Online Practice Set Current Affair objective question 2021 : – दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Bihar Si Current Affair In Hindi Download 2021 प्रश्न दिया गया है Online Practice Set Current Affair Question In Hindi 2021 Download जिसे पढ़कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं
Online Practice Set Current Affair objective question Answer
1. खाना बनाने के लिये स्वच्छ वातावरण प्रदान करने एवं कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने के उद्देश्य से किस संस्था द्वारा सोलर डीसी कुकिंग सिस्टम विकसित किया गया है ?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी बंबई
(C) केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान एवं CSIR
(D) आईआईटी कानपुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान एवं CSIR” ][/bg_collapse]2. सितंबर 2021 में क्वाड (QUAD) देशों की पहली व्यक्तिगत बैठक का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) अमेरिका” ][/bg_collapse]3. सितंबर 2021 में किस राज्य की जुडिमा वाइन राइस, G.I टैग हासिल करने वाली पूर्वोत्तर में पहली पारंपरिक शराब बन गई है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) असम” ][/bg_collapse]4. वर्ष 2021 के लिए ‘विश्व पर्यटन दिवस’ की थीम है
(A) पर्यटन और सतत विकास
(B) वैश्वीकरण और पर्यटन
(C) आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका
(D) समावेशी विकास के लिए पर्यटन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) समावेशी विकास के लिए पर्यटन” ][/bg_collapse]5. केंद्र सरकार द्वारा “मिड डे मील” योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(A) पोषाहार योजना
(B) राष्ट्रीय पोषण आहार मिशन
(C) PM पोषण योजना
(D) पोषण सुरक्षा अभियान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) PM पोषण योजना” ][/bg_collapse]6. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेतृत्व में फुमिको किशिदा किस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे?
(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) जापान” ][/bg_collapse]7. ‘निमाबेन आचार्य’ को निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा की पहली महिला स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) गोवा
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) गुजरात
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) गुजरात” ][/bg_collapse]8. निम्नलिखित में से किसे 24 सितंबर 2021 को ग्लोबोइल इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया?
(A) दिनेश शाहरा
(B) उदय कोटक
(C) संजय कुमार मिश्रा
(D) उत्पल कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) दिनेश शाहरा” ][/bg_collapse]9. मुंबई की आरोही पंडित किस महासागर के ऊपर उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) अटलांटिक महासागर” ][/bg_collapse]10. 12 बार विश्व चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतने वाले मुक्केबाज मैनी पैक्युओ ने संन्यास की घोषणा की, वे किस देश के खिलाड़ी है?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) फिलीपींस
(D) दक्षिण कोरिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) फिलीपींस” ][/bg_collapse]11. 29 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सी के रंगनाथन
(B) सुरेश रेड्डी
(C) आर के श्रीनिवासन
(D) मनोज भारती
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) सी के रंगनाथन” ][/bg_collapse]12. समलैंगिक जोड़ों को शादी करने की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना?
(A) सिंगापुर
(B) स्विट्जरलैंड
(C) स्पेन
(D) नीदरलैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) स्विट्जरलैंड” ][/bg_collapse]13. पुणे के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी के डॉ कनक साहा को किस क्षेत्र के लिए ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021’ प्रदान किया गया।
(A) भौतिक विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) गणित विज्ञान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) भौतिक विज्ञान” ][/bg_collapse]14. रशियन ग्रां प्री. 2021 रेस जीतकर 100वीं फॉर्मूला रेस जीतने वाले दुनिया के पहले ड्राइवर कौन बने?
(A) एलेन प्रोस्टा
(B) सेबस्टियन वेट्टेल
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) माइकल शूमाकर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) लुईस हैमिल्टन” ][/bg_collapse]15. सितंबर 2021 में किस राज्य की सोजत मेहंदी को G.I टैग प्रदान किया गया?
(A) उड़ीसा
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) राजस्थान” ][/bg_collapse]16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
कथन 1. अवीक सरकार को प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
कथन II एयरमार्शल संदीप सिंह को वायुसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II गलत है
(C) 1 तथा II दोनों सही है
(D) I तथा II दोनों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) 1 तथा II दोनों सही है” ][/bg_collapse]17. हाल ही में किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नामित किया गया?
(A) रघुराम राजन
(B) गीता गोपीनाथ
(C) मोंटक अहलूवालिया
(D) शक्तिकांत दास
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) मोंटक अहलूवालिया” ][/bg_collapse]18. स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 कि 100 शहरों की सूची में किस शहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
(A) वाराणसी एवं लखनऊ
(B) इंदौर एवं देहरादून
(C) झांसी और कानपुर
(D) इंदौर एवं सूरत
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) इंदौर एवं सूरत” ][/bg_collapse]19. किस ओलंपिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) पीवी सिंधु
(D) साक्षी मलिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) कर्णम मल्लेश्वरी” ][/bg_collapse]20. टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन बने?
(A) राजेश जयसवाल
(B) सुयश यादव
(C) श्री हरि नटराजन
(D) साजन प्रकाश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) साजन प्रकाश” ][/bg_collapse]21. हाल ही में किस अफ्रीकी देश में 1098 कैरेट के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े हीरे की खोज की गई?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) घाना
(C) बोत्सवाना
(D) कीनिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) बोत्सवाना” ][/bg_collapse]22. नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी ने किसे दुनिया के पांचवें महासागर के रूप में मान्यता प्रदान की है?
(A) उत्तरी महासागर
(B) दक्षिणी महासागर
(C) अंटार्कटिका महासागर
(D) चीन सागर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) दक्षिणी महासागर” ][/bg_collapse]23. महमूद जमाल को किस देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्वेत व्यक्ति एवं भारतवंशी जज के रूप में नामित किया गया?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) दक्षिण कोरिया
(D) कनाडा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) कनाडा” ][/bg_collapse]24. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किस ऐप को लांच किया गया?
(A) Yoga for health
(B) Yoga daily
(C) Joint yoga
(D) M-Yoga
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) M-Yoga” ][/bg_collapse]25. डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
(A) मिताली राज
(B) स्मृति मंधाना
(C) झूलन गोस्वामी
(D) शेफाली वर्मा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) शेफाली वर्मा” ][/bg_collapse]26. निम्न में से किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1.5 लाख रुपए या प्रति किलोवाट ₹10000 तक की सब्सिडी देने की घोषणा की?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) गुजरात” ][/bg_collapse]27. जैव ईटों से बनी हुई भारत की पहली इमारत का उद्घाटन हाल ही में कहां किया गया?
(A) आईआईटी बंबई
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी हैदराबाद
(D) आईआईटी खड़कपुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) आईआईटी हैदराबाद” ][/bg_collapse]28. रेबीज मुक्त होने वाला हाल ही में भारत का पहला राज्य बना?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) गोवा
(D) सिक्किम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) गोवा” ][/bg_collapse]29. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “It’s a wonderful Life” के लेखक है?
(A) अरुंधति राय
(B) सलमान रुश्दी
(C) रस्किन बॉन्ड
(D) रामचंद्र गुहा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) रस्किन बॉन्ड” ][/bg_collapse]Online Practice Set Current Affair PDF In Hindi
30. टोक्यो ओलंपिक के लिए मोहित चौहान द्वारा गायें गए किस गीत को भारतीय दल के लिए आधिकारिक ओलंपिक थीम गीत के रूप में लॉन्च किया गया?
(A) सबसे आगे भारत
(B) जीत तेरा सामने है
(C) लक्ष्य तेरा सामने है
(D) इरादे फौलादी है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) लक्ष्य तेरा सामने है” ][/bg_collapse]31. शेनझाऊ-12 (Shenzhou-12) क्या है?
(A) चीन का लकड़ी का उपग्रह
(B) चीन का एक कृत्रिम द्वीप
(C) चीन द्वारा निर्मित सौर पनडुब्बी
(D) चीन का मानव युक्त अंतरिक्ष यान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) चीन का मानव युक्त अंतरिक्ष यान” ][/bg_collapse]32. IMD द्वारा जारी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
1. इस सूचकांक में स्विजरलैंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
H. इस सूचकांक में भारत का स्थान 43वा रहा।
(A) केवल I सही है
(B) केवल II सही है
(C) I तथा II दोनों सही है
(D) I और II दोनों गलत है.
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) I तथा II दोनों सही है” ][/bg_collapse]33. किस भारतीय महिला तीरंदाज ने तीरंदाजी विश्वकप 2021 के तीसरे चरण में तीन गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बन गई थी?
(A) दीपिका कुमारी
(B) डोला बनर्जी
(C) मुस्कान किरार
(D) लक्ष्मी रानी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) दीपिका कुमारी” ][/bg_collapse]34. किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई?
(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय” ][/bg_collapse]35. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की सभी भर्तियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने का निर्णय लिया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) आंध्र प्रदेश” ][/bg_collapse]36. किस व्यक्ति को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) तफरीक आलम
(B) सुरेश एन पटेल
(C) अनिल भारद्वाज
(D) अशोक मेहता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(B) सुरेश एन पटेल” ][/bg_collapse]37. कौन भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनी?
(A) मारिया उल्फाह
(B) अस्मा अफसरुद्दीन
(C) फरहत हाशमी
(D) मावया सूदन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) मावया सूदन” ][/bg_collapse]38. वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों में किस भारतीय मूल की महिला पत्रकार को पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) किरण गौतम
(B) अश्विनी घोष
(C) प्रियंका चौधरी
(D) मेघा राजगोपालन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) मेघा राजगोपालन” ][/bg_collapse]39. हाल ही में किसके द्वारा फास्ट एंड सिक्योर्ड ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स रिकॉर्ड्स (फास्टर) प्रणाली की शुरुआत की गई?
(A) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) सर्वोच्च न्यायालय” ][/bg_collapse]40. संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता कौन बने?
(A) रणवीर सिंह
(B) रणवीर कपूर
(C) संजय दत्त
(D) अक्षय कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) संजय दत्त” ][/bg_collapse]41. अबी अहमद अली किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः नियुक्त हुए ?
(A) लेबनान
(B) जॉर्डन
(C) इथियोपिया
(D) इराक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) इथियोपिया” ][/bg_collapse]42. किस पड़ोसी देश के शहर ‘अड्डू’ में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोला गया?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) मालदीव
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(D) मालदीव” ][/bg_collapse]43. प्रसिद्ध व्यक्ति सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया वे क्या थे?
(A) अर्थशास्त्री
(B) गणितज्ञ
(C) पर्यावरणविद
(D) वैज्ञानिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) पर्यावरणविद” ][/bg_collapse]44. किस राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष मोहन दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की?
(A) उत्तराखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) गुजरात
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) उड़ीसा” ][/bg_collapse]45. किन दो राज्यों के मध्य ‘वाटर फॉर वाटर फॉर्मूला’ समझौता किया गया?
(A) कर्नाटक-तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश-तेलंगाना
(C) कर्नाटक-महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक-गोवा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) कर्नाटक-महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]46. सामिया सुलुहू हसन किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी?
(A) तंजानिया
(B) किनिया
(C) खांडा
(D) चांड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) तंजानिया” ][/bg_collapse]47. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2021का थीम है?
(A) Connecting the world with data we can trust”
(B) सतत विकास लक्ष्य-1
(C) सतत विकास लक्ष्य-2
(D) Economic reformation
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) सतत विकास लक्ष्य-2″ ][/bg_collapse]48. हाल ही में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने है?
(A) जयदीप भटनागर
(B) रमेश चन्द्र
(C) सुरेश कुल्हरी
(D) अजीत चन्दन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) जयदीप भटनागर” ][/bg_collapse]49. भारत के पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का आयोजन 24 से 28 सितंबर के मध्य कहां किया गया?
(A) लेह
(B) देहरादून
(C) शिमला
(D) दार्जिलिंग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(A) लेह” ][/bg_collapse]50. ICC T20 पुरुष वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन कहां किया जाएगा
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) यूएई & ओमान
(D) ऑस्ट्रेलिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”view Answer” collapse_text=”(C) यूएई & ओमान” ][/bg_collapse]Online Practice Set Current Affair Question Paper in Hindi
- Bihar Si Set Practice Question Answer Download | Bihar SI Practice Set in Hindi PDF
- Latest Current Affairs Questions And Answer In Hindi 2021 : डेली करंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021
- Bihar Si Current Affairs Mock Test 2021: बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर
- SI Exam Current Affair Objective Question Answer | Sub Inspector Current Affair Objective Question
- Daily Current Affairs PDF in Hindi Download 2021 | Current Affairs gk Quiz Free Mock Test 2021