Physics Important Questions for RRB Group D Exam : – दोस्तों अगर आप रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Railway Exam Physics model Question paper 2022 का 100 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी Science महत्वपूर्ण होगा RRB Group D
Indian Railway physics objective question paper 2022
1. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है—
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान विभव पर
(d) समान प्रतिरोध पर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) समान विभव पर” ][/bg_collapse]2. प्रत्यावर्ती धारा (a.c.) को दिष्ट धारा (d.c.) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं
(a) इन्वर्टर
(b) ट्रान्सफॉर्मर
(c) रेक्टिफायर
(d) ट्रान्समीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) रेक्टिफायर” ][/bg_collapse]3. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है
(a) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी।
(b) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है।
(c) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता है।
(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी।” ][/bg_collapse]4. विभवान्तर का मात्रक होता है—
(a) एम्पियर
(b) वोल्ट
(c) कूलम्ब
(d) ओम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वोल्ट” ][/bg_collapse]5. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है
(a) शून्य
(b) एक
(c) 1 से कम
(d) अनन्त
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अनन्त” ][/bg_collapse]6 प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-
(a) एम्पियर
(b) कूलम्ब
(c) हेनरी
(d) ओम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ओम” ][/bg_collapse]7. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(a) श्रेणी क्रम में
(b) मिश्रित क्रम में
(c) समानान्तर क्रम में
(d) किसी भी क्रम में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) समानान्तर क्रम में” ][/bg_collapse]8. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है
(a) कूलम्ब का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) जूल का नियम
(d) ओम का नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ओम का नियम” ][/bg_collapse]9. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है
(a) ओम
(b) ओम-मीटर
(c) ओम / मीटर
(d) ओम / मीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ओम-मीटर” ][/bg_collapse]Railway Questions Hindi RRB Quiz in Hindi Download 2022
10. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा
(a) 9 ओम
(b) 3 ओम
(c) 2 ओम
(d) 18 ओम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 2 ओम” ][/bg_collapse]11. एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है ?
(a) यांत्रिक
(b) विद्युत्
(c) रासायनिक
(d) विद्युत् चुम्बकीय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) रासायनिक” ][/bg_collapse]12. एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है— (BPSC 1994]
(a) जिंक
(b) गंधक का अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) कार्बन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अमोनियम क्लोराइड” ][/bg_collapse]13. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है— [BPSC 1998]
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सल्फ्यूरिक अम्ल” ][/bg_collapse]14. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) थॉमस एडीसन
(c) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
(d) किरचॉफ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) एलिजाण्ड्रो वोल्टा” ][/bg_collapse]15. शुष्क सेल है— [RRB 20061
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्राथमिक सेल” ][/bg_collapse]16. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) गैल्वेनाइजेशन” ][/bg_collapse]17. वैद्युत् अपघटन सम्बन्धी नियम किसने प्रतिपादित किये हैं ?
(a) ओम
(b) फैराडे
(c) एडीसन
(d) वोल्टा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) फैराडे” ][/bg_collapse]18. विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिश्रधातु में—
(a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(c) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(d) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए” ][/bg_collapse]19. आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है
(a) टिन
(b) सीसा
(c) निकिल
(d) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु” ][/bg_collapse]Railway GS Questions and answers 2022
20. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) टंगस्टन” ][/bg_collapse]21. विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट (Element) निम्नलिखित में से किस धातु का बना होता है ?
(a) नाइक्रोम
(b) तांबा
(c) एल्युमिनियम
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नाइक्रोम” ][/bg_collapse]22. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपयोग का मान होगा [RRB 2004]
(a) 1 यूनिट
(b) 100KWh
(c) 10 यूनिट
(d) 10KWh
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1 यूनिट” ][/bg_collapse]23. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ? [ RRB 2004 ]
(a) ग्राहम बेल
(b) लॉर्ड लिस्टर
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) आइन्स्टीन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन” ][/bg_collapse]24. निम्न में से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) है?
(a) निकिल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) तांबा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) क्रोमियम” ][/bg_collapse]25. निम्न में से कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic) है?
(a) लोहा
(b) विस्मय
(c) निकिल
(d) कोबाल्ट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) विस्मय” ][/bg_collapse]26. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया
(a) हेनरी द्वारा
(b) ओरस्टेड द्वारा
(c) फैराडे द्वारा
(d) वोल्टा द्वारा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ओरस्टेड द्वारा” ][/bg_collapse]27. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग निम्न में से किसको बनाने में उपयोग किया गया है ?
(a) धारामापी
(b) वोल्टमीटर
(c) विद्युत् मोटर
(d) जनित्र
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) जनित्र” ][/bg_collapse]28. विद्युत् मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है—
(a) फैराडे के नियम
(b) लेन्ज का नियम
(c) ओम का नियम
(d) फ्लेमिंग का नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) फैराडे के नियम” ][/bg_collapse]29. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है ?
(a) DC को AC में परिवर्तित करता है।
(b) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
(c) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
(d) वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for Exam Railway 2022
30. लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है ?
(a) ऊर्जा का संरक्षण
(b) द्रव्यमान का संरक्षण
(c) रेखीय संवेग संरक्षण
(d) कोणीय संवेग संरक्षण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊर्जा का संरक्षण” ][/bg_collapse]31. परमाणु के नाभिक में होते हैं
(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(d) सिर्फ इलेक्ट्रॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन” ][/bg_collapse]32. न्यूट्रॉन की खोज की थी
(a) रदरफोर्ड ने
(b) थॉमसन ने
(c) चैडविक ने
(d) न्यूटन ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) चैडविक ने” ][/bg_collapse]33. परमाणु क्रमांक (Atomic Number) कहते हैं—
(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(b) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
(c) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या को
(d) न्यूट्रॉनों व इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग को
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को” ][/bg_collapse]34. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितना होता है ? (BPSC 2002]
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 4″ ][/bg_collapse]35. नाभिक का आकार है – [RRB] 2004]
(a) 10-10मी.
(b) 10-9मी.
(c) 10-3मी.
(d) 10-15मी.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 10-15मी.” ][/bg_collapse]36. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी ?
(a) रदरफोर्ड
(b) जे. जे. थॉमसन
(c) चैडविक
(d) एण्डरसन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) एण्डरसन” ][/bg_collapse]37. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें ? [RRB 2004]
(a) शून्य
(b) एक
(c) तीन
(d) पाँच
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एक” ][/bg_collapse]38. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी – [RRB 2003]
(a) थॉमसन
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) थॉमसन” ][/bg_collapse]39. इलेक्ट्रॉन वहन करता है
(a) एक यूनिट ऋणावेश
(b) यूनिट घनावेश
(c) दो यूनिट ऋणावेश
(d) दो यूनिट धनावेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एक यूनिट ऋणावेश” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for Railway Exam 2022
40. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं, – (RRB 2004)
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) आइसोबार
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) समस्थानिक” ][/bg_collapse]41. समस्थानिक गुण पाये जाते हैं- [RRB 2003]
(a) तत्व
(b) अणु
(c) परमाणु
(d) यौगिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) तत्व” ][/bg_collapse]42. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं [RRB 2003]
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) रेडियोएक्टिव विघटन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिकीय विखण्डन” ][/bg_collapse]43. दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
(d) रासायनिक क्रिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिकीय संलयन” ][/bg_collapse]44. परमाणु बम (Atom Bomb ) का सिद्धान्त आधारित है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर पर
(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिकीय विखण्डन पर” ][/bg_collapse]45. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) उपर्युक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) उपर्युक्त सभी” ][/bg_collapse]46. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) गामा किरणें” ][/bg_collapse]47. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) ग्रेफाइट को” ][/bg_collapse]48. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहां होता है ?
(a) एक्स किरणों के उत्पादन में
(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
(c) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(d) परमाणु त्वरण में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में” ][/bg_collapse]49. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ? [RRB 2004]
(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम योंकि यह उत्सर्जित करता है
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for NTPC Group D 2022
50. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है
(a) नियंत्रित संलयन द्वारा
(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा” ][/bg_collapse]51. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? [RRB] 2003]
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मंदक” ][/bg_collapse]52. द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है ? (SSC 2005)
(a) क्वान्टम सिद्धांत
(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत” ][/bg_collapse]53. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को – [RRB] 2003]
(a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
(b) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है।
(c) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।” ][/bg_collapse]54. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है ? [RRB 2003
(a) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(b) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(c) ग्रहों को देखने के लिये
(d) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये” ][/bg_collapse]55. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है ? SSC 2014]
(a) होलोग्राफी
(b) फोटोग्राफी
(c) फोटोक्रोमेटिक
(d) रेडियोग्राफी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) होलोग्राफी” ][/bg_collapse]56. ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया ?
(a) न्यूटन
(b) एडविन हब्बल
(c) गैलीलियो
(d) कॉपरनिकस ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एडविन हब्बल” ][/bg_collapse]57. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) न्यूटन ने
(b) केप्लर ने
(c) गैलीलियो ने
(d) कॉपरनिकस ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) केप्लर ने” ][/bg_collapse]58. “पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया हैं।
(a) अरस्तू ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कॉपरनिकस ने
(d) एडविन हब्बल ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कॉपरनिकस ने” ][/bg_collapse]59. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हिलियम
(d) ऑक्सीजन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) हाइड्रोजन” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for RRB NTPC Group d 2022
60. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
(d) विद्युत् बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नाभिकीय संलयन” ][/bg_collapse]61. तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
(a) फोटोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) विस्कोमीटर
(d) इन्टरफेरोमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इन्टरफेरोमीटर” ][/bg_collapse]62. निम्नलिखित में से किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बृहस्पति” ][/bg_collapse]63. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं है
(a) पृथ्वी व बृहस्पति
(b) बुध व शुक्र
(c) बुध व मंगल
(d) शुक्र व मंगल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बुध व शुक्र” ][/bg_collapse]64. निम्न में से किस ग्रह को भोर का तारा (Morning Star) के नाम से जाना जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) शुक्र” ][/bg_collapse]65. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बुध” ][/bg_collapse]66. निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा –
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) शनि” ][/bg_collapse]67. सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग – [Bihar Polytechnic]
(a) 5800°C
(b) 1000°C
(c) 2000°C
(d) 4000°C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 5800°C” ][/bg_collapse]68. सूर्य के सबसे निकट तारा है
(a) बीटा सेन्टोरी
(b) एल्फा सेन्टोरी
(c) गामा सेन्टोरी
(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी” ][/bg_collapse]69. नेप्च्यून की खोज की
(a) गैले ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कैप्लर ने
(d) न्यूटन ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) गैले ने” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for NTPC Group D 2022
70. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है-
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बुध” ][/bg_collapse]71. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बुध” ][/bg_collapse]72. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बृहस्पति” ][/bg_collapse]73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(a) ध्रुवतारा
(b) धूमकेतु
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सूर्य” ][/bg_collapse]74. सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी कक्षाओं के बीच में विद्यमान है
(a) शुक्र और मंगल
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) शुक्र और पृथ्वी
(d) बृहस्पति और अरुण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मंगल और बृहस्पति” ][/bg_collapse]75. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है—
(a) 40 वर्षों में
(b) 46 वर्षों में
(c) 60 वर्षों में
(d) 76 वर्षों में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 76 वर्षों में” ][/bg_collapse]76. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(a) 1963 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1969 ई.
(d) 1972 ई.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 1969 ई.” ][/bg_collapse]77. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है—
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) काला” ][/bg_collapse]78. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) मंगल” ][/bg_collapse]79. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(a) 360 दिन
(b) 364 दिन
(c) 365.25 दिन
(d) 24 घंटे
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 365.25 दिन” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for NTPC Exam 2022
80. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है?
(a) 134340
(b) 238380
(c) इरिस
(d) निक्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 134340″ ][/bg_collapse]81. मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बृहस्पति” ][/bg_collapse]82. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच की औसत दूरी है [MPPSC 2010]
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) बृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पृथ्वी और सूर्य” ][/bg_collapse]83. ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था –
(a) सी.बी. रमन ने
(b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) एच. खुराना ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) एस. चन्द्रशेखर ने” ][/bg_collapse]84. आकाशीय पिण्डों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को कहते हैं
(a) एस्ट्रोफिजिक्स
(b) एस्ट्रोनॉमी
(c) एस्ट्रॉनाटिक्स
(d) एस्ट्रॉलॉजी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एस्ट्रोफिजिक्स” ][/bg_collapse]85. कॉस्मिक किरणों की खोज की –
(a) ब्रूनो रोसी ने
(b) विक्टर हेस ने
(c) कॉपरनिकस ने
(d) एडविन हबल ने
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) विक्टर हेस ने” ][/bg_collapse]86. रडार के आविष्कारक थे – [SSC 2000: BPSC 2008]
(a) जे. एच. वान टैसेल
(b) बिल्हेल्म के रॉन्टजन
(c) पी. टी. फार्ल्सवर्थ
(d) राबर्ट वाट्सन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) राबर्ट वाट्सन” ][/bg_collapse]87. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं ? [RRB 2003: MPPSC
(a) एडीसन
(b) न्यूटन
(c) फैराडे
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) न्यूटन” ][/bg_collapse]88. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी
(a) हवाई जहाज की
(b) टेलीफोन की
(c) सेफ्टी लैम्प की
(d) डायनामाइट की
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) डायनामाइट की” ][/bg_collapse]89. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? IRRB 2003; IBPS 2014]
(a) डब्ल्यू रैमजे
(b) रॉबर्ट मालेज
(c) जे. एल. बेयर्ड
(d) जान्सन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जे. एल. बेयर्ड” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for Group – D 2022
90. इट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया ? (RRB 2003]
(a) दूरबीन
(b) रेडियो
(c) विमान
(d) उपग्रह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) विमान” ][/bg_collapse]91. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? (RRB 20021
(a) हॉपकिन्स
(b) रॉन्टजन
(c) मार्कोनी
(d) मोर्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) रॉन्टजन” ][/bg_collapse]92. परमाणु बम का विकास किसने किया ? [RRB 2003]
(a) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर
(b) वर्नर वॉन ब्रॉन
(c) एडवर्ड टेलर
(d) सैमुएल कोहेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर” ][/bg_collapse]93. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया?
(a) वर्नस वॉन ब्रॉन
(b) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(c) एडवर्ड टेलर
(d) सैमुएल कोहेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वर्नस वॉन ब्रॉन” ][/bg_collapse]94. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
(a) वर्नर वॉम ब्रौन
(b) एडवर्ड टेलर कोहेन
(c) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर
(d) सैमुएल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एडवर्ड टेलर कोहेन” ][/bg_collapse]95. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ?
(a) नोल और रूस्का
(b) रॉबर्ट कोच
(c) ल्यूवेन हॉक
(d) सी. पी. स्वानसन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) नोल और रूस्का” ][/bg_collapse]96. स्कूटर के आविष्कार हैं – [RRB 2005]
(a) ब्राड शॉ
(b) डैमलर
(c) आइन्स्टीन
(d) फारमिच
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ब्राड शॉ” ][/bg_collapse]97. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) पोटैन्शियोमीटर से
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) हाइग्रोमीटर से” ][/bg_collapse]98. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है?
(a) बैरोमीटर
(b) प्लानी मीटर
(c) अल्टीमीटर
(d) हाइड्रोमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अल्टीमीटर” ][/bg_collapse]99. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ? [RRB 2003]
(a) एस्ट्रोमीटर
(b) क्रेस्कोग्राफ
(c) एक्टिनोमीटर
(d) बैरोमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) एक्टिनोमीटर” ][/bg_collapse]100. वह उपकरण कौन सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ? (SSC 2003]
(a) रडार
(b) सोनार
(c) आल्टीमीटर
(d) वेन्चुरीमीटर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सोनार” ][/bg_collapse]Physics Important Questions for RRB Exam 2022
- General Physics Objective Question Paper in Hindi
- RRB Group D Physics Objective Question Paper 2022
- Railway Current affairs Set Practice Question Answer
- Lucent Science Biology Objective Question Paper