Paramedical Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen
Current Affair

Paramedical Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen | पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Paramedical Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen :- दोस्तों पारा मेडिकल और पारा मेडिकल डेंटल क्या है इसके बारे में हम इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से आप लोग के बताएंगे कि पारा मेडिकल और पारा मेडिकल डेंटल क्या है

और पारा मेडिकल डेंटल और पारा मेडिकल की तैयारी कैसे करें पारा मेडिकल का फॉर्म कब आता है और इस फॉर्म को भरने में कितने पैसे का जरूरत होता है | Paramedical Ki Taiyari Kaise Karen | DCECE

पारा मेडिकल डेंटल में फॉर्म भरने की कितनी उम्र होनी चाहिए और पारा मेडिकल डेंटल की फॉर्म भरने में कितनी उम्र होनी चाहिए पारा मेडिकल में कितनी ग्रेड होते हैं पारा मेडिकल में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है

पारा मेडिकल डेंटल में कितने रैंक पर अच्छे कॉलेज मिलते हैं और पारा मेडिकल डेंटल में कितने रैंक पर अच्छे कॉलेज मिलते हैं बिहार में पारा मेडिकल के कितने कॉलेज हैं बिहार पारा मेडिकल 2022 की तैयारी कैसे करें | BCECE EXAM


पारा मेडिकल क्या है? Paramedical Entrance Exam

दोस्तों पारा मेडिकल एक मेडिकल कोर्स होता है इसे करने वाले विद्यार्थी अस्पतालों में एक सहायक चिकित्सा होते हैं इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं इसमें कुछ लड़कियों का कोर्स होता है और कुछ लड़कों का कोर्स होता है

पारा मेडिकल में कितने कोर्स होते हैं – इसमें कई प्रकार के कोर्स होते हैं जिसमें कुछ लड़कियों करते हैं और कुछ लड़कों करते हैं

पारा मेडिकल में कितनी आयु होनी चाहिए

आवेदक की आयु लगभग 17 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए जी .एन .एम पाठ्यक्रम के लिए उक्त तिथि को अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी ए .एन .एम पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु की सीमा नर्सिंग कॉउन्सेल आप इंडिया के उधतन प्रावधान के अनुसार 35 वर्ष है|

माध्यमिक परीक्षा के प्रवेश पत्र या उत्तर नता प्रमाण पत्र में अधिकतम जन्म तिथि को ही मान्यता दी जाएगी उम्र के संदर्भ में शपथ पत्र या अन्य कोई अभिलेख मान नहीं होगा

पारा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स- पारा मेडिकल डिप्लोमा के अंतर्गत कई प्रकार के क्वेश्चन आते हैं जिसमें आपको 12 वीं पास होना चाहिए तभी इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं 12वीं पास मैं कम से कम 50% मार्क्स रहना अवश्य है| तभी इस फॉर्म को अब अप्लाई कर सकते हैं और 12th class मैं सब्जेक्ट साइंस होना चाहिए जिसमें  biology होना चाहिए यह कोर्स करने में 4 साल समय लगता है| Paramedical Entrance Exam

पारा मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स- इसके अंतर्गत कई तरह के कोर्स आते हैं जिसमें 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए इसमें भी न्यूनतम मार्क्स 50 से अधिक होनी चाहिए तो इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं इसका कोर्स 3 वर्ष का होता है

पारा मेडिकल कोर्स में एडमिशन कैसे लें- दोस्तों पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए 12th class science से होना चाहिए जिसमें आपको Biology रहना जरूरी है इसमें भी न्यूनतम मार्क्स कम से कम 50% रहना जरूरी है तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं

डिप्लोमा- इन फामेसी ( भारतीय भैषज्य परिषद की मान्यता संस्थान को प्राप्त होने की स्थिति में ही नामांकन किया जाएगा

  • सेनेटरी इंस्पेक्टर.   ( स्वास्थ्य निरीक्षक)
  • आफथैलमीक असिस्टेंट ( चक्षु सहायक)
  • ओ. टी. असिस्टेंट  ( शल्य ग्रह सहायक)
  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक)
  • x-ray टेक्निशियन (एक्स-रे प्रावैधिक)
  • ऑर्थोटिक एवं प्रौस्थेटीक सहायक
  • स्टाफ ग्रेड ए ( नसिंग) यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए
  • ए .एन .एम( नसिंग) यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए
  • डेंटल मैकेनिक्स
  • डेंटल हाइजनिस्ट

जी.एन.एम.  ग्रेड – A :- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कुंवर से जो केवल महिलाओं को उपलब्ध होगा इसके लिए 10th+2/12th विज्ञान विषयों भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान में कम से कम 40% प्राप्तांक को एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों को न्यूनतम प्राप्त में 5% की छूट होगी

जिन अभ्यथियों ने 10+2 इंटरमीडिएट वोकेशनल नर्सिंग कोर्स नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था में 40% प्राप्त अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है वह भी जी .एन .एम नर्सिंग कोर्स में नामांकन हेतु उम्मीदवारी के योग होंगे

ए .एन .एम पाठ्यक्रम :-  उत्तीर्ण वैसे अभ्यर्थी जिन्होंन 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा में 40% प्राप्त अंकों के साथ उत्तीर्ण कर लिया है वह भी इस पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु उम्मीदवारी के योग होंगे यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए होता है ए .एन .एम जो संस्था है इसमें महिलाओं को लगभग 3000 सीटें हरेक वर्ष निकलती है इस संस्था में केवल महिलाओं ही रह सकती है

बिहार में पारा मेडिकल के कितने कॉलेज हैं

  1. PMC,Patna-30
  2. NMC,Patna-30
  3. DMC ,Darbanga-30
  4. ANMMC,Gaya-30
  5. SKMC, Muzaffarpur-30
  6. VIMS,Pawapuri Nalada-30
  7. GMC, Betiya-30
  8. Under Civil surgeon:Patna-5
  9. Under Civil surgeon:Gaya-5
  10.  Under Civil surgeon:Ara-5
  11.  Under Civil surgeon:Bhagalpur-5
  12.  Under Civil surgeon:Munger-5
  13.  Under Civil surgeon:Purnea-5
  14.  Under Civil surgeon: Muzaffarpur-5
  15.  Under Civil surgeon: Darbhanga-5
  16.  Under Civil surgeon:Saran-5
  17.  Under Civil surgeon: Madhepura-5
  18.  Under Supted.MJK Sader Hosp-Beitiya-5

इन सभी कॉलेजों में कुल 300 सीट है


A.N.M – पारा मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए सरकारी संस्थानों की A.N.M पाठ्यक्रम के सीटों की विवरण संस्थान सीटों की संख्या में यदि कोई परिवर्तन हो तो उसे कॉन्सलिंग सरकार के समय सूचित कर दिया जाएगा बिहार में ए.एन.एम कॉलेज एवं सीटों की संख्या कितनी है

  1. A.N.M School, Bhojpur-90
  2.  A.N.M School, Bihar sharif-100
  3.  A.N.M School, Barh-50
  4.  A.N.M School, Purnea-50
  5.  A.N.M School, Kishnang-50
  6.  A.N.M School, Madubani-90
  7.  A.N.M School, Hagipur basali-50
  8.  A.N.M School, Sitamadhi-50
  9.  A.N.M School, Motihari-90
  10.  A.N.M School, Bettiya-70
  11.  A.N.M School, Chapra-90
  12.  A.N.M School, Katihar-50
  13.  A.N.M School, Patna City-120
  14.  A.N.M School, Hathwa Gopalgang-30
  15.  A.N.M School, Saharsa-50
  16.  A.N.M School, Muzaffarpur-90
  17.  A.N.M School, Bhagalpur-100
  18.  A.N.M School, Samastipur-50
  19.  A.N.M School, Gaya-140
  20.  A.N.M School, Munger-30
  21.  A.N.M School, islmpur-40
  22.  A.N.M School, shiver-60
  23.  A.N.M School, khagariya-60
  24.  A.N.M School, Lakhishrai-60
  25.  A.N.M School, Laxmipur Jamui-60
  26.  A.N.M School, Rajauli Nawada-60
  27.  A.N.M School, Daudnager Aurangabad-60
  28.  A.N.M School, Maiya Siwan-60
  29.  A.N.M School, Bhabhuya Kaipur-60
  30.  A.N.M School, Jale Darbhanga-60
  31.  A.N.M  TrainingSchool,ManihariKatihar-60
  32.  A.N.M Training  School, Aratiya-30
  33.  A.N.M Training School, Samastipur-35
  34.  A.N.M Training  School,  Madubani-35
  35.  A.N.M Training  School, Munger-35
  36.  A.N.M Training School, Darbhanga-30
  37.  A.N.M Training School, Gaya-35
  38.  A.N.M Training  School, Bhojpur-30

इन सभी कॉलेजों में कुल 2260 सीट है


G.N.M- एक संस्था है जो केवल महिलाओं के लिए उपलब्ध कराया गया है यह संस्था प्राइवेट कॉलेज की तरह है अब इसमें बताएंगे कि कौन-कौन सी जगह पर कॉलेज है

  1.  GNM Training, School PMCH-Patna-66
  2.  GNM Training, School NMCH-Patna-66
  3.  GNM Training, School DMCH-Darbhanga-50
  4.  GNM Training, School SKMCH-Muzapapur-66
  5.  GNM Training, School ANMMCH-Gaya-45
  6.  GNM Training, School JLNMC-Bhagalpur-75
  7.  GNM, School Sasaram-60
  8.  GNM, School Jehanabad-60
  9.  GNM, School Sheikhpura-60
  10.  GNM, School Saharsa-60
  11.  GNM, School Banka–60
  12.  GNM, Training Institute Buxar-50
  13.  GNM, Training Institute Bettiah west champaran-40

इन सभी कॉलेजों में कुल 758 सीट है


बिहार पारा मेडिकल फॉर्म भरने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  •  Personal information
  •  Date of Photo -15 होना चाहिए
  •  12th एडमिट कार्ड ,मार्कशीट
  •  PE +PM=850 लगेगा
  •   BC-2 PM-750 लगेगा
  •  SC ,ST-480 लगेगा
  • General OBC- 650 लगेगा

पारा मेडिकल डेंटल क्या है

पारा मेडिकल यानी व क्षेत्र जिसने काम करने वाले व्यक्ति को सहायक चिकित्सक कहते हैं वह व्यक्ति जो पारा मेडिकल डेंटल करते हैं वह एक तरह के डॉक्टर ही होते हैं इसका फॉर्म 10th class के बाद अप्लाई किया जाता है या Apering में भी अप्लाई किया जाता है क्योंकि या अप्रैल या मई में इसका फॉर्म अप्लाई किया जाता है और अगर सितंबर में इसकी परीक्षा हो जाता है

पारा मेडिकल डेंटल की कोर्स कितनी होती है

दोस्तों पारा मेडिकल डेंटल में कोर्स ड्रेसर परीढापक होता है इसमें माध्यमिक परीक्षा सीबीएसई या अंदर शनि या अन्य समकक्ष परीक्षा में विज्ञान विषय एवं अंग्रेजी के साथ उत्तरण पास होना आवश्यक है तभी आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं इस फॉर्म भरने की उम्र 15 से 30 वर्ष तक होती है

Paramedical Entrance Exam


इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *