Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रीवियस ईयर का सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। इसे सभी विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ ले परीक्षा में जी लेवल का प्रश्न पूछा जा रहा है इस लेवल का प्रश्न दिया गया है Bihar Police Pariksha Level Ka Prashn PDF Downlead 

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download


1. मैराथन में आधिकारिक रूप से कितनी दूरी तय करनी होती है?

(A) 30 मील 385 गज

(B) 20 मील 385 गज

(C) 15 मील 385 गज

(D) 26 मील 385 गज

Show Answer
(D) 26 मील 385 गज


2. जनवरी, 2021 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि लागत और मूल्य आयोग के द्वारा कितने तिलहनों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश की गई है?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) सात

(D) आठ

Show Answer
(C) सात  


3. निम्नलिखित में से कौन 1861 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के महानिदेशक बने और उन्हें प्रायः ” भारतीय पुरातत्त्व जनक” के रूप में जाना जाता है?

(A) अलेक्जेण्डर कनिंघम

(B) डोमिनिक एस्किथ

(C) जेम्स प्रिंसेप

(D) ए०ओ० हयूम

Show Answer
(A) अलेक्जेण्डर कनिंघम  


4. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) संपत्ति का अधिकार

(B) मूल कर्तव्य

(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत

(D) मौलिक अधिकार

Show Answer
(B) मूल कर्तव्य


5. 2020 में, भारत में पहली बार हिम तेंदुओं की गणना निम्नलिखित में से किस राज्य ने आरंभ की?

(A) हरियाणा

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) उत्तराखंड

Show Answer
(D) उत्तराखंड


6. हेपेटाइटिस बी, . में होने वाला एक जानलेवा संक्रमण है।

(A) वृक्क

(B) यकृत

(C) मस्तिष्क

(D) हृदय

Show Answer
(B) यकृत  


7. 1810 ई० के आस-पास, ब्रिटेन द्वारा आयात किए जाने वाले नील में भारतीय नील की हिस्सेदारी लगभग .% थी।

(A) 10

(B) 30

(C) 95

(D) 70

Show Answer
(C) 95  


8. संविधान सभा को अस्थायी संसद के रूप में किस वर्ष परिवर्तित किया गया था?

(A) 1949

(B) 1953

(C) 1947

(D) 1950

Show Answer
(D) 1950


9. उस भूमि का वैज्ञानिक नाम क्या है, जिस पर फसलें उगाई जाती हैं?

(A) उत्पादक भूमि

(B) कृष्य भूमि

(C) जुताई वाली भूमि

(D) उपजाऊ भूमि

Show Answer
(B) कृष्य भूमि  


10.” द इंडिया वेः स्ट्रेटेजीस फॉर एन अन्सर्टेन वर्ल्ड” पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) अजय बिसारिया

(B) तरनजीत सिंह संधू

(C) एस० जयशंकर

(D) कंवल सिब्बल

Show Answer
(C) एस० जयशंकर

Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download


11. दारा शिकोह के पिता का नाम क्या था?

(A) जहाँगीर

(B) फर्रुखसियार

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Show Answer
(C) शाहजहाँ


12. ट्राइग्लिसराइड्स, एक प्रकार के ……… होते हैं।

(A) विटामिन

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) प्रोटीन

Show Answer
(B) वसा  


13. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में (अक्टूबर 2020 तक) कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?

(A) हरियाणा

(B) तमिलनाडु

(C) पंजाब

(D) गुजरात

Show Answer
(A) हरियाणा


14. 1774 ईस्वी में भारत के पहले डाकघर की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस

(C) वॉरेन हेस्टिंग्स

(D) रॉबर्ट क्लाइव

Show Answer
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स  


15. नृत्य की किस शैली में नर्तक को नृत्य के दौरान सिर पर रखे मटकों का संतुलन बनाये रखना होता है?

(A) चेराव

(B) देवधनी

(C) मर्सिया

(D) भवाई

Show Answer
(D) भवाई


16. अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन (AIBA) द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, 75 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व में प्रथम स्थान पाने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज निम्न में से कौन हैं?

(A) अमित पंघाल

(B) गौर बिधूड़ी

(C) शिवा थापा

(D) विजेन्द्र सिंह

Show Answer
(D) विजेन्द्र सिंह


17. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा लोक सभा सीटों की संख्या को 525 से बढ़ाकर 545 सदस्य कर दिया गया?

(A) 31वें

(B) 37वें

(C) 50वें

(D) 45वें

Show Answer
(A) 31वें  


18. हौज – ए – सुल्तानी एक बड़ा जलाशय था, जिसका निर्माण दिल्ली के बाहर निम्न में से किसके द्वारा कराया गया था?

(A) नसीरुद्दीन महमूद

(B) गयासुद्दीन बलबन

(C) कुतुबु-उद्-दीन ऐबक

(D) सुल्तान इल्तुतमिश –

Show Answer
(D) सुल्तान इल्तुतमिश –


19. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY ) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(A) AB-PMJAY के लाभ पूरे देश में कहीं भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

(B) AB-PMJAY दो वयस्कों और 18 वर्ष से कम आयु के तीन बच्चों तक के परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा आश्वासन प्रदान करती है।

(C) AB-PMJAY माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती होने वाले प्रति परिवार को प्रति वर्ष ₹ 5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा / आश्वासन प्रदान करती है।

(D) AB-PMJAY पूर्णतया कैशलेस और पेपरलेस योजना है।

Show Answer
(B) AB-PMJAY दो वयस्कों और 18 वर्ष से कम आयु के तीन बच्चों तक के परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा आश्वासन प्रदान करती है।


20. निम्नलिखित में से कौन सा जानवार बिल में नहीं रहता है?

(A) कछुआ

(B) वुडचक

(C) खरगोश

(D) धानीमूष

Show Answer
(A) कछुआ  


21. अक्टूबर 2020 में “टाईफून मोलावे” किस देश से टकराया था ?

(A) वियतनाम

(C) सिंगापुर

(B) मालदीव

(D) भारत

Show Answer
(A) वियतनाम


22. निम्न में से किस भारतीय राज्य को, उसकी अनुठी स्थलाकृति के कारण, “लाल नदी और नीली पहाड़ियों की भूमि” के नाम के जाना जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) असम

Show Answer
(D) असम  

 


23. निम्नलिखित में से किस राज्य में एक आधिकारिक रामसर स्थल, लोनार झील स्थित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) गुजरात

(C) मणिपुर

(D) महाराष्ट्र

Show Answer
(D) महाराष्ट्र


24. निम्नलिखित में से कौन-सा, डॉ० रॉबर्ट ऑल्टमैन द्वारा विकसित एक ऋणशोधन अक्षमता पूर्वानुमान सूत्र (इंसॉल्वेंसी प्रोडिक्शन फॉर्मूला) है?

(A) Z-स्कोर

(B) बैलून बैलेंस

(C) Z-ट्रॉन्स

(D) लोन टू वैल्यू (LTV)

Show Answer
(A) Z-स्कोर


25. वंदना लूथरा एक भारतीय प्रेरणादायक उद्यमी हैं, जो निम्न में से किसकी संस्थापक हैं?

(A) बॉडी कैफे

(B) स्किन योगा

(C) SOVA

(D) वी० एल०सी०सी० हेल्थकेयर

Show Answer
(D) वी० एल०सी०सी० हेल्थकेयर


Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper Practice Set

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *