Most VVI GK & GS Objective Question
SSC GD Study Material

Most VVI GK & GS Objective Question Answer | SSC GD Practice Set GK & GS PDF Free Download

Most VVI GK & GS Objective Question Answer :- दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Most VVI GK & GS Question 2023 महात्वपूर्ण प्रश्न:  दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam general knowledge Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD Most VVI GK & GS Objective Question Answer || all competitive exam 2023


SSC GD GK PDF Download 2023

1. स्वतन्त्र भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी ?

(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू

(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी

(c) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पण्डित

Answer ⇒ A

2. भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है

(a) आकलन समिति

(b) प्रवर समिति

(C) लोक लेखा समिति

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

3. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस निम्नलिखित में किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 24 अक्टूबर

(b) 24 जनवरी

(c) 24 सितम्बर

(d) 24 दिसम्बर

Answer ⇒ A

4. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस राज्य द्वारा किया जाता है?

(a) पंजाब

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

Answer ⇒ C

5. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है?

(a) जैथोफिल

(b) राइबोफ्लेविन

(c) राइब्यूलोस

(d) कैरोटिन

Answer ⇒ D

6. अकबरनामा किसने लिखा था ?

(a) अकबर

(b) बीरबल

(C) अबुल फजल

(d) भगवान दास

Answer ⇒ C

7. ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी?

(a) कोलकाता

(b) लाहौर

(c) इलाहाबाद

(d) मद्रास

Answer ⇒ B

8. ‘रैडक्लिफ’ रेखा किन देशों की सीमाओं का सीमांकन करती है?

(a) भारत-पाकिस्तान

(b) ईरान-इराक

(c) भारत-बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान-अफगानिस्तान

Answer ⇒ A

9. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श घोषित करता है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्त्तव्य

(c) उद्देशिका

(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त

Answer ⇒ D

10. नरौरा परमाणु शक्ति केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) तमिलनाडु

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer ⇒ C

11. देश का पहला खादी मॉल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(a) झारखण्ड

(b) बिहार

(c) छत्तीसगढ़

(d) महाराष्ट्र

Answer ⇒ A

12. कौन-सा खनिज एल्युमीनियम का अयस्क है?

(a) हीमटाइट

(b) बॉक्साइट

(C) मैग्नेटाइट

(d) सिडेराइट

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से किसको भारतीय शिक्षा का ‘मैग्नाकार्टा’ माना जाता है?

(a) वुड का डिस्पैच

(b) हण्टर का आयोग

(C) सैडलर आयोग

(d) वार्धा आयोग

Answer ⇒ A

14. सीमापार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का कारण है

(a) हाइड्रोकार्बन

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइ ऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer ⇒ B

15. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब की गई?

(a) 1 जुलाई, 1965

(b) 1 जुलाई, 1966

(c) 1 जुलाई, 1967

(d) 1 जुलाई, 1971

Answer ⇒ B

16. पहले भारतीय कमाण्डर इन चीफ थे

(a) जनरल के एस थिमय्या

(b) जनरल के एम करिअप्पा

(c) एसएचएफ जे मनिक शॉ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

17. ए. टी. एम. (ATM) का पूरा नाम

(a) ऑटोमैटिक टेलर मशीन

(b) ऑटोमेटिड टेलर मशीन

(c) ऑटोमैटिक टैली मशीन

(d) ऑटोमेटिड टैली मैकेनिज्म

Answer ⇒ B

18. एक्सेल विण्डो का कौन-सा क्षेत्र मान एवं सूत्र रखता है?

(a) टाइटल बार

(b) मेन्यू बार

(c) फार्मूला बार

(d) स्टैण्डर्ड टूल बार

Answer ⇒ C

19. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) वारेन हेटिंग्स

(C) विलियम बैण्टिक

(d) कॉर्नवालिस

Answer ⇒ B

20. शब्द ‘अहस्तक्षेप’ अर्थव्यवस्था के किस रूप के साथ सम्बन्धित है ?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) निर्देशित अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ A

21. गुप्त वंश के किस राजा को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता था?

(a) समुद्रगुप्त

(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(c) श्रीगुप्त

(d) चन्द्रगुप्त प्रथम

Answer ⇒ A

22. कलिंग पुरस्कार कौन देता है?

(a) यूनेस्को

(b) ओडिशा सरकार

(C) बीजू पटनायक प्रतिष्ठान

(d) सीएसआईआर

Answer ⇒ A

23. किसे फादर ऑफ इण्डियन अर्नेस्ट कहा जाता है?

(a) जे.एल. नेहरू

(b) ए.ओ. ह्यूम

(C) महात्मा गाँधी

(d) लोकमान्य तिलक

Answer ⇒ D

24. चाय की खेती की जाती हैं

(a) अम्लीय भूमि में

(b) क्षारीय भूमि में

(C) लवणीय भूमि में

(d) क्षारीय व लवणीय भूमि में

Answer ⇒ A

25. यूरेनियम का सबसे बड़ा भण्डार पाया जाता है

(a) ऑस्ट्रेलिया में

(b) कनाडा में

(c) दक्षिण अफ्रीका में

(d) भारत में

Answer ⇒ A

SSC GD Practice Set PDF Download 2023


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *