Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper 2023

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper :बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रीवियस ईयर का सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। इसे सभी विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ ले परीक्षा में जी लेवल का प्रश्न पूछा जा रहा है इस लेवल का प्रश्न दिया गया है Bihar Police Pariksha Level Ka Prashn Study 4 Exam Online 

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper


1. वर्त्तमान समय में भारत सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है ?

(a) विनय मोहन क्वात्रा

(b) गिरिधर अरमाने

(c) अजय कुमार सूद

(d) अनंत नागेश्वरन

View Answer
(d) अनंत नागेश्वरन   

2. भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी है-

(a) मेघना अहलावत

(b) पीटी ऊषा

(c) अभिलाषा बराक

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) पीटी ऊषा

3. हाल ही के दिनों में बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवात ‘सितरांग’ का नामांकरण किस देश द्वारा किया गया है ?

(a) थाईलैंड

(b) श्रीलंका

(c) कतर

(d) सऊदी अरब

View Answer
(c) कतर 

4. 25वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया-

(a) नई दिल्ली

(b) कोच्चि

(c) पुदुचेरी

(d) गोवा

View Answer
(c) पुदुचेरी

5. वोस्तोक अभ्यास 2022 किन दो देशों के बीच संपन्न हुआ ?

(a) भारत-रूस

(b) भारत-अमेरिका

(c) भारत-बांग्लोदश

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


6. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2023 में प्रथम स्थान अमेरिका को प्राप्त हुआ है, वही भारत का स्थान-

(a) 8वाँ

(b) 4वाँ

(c) 9वाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 4वाँ

7. ‘दक्ष’ किसके द्वारा शुरू की गई एक नई सुधटेक

(a) RBI

(b) विश्व बैंक पहल है ?

(c) LIC

(d) AXIS बैंक

View Answer
(a) RBI

8. भारत की पहली लिथियम आयन सेल फैक्ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा ?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

View Answer
(c) आंध्र प्रदेश

9. ISRO द्वारा शुक्र मिशन लांच का लक्ष्य है-

(a) 2025

(b) 2026

(c) 2023

(d) 2024 

View Answer
(d) 2024 


10. हिन्दी के क्षेत्र में साहित्य अकादमी पुरस्कार – 2022 किसे प्रदान किया गया है ?

(a) जर्नादन प्रसाद पांडेय

(b) बद्री नारायण

(c) अमित सिंह

(d) जगन्नाथ मिश्र

View Answer
(b) बद्री नारायण

11. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है ?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस — 8 सितम्बर

(b) महाकवि दिवस — 11 सितम्बर

(c) सामाजिक न्याय दिवस — 16 सितम्बर

(d) विश्व पर्यटन दिवस — 27 सितम्बर

View Answer
(c) सामाजिक न्याय दिवस — 16 सितम्बर  


12. सुभाष चन्द्रबोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2023 किस राज्य को मिला है ?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा

(c) राजस्थान

(d) गोवा

View Answer
(b) ओडिशा  

13. आस्ट्रेलियन ओपन-2023 के पुरुष एकल उपविजेता रहे है-

(a) नोवाक जोकोविच

(b) राफेल नडाल 

(c) कैस्पर रूड

(d) स्टेफनोस सितसिपास

View Answer
(d) स्टेफनोस सितसिपास

14. ‘द चिंपको मूवमेंट : अ पुपिल्स हिस्ट्री’ के लेखक है ?

(a) शेखर पाठक

(b) विक्रम संपत

(c) मानसी गुलाटी

(d) पीवी अय्यर

View Answer
(a) शेखर पाठक

15. 17वाँ प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 का आयोजन में हुआ ?

(a) बेंगलरू 

(b) भोपाल 

(c) मुम्बई

(d) इंदौर

View Answer
(d) इंदौर

16. पहली बार केन्द्रीय बजट को राज्य बजट से अलग किस अधिनियम के तहत् किया गया ?

(a) भारत शासन अधिनियम 1909

(b) भारत शासन अधिनियम 1892

(c) भारत शासन अधिनियम 1919

(d) भारत शासन अधिनियम 1935

View Answer
(c) भारत शासन अधिनियम 1919

17. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे-

(a ) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित

(b) गर्वनर जनरल द्वारा मनोनीत

(c) काँग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामांकित

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


18. शासन संचालन की संप्रभुता भारत की जनता में निहित है, से तात्पर्य है ?

(a) लोकतंत्रात्मक से

(b) समाजवादी से 

(c) गणराज्य से

(d) व्यक्ति की गरिमा से

View Answer
(a) लोकतंत्रात्मक से

19. किस संविधान संशोधन के तहत् भाग -7 (अनु. 238 ) को निरस्त किया गया था ?

(a) 7वाँ

(c) 15वाँ

(b) 11वाँ

(d) 21वाँ

View Answer
(a) 7वाँ

20. पॉण्डिचेरी का नाम ‘पुदुच्चेरी’ कब परिवर्तित किया गया ?

(a) 1 जनवरी 2007

(b) 1 नवम्बर 1973

(c) 1 अक्टूबर 2006

(d) 1 नवम्बर 2011

View Answer
(c) 1 अक्टूबर 2006 
See More… Bihar Police Constable (CSBC) Previous Year Online Practice Set

21. नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है ?

(a) संविधान के भाग-2 में

(b) 1955 के नागरिकता कानून में

(c) संविधान के प्रथम अनुसूची में

(d) संसद के विविध अधिनियमों में

View Answer
(b) 1955 के नागरिकता कानून में

22. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण’ प्रावधानित है ?

(a) अनु. 44

(b) अनु. 39

(c) अनु. 16

(d) अनु. 14

View Answer
(d) अनु. 14

23. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य के नीति निदेशक तत्व नहीं है ?

(a) वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का

(b) कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का

(c) पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का

24. संविधान संशोधन प्रस्ताव के संबंध में दोनों सदनों में मतभेद होने की स्थिति में-

(a) लोकसभा के इच्छानुसार पारित होता है।

(b) राज्यसभा के इच्छानुसार पारित होता है।

(c) संयुक्त अधिवेशन में पारित होगा।

(d) प्रस्ताव गिर जाएगा।

View Answer
(d) प्रस्ताव गिर जाएगा।  

25. संविधान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है ?

(a) अध्यादेश का प्रख्यापन

(b) संसद के सदनों को संदेश भेजना

(c) उच्चत्तम न्यायालय से परामर्श करना

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


26. निम्नलिखित में से किसे राज्यसभा में पहले पेश नहीं किया जा सकता है ?

(a) संवैधानिक संशोधन

(b) CAG रिपोर्ट

(c) वार्षिक वित्तीय विवरण 

(d) राज्य की सीमाएँ बदलने लिए विधेयक

View Answer
(c) वार्षिक वित्तीय विवरण   

27. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश को शपथ कौन दिलाता है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्य न्यायाधीश 

(c) राष्ट्रपति

(d) NOT

View Answer
(a) राज्यपाल

28. क्षेत्रीय परिषद् है-

(a) विधि निर्माणकारी इकाई

(b) परामर्शदात्री इकाई

(c) प्रशासकीय इकाई

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
(b) परामर्शदात्री इकाई  

29. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है-

(a) राष्ट्रपति

(b) गृहमंत्री

(c) मुख्य चुनाव आयुक्त

(d) प्रधानमंत्री

View Answer
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त

30. सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा विषय है-

(a) समवर्ती सूची का

(b) अवशिष्ट सूची का

(c) राज्य सूची का

(d) संघीय सूची का 

View Answer
(a) समवर्ती सूची का 


Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper Practice Set

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *