General Knowledge Objective SSC GD 2023:- दोस्तों यदि आप General Knowledge Objective SSC GD Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Exam Top Most VVI GK And GS Obejctive दिया गया है जो आने वाले SSC GD Exam 2023 VVI Objective के लिए काफी महत्वपूर्ण है | SSC GD Exam
Most VVI Objective Question General Knowledge
1. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी?
(a) 30 जनवरी, 1947
(b) 30 जनवरी, 1948
(c) 30 जनवरी, 1946
(d) 30 जनवरी, 1949
Answer ⇒ B |
2. वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना शहर को जाना जाता था?
(a) कोसल
(b) गया
(c) पाटलिपुत्र
(d) गोमतेश्वर
Answer ⇒ C |
3. सिरके का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सिट्रिक एसिड
(b) ऐसीटिक एसिड
(c) पाइरुविक एसिड
(d) मैलिक एसिड
Answer ⇒ B |
4. काटो-जलाओं कृषि का क्या अर्थ है?
(a) गन्ने की फसल उगाने का तरीका
(b) वननाशन की प्रक्रिया
(c) सिंचाई रहित कृषि
(d) झूम कृषि
Answer ⇒ D |
5. लघु उद्योगों के लिए उच्चतम वित्त निकाय कौन-सा है?
(a) IDBI
(b) SIDBI
(c) IFC
(d) NABARD
Answer ⇒ B |
6. विश्व व्यापार संगठन का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1986 में
(b) वर्ष 1995 में
(c) वर्ष 1949 में
(d) वर्ष 1997 में
Answer ⇒ B |
7. टायफाइड से शरीर का कौन-सा भाग प्रभावित होता है?
(a) फेफड़े
(b) आँत
(c) यकृत
(d) प्लीहा
Answer ⇒ B |
8. भारतीय अर्थव्यवस्था है
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ C |
9. पीतल किन धातुओं का मिश्रित उत्पाद है?
(a) ताँबा और टिन
(b) टिन और सीसा
(C) ताँबा और जिंक
(d) ताँबा, टिन और जिंक
Answer ⇒ C |
10. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?
(a) वर्ष 1919 में
(b) वर्ष 1928 में
(c) वर्ष 1942 में
(d) वर्ष 1945 में
Answer ⇒ C |
11. RNA का मुख्य कार्य क्या है?
(a) पाचन क्रिया में मदद करना
(b) प्रोटीन संश्लेषण में मदद करना
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
12. निम्नलिखित में से जल की स्थायी कठोरता का कारण क्या है ?
(a) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड .
.(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
Answer ⇒ C |
13. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन विख्यात है?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार पटेल
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Answer ⇒ A |
General Knowledge Objective SSC GD VVI Important Question
14. इनमें से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) द. अफ्रीका
(d) चीन
Answer ⇒ C |
15. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार हैं
(a) चार प्रकार के
(b) दो प्रकार के
(c) पाँच प्रकार के
(d) तीन प्रकार के
Answer ⇒ D |
16. संतोष ट्रॉफी 2017-18 का विजेता कौन हैं?
(a) केरल
(b) प. बंगाल
(c) गुजरात
(d) पंजाब
Answer ⇒ A |
17. भूमि कारक को अन्य किस रूप में जाना जाता हैं?
(a) जलवायु कारक
(b) मृदीय कारक
(c) जीवीय कारक
(d) भू. आकृति कारक
Answer ⇒ C |
18. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य स्वर्ण का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है?
(a) कर्नाटक
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ A |
19. चीन की मुद्रा है?
(a) येन
(b) युऑन
(c) रींग्गिट
(d) वॉन
Answer ⇒ B |
20. भारत में प्रथम ट्रेन कब प्रारम्भ की गई?
(a) 1853 में
(b) 1850 में
(c) 1839 में
(d) 1825 में
Answer ⇒ A |
21. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए सदस्यों की संख्या है
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 12
Answer ⇒ D |
22. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था?
(a) मिथाइल आइसोसायनेट
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) क्लोरीन
Answer ⇒ A |
23. कम्प्यूटर का वह भाग जो प्रोग्राम डिजाइन करता है, लिखता है और मेण्टेन करता है,क्या है ?
(a) फाइल नेम
(b) रिकॉर्ड
(c) प्रोग्राम
(d) प्रोग्रामर
Answer ⇒ D |
24. कोशिका की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) एडवर्ड जेनर
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) हेनरी फोर्ड
Answer ⇒ A |
25. रेगिस्तान रहित महाद्वीप है
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूरोप
(c) एशिया
(d) अफ्रीका
Answer ⇒ B |
General Knowledge Objective SSC GD
- General Knowledge Important Question SSC GD
- SSC GD Exam 2023 General Knowledge Practice Set
- SSC GD General Science Objective Question
- Daily Current Affair Objective Question Answer PDF Download
- Bihar SI Exam 2023 Current Affairs Question