगद देव

(2) गुरु अर्जुन देव

(3) गुरु हरगोविन्द

(4) गुरु तेग बहादुर

(A) (2) व (4)

(B) (2) व (3)

(C) (1) व (3)

(D) (1) व (2)

View Answer
(A) (2) व (4)


9. संवैधानिकेत्तर (Extraconstitional) शक्ति का अर्थ है-

(A) वह शक्ति जो संविधान का अतिक्रमण कर देती है।

(B) संविधान के अंतर्गत किसी व्यक्ति को द गई असाधारण शक्ति

(C) वह शक्ति जो संविधान सम्मत नहीं है

(D) आपातकालिक शक्ति केवल

View Answer
(C) वह शक्ति जो संविधान सम्मत नहीं है


Bihar Police GK Questions in Hindi

10. निम्नलिखित में से कौन-से उपराष्ट्रपति निर्विरोध नहीं चुने गए ?

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) एम. हिदायतुल्लाह

(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(D) के. आर. नारायणन

View Answer
(D) के. आर. नारायणन


11. वे कौन-से मौलिक अधिकार हैं जो गैर नगारिकों को भी प्राप्त हैं। ?

(A) विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(B) कोई भी व्यवसाय करने की स्वतंत्रता

(C) देश के किसी भी भाग में आने-जाने या निवास की स्वतंत्रता

(D) कानून के समक्ष समता का अधिकार

View Answer
(D) कानून के समक्ष समता का अधिकार


12. भूतकालिक प्रभाव से लागू होने वाला अपनी तरह का प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम कौन-सा है ?

(A) 5वां (1955)

(B) 8 वां (1959)

(C) 10यां (1961)

(D) 13वां (1962)

View Answer
(C) 10यां (1961)


13. मौलिक कर्त्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है ? है?

(A) यू. एस. ए.

(B) फ्रांस

(C) आयरलैण्ड

 (D) सोवियत संघ

View Answer
(C) 10यां (1961)


14. सामान्यतः प्रत्येक 5 वर्ष पश्चात् वित्तीय आयोग की स्थापना की जाती है-

(A) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए

(B) केन्द्रीय सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए

(C) केन्द्रीय सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए

(D) केन्द्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए

View Answer
(D) केन्द्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए


15. भारत में पहली बार एक सांसद/विधायक क इस कारण सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह बिना अनुमति साठ बैठक में लगातार अनुपस्थित रहे। वह सदस्य थे-

(A) राज्य सभा के

(B) लोक सभा के

(C) पंजाब विधान सभा के

(D) राजस्थान विधान सभा के

View Answer
(A) राज्य सभा के


16. मौलिक कर्त्तव्यों से सम्बन्धित कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(A) इन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है

(B) इन्हें संवैधानिक प्रक्रिया से ही बढ़ाया जा सकता है

(C) अस्पष्ट विधियों की व्याख्या के लिए उनका उपयोग किया जा सकता है

(D) किसी विशिष्ट कर्त्तव्य का पालन करना संवैधानिक कानून के क्षेत्र में आता है जिसे न्यायालय निश्चित करता है

View Answer
(A) इन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है


17. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से किसे स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया ?

(A) आई.आर.डी.पी

(B) ट्रायसेम

(C) द्वाक्रा (DWACRA)

(D) जे. आर. वाई.

View Answer
(D) जे. आर. वाई.


18. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अक्टूबर

(B) 1 दिसम्बर

(C) 10 दिसम्बर

(D) 21 सितम्बर

View Answer
(C) 10 दिसम्बर


19. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कितने जज होते हैं ?

(A) 10

(B) 15

(C) 22

(D) 25

View Answer
(B) 15 


GK ka Previous Year Question Bihar Police

20. किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु के कितने दिन के अन्दर दूसरा प्रत्याशी खड़ा किया जाना चाहिए ?

(A) 15

(B) 10

(C) 7

(D) 30

View Answer
(C) 7


21. प्रत्यक्ष निर्वाचन किसे कहते हैं ?

(A) निर्वाचक मण्डल द्वारा प्रतिनिधि चुनना

(B) अभिजात वर्ग द्वारा चुनना

(C) जनता द्वारा प्रतिनिधि चुना जाना

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) जनता द्वारा प्रतिनिधि चुना जाना


22. ‘सामूहिक उत्तरदायित्व’ किस सरकार की विशेषता है ?

(A) अध्यक्षात्मक

(B) समाजवादी

(C) संसदीय

(D) एकात्मक

View Answer
(C) संसदीय


23. निम्नलिखित में से किस देश की न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं है ?

(A) भारत

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) ब्रिटेन

View Answer
(B) रूस


24. प्राकृतिक चयन (Natural Selection) का सिद्धान्त सम्बंधित है-

(A) दैवीय सिद्धान्त से

(B) समझौता सिद्धांत से

(C) शक्ति सिद्धान्त से

(D) विकास सिद्धांत से

View Answer
(C) शक्ति सिद्धान्त से


25. भारतीय संसद निम्नलिखित से मिलकर बनती है-

(A) राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा

(B) लोक सभा, प्रधानमंत्री

(C) लोक सभा, राज्य सभा

(D) लोक सभा, राज्य सभा, प्रधानमंत्री

View Answer
(A) राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा


Bihar Police Exam 2023 Ka Question 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *