Previous Year Bihar Police Ka Paper Solution PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Previous Year Bihar Police Ka Paper Solution PDF Download

Previous Year Bihar Police Ka Paper Solution PDF Download:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रीवियस ईयर का सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। इसे सभी विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ ले परीक्षा में जी लेवल का प्रश्न पूछा जा रहा है इस लेवल का प्रश्न दिया गया है Bihar Police Pariksha Level Ka Prashn | Study 4 Exam Online 


Previous Year Bihar Police Ka Paper Solution PDF Download

1. वर्तमान समय में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन हैं ?

(a) भगवान लाल सहनी

(b) अनिल कुमार लाहोटी

(c) हंसराज गंगाराम अहीर

(d) संगीता वर्मा

View Answer
(c) हंसराज गंगाराम अहीर


2. हाल ही के दिनों में किस राज्य की ‘कांगड़ा चाय’ को GI टैग प्रदान किया गया है ?

(a) नागालैंड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) असम

(d) पं. बंगाल

View Answer
(b) हिमाचल प्रदेश 


3. वर्त्तमान समय में ‘बिहार खादी’ का ब्रांड एंबेसडर कौन है ?

(a) मनोज तिवारी

(b) प्रसून जोशी

(c) मनोज वाजपेयी

(d) मैथिली ठाकुर

View Answer
(d) मैथिली ठाकुर


4. पहला साइक्लोन – I अभ्यास किन दो देशो के बीच संपन्न हुआ ?

(a) भारत-नेपाल

(b) भारत-फ्रांस

(c) भारत – मिस्र 

(d) बहुराष्ट्रीय

View Answer
(c) भारत – मिस्र   


5. COP – 15 जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 2022 किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ ?

(a) कनाडा

(b) चीन

(c) भारत 

(d) मिस्र

View Answer
(b) चीन 


6. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में प्रथम स्थान जापान को मिला, वही भारत का स्थान कौन-सा है ?

(a) 85वॉ

(b) 87वा

(c) 61 वाँ

(d) 82a1

View Answer
(b) 87वा   


7. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

अभियान          —            जारीकर्त्ता

(a) ऑपरेशन मुक्ति अभियान         —            HDFC बैंक संस्कृति मंत्रालय

(b) बढ़े चलो अभियान         —          संस्कृति मंत्रालय

(c) आंचल अभियान         —            राजस्थान सरकार

(d) हमर बेटी, हमर मान अभियान         —            छत्तीसगढ़

View Answer
(a) ऑपरेशन मुक्ति अभियान         —            HDFC बैंक संस्कृति मंत्रालय 


8. हाल ही के दिनों में भारत की 12वीं महारत्न कंपनी कौन-सी बनी है ?

(a) पावर फाइनेंस कंपनी

(b) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

(c) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम 


9. हाल ही के दिनों में, भारत के किस संस्थान ने समुद्र की लहरों से बिजली से बिजली बनाने के लिए ‘सिन्धुजा’ नामक ओसियन वेब एनर्जी कन्वर्टर विकसित किया है ?

(a) IIT मद्रास 

(b) IIT कानपुर

(c) IIT रुड़की

(d) IIT खड़गपुर

View Answer
(a) IIT मद्रास  

बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 PDF


10. हाल ही के दिनों में कौन-सा देश इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया है ?

(a) चीन

(b) रूस

(c) दक्षिण कोरिया

(d) इंजरायल

View Answer
(d) इंजरायल


11. हाल ही के दिनों में 79वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?

(a) कौस्तव चटर्जी

(b) प्रणेश एम.

(c) आदित्य मित्तल

(d) प्रणव आनंद

View Answer
(b) प्रणेश एम.


12. अटल सम्मान पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया है ?

(a) अदार पूनावाला

(b) प्रभु चंद्र मिश्र

(c) अवनि लेखरा

(d) संजीव वाल्यान

View Answer
(b) प्रभु चंद्र मिश्र


13. आस्ट्रेलिया ओपन-2023 का महिला एकल की विजेता कौन रही है ?

(a) एलेना राइबकिना

(b) इमा स्विटेक

(c) एरीना सबलेंका

(d) कोको गौपु

View Answer
(a) एलेना राइबकिना 


14. असत्य विकल्प, कौन-सा है ?

(a) भाला फेंक दिवस 8 अगस्त

(b) अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त

(c) सदभावना दिवस 20 अगस्त

(d) राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त

View Answer
(a) भाला फेंक दिवस 8 अगस्त


15. ‘क्रांतिकारी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) शशि थरूर

(b) जावेद अख्तर

(c) संजीव सान्याल

(d) शुभ्रा गुप्ता

View Answer
(c) संजीव सान्याल 


16. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ?

(a) इसकी संरचना नियत होती है।

(b) यह दो या दो से अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है।

(c) इसे भौतिक तरीके से अलग किया जा सकता है।

(d) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाये रखते है ।

View Answer
(a) इसकी संरचना नियत होती है।


17. कण ‘वोसॉन’ नाम का संबंध किस नाम से है ?

(a) जे. सी. बोस

(b) एस. एन. बोस 

(c) न्यूटन

(d) आइंस्टीन

View Answer
(b) एस. एन. बोस   


18. एक रेडियोधर्मी पदार्थ का अर्द्ध आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि-

(a) पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा

(b) पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा

(c) पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा 4

(d) पदार्थ का 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा 4

View Answer
(c) पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा 4


19. NaCl में कौन-सा संबंध है ?

(a) आयनिक

(b) सहसंयोजी

(c) उपसहसंयोजी

(d) हाइड्रोजन

View Answer
(a) आयनिक

Latest GK Question Bihar Police Exam 2023


20. घरेलू गैस सिलेंडर में LPG में संग्रहित की जाती है ?

(a) ठोस अवस्था

(b) गैस अवस्था

(c) तरल अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) तरल अवस्था 


21. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है ?

(a) Na2SO4.10H2O

(b) NaHCO3

(c) Na2CO3 .10H2O

(d) Na2CO3.5H2O

View Answer
(c) Na2CO3 .10H2O


22. ‘ट्रोना’ किस धातु का अयस्क है ?

(a) सोडियम

(b) कैल्सियम

(c) यूरेनियम

(d) मैग्नीज

View Answer
(a) सोडियम


23. एल्कोहल से ईथर बनाने की विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

(a) क्युप्रिक क्लोराइड

(b) निकेल

(c) प्लैटिनम चूर्ण

(d) गर्म ऐलुमिना

View Answer
(d) गर्म ऐलुमिना


24. ‘फॉस्फर ब्रांज’ मिश्रण है-

(a) Cu + Sn + P

(b) Al + Cu

(c) V+ Cr + Fe

(d) Cu + Sn

View Answer
(a) Cu + Sn + P 


25. क्लोरीन के खोजकर्त्ता कौन हैं ?

(a) लोकेयर

(b) शीले

(c) प्राउट

(d) डेवी

View Answer
(b) शीले 


26. निम्नलिखित में से किस कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है

(a) मूल रोम कोशिका

(b) प्लेटलेट

(c) मोनोसाइट

(d) लाल रक्त कोशिका

View Answer
(d) लाल रक्त कोशिका


27. क्रोमैटिड किससे बना होता है ? है

(a) लिपिड तथा प्रोटीन

(b) सेल्युलोज

(c) DNA एवं हिस्टोन प्रोटीन

(d) लिपिड तथा हिस्टोन प्रोटीन

View Answer
(c) DNA एवं हिस्टोन प्रोटीन 


28. शैवाल में भोज्य पदार्थों का संचय किस रूप में होता  है ?

(a) ग्लाइकोजेन

(b) स्टार्च

(c) ग्लूकोज

(d) पेप्टाइड

View Answer
(b) स्टार्च


29. ‘फर्न’ किस वर्ग का पौधा है ?

(a) थैलोफाइटा

(b) ब्रायोफाइटा 

(c) टेरिडोफाइटा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) टेरिडोफाइटा


30. निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा का क्रांतिक तत्व नहीं है ?

(a) नाइट्रोजन

(b) जस्ता 

(c) पोटैशियम

(d) फॉस्फोरस

View Answer
(b) जस्ता 


Previous Year Bihar Police Ka Paper Solution in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *