NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2023 :- दोस्तों क्या आप भी भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहते हैं या बनने की सोच रहे हैं यदि हां तो आपको यह जानना जरूरी है कि भारतीय सेना में अधिकारी के पद के लिए चयन की प्रक्रिया क्या है। NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen
भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए आपको बहुत सारे एग्जाम देने पड़ते हैं जैसे कि NDA , CDS , AFCAT, NA इत्यादि जैसी परीक्षाओं को देना पड़ता है लेकिन इन सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योगिता की जरूरत पड़ती है। लेकिन आज हम लोग NDA के बारे में विस्तार से ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। एनडीए क्या है इसकी तैयारी कैसे करें
NDA क्या है ? NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen
दोस्तों NDA का पूरा नाम National Defence Academy ( राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ) अगर आप भारत के तीनों सेनाओं Indian Army , Indian Air Force और Indian Navy इन तीनों सेनाओं में आप अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तब आपको एनडीए एग्जाम को देना चाहिए।
यह एग्जाम Entrance exam की तरह होता है जिसे UPSC ( Union Public Service Commission ) संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है। जिस तरह UPSC IAS , IPS , IFS , IRS इत्यादि जैसी एग्जाम को आयोजित कर आती है उसी तरह NDA एग्जाम को भी कंडक्ट कराती है।
इस एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार क्लास 12th किसी भी विषय के साथ पास होना चाहिए और NDA का एग्जाम साल में दो बार यूपीएससी के द्वारा आयोजित कराई जाती है।
NDA Exam Pattern :- एनडीए की एग्जाम पैटर्न को संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) निर्धारित करता है एनडीए एग्जाम दो स्टेज में होता है जिसमें से पहला स्टेज
(i) Written Exam ( लिखित परीक्षा )
(ii) SSB ( Service Slecation Board ) Interview
- Written Exam का भी दो Part होता है।
(i) Mathematics.
(ii) General Ability Test (GAT )
- General Ability Test (GAT ) का भी दो Part होता है।
(i) English Test.
(ii) General Awareness / General Knowledge Test
NDA Exam के लिए Eligibility Criteria क्या है
NDA एग्जाम के लिए आपके पास क्या Eligibility Criteria होनी चाहिए।
सबसे पहले आपको किसी भी विषयों के साथ 12th पास होना चाहिए यदि आप आर्मी में जाना चाहते हैं तो आपको किसी भी विषयों के साथ 12th होना चाहिए लेकिन यदि आप इंडियन एयर फोर्स एवं इंडियन नेवी में जाना चाहते हैं तो Physics , Chemistry और Mathematics (PCM ) के साथ 12th पास होना चाहिए।
- Class 12th Pass :- Minimum 60%
- Unmarrid Only Male Candidate
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- Age Limit :- Minimum 16.5 & Maximum 19.5
- उम्मीदवार की कद की लंबाई लगभग 157 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए।
NDA Exam कैसा होता है ?
दोस्तों NDA की exam अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण से कम नहीं है। कैंडिडेट के जो एडमिट कार्ड दिए जाते हैं उस पर कैंडिडेट का नाम , Examination Centre की Location तथा College का नाम अंकित रहता है।
सबसे पहले आपको Exam Centre पर रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले पहुंचना है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले आपके कुछ डॉक्यूमेंट चेक किया जाता है जैसे – एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड इत्यादि। परीक्षा हॉल में आप किसी भी प्रकार का Electronic Gadget ले जाना मना है।
जब आप अपने रोल नंबर के आधार पर अपने-अपने वर्ग में बैठते हैं उसके बाद आपको Paper I के लिए ( Mathematics ) गणित विषय की पेपर दिया जाता है जो 300 अंकों की होती है तथा इसमें कुल 120 प्रश्न दिए जाते हैं जिसके लिए आपको 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।
जब पेपर I ( Math) की परीक्षा समाप्त हो जाती है सब आपको 15 से 20 मिनट ओं का लंच ब्रेक दिया जाता है और फिर पुणे आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए बुलाया जाता है। और Paper II ( GAT ) की परीक्षा ली जाती है जो 600 अंकों का होता है और इसमें English पेपर भी शामिल रहा है इसके लिए आपको दो घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता है।
NDA की भर्ती प्रक्रिया क्या है
एनडीए की भर्ती प्रक्रिया बहुत ही सिंपल होती है जिसके लिए आपको सबसे पहले भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए। किसने सबसे पहले आपको Written Exam देना होता है जो 900 अंको का होता है। जो कैंडिडेट इस Written Exam को Qualify कर लेते हैं फिर उनको कुछ महीने के बाद SSB (Service Slecation Board ) के लिए बुलाया जाता है।
SSB भी 900 अंको का होता है और जो कैंडिडेट Written Exam और SSB Qualify कर लेते हैं तो उनको Medical Test के लिए बुलाया जाता है। और जो कैंडिडेट Medical Test तू पास कर लेते हैं फिर उनको Merit List के आधार पर कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
NDA का Syllabus कैसा होता है
NDA का Syllabus जो आपके इंटर बोर्ड परीक्षा ( Xith , Xii th ) कीSyllabus होती है वही आपकी NDA की भी होती है बस इसमें थोड़ा सा अंतर होता है। d
Written Exam Syllabus
- Paper i – ( Mathematics ) 300 Marks :- Algebra , Calculus , Matrices And Determinants , Integral Calculus And Differential Equations , Trigonometry , Vector Algebra , Analytical Geometry Of Two and Three Dimension , Statistics and Probability
- Paper ii – GAT (General Ability Test ) 600 Marks :-
GAT ( General Ability Test ) दो Part में होता है।
Part i:- English ( 200 Marks )
Part ii:- General Awareness:- Physics, Chemistry, Biology, History, Geography, General Science, Current Events
SSB ( Service Slection Board ) Syllabus | SSB इंटरव्यू को 2 Stage में लिया जाता है।
Stage i :- Screening Test
(i) Verbal and Nonverbal Test
(ii) PPDT ( Picture Perception and Discussion Test
Stage ii :- Psychological Test
- Thematic Apperception Test ( TAT)
- Word Association Test ( WAT )
- Situation Reaction Test ( SRT )
- Self Description Test ( SD )
Group Testing Officers Test
- GD, GPE, PGT, HGT, IOT, Command Task, Snake Race / Group Abstacle Race, individual lecture, FGT
- Personal Interview & Conference
NDA Exam की तैयारी कैसे करें
एनडीए एग्जाम की अच्छी तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन कोचिंग या ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं। अच्छी प्रकाशन की किताबें पढ़ें , Privious Year Question Paper को Solve करें और अपने Syllabus को तीन से चार बार अच्छी तरह पढ़ कर खत्म कर ले यदि आप कितना करते हैं तो समय चाहिए आपकी तैयारी अच्छी हो जाति है।
NDA की ट्रेनिंग तथा सैलरी।
दोस्तों ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट को National Defence Acedemy बुलाया जाता है जो कि पुणे शहर के खड़कवासला में स्थित है। यहां पर तीनों सेनाओं ( Army , Navy or Air Force ) को 2 साल की ट्रेनिंग दिया जाता है और जब 2 साल पूरे हो जाते हैं तब कैंडिडेट यदि आर्मी में जाना चाहते हैं तो उन्हें IMA ( Indian Military Academy देहरादून ) , Navy वाले कैंडिडेट को NA ( Naval Academy कोच्चि ) और जो भारतीय वायु सेना में जाना चाहते हैं उन्हें IAFA ( Indian Air Force Acedemy हैदराबाद ) भेजा जाता है।
सैलरी :- एनडीए की सैलरी लगभग ₹51,000 से लेकर 1,10000 तक होता है
NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen
इसे भी पढ़ें….
- CISF Ki Taiyari Kaise Karen 2022 | CISF की तैयारी कैसे करें इसका सिलेबस क्या है ?
- Mein Matric Pariksha Ki Taiyari Kaise Karen | मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
- Java Programming Language Kaise Sikhen | जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे जाने ?