Bihar Police Sub Inspector Current Affair Objective Question
Bihar Daroga ( SI ) Study Material

Bihar Police Sub Inspector Current Affair Objective Question | October Current Affairs Objective Question 2023 pdf in hindi

October Current Affairs Objective Question PDF Download 2023 : दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Current Affairs Quiz In Hindi Download 2023 प्रश्न दिया गया है Speedy Current Affairs Objective Question Bihar Daroga जिसे पढ़कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं   Current Affairs


October Current Affairs Objective Question Download In Hindi

1. किस संस्थान द्वारा भारत का पहला स्वदेशी मोटर चलित व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’ विकसित किया गया है?

(A) आईआईटी बॉम्बे

(B) आईआईटी कानपुर आईआईटी बेंगलुरु

(C) आईआईटी मद्रास

(D) आईआईटी बेंगलुरु

Answer ⇒ C

2. ‘बर्सिलोना ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2023’ का खिताब किस भारतीय ने जीता?

(A) अभिजीत कुंटे

(B) एसपी सेथुरमन

(C) कृष्णन शशिकिरण

(D) कार्तिकेयन मुरली

Answer ⇒ B

3. अफगानिस्तान में तालिबान संकट पर विचार विमर्श करने हेतु 24 अगस्त 2023 को आयोजित G-7 नेताओं की बैठक की अध्यक्षता किसने की?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) जो बिडेन

(C) योशिहिदे सुगा

(D) बोरिस जॉनसन

Answer ⇒ D

4. जारी ‘वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2023’ में विश्व में सर्वाधिक आकर्षक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पांचवा

Answer ⇒ A

5. हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने “हिम तेंदुआ” को राज्य पशु एवं काली गर्दन वाली क्रेन “ग्रस निक्रिकोलिस” को राज्य पक्षी घोषित किया है?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

Answer ⇒ B

6. माय पैड माय राइट योजना की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किस राज्य में की गई?

(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

Answer ⇒ D

7. कौन सा राज्य अपने नागरिकों को मुफ्त में पानी मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य बना?

(A) उत्तराखंड

(B) ओडिशा

(C) मध्य प्रदेश

(D) गोवा

Answer ⇒ D

8. निम्नलिखित में किस राज्य में डुगोंग (Sea cow) के लिए भारत का पहला सलेक्शन रिजर्व स्थापित करने की घोषणा की गई?

(A) गुजरात

(B) केरल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ D

9. 20 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 बीच किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण-III’ का आयोजन किया जाएगा?

(A) भारत चीन

(B) भारत म्यांमार

(C) भारत नेपाल

(D) भारत- बांग्लादेश

Answer ⇒ C

10. टोक्यो पैरालंपिक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है

कथन 1 – पदक तालिका में प्रथम स्थान पर USA रहा

कथन 2 – पदक तालिका में भारत को 24वां स्थान प्राप्त हुआ

(A) केवल कथन 1 सही है

(B) केवल कथन 2 सही है

(C) दोनों कथन सही है

(D) दोनों कथन गलत है

Answer ⇒ B

11. हाल ही में कौन सा देश प्लास्टिक समझौता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) इंडोनेशिया

(D) जापान

Answer ⇒ A

12. कृषि को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने “आत्मनिर्भर कृषि योजना” की शुरुआत की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) ओडिशा

Answer ⇒ C

13. ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम की शुरुआत निम्नलिखित में से किसने की थी?

(A) ICMR

(B) भारतीय नौसेना

(C) भारतीय थल सेना

(D) DRDO

Answer ⇒ B

14. निम्नलिखित में से कौन भारतीय वायुसेना की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर बनी है?

(A) आश्रिता वी ओलेटी

(B) पुनीता अरोड़ा

(C) दिव्या बंदोपाध्याय

(D) मोहना सिंह

Answer ⇒ A

15. अप्रैल 2023 में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों तथा केन्द्रीय बैंकों के गर्वनरों के सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश ने की?

(A) ब्राजील

(B) भारत

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) रूस

Answer ⇒ B

16. अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किस संस्था ने ‘Women. will’ नामक नया वेब पोर्टल लाँच किया?

(A) फेसबूक

(B) गूगल

(C) अमेजन

(D) माइक्रोसॉफ्ट

Answer ⇒ B

17, 2 फरवरी 2023 को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया जिसका थीम था?

(A) Wetlands and Biodiversity

(B) Wetlands and Climate Change

(C) Wetlands and Water

(D) Save wetlands

Answer ⇒ C

18. Advantage India: The Story of Indian Tennis पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(A) अनिंद्या दत्ता

(B) महेश भूपति

(C) सानिया मिर्जा

(D) लिएंडर पेस

Answer ⇒ A

19. चक्रवाती तूफान ‘निवार के उत्पत्ति का क्षेत्र निम्न में से कहां था ?

(A) हिंद महासागर

(B) बंगाल की खाड़ी

(C) प्रशांत महासागर

(D) अरब सागर

Answer ⇒ B

20. किस देश ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु समझौता किया?

(A) फिलीपींस

(B) सिंगापुर

(C) जापान

(D) ताइवान

Answer ⇒ A

21. चीन ने किस नदी पर दुनिया के सबसे बड़े बाँध परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है?

(A) ह्वांगहो

(B) यारलूंग जांग्बो

(C) यांग्सी

(D) लियाओ

Answer ⇒ B

22. केन्द्र सरकार द्वारा जारी इज ऑफ लिविंग सूचकांक में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?

(A) मुम्बई

(B) बेंगलुरु

(C) नई दिल्ली

(D) हैदराबाद

Answer ⇒ B

23. SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2016-2020 के  दौरान दुनियां का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश कौन रहा??

(A) सऊदी अरब

(B) रूस

(C) चीन

(D) यू०एस०ए०

Answer ⇒ D

24. मार्क रूटे लगातार चौथी बार किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए?

(A) नीदरलैंड

(B) न्यूजीलैंड

(C) तंजानिया

(D) फिलीपींस

Answer ⇒ A

25. मार्च 2023 में किस देश द्वारा बहुराष्ट्रीय वायुसेना युद्ध अभ्यास Desert Flag VI का आयोजन किया गया?

(A) सऊदी अरब

(B) रूस

(C) UAE

(D) USA

Answer ⇒ C

26. पूर्वोत्तर भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना किस राज्य में की जा रही है?

(A) असम

(B) त्रिपुरा

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) नागालैंड

Answer ⇒ A

27. निम्नलिखित में से कौन हाल ही में देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनी?

(A) गुंजन सक्सेना

(B) जोया अग्रवाल

(C) अवनी चतुर्वेदी

(D) आयशा अजीज

Answer ⇒ D

28. किस राज्य सरकार द्वारा भूमि से जुड़े विवादों को कम करने के लिए 16 अंकीय यूनिकोड जारी किया गया?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तराखंड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

Answer ⇒ C

29. विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से हाल ही में किस देश के द्वारा ‘नई नागरिकता नीति लागू की गई?

(A) सऊदी अरब

(B) ओमान

(C) कतर

(D) संयुक्त अरब अमीरात

Answer ⇒ D

October Current Affairs Objective Question Paper 2023

30. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 100 सालों में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर कौन बने?

(A) अजीम प्रेमजी

(B) बिल गेट्स

(C) मुकेश अंबानी

(D) जमशेदजी टाटा

Answer ⇒ D

31. प्रथम गाय अस्पताल का उद्घाटन किस पूर्वोत्तर राज्य में किया गया?

(A) मणिपुर

(B) नागालैंड

(C) असम

(D) त्रिपुरा

Answer ⇒ C

32. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2020-21 का खिताब किस टीम ने जीता?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) बड़ौदा

(D) मुंबई

Answer ⇒ A

33. हाल ही में किस देश ने 50 से अधिक प्रकार के कैंसर का पता लगाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा रक्त जांच परीक्षण अभियान शुरु किया है?

(A) यूके

(B) यूएसए

(C) फ्रांस

(D) चीन

Answer ⇒ A

34. वर्ष 2023 में दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) असम

(B) उड़ीसा

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ D

35. भारत ने किस देश के साथ मिलकर एंटी टॉरपेडो डिफेंस सिस्टम “SHADE” पर कार्य करने का निर्णय लिया है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) इजरायल

(D) फ्रांस

Answer ⇒ C

36. किस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक ने भारतीय सेना के उपयोग हेतु सोलर हीटेड टेंट का आविष्कार किया है

(A) रघुनाथ अनंत माशेलकर

(B) शोभना शर्मा

(C) राजीव कुमार वार्ष्णेय

(D) सोनम वांगचुक

Answer ⇒ D

37. पराबैगनी किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बनी?

(A) कोलकाता मेट्रो

(B) लखनऊ मेट्रो

(C) दिल्ली मेट्रो

(D) मुंबई मेट्रो

Answer ⇒ B

38.संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद की सलाहकार समिति अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने?

(A) अजय माथुर

(B) अजय मल्होत्रा

(C) दुष्यंत चौटाला

(D) अजय सिंह

Answer ⇒ B

39. 87 वर्षों के बाद पहली बार फरवरी 2023 में आयोजित होने वाले किस क्रिकेट टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने रद्द कर दिया?

(A) देवधर ट्रॉफी

(B) रणजी ट्रॉफी

(C) ईरानी ट्रॉफी

(D) सीके नायडू ट्रॉफी

Answer ⇒ B

40. फरवरी 2023 में किस भारतीय राजनेता को ‘ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया?

(A) प्रकाश जावड़ेकर

(B) रामनाथ कोविंद

(C) नरेंद्र मोदी

(D) वेंकैया नायडू

Answer ⇒ C

41. लोक मामले हेतु किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को पद्मविभूषण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ?

(A) जापान

(B) इंडोनेशिया

(C) बांग्लादेश

(D) मॉरीशस

Answer ⇒ A

42. विश्व स्वास्थ संगठन की अगुवाई में COVAX योजना के तहत मुफ्त कोविड टीके को प्राप्त करने वाला पहला देश कौन बना?

(A) सेसल्स

(B) फ़िजी

(C) ग्वाटेमाला

(D) घाना

Answer ⇒ D

43. फरवरी 2023 में भारत का पहला जेंडर पार्क एवं म्यूजियम किस राज्य में स्थापित किया गया?

(A) गोवा

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer ⇒ D

44. आर्द्रभूमि के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए भारत का पहला केंद्र किस शहर में स्थापित किया जाएगा ?

(A) बेंगलुरु

(B) चेन्नई

(C) हैदराबाद

(D) कोलकाता

Answer ⇒ B

45. ‘वन स्कूल वन आईएस योजना किस राज्य सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई?

(A) मध्य प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) उड़ीसा

(D) केरल

Answer ⇒ D

46. जापान द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर विकसित किया गया है, जिसका नाम है

(A) तियान्हे

(B) टाइटन

(C) फुगाकू

(D) फूजित्सु K

Answer ⇒ C

47. किस देश ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ‘हरित ग्रीड पहल’ की शुरूआत की है?

(A) भारत

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) सऊदी अरब

Answer ⇒ A

48. केंद्र सरकार द्वारा पीएम-एफएमई योजना शुरू की गई है। यह योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) मधुपालन

(B) खाद्य प्रसंस्करण उद्यम

(C) मत्स्य पालन

(D) जल कृषि

Answer ⇒ B

49. किस कम्पनी का IPO (Initial Public Offer) जारी किया जाएगा ?

(A) GIC

(B) LIC

(C) NTPC

(D) ONGC

Answer ⇒ B

50. बजट 2023-22 में घोषित शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की अवधि क्या है?

(A) 2023-24

(B) 2020-24

(C) 2023-25

(D) 2023-26

Answer ⇒ D

October Current Affairs Objective Question PDF In Hindi 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *