Monthly Current Affair Daroga Objective PDF In Hindi 2023 : – दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Monthly Current Affair Question Download प्रश्न दिया गया है Bihar Daroga Current Affair PDF In Hindi Quiz 2023 जिसे पढ़कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं Current Affair
Current Affair PDF In Hindi Quiz 2023
1. असम के किस एकमात्र रामसर स्थल को भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय ने Eco-sensitive zone घोषित किया है?
(A) भिंडावास वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) थोल झील वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) दीपोर बील वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
2. भारत का 53वाँ बाघ अभ्यारण्य कौन बना है?
(A) श्री विल्लिपुथुर मेगामलाई टायगर जिर्व
(B) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) वाल्मिकि टायगर रिजर्व
(D) रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य
3. BRICS देशों द्वारा स्थापित ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ में शामिल नये सदस्य देश कौन है?
(i) बांग्लादेश
(ii) उरुग्वे
(iii) संयुक्त अरब अमीरात
(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i) और (ii)
(D) उपरोक्त सभी
4. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कौन बनाये गये है?
(A) जे. वेंकटरामू
(B) सुबोध कुमार जायसवाल
(C) सिद्धार्थ मोहंती
(D) नागेश्वर राव
5. स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर किसे मरणोपरांत अशोक चक्र में सम्मानित किया गया?
(A) श्री बाबू राम
(B) श्री अलताफ हुसैन भट्ट
(C) उत्तम कुमार
(D) दिपक कुमार
6. निम्नलिखित युद्वाभ्यास जिसे भारत विभिन्न देशों के साथ मिलकर करता है उसे सुमेलित करें;
(A) इन्द्र (i) कतर
(B) जायद तलवार (ii) रूस
(C) जायर अल बहर (iii) अमेरिका
(D) वज्रप्रहार (iv) संयुक्त अरब अमीरात
A B C D
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (ii) (iv) (i) (ii)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
7. अन्तर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2023 पर आयोजित सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) इटली
(D) श्रीलंका
8. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली आबादी को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराने हेतू प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पार्ट-2 काशुभारम्भ कहाँ से किया गया?
(A) बलिया
(B) लखनऊ
(C) महोबा
(D) गोरखपुर
9. राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी ग्लोबल यूथ डेवलपमेंट इंडेक्स 2020′ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 122
(B) 121
(C) 140
(D) 142
10. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त न्यायाधीशों की संख्या कितनी हो गई है?
(A) 30
(B) 31
(C) 33
(D) 34
11. तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पाँचवा न्युक्लियर रिएक्टर का निर्माण किस देश के सहयोग में किया जा रहा है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
12. विश्व में पहला एलिफेंट रिजर्व किस राज्य के द्वारा बनाया जा रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ
(D) गुजरात
13. हाल ही में प्रकाशित Renegades : Born in the USA पुस्तक किसने लिखा ?
(A) बुश स्प्रिंग्स्टीन
(B) बराक ओबामा
(C) मिशेल ओबामा
(D) (A) और (B)
14. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के लिए कितनी आयु सीमा तक के व्यक्ति पात्र होंगे ?
(A) 60
(B) 70
(C) 65
(D) 55
15. भारत की पहली ड्रोन फॉरेंसिक लैब कहाँ बनेगी ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) राजस्थान
16. Tokyo पैरालंपिक 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वज वादक कौन थे?
(A) देवेन्द्र झाझरिया
(B) टेक चंद
(C) मरियप्पन थंगावेलू
(D) भवानी पटेल
17. निम्नलिखित में सही संबंध स्थापित करें।
(A) फाम मिन्ह चिन (i) मलेशिया के प्रधानमंत्री
(B) मिन आंग हलिंग (ii) वियतनाम के प्रधानमंत्री
(C) इब्राहिम रईसी (iii) म्यांमार के प्रधानमंत्री
(D) इस्माइल साबरी याकूब (iv) ईरान के राष्ट्रपति
A B C D
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
18. अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘काँग्रेसनल गोल्ड मेडल’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) एस जयशंकर
(C) राजीव गाँधी
(D) महात्मा गाँधी
19. कोविड काल में योगदान देते हुए शहीद डॉक्टरों, नर्सों को श्रद्वाजंली देने हेतु किस बैंक ने ‘सलाम दिल से’ पहल की शुरूआत की ?
(A) ICICI बैंक
(B) AXIS बैंक
(C) बंधन बैंक
(D) HDFC बैंक
Sub Inspector Important Current Affairs Objective Question
20. अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 50
(B) 10
(C) 120
(D) 80
21. देश का पहला ‘War Memorial for animals’ स्मारक, कहाँ खोला जाएगा?
(A) कानपुर
(B) लुधियाना
(C) मेरठ
(D) फरीदाबाद
22. भारत के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ को किस रॉकेट से लाँच किया जाएगा ?
(A) GSLVMK-III
(B) GSLV-C-37
(C) GSLV-F- 10
(D) GSLV MK-12
23. T-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?
(A) विराट कोहली
(B) क्रिस गेल
(C) रोहित शर्मा
(D) ग्लेन मैक्सवेल
24. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किस माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) अगस्त
(D) सितम्बर
25. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने Covid-19 के खिलाफ दुनिया के पहले किस DNA वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(A) Cadcov-D
(B) Modcov – D
(C) Zycov-D
(D) Covaxin
26. अभी हाल ही में श्रीनगर के डल झील पर किस बैंक ने Floating ATM खोला है?
(A) HDFC
(B) SBI
(C) ICICI
(D) J & K Bank
27. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता भारत ने किस महीने भर के लिए संभाला ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) अगस्त
(D) सितम्बर
28. भारत की मदद से किस देश में निर्मित ‘मंगदेछू जलविद्युत परियोजना को लंदन स्थित Institution of Civil Engineers द्वारा ‘ब्रुनेल मेडल’ से सम्मानित किया गया?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) मालदीव
29. भारत की BHIM-UPI को अपनाने वाला पहला पड़ोसी देश कौन है?
(A) भूटान
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) दुबई
(D) सिंगापुर
30. भारत आसियान देशों के लिए किस देश में मेगा इसरो ग्राउंड स्टेशन का निर्माण कर रहा है?
(A) कंबोडिया
(B) वियतनाम
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस
31. निम्नलिखित कथनों के साथ संबंध स्थापित करें।
(a) पियुष गोयल (i) महिला व बाल विकास मंत्रालय
(b) स्मृति ईरानी (ii) खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
(c) अनुराग सिंह ठाकुर (iii) कपड़ा मंत्रालय
(d) पशुपति कुमार पारस (iv) सूचना एवं प्रसारण, खेल और मंत्रालय
A B C D
(A) (ii) (i) (iv) (i)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (i) (iv) (ii)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
32. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) चीन
(D) ब्रिटेन
33. Tokyo Olympics 2023 में इस बार कुल कितने नये खेल शामिल किये गये ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
34. भारत के खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
(A) अक्षय कुमार
(B) रामदेव बाबा
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) नीतिन गडकरी
Current Affairs 2023 January PDF Download
35. गुजरात के नये मुख्यमंत्री कौन बने है?
(A) भुपेन्द्र पटेल
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) चरणजीत सिंह चन्नी
(D) मनसुख मंडाविया
36. भारत के पूर्व मंत्री और बिहार के पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह ने किस पार्टी के चिन्ह पर राजनीतिक पर्दापण किया था?
(A) काँग्रेस पार्टी
(B) अकाली दल
(C) जनता पार्टी
(D) समाजवादी जनता पार्टी
37. महिला एशियाई फूटबॉल कप 2022 का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश
38. भारत के उपराष्ट्रपति बैंकेया नायडू के चार साल के कार्यकाल वर्णन किस किताब में किया गया है?
(A) Reflecting, Recollecting, Reconnecting
(B) Faster, Higher, Stronger, Together
(C) How the Earth gots its Beauty
(D) Leopard Diaries
39. भारत सरकार दो नये दवा परीक्षण प्रयोगशालाएँ कहाँ स्थापित कर रही है?
(A) ग्वालियर
(B) मुम्बई और चेन्नई
(C) दिल्ली और लखनऊ
(D) हैदराबाद और पूणे
40. कल्पना चावलाऔर सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला कौन है?
(A) सिरिशा बांदला
(B) दीना जसवाल
(C) सीबी मुयम्मा
(D) भावना कंठ
41. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैण्ड के किस शहर को हटा दिया गया है?
(A) लंदन
(B) मैन्चेस्टर
(C) लिवरपुल
(D) ब्रिस्टल
42. एशियाई विकास बैंक ने किस मेट्रो लाइन के विकास हेतु 500 Ms. का लोन स्वीकृत किया है?
(A) कलकत्ता मेट्रो
(B) दिल्ली मेट्रो
(C) लखनऊ मेट्रो
(D) बंगलुरू मेट्रो
43. ISRO और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मिलकर ग्रामीण विकास हेतु डाटा तैयार करने के लिए कौन-सा पोर्टल तैयार किया है?
(A) युक्तधारा पोर्टल
(B) तपस पोर्टल
(C) सारथी पोर्टल
(D) शक्ति पोर्टल
44. ‘लाई हरोवा’ महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) तेलंगाना
(D) असम
45. नेशनल फिल्म आर्काव्स ऑफ इंडिया के संग्रह में किस फिल्म को शामिल किया गया है?
(A) छिछोरे
(B) अंधाधुन
(C) न्यूटन
(D) पीके
46. भारत के सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हर्बल पार्क कहाँ है?
(A) पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
(B) चमोली (उत्तराखंड)
(C) रानीखेत (उत्तराखंड)
(D) लेह (लद्दाख)
47. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-22 के अनुसार सर्वाधिक FDI प्राप्त करने वाला राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) मुम्बई
(C) गुजरात
(D) दिल्ली
48. सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाले राज्य कौन है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
49. बजट 2023-22 के अनुसार भारत का राजकोषीय घाटा कितना प्रतिशत है?
(A) 6.8
(B) 5.9
(C) 7.5
(D) 8
50. नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 के अनुसार देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान कौन है?
(A) लेडी श्रीराम कॉलेज
(B) आईआईटी मद्रास
(C) बीएचयू
(D) जेएनयू
Monthly Current Affair Daroga Objective Question Answer 2023
- SI Exam Current Affair Objective Question Answer
- Daily Current Affair Objective Question Answer PDF Download
- Bihar Daroga Current Affairs Question Paper
- Daroga Sub Inspector Exam 2023 Practice Set Question
- Bihar Daroga SI Exam 2023 Practice Set Question Paper