Polytechnic Chemistry Question in Hindi
Study Material

Polytechnic Nabhi ke Urja Objective Question Paper | Polytechnic Chemistry Question in Hindi

Polytechnic Chemistry Question in Hindi PDF Download : – दोस्तों यदि आप पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं Entrance Exam Chemistry Objective Question Paper तो यहां पर भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा Polytechnic Exam 


1. किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या होती है

(a) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या के बराबर

(b) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या के बराबर

(c) नाभिक में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की कुल संख्या के बराबर

(d) विभिन्न कक्षाओं में परिक्रमा कर रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) नाभिक में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की कुल संख्या के बराबर” ][/bg_collapse]

2. U-238 और U-235 में न्यूट्रॉनों की संख्या कमशः होती है

(a) 146 और 143

(b) 143 और 146

(c) 92 और 146

(d) 92 और 143

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 146 और 143″ ][/bg_collapse]


3. सभी नाभिकीय अभिक्रियाओं में

(a) कुल आवेश संरक्षित रहता है, किन्तु न्यूक्लिऑनों की संख्या असंरक्षित रहती है

(b) कुल आवेश संरक्षित रहता है, साथ ही न्यूक्लिऑनों की संख्या भी संरक्षित रहती है,

(c) कुल आवेश असंरक्षित रहता है, किन्तु न्यूक्लिऑनों की संख्या संरक्षित रहती है

(d) कुल आवेश और न्यूक्लिऑनों की संख्या दोनों असंरक्षित रहते हैं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कुल आवेश संरक्षित रहता है, साथ ही न्यूक्लिऑनों की संख्या भी संरक्षित रहती है,” ][/bg_collapse]


4. सौर ऊर्जा का स्रोत है सूर्य के अंदर

(a) नाभिकीय विखंडन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) नाभिकीय विखंडन और संलयन दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिकीय संलयन” ][/bg_collapse]


5. नाभिक के कणों के बीच लगने वाले आकर्षण बल को कहते हैं

(a) नाभिकीय बल

(b) कूलॉम बल

(c) स्थिर-विद्युत बल

(d) दीर्घ परास बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नाभिकीय बल” ][/bg_collapse]


6. नाभिकीय विखंडन में

(a) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन निर्मुक्त होते हैं।

(b) प्रोटॉन निर्मुक्त होते हैं

(c) न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं

(d) इनमें से कोई कण निर्मुक्त नहीं होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं” ][/bg_collapse]


7. यूरेनियम-235 के एक नाभिक के विखंडन से विमोचित ऊर्जा की मात्रा होती है लगभग

(a) 3.3 MeV

(b) 200 Mev

(c) 200 J

(d) 3.3 J

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 200 Mev” ][/bg_collapse]


8. U-235 का विखंडन होता है जब उसके नाभिक से

(a) मंदगति न्यूट्रॉन टकराता है

(b) मंदगति प्रोटॉन टकराता है।

(c) अल्फा-कण टकराता है

(d) इलेक्ट्रॉन टकराता है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मंदगति न्यूट्रॉन टकराता है” ][/bg_collapse]


9. नाभिकीय रिऐक्टर में विमंदन का कार्य विखंडन से उत्पन्न न्यूट्रॉनों

(a) की गति को बढ़ाना होता है

(b) की गति को घटाना होता है

(c) की गति को घटाना और उन्हें विखंडनीय पदार्थ में वापस लौटा देना होता है

(d) का अवशोषण करना होता है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) की गति को घटाना और उन्हें विखंडनीय पदार्थ में वापस लौटा देना होता है” ][/bg_collapse]


10. नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है

(a) सौर ऊर्जा

(b) नाभिकीय ऊर्जा

(c) कोयला और तेल से प्राप्त ऊर्जा

(d) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सौर ऊर्जा” ][/bg_collapse]


11. हाइड्रोजन के संलयन हेतु नाभिकों को टकराना आवश्यक है।

(a) सूर्य से

(b) हीलियम परमाणु से

(c) निम्न वेग से

(d) उच्च वेग से

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) उच्च वेग से” ][/bg_collapse]


12. सूर्य से जो प्रकाश ऊर्जा विकरित होती है उस ऊर्जा का स्रोत है

(a) हाइड्रोजन नाभि का विखण्डन

(b) हीलियम नाभि का विखण्डन

(c) हाइड्रोजन नाभिकों का संलयन

(d) हीलियम नाभिकों का संलयन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) हाइड्रोजन नाभिकों का संलयन” ][/bg_collapse]


13. 92U235 की एक नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः होती है

(a) 92, 235

(b) 235, 92

(c) 92, 143

(d) 143, 92

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 92, 143″ ][/bg_collapse]


14. C12 परमाणु के द्रव्यमान का 12वाँ भाग एकीकृत परमाणु द्रव्यमान मात्रक कहलाता है जिसका मान होता है

(a) 1.6×10-26 Kg

(b) 9.1 x 10-31 Kg

(c) 1.6 x 10-19 Kg

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इनमें से कोई नहीं” ][/bg_collapse]


15. नाभिकीय शृंखला अभिक्रिया को क्रांतिक बनाने के लिए नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र का कोड में सही स्थान तक घुसाने जाने वाले छड़ हो सकते हैं

(a) कैडमियम या बोरॉन

(b) लोहा या चाँदी

(c) ताँबा या प्लेटिनम

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कैडमियम या बोरॉन” ][/bg_collapse]


16. वह ऊर्जा जो नाभिकीय कणों को आपस में बाँधे रहती है कहलाती है

(a) रासायनिक ऊर्जा

(b) बंधन ऊर्जा

(c) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बंधन ऊर्जा” ][/bg_collapse]


17. γ-किरण की आवृति X-किरण की आवृत्ति

(a) के बराबर होती है

(b) से कम होती है

(c) से अधिक होती है,

(d) के साथ कोई संबंध नहीं रखता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) से अधिक होती है,” ][/bg_collapse]


18. सूर्य की ऊर्जा का आधार नाभिकीय संलयन है जिसमें हाइड्रोजन बदलती है

(a) नाइट्रोजन में

(b) ऑक्सीजन में

(c) होलियम में

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) होलियम में” ][/bg_collapse]


19. हल्के नाभिकों को मिलाकर उनसे भारी नाभिक बनाने की क्रिया कहलाती है

(a) संलयन

(b) विखंडन

(c) विलियन

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) संलयन” ][/bg_collapse]

Polytechnic Chemistry Question in Hindi Question Paper 2022


read more………भौतिक विज्ञान सेट प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *