Lucent Bihar Police GK GS Question Paper 2023 : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police GK GS Exam Pattern Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Lucent Bihar Police GK Question in Hindi || Bihar
Bihar Police Lucent GK GS Previous Year Question : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Lucent GK GS ka Question 2023
Lucent Bihar Police GK GS Question Paper 2023
1. ठोस कोण का मात्रक क्या है ?
(A) रेडियन
(B) स्टेरेडियन
(C) न्यूटर
(D) कि.ग्रा.
2. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) जे. जे. थामसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) जॉन डाल्टन
(D) रदरफोर्ड
3. कोरंडम किसका अयस्क है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) सोसा
4. भारी जल का सूत्र है-
(A) H2O2
(B) 2H2O
(C) D2O
(D) SiO2
5. प्रयोगशाला के उपकरण किस तरह के काँच से बनाए जाते हैं ?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ्लिंट काँच
(C) सोडा कांच
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Bihar Police GK GS Exam Pattern Question
6. डयूटीरियम किसका है?
(A) हाइड्रोजन
(B) सोडियम
(C) ऑक्सीजन
(D) अन्य
7. DNA से सम्बन्धित निम्नलिखित बातों में कौन गलत है ?
(A) यह सभी आनुवांशिक क्रियाओं को संचालित करता है
(B) जीन इसकी इकाई है
(C) प्रोटीन संश्लेषण को नियंत्रित करता है
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
8. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) रेटिनॉल
(B) थायमिन
(C) कैल्सिफेरॉल
(D) टोकोफेरॉल
9. निमोनिया से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) आँख
(B) हृदय
(C) पूरा शरीर
(D) फेफड़ा
10. कौन सा रोग विषाणुजड़ित नहीं है ?
(A) हैजा
(B) एड्स
(C) चेचक
(D) रेबीज
11. विटामिन का आविष्कारक है ?
(A) फंक
(B) मैकुलन
(C) स्टेनाच
(D) बेटिंग
12. वर्णांधता से पीड़ित व्यक्ति को कौन- -सा रंग पहचानने में परेशानी होती है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) लाल और हरा
(D) कोई नहीं
Lucent Bihar Police GK Question in Hindi
13. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) निगम कर
(D) सीमा शुल्क
14. निम्नलिखित में से कौन समिति वितिय क्षेत्र में सुधार से सम्बन्धित है ?
(A) आबिद हुसैन समिति
(B) भगवती समिति
(C) चेल्लैया समिति
(D) नरसिम्हन समिति
15. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
16. योजना आयोग में कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) निश्चित नहीं होती है
17. भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक है-
(A) SBI
(B) RBI
(C) UBI
(D) PNB
18. मौसम संबंधी घटनाएँ किस परत में होती है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) आयन मंडल
Bihar Police Lucent GK GS Previous Year Question
19. तारों से जुड़ी बातों में कौन गलत है-
(A) ये गैसों से बने होते हैं
(B) आकार में बड़े होते हैं.
(C) ये गर्म होते हैं
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
20. सूर्य पृथ्वी से लगभग कितनी दूरी पर स्थित है ?
(A) 15 करोड़ किमी.
(B) 20 करोड़ किमी.
(C) 25 करोड़ किमी.
(D) 30 करोड़ किमी.
21. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर कितनी देर में पहुंचता है ?
(A) लगभग 4 मिनट
(B) लगभग 8 मिनट
(C) लगभग 7 मिनट
(D) लगभग 9 मिनट
22. सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवां
(D) छठा
23. सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध
24. क्षुद्र ग्रह किन दो ग्रहों की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं ?
(A) मंगल और पृथ्वी
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) मंगल और बुध
(D) वृहस्पति और शनि
25. ‘सर्वे ऑफ इंडिया’ किस मंत्रालय के अन्तर्गत है ?
(A) रक्षा
(B) वन एवं पर्यावरण
(C) गृहमंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Lucent GK GS ka Question 2023
Note :- दोस्तों जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो Educationkiduniya.com वेबसाइट पर विजिट करें और दोस्तों के पास भी शेयर करें अगर प्रश्न अच्छा लगा होगा तो कमेंट करके जरूर बताएं