Objective General Science Question and Answer Download : – दोस्तों अगर आप general science quiz objective question group D 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को General science Quiz PDF Download 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Science Quiz Objective General Science In Hindi
1. दोनों वस्तुओं के मध्य का बल हमेशा बराबर और विपरीत दिशा में होता है। यह विचार न्यूटन के किस नियम के रूप में दिया गया है
(a) गति का तीसरा नियम
(b) गति का दूसरा नियम
(c) गति का प्रथम और दूसरा नियम
(d) गति का प्रथम नियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) गति का तीसरा नियम” ][/bg_collapse]2. कब कहा जाएगा कि कोई पिण्ड मुक्त रूप से गिर रहा है ?
(a) जब इसका द्रव्यमान अत्यधिक कम हो
(b) जब इसका भार दोगुना हो
(c) जब इस पर केवल गुरुत्व बल कार्य करे।
(d) जब यह अत्यधिक ऊँचाई से गिरे।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जब इस पर केवल गुरुत्व बल कार्य करे।” ][/bg_collapse]3. उत्प्लावकता (Buoyancy) सिद्धान्त के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धान्त की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया जाता है ?
(a) नील्स बोर
(b) केप्लर
(c) आर्किमिडीज
(d) केम रदरफोर्ड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) आर्किमिडीज” ][/bg_collapse]4. नम्नलिखित स्थिति में बॉयल के नियम का पालन अच्छी तरह से होता है
(a) उच्च ताप और निम्न दाब
(b) उच्च ताप और उच्च दाब
(c) निम्न ताप और उच्च दाब
(d) निम्न ताप एवं निम्न दाब
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) निम्न ताप एवं निम्न दाब” ][/bg_collapse]5. वह साधन, जिसके द्वारा ऊष्मा को यांत्रिक कार्य में परिवर्तन किया जाता है ? क्योंकि
(a) ऊष्मा इंजन
(b) प्रशीतक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊष्मा इंजन” ][/bg_collapse]6. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।” ][/bg_collapse]7. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है
(a) गलनांक
(b) द्रवनांक
(c) क्वथनांक
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) क्वथनांक” ][/bg_collapse]8. बर्फ समेत एक काँच के गिलास के बाहरी तल पर जल बिन्दु दिखते हैं, क्योंकि
(a) गिलास का बाहरी तल आर्द्रताग्राही प्रभाव दर्शाता है।
(b) वायु की नमी गिलास के ठंडे तल के संपर्क में आकर जल की बूँदों के रूप में घनीभूत हो जाती है।
(c) गिलास की दीवार के छोटे-छोटे रंध्रों से बूँदें बनकर जल बाहर निकल आता है।
(d) a एवं b दोनों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वायु की नमी गिलास के ठंडे तल के संपर्क में आकर जल की बूँदों के रूप में घनीभूत हो जाती है।” ][/bg_collapse]9. ध्वनि के संचरण के लिए आवश्यक माध्यम ………..अवस्था में होना चाहिए ।
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें से सभी ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इनमें से सभी ।” ][/bg_collapse]Objective General Science Question Paper In Hindi
10. जब प्रकाश की किरण एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में विचरण करती है तो यह झुकती है
(a) अभिलंब की ओर और कम गति
(b) अभिलंब से दूर और कम गति
(c) अभिलंब की ओर और तीव्र गति
(d) अभिलंब से दूर और तीव्र गति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अभिलंब से दूर और तीव्र गति” ][/bg_collapse]11. 1500W के हीटर द्वारा 4 घंटे चलने पर खर्च की गई ऊर्जा……….. होगी ।
(a) 1 यूनिट
(b) 6 यूनिट
(c) 2.5 यूनिट
(d) 4 यूनिट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 6 यूनिट” ][/bg_collapse]12. आइसोटोप या समस्थानिक क्या हैं ?
(a) एक तत्व के परमाणु जो समान परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या रखते हैं और इसीलिए उनके भौतिक गुण समान होते हैं।
(b) एक तत्व के विभिन्न रूप जिनमें एक ही परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या है लेकिन भौतिक गुण भिन्न हैं।
(c) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही द्रव्यमान संख्या है लेकिन परमाणु क्रमांक भिन्न है।
(d) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही परमाणु क्रमांक है लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही परमाणु क्रमांक है लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न है।” ][/bg_collapse]13. ………….ऑक्साइड अम्लों के साथ-साथ क्षारों के साथ भी अभिक्रिया करते हैं।
(a) निष्क्रिय
(b) अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) उभयधर्मी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) उभयधर्मी” ][/bg_collapse]14. नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन-सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
(a) मेंडलीफ, न्यूलैंड्स और मोसले का
(b) डॉबेराइनर, मेंडलीफ और मोसले का
(c) डॉबेराइनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीफ का
(d) डॉबेराइनर, न्यूलैंड्स और मोसले का
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) डॉबेराइनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीफ का” ][/bg_collapse]15. दूधवाला ताजे दूध में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाता है
(a) दूध के अम्लीकरण को रोकने के लिए
(b) दूध का स्वाद बेहतर बनाने के लिए
(c) दूध में क्रीम बढ़ाने के लिए
(d) दूध के गाढ़ेपन में सुधार करने के लिए
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दूध के अम्लीकरण को रोकने के लिए” ][/bg_collapse]16. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग इत्र बनाने के साथ-साथ स्वाद के एजेंट बनाने के लिए किया जाता है?
(a) ईथेनोइक अम्ल
(b) मिथेनॉल
(c) एस्टर
(d) इथेनॉल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) एस्टर” ][/bg_collapse]17. असंतृप्त वसाओं का मुख्य स्रोत है
(a) वनस्पति तेल
(b) शुष्क मेवे
(c) तैलीय मछलियाँ
(d) ये सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ये सभी” ][/bg_collapse]18. दी गई रासायनिक अभिक्रिया को पूर्ण करें।
CH3 CH2OH+3O2 →
(a) CO2 + 3H2 O+ ऊर्जा
(b) CO2 H2O+ ऊर्जा +
(c) 2CÔ2 + 3H2 O+ ऊर्जा
(d) CO2 + H2O+ ऊष्मा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 2CÔ2 + 3H2 O+ ऊर्जा” ][/bg_collapse]19. पानी के साथ अम्ल या क्षार मिश्रण करने की प्रक्रिया क्या होती है जिसके परिणामस्वरूप आयनों की सांद्रता या सघनता में
( H2O+/ OH ) प्रति इकाई मात्रा की कमी आती है ?
(a) साबुनीकरण
(b) घोल
(c) विलयन
(d) पायसीकरण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) विलयन” ][/bg_collapse]20. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंग (organelles) पादप कोशिका में पाया जाता है किन्तु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) एन्डोप्लाज्मिक रेटीकुलम
(c) माइट्रोकॉण्ड्रिया
(d) राइबोसोम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) क्लोरोप्लास्ट” ][/bg_collapse]21. मानव शरीर में क्षुद्रांत्र के तीन संरचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सा सही ह्रासवान क्रम है ?
(a) मध्यान्त्र – ग्रहणी -शेषान्त्र
(b) शेषान्त्र – ग्रहणी – मध्यान्त्र
(c) मध्यान्त्र – शेषान्त्र – ग्रहणी
(d) शेषान्त्र – मध्यान्त्र – ग्रहण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) शेषान्त्र – मध्यान्त्र – ग्रहण” ][/bg_collapse]22. रक्त को धमनियों से शिराओं में जिन सूक्ष्म नलिकाओं के माध्यम से प्रवाहित किया जाता है, उन्हें क्या कहा जाता है ?
(a) कणिकाएँ
(b) उत्तक
(c) कोशिकाएँ
(d) कैलोरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कोशिकाएँ” ][/bg_collapse]23. मादा रोगाणु कोशिकाएँ या अंडे किसमें निर्मित होते हैं ?
(a) गर्भाशय ग्रीवा
(b) योनि
(c) अंडाशय (ओवरी)
(d) गर्भाशय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अंडाशय (ओवरी)” ][/bg_collapse]24. भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गई है ?
(a) चीता
(b) तेंदुआ
(c) बाघ
(d) सिंह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चीता” ][/bg_collapse]25. अनावृत या नग्न बीज ………….में निर्मित होते हैं ।
(a) अनावृतबीजी
(b) आवृतबीजी (ऐंजियोस्पर्म)
(c) ब्रायोफाइटा
(d) थैलोफाइटा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अनावृतबीजी” ][/bg_collapse]Objective General Science Question PDF In Hindi 2021
- General Science RRB Question Paper | General Science Questions and Answers PDF in Hindi
- RRB Science Question Paper In Hindi : रेलवे साइंस इंपोर्टेंट क्वेश्चन पीडीएफ डाउनलोड
- Group D Practice Set VVI Objective Question 2021 | RRB Group D Set Practice Science Objective 2021
- RRB Group D Exam 2021 Science Practice Set Question PDF Download